कृष्ण प्रेम  पर 150  मजेदार शायरी सबसे मस्त जबरदस्त 

कृष्ण प्रेम शायरी  कृष्ण प्रेम शायरी hindi Krishna Shayari in Hindi यदि आप भी भगवान कृष्णा को प्रेम करते हैं। तो यह सभी शायरी आपके लिए ही हैं। कृष्ण प्रेम शायरी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके आप हमें बताएं । ताकि हमारा भी मोटिवेशन बना रह सके ।

कोई मिले ना मिले ,

कोई खुश हो ना हो ,

यह कैसे हो सकता है ,

हे कृष्ण आप हमारे पास आओ ,

और हमको महसूस ना हो ।

————–

तुम क्या मिले सांवरे ,

मेरी जिदंगी संवर गई ,

हाथ था तेरा सर पर ,

तो यह कश्ती  तूफान से भरे ,

समंदर से गुजर गई ।

कृष्ण प्रेम शायरी

…………..

हमने तो दिल सांवरे

तुझे से लगाया है ,

दुनिया वालों ने तो

हमें बस सताया है।

…………

रह रह कर आंसू आते रहे ,

फिर भी हम तेरा नाम सांवरे ,

दिल से गाते रहे ।

हमारी क​श्ती जंहा डूबी ,

वहां पानी कम था ,

अर्थी पर लेटे हुए थे ,

आखरी बार सांवरे तू ना मिला ,

बस इसी बात का गम था ।

………

लहरे समंदर मे अच्छी लगती हैं ,

सब कुछ झूठा है ,

बस सांवरे तेरी मुहब्बतें सच्ची लगती हैं।

……….

कोई जुदा नहीं कर सकता ,

मुझे मेरे सांवरे से ।

तेरा नाता जुड़ चुका है ,

इस मन बावरे से ।

………….

डूब जाएं सांवरे तेरी भक्ति मे ।

सुना है बड़ी ताकत है ,

तेरी शक्ति मे ।

कृष्ण प्रेम शायरी hindi

…….

कहदो इस दिल ,

सांवरे सांवरे जपा करे ,

मैं कोई काम ऐसा नहीं करूंगा ,

जो मेरे सांवरे को खफा करे ।

………..

सांवरे रोज शाम को ,

तेरे नाम का दीया जलाता हूं।

सुनने को धुन तेरी बरसाने चला आता हूं ।

……..

क्या नींद मे ,

क्या ख्वाब मे ।

बस तू ही है मेरे सांवरे ,

इस जिदंगी की किताब मे ।

……….

मौत भी मेरा क्या बिगाड़ पाएगी ,

अगर तू है सांवरे साथ मेरे ,

तो दुनिया साली क्या उखाड़ पाएगी ।

………..

सांवरे जन्म जन्म का साथी है तू ।

हम दीया तो बाती है तू ।

………

मेरे सांवरे ख्यालो मे तू है ,

मेरे सांवरे दिन के उजालों मे तू है ।

कुछ भी कहो मगर निरालों मे तू है ।

………

सांवरे तेरे नाम के साथ ,

बंद यह दिल की किताब है ।

मिलना चाहते हैं तुझ से हम ,

बस यह छोटा सा ख्वाब है।

………..

वक्त के साथ जिदंगी छूट जाएगी ।

मगर सांवरे तेरी भक्ति ,

हमसे कभी ना छूट पाएगी ।

………

प्यार करते हैं हम अच्छे इंसानों से ,

दोस्ती है हमारी ,

सांवरे जैसे भगवानों से ।

……….

काश सांवरे से आंखे चार हो जाएं ।

मेरा सूख चुका दिल भी गुल जार हो जाए ।

 Krishna Shayari in Hindi

…………

महसूस होती है ,

तेरे बिना सांवरे ,

जिदंगी मे घुटन ,

तेरे सिवाय महसूस

नहीं कर पाता कोई

मेरी यह तड़पन ।

……..

दिल से याद करोगे ,

तो सांवरा बचाने जरूर आएगा ,

मुहब्बत करके देखो सांवरे से ,

जिदंगी मे नूरू जरूर आएगा ।

……….

ना कोई साथ मेरे ,

ना कोई पास मेरे ,

हे सांवरे बस ,

अब तुझ पर टिके हैं ,

एहसास मेरे ।

…….

ना गम का डर है ,

ना सितम का डर है ,

अगर सांवरे तू साथ है ,

तो जिदंगी भर का गुजर बसर है।

……..

ना खुश मे टोक करो ,

ना गम का शोक करो ,

जपो सांवरे का नाम ,

अच्छे अपने लोक परलोक करो ।

………..

श्याम तेरी बंसी मे कोई बात है।

इसीलिए तो तू हर किसी का खास है।

………

आंखों मे सांवरे बसजा तू याद बनकर ,

फिर मैं घूमूं इस दुनिया से आजाद बनकर ।

………

हें सांवरे सारी परेशानियों का हल है तू।

मेरी जिदंगी का कल है तू ।

…….

यह शरीर तो जल जाएगा ,

मगर सांवरे तेरी यादें

तो जरूर साथ जाएंगी ।

……..

सांवरे हाल क्या सुनाएं

इस दिल का ,

जब हीरो ही नहीं आया ,

हमारी महफिल का ।

 Krishna Shayari in Hindi

…..

आज मुश्बित हैं ,

तो कल हल ​भी मिलेगा ,

अगर साथ हो सांवरे तेरा ,

तो मुश्कुराते हुआ कल भी मिलेगा ।

…………..

धुन बांसुरी की बहुत प्यारी ,

तेरी भक्ति सबसे न्यारी है।

आजा हमशे मिलने एक बार सांवरे ,

जिदंगी बहुत दर्द मे गुजारी है।

………..

सांवरे दिल मे बसा रखा है ,

तेरी सूरत को ,

दर्द मे हम तेरा भक्त ,

समझ अब तो अपनी जरूरत को ।

………

सांवरे तुझ से आस हम लगाएं हैं ।

वरना दुनिया वालों ने ,

हमें दर्द ही दर्द दिलाए हैं।

………

वक्त के साथ,

राजाओं का भी रंक बन जाता है।

मगर जो सांवरे तेरी शरण मे आ जाए ,

वो वक्त के लिए भी डंक बन जाता है।

krishna shayari in hindi 2 line love

…………

दुनिया घूमे ,

मगर सकून कहीं नहीं था ,

सांवरे प्यार तो बहुतों से किया ,

मगर तेरी भक्ति जैसा ,

जनून कहीं नहीं था ।

………..

प्रेम तो राधा कृष्ण जैसा हो ,

दूर रहकर भी ,

पास जैसा हो ।

………..

कान्हा तू ही मेरा अपना है ,

बस दुनिया तो एक सपना है।

………..

जिसने कृष्ण को अपना मान लिया ,

उसने सच्चे प्रेम के अर्थ को जान लिया ।

………

जिसके पास है कान्हा ,

उसे दुनिया की जरूरत नहीं ।

क्योंकि दुनिया बनाने वाला वही ह।

……..

जिसके आगे मौत भी हार मान जाए ,

जिसके आगे दुनिया अपना सर झुकाए ।

जो अधर्म पर धर्म की विजय करवाए ।

ऐसा है मेरा सांवरा ।

……..

सांवरे के लिए पल पल राधा रोई ,

फिर सांवरे ने भी राधा के लिए ,

अपनी बंसी खोई।

……..

हे सांवरे अब बस तेरा ही सहारा है ,

दुनिया वालो ने तो ठुकरा दिया ,

अब बस तेरा ही आसरा है।

……….

जब सांवरे से आंखों को दीदार होता है ।

उस दिन ही हमारा त्यौहार होता है।

……….

प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना नहीं ।

अगर जानना ही है , तो पूछो ,

कृष्ण से मतलब प्रेम का ।

बहुत सुंदर तेरे नैन हैं ओ राधा प्यारी,

इन्ही नैनों के हो कर रह गए बांके बिहारी ।

………..

सांवरे का नाम हो बस होंठो पर ,

और ख्वाहिश नहीं है हमें ,

सोने की कागज के नोटो पर ।

………

हर प्यार की एक कहानी होती है ,

तभी तो राधा कृष्ण की दीवानी होती है।

अमर है इनका प्रेम ,

तभी तो आज हर किसी की मुख जबानी होती है।

………..

गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी थी ,

भले ही कृष्ण ने उनको ना अपनाया ,

फिर भी वो उनके दिल की रानी थी ।

………

कुछ आसा ना रखो संसार के लोगों से ,

नाम लो दिन रात सांवरे का ,

छूट जाओगे इस संसार के भोगो से ।

——

मुझे कुछ नहीं चाहिए इस संसार से ।

बस कोई जुदा ना करे ,

मुझे मेरे सांवरे के प्यार से ।

……..

दिल की गहराइयों से चाहते हैं ,

सांवरा तुझे अपना बनाने के लिए ,

रोज तेरे दर पर हम आते हैं।

……….

मीरा भी अधूरी थी ,

राधा भी अधूरी थी ।

और हमारी भी

एक मजबूरी थी ।

………

सांवरे बस चाहते हैं हम ,

बस दीदार तेरा ,

वो अमर हो गया ,

जिसने पा लिया प्यार तेरा ।

……

अजीब नशा है ,

अजीब खुमारी है ।

राधे राधे ,

जपते जपते सारी ,

उमरिया हमने गुजारी है।

…….

तुम से सुबह है मेरी ,

तुम से शाम है मेरी ,

हे राधे कृष्ण तुझ से ही

मुस्कान है मेरी ।

……..

हे सांवरे मेरे हर पल मे तुम हो ,

आज मे तो हो ही ,

और कल मे भी तुम हो ।

……….

तेरा दरबार ,

सांवरे खुशियों का

बस एक ठिकाना है।

यह रंगबिरंगा संसार ,

तो बस एक बहाना है।

…….

अच्छा लगता है ,

सांवरे शीशी झुकाना तेरे दर पर ,

तेरी छत्र छाया मे ही ,

निकले हैं हम ,

इस जिदंगी के सफर पर ।

……

मधुर तेरी बंसी है ,

मधुर तेरी मुस्कान ,

देखकर तुझे आती है

जान मे जान ।

………

जो करता है ,भरोसा राधे नाम का ,

धोखा कभी खाता नहीं ।

जप रे मन नाम भगवान का ,

यह जीवन बार बार आता नहीं ।

……..

कभी भगतों के घर भी सांवरे आया करो ,

कुछ वक्त हम गरीबों के संग भी बिताया करो ।

………..

गौकुल मे जिसका वास है ,

गोपियों के संग जिसका इतिहास है ।

वो भगवान सबका खास है।

……..

जो भी नाम सांवरा तेरा लेगा ,

वो इस भव सागर से पार हो लेगा ।

……..

सांवरा करेगा आपकी

मन की मुराद पूरी ,

फिर ना रहेगी कोई ,

ख्वाहिश अधूरी ।

…..

अपनों ने जिसको तोड़ा हो ,

सांवरे ने कहां उसको ,

अकेला छोड़ा हो ।

………

क्या नींद मे ,

क्या ख्वाब मे ,

बस सांवरा तू ही ,

नजर आता है ,

इस दिल के खिताब मे ।

…….

खूब मजा है सांवरे तेरी भक्ति मे ,

जो दुखियों का दुख दूर करदे ,

ऐंसी ताकत है तेरी शक्ति मे ।

……

आंखें बंद करू तो ,

सांवरे बस तू ही नजर आता है ,

कहीं तू ओझल ना हो जाए ,

फिर आंखें खोलने मे जी घबराता है।

……….

जिसको सांवरे पर विश्वास है ,

समझो हर खुशी उसके पास है।

…….

वीरों का वीर है तू ,

दुखियों की दकदीर है तू ।

जो थामने तेरा दामन ,

पार हो जाए सदा के लिए ,

ऐसी तस्वीर है तू ।

……….

हे सांवरे मेरी सांसों मे है तू ,

मेरे इरादों मे है तू ।

मेरी जिदंगी की हर किताबों मे है तू ।

……..

हम ऐसी घटिया जिदंगी से नफरत करते हैं ,

तभी तो सांवरे के लिए आहें भरते हैं।

………

मत हो दिल तू इतना उदास रे ,

सांवरे जैसा बस तेरा खास रे ।

……..

छोटे से सांवरे को दिल मे छुपालो ,

नफरत तो बस दुनिया से पालो ।

……….

अगर सांवरे के संग बदंगी होगी ,

तो खुशियों भरी जिदंगी होगी ।

………

ले सांवरे का नाम दिन रात होठों से ,

प्यार करना छोड़दें बंदे नोटो से ।

…….

श्री कृष्ण जिसका नाम है ,

गोकुल जिसका धाम है ,

उस भगवान को मेरा प्रणाम है।

……

सांवरे प्यार का मतलब तूने सिखादिया ,

कर्तव्य जरूरी है या प्यार ,

यह आज तूने बतादिया ।

……….

विश्वास करो कन्हा पर ,

साथ आपका जरूर देगा ,

लेकिन भक्ति पूरी वो लेगा ।

……..

मेरी आंखों मे प्यार बनकर फड़कते हो ।

कान्हा तुम मेरी हर धड़कन मे धड़कते हो ।

……..

बादल बिना बरसात अधूरा है ।

कान्हा के बिना हर साथ अधूरा है।

…….

कान्हा तुम तो मेरे दिल मे बसते हो ,

बारिश होती है , जब तुम होले होले हंसते हो ।

…….

जो सबका दुलारा है ,

जो प्यारों से प्यारा है,

वो कृष्ण कन्हैया हमारा है।

…….

तू ही सांवरे मेरी आना है ,

तू ही मेरी शाान है ,

यह दिल तुझ पर कुर्बान है।

……

अमर है राधा कृष्ण की प्रेम कहानी ,

इतिहास की है यह अनोखी निशानी ।

……

दिन मे रात हो जाए ,

बिन बादल बरसात हो जाए ,

अगर तू मेरे साथ हो जाए ,

दुनिया देखती रह जाए ,

फिर कुछ ऐसी करामात हो जाए ।

…….

राधा की चाहत तू है ,

दुनिया की चाहत तू है ,

और मेरी चाहत भी तू है।

…….

गोपियों संग जिसने रास रचाया ,

राधा संग जिसने नैण लड़ाया ।

फिर भी वो दुनिया का भगवान कहलाया ।

…..

सबके गुरू हैं वो ,

दुनिया के शूरू हैं वो ,

दिखते नहीं ,

मगर हर जगह जरूर हैं वो ।

…….

मेरे सांवरे मेरी दुनिया हो आप ,

अगर ना याद करूं आपको ,

तो जिदंगी बन जाएगी अभिशाप ।

………

जिस दिन सांवरे तेरा दीदार हो जाएगा ,

हमें भी  आपसे प्यार हो जाएगा ।

…….

यह दिल सांवरे आपके लिए धड़कता है ,

पाने के लिए आपको ,

हर कोई तड़पता है।

……

दुनिया सवाल करती है ,

मगर राधा रानी तो

बस कमाल करती है।

……

जानते हुए भी वो अनजान रहता है ,

सब कुछ होते हुए भी वो कंगाल रहता है।

उसको दुनिया वाला सांवरा कहता है।

………

इस मतलब की ​दुनिया मे ,

कोई किसी का नहीं होता है ।

याद करो सांवरे को ,

बस वही आपका अपना है।

…….

राधा के बिना अधूरे  हैं कृष्णा ,

और कृष्णा के बिना अधूरी है राधा ।

…..

सुनादे श्याम तेरी बंसी की मधूर तान ,

हम पर भी हो जाया कर कभी मेहरबान ।

…….

सांवरे के प्रेम के रंग मे रंग जाएं ,

दिल करता है सांवरे तेरे संग चंग जाएं ।

…….

वक्त ने सब कुछ छीन लिया ,

मुझे अब और क्या चाहिए ,

मैं तो सांवरे के संग जी लिया ।

……..

कभी कम नहीं होगी सांवरे तेरी दीवानगी ।

तेरे से ही है मेरी धड़कनों की रवानगी ।

……..

सांवरे तू मिले तो दिल बाग बाग हो जाए ,

हाथ हो अगर सर पर तेरा ,

फिर चाहे हमारे सारे कर्मों का हिसाब हो जाए ।

…….

जीने नहीं देता यह बेरहम जमाना है।

कान्हा इस जिदंगी का मकसद तुझे पाना है ।

…..

जिसने दुनिया से खुद को तोड़ा ।

उसने ही  सांवरे से नाता जोड़ा ।

………

जिदंगी मे सांवरे तेरा रंग हो ,

कामना बस इतनी है ,

आखरी पल बस तेरे संग हो ।

……..

सब बाजी हम हारने को तैयार हैं ,

मिल जाओ सांवरे आप एक बार ,

वरना दुनियां वालों के लिए हम बेकार हैं।

जी नहीं लगता है आपके बिना ,

हम इतने बेकरार हैं।

….

हे सांवरे ऐसा हो नहीं सकता ,

कि मैं आपका चिंतन ना करूं ।

ऐसा हो नहीं सकता ,

कि आपको देखकर आहें ना भरूं ।

……

वो प्यास ही क्या ,

जो पानी से बुझ जाए ।

वो एहसास ही क्या,

जो सांवरे आपके बिना

सूख जाए ।

…….

यह जीवन बार बार नहीं आता ।

ओ मनवा रे जप नाम सांवरे का

अब यह संसार नहीं भाता ।

…….

सांवरे की राधा तो कण कण मे बसी है ।

सांवरे तू ही राधा की हंसी है ।

……

जीवन चलेगा लंबा सांस बड़ी होनी चाहिए ।

भगवान मिलेंगे बस आस बड़ी होनी चाहिए ।

प्रेम हो तो राधा सा ,

बिन राधा के श्याम आधा सा ।

दूर रह​कर भी जो टूट नहीं पाया वादा सा ।

……..

Leave a Reply

arif khan

यदि आपको गेस्ट पोस्ट करनी है। तो हमें ईमेल पर संपर्क करें । आपकी गेस्ट पोस्ट पेड होगी और कंटेंट भी हम खुदी ही लिखकर देंगे ।arif.khan338@yahoo.com