Table of Contents
कैसे लिखें अपनी खुद की ई बुक
1 हिंदीयूनिकोड फोंट से
2 हिंगलिस के अंदर
ई बुक के अंदर कौनसी भाषा का प्रयोग करें
वैसे तो आप अंग्रेजी के अंदर ई बुक लिखते हैं तो बेहतर होता है। लेकिन यदि आप चाहें तो हिंदी के अंदर भी ई बुक लिख सकते हैं। इसमे अगर आप हिंगलिस का प्रयोग करते हैं तो सबसे अच्छा है। क्योंकि अधिकतर रिडर हिंदी को स्पोर्ट नहीं करते हैं। इसलिए आपको kya hai kyo जैसे ई बुक लिखनी होगी । यानि अंग्रेजी का वर्ड प्रयोग करते हुए हिंदी के अंदर लिखना होगा । ताकि सारे रिडर आपकी ई बुक को स्पोर्ट कर सके । इसके अलावा आप हिंदी यूनिकोड के अंदर ई बुक लिखते हैं तो भी आप उसको बाद मे अन्य फोर्मेट जैसे किंडल टेक्स्ट आदि मे नहीं बदल सकते ।
कैसे लिखें ई बुक
सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस विषय पर ई बुक लिखना चाहते हैं। और उसमे क्या क्या देना है। माना आपको कोई स्टोरी ई बुक लिखनी है। तो सबसे पहले आपको स्टोरी के बारे मे सोचना होगा । जैसे स्टोरी के अंदर क्या होगा । उसके करेक्टर कैसे होंगे आदि। जब आप यह तय कर चुके होंगे तो आपको दूसरे स्टेप के अंदर जाना होगा ।
Step – 2
Microsoft office को खोलना है और अपनी स्टोरी का कोई बढ़िया सा शिर्षक देना है। जैसे जिस चीज से आपकी स्टोरी संबंधित है। आपकी ई बुक का शिर्षक आकर्षित होना चाहिए जोकि देखने वाले को अच्छा लगे ।
Office के दूसरे पेज पर अपनी किताब का शिर्षक बड़े अक्षरों के अंदर लिख देना है। जैसेकिसी किताब का नाम ghost story है तो
Ghost story
Bay – shankar
C –
इस किताब को किसी भी माध्यम के अंदर छापना गैर कानूनी है। इसके किसी भी लेख को तोड़मरोड कर या किसी भी अन्य माध्यम के अंदर छापा गया तो प्रकाशन कर्ता समस्त हर्जाने के लिए जिम्मेदार होगा ।
सर्वाअधिक कार सुरक्षित 2018
एच वन हेडिंग के अंदर लिखें और शिर्षक के काफी नीचे आने के बाद लेखक का नाम लिख दे और उसके नीचे कॉपीराईट नॉटिस लिखे जैसा कि आप किसी भी किताब के अंदर देख सकते हैं।
Step- 3
उसके बाद अगले पेज पर आपको आपकी ई बुक के अंदर जो जो विवरण है उसे देना है। यदि आपकी किताब के अंदर स्टोरी अलग अलग हैं तो आपको प्रत्येक स्टोरी का नाम और उसकी पेज संख्या लिखनी होती है। ई बुक का विवरण आपको किताब लिखने के लास्ट के अंदर देना है। इसलिए इस स्टेप को आप छोड़ दें ।
Step – 4
उसके बाद आपकी ई बुक र्स्टाट हो जाती है। उससे अगले पेज पर आपको अपनी स्टोरी या लेख का नाम लिख देना है। और उसके नीचे आपको पूरी स्टोरी लिखनी है। उस स्टोरी या लेख के समाप्त होने के बाद उसी तरह से आप दूसरी स्टोरी या लेख शूरू कर सकते हैं।
ई बुक के अंदर ईमेज कैसे डालें
आप अपनी ई बुक के अंदर ईमेज भी डाल सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कॉपीराईट फ्री ईमेज का ही प्रयोग करें । आप कॉपी राईट फी्र ईमेज pixabay.com से सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद इर्स्ट इमेज की मदद से ऑफिस के अंदर ईर्स्ट करदें ।
ई बुक प्रुफ रिडिंग
पूरी ई बुक लिखने के बाद आपको उसे दूबारा पढ़ना चाहिए । यदि आपको अपनी किताब के अंदर कोई गलती मिलती है तो आप उसे ठीक करदें । वैसे आजकल सेल्फ publishing के अंदर आपका आपकी ई बुक पर पूरा कंट्रोल रहता है। और आपकी ई बुक के अंदर आपके अलावा कोई फेर बदल नहीं कर सकता ।
ई बुक कवर डिजाईन
ई बुक का कवर भी सेल्फ के अंदर आपको डिजाईन करना होता है। आप इसके लिए कोई भी ईमेज चुन सकते हैं। और उसको एडिटर का प्रयोग कर एडिट कर सकते हैं। कवर के उपर आपको अपनी ई बुक का नाम और लेखक का नाम लिखना होता है। इस ईमेज को ऑफिस के पहले पेज पर लगाएं ।
इमेबेड फोंट के अंदर सेव करें
अंत मे पूरी ई बुक तैयार हो जाने के बाद आप उसे इमेबेड फोंट के अंदर सेव करदें । अब आप अपनी ई बुक को किसी भी ई बुक प्लेट फोर्म पर प्रकाशिकत कर सकते हैं। और वो भी फ्रि के अंदर
This post was last modified on November 4, 2018
View Comments (1)
nice