अब तक वैज्ञानिक यह मानते थे कि दुनिया के अंदर जो पैदा हुआ है। उसका अंत निश्चित है लेकिन अब आए एक नए शोध ने इस अवधारणा को गलत साबित कर दिया । ब्रेटेन के ऑक्सफोर्ड विश्विधालय के अंदर यह शोध हुआ है।
वैज्ञानिको ने बताया कि सह जीव अनश्वर है। जो कभी मरता नहीं है। उनके अनुसार यह जीव सभी ग्रहों पर आसानी से जीवीत रह सकता है। और यह लगातार 30 सालों तक बिना खाए रह सकता है। और यह 150 डिग्री तक के ताप मान को सहन कर सकता है।
इस जीव की खोज गहरे पानी के अंदर की गई । जहां पर अन्य कोई जीव नहीं रह सकता । यह जीव बहा्रड के निर्वात के अंदर भी रह सकता है। इस जीव का एक बार जीवन शूरू होने के बाद इसको खत्म करना आसान नहीं होता ।
इसके बारे मे यह कहा जाता है कि यह 10 अरब साल तक जिंदा रहेगा।
This post was last modified on November 2, 2018