दोस्तों विज्ञान निरंतर नई नई चीजें बाजार के अंदर प्रस्तुत करती रहती है। अब एक कम्पनी ने बाजार के अंदर एक ऐसा ब्रश उतारा है जो हमारे साधारण ब्रश से काफी हटकर है। यह ब्रश लाईट से चलता है। अब तक हम हाथ से ब्रश करते थे लेकिन अब ब्रश करने की भी मशीन आ चुकी है।
आइए जानते हैं। क्या खास बात है इसके अंदर
Table of Contents
यह चार्ज होता है
दोस्तों इस ब्रश की यह खास बात है कि यह चार्ज होता है। इसलिए यदि आपको कहीं जाना हो तो इसे अपने साथ चार्ज करके ले जा सकते हैं। कई जगह पर लाईट की व्यवस्था नहीं हो तोभी यह काम करेगा ।
यह यूएचबी की केबल से चार्ज हो जाता है। यदि आपके पास लेपटाप है तो आप इसे उससे भी चार्ज कर सकते हैं।
इसमे एक while लगा होताहै
जी हा दोस्तों इसके अंदर एक छोटा while लगा होता है। जोकि घूमता है। आप इस while को अपने दांतो पर फेरते हो तो आपके दांत साफ हो जाते हैं। इस की स्पीड भी आप कम अधिक कर सकते हो । इसकेलिए इसमे एक बटन भी दिया होता है।
आपके दांतो को क्लीन और कीटाणू रहित बनाता है।
की यह भी खास बात है कि यह आपके न केवल दांतों को क्लीन करता है। वरन उनकी चमक भी बढ़ा देता है। और कीटाणुओं को भी खत्म कर देता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह काफी उपयोगी और कारगर ब्रश है।
मुंह के हर हिस्से मे काम करता है।
इस ब्रश की डिजाइन कुछ इस प्रकार से बनाई गई है कि यह मुंह के हर हिस्से के अंदर जा सकता है। और आपके पूरे दांतों की आसानी से सफाई कर सकता है।
इस ब्रश के बारे मे और अधिक जानने के लिए नीचे विडियो देंखें कैसे काम करता है। यह ब्रश ।
This post was last modified on November 2, 2018