काफी साल पहले की बात है। एक बिजनेस मैन काफी कर्ज के अंदर डूब गया । वह कल तक काफी सफल इंसान था लेकिन अचानक उसके बिजनेस मे घाटा हो गया। उसने जो लोन ले रखा था । वह भी अब वह चुकाने की स्थिति मे नहीं था। सब उससे पैसे की मांग कर रहे थे। वह अब
वह पूरी तरह से निराश हो चुका था । और अपनी जिंदगी को खत्म करने के लिए समुद्र के किनारे चला गया । वहां पर एक लेड़ी खड़ी थी ।उसने उसको उदास देखकर पूछ लिया। तो उसने सारी कहानी बयां कि तब लेडी ने उसे 100000$ का चैक दिया। और बोली इससे अपना बिजनेस शूरू करों उसके बाद मुझे इसी जगह पर मेरे पेसे
वापस कर देना ।
वह व्यक्ति बहुत खुश हुआ और अपने बिजनेस को दुबारा शूरू किया। उसने चैक को तभी काम मे लेने की सोचा जब ज्यादा जरूरत पड़े। लेकिन कठोर संघर्ष करने के बाद वह बिजनेस के अंदर सफल हो गया । क्योंकि अब उस चैक की वजह से उसका आत्मविश्वास वापस आ चुका था । एक दिन उसने वह चैक वापस
करने की सोचा तो देखा कि चैक तो नकली है।
तो दोस्तों यदि इंसान के अंदर किसी तरह से आत्मविश्वास आ जाए तो वह कुछ भी कर सकता है। इस व्यक्ति के अंदर नकली चैक की वजह से आत्मविश्वास आ गया। और असंभव को संभव कर डाला ।