दोस्तों खास कर पूरानी बाइक के अंदर लो headlight की बहुत अधिक समस्या आती है। कुछ लोगों को लगता है कि बाइक के अंदर का voltage कम हो गया है। लेकिन इसके पीछे मैन रीजन कई सारे होते हैं। जिन बाइक के अंदर वोल्टेज रेगूलेटर लगा होता है । और बैट्री नहीं लगी होती है यह बहुत कम चांस होते हैं कि बाइक का वोल्टेज रेगूलेटर खराब हो गया हो । इन बाइक और स्कूटर के अंदर बल्ब की प्रोब्लम होती हैं। तो आइए जानते हैं कि बाइक की हेड लाईट को कैसे बढ़ाएं ।
Table of Contents
बाइक की headlight बढ़ाने का तरीका – Blub को डायरेक्ट battery से connect करें
हेडलाईट को इन्क्रिज करने का बहुत अच्छा तरीका है। आप अपनी बाइक के हेडलाइट का कनेक्सन डायरेक्ट बैट्री से कर सकते हैं। जिससे आपकी बाइक की हेड लाईट अपने आप ही बढ़ जाएगी । यह कनेक्सन यदि आप को नहीं करना आता हो तो आप अपने आस पास के किसी मैकेनिक से यह कनेक्सन करवा सकते हैं। उसके बाद आपकी हेड लाईट को पूरा पॉवर मिलेगा और बाइक की हेड लाईट कम या अधिक होने की समस्या भी नहीं होगी । यह काफी ईजी तरीका है।
बाइक की headlight बढ़ाने का तरीका – Cline bike headlight glass
कई बार क्या होता है कि लम्बे समय से बाइक के हेडलाइट के ग्लास को साफ नहीं किया जाता है तो वे खराब हो जाते हैं। वे धुंधले हो जाते हैं। जिसकी वजह से भी आगे की लाईट कम गिरती है। हेडलाइट ग्लास को निकाल कर अच्छे से साफ करें । और उसे चकमदार बनाएं । यदि ग्लास पूरी पूरी तरह से खराब हो चुके हैं तो उनको चेंज करदें ।
बाइक की headlight बढ़ाने का तरीका – bike के अंदर fog light को install करें
आप चाहें तो अपनी बाइक के अंदर एक अलग से फोग लाईट लगा सकते हैं। फोग लाईट काफी अच्छी लाईट होती है। जिससे आप लम्बी दूरी तक आसानी से देख सकते हैं। यह एक एलइडी लाईट होती है। और 6 व 12 एलईडी के साथ आती हैं। आप इनको किसी भी बाइक शॉप से खरीद कर अपनी बाइक पर लगा सकते हैं। यह हेडलाईट आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। यह 400 रूपये से लेकर काफी महंगी महंगी आती है। लेकिन इनकी रोशनी काफी अच्छी होती है। इनमे पॉवर भी कम क्न्जयूम होता है। लेकिन इनकी सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि इनकी लाईट एक बैट्री की तरह फोक्स करती है। इनका प्रकाश बिखरता नहीं है ज्यादा दूर तक ।
बाइक की headlight बढ़ाने का तरीका – Bike headlight bulb को चेंज करें
लेकिन जब आप एक अच्छी एलईडी लाईट को खरीदते हैं तो आपको कम से कम 500 रूपये खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन एक बार जब इसको अपनी बाइक के अंदर लगा लेते हैं तो आपकी बाइक अच्छी रोशनी देती है। आप एलईडी बल्ब को अमेजन से खरीद सकते हैं या किसी बाइक स्टोर से खरीद सकते हैं। यदि आप इसको लगाना नहीं जानते तो बाइक रिपेयरिंग शॉप से भी लगवा सकते हैं।
बाइक की headlight बढ़ाने का तरीका – Bike की battery को चैक करें
कई बार बाइक की बैट्री भी खराब होने की वजह से हेडलाइट डिम हो जाती है। आप अपने बाइक के बैट्री बोक्स को खोलकर बैट्री का वोल्टेज चैक कर सकते हैं। और पता लगा सकते हैं कि आपकी बाइक की बैट्री सही है या नहीं । यदि सही नहीं है तो इसको रिपलेस कर दें । और सही है तो इसके चार्जिंग सिस्टम को भी चैक करलें ।
दोस्तों हमने बाइक की हेड लाईट को तेज करने के कई सारे तरीके उपर बताएं है इनमे से जो तरिका आपको पसंद आता हो । उसका यूज करें । यदि आपके के पास बाइक से जुड़ी कोई समस्या है तो नीचे कमेंट कर बता सकते हैं। यदि हमारे पास इसका समाधान होगा तो जरूर बताएंगे ।
- अच्छे इंसान मे होते हैं यह 22 गुण जान लें वरना पछताएं
- बारिश मे नहाने से होते हैं यह दिमाग घूमा देने वाले 12 फायदे
- court marriage करने के लिए जरूरी documents चाहिए होंगे
- atm के लिए सुरक्षा रक्षक की आवश्यकता पर advertisement
This post was last modified on October 22, 2023