‌‌‌यदि आप भी असफलता से घबराते हैं तो यह पढ़ें

हम सभी की एक समस्या है। हम कई काम केवल इसलिये नहीं करना चाहते क्योंकि हम डर जाते हैं कि यदि कोई गलती होगयी तो क्या होगा यह डर हमे आगे बढ़ने से रोकता है। इस डर को हमे निकाल फेंकना होगा

‌‌‌दुनिया के अंदर जितने भी सफल इंसान हुए हैं उन्होंने बहुत अधिक गलतियां की हैं क्या आप जानते हैं कि बिना गलतियों के कुछ नहीं हो सकता यदि आप सोच रहे हैं कि बगैर कोई गलती किये आप लाईफ के अंदर सक्सेस हो जाएंगे तो आप गलत हैं। गलतियों को हम पसंद नहीं करते किंतु यह हमे आगे का रास्ता
‌‌‌दिखाती हैं। क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति जानते हैं जिसने आज तक कोई गलती नहीं की हो यदि आप ऐसे व्यक्ति की तलास पूरे संसार के अंदर भी करें तो वो आपको नहीं मिलेगा हर सफलता की कहानी के पीछे असफलता की कहानी भी मौजूद होती है। फर्क सिर्फ नजर का होता है देखने वाले सफलता को देखते हैं असफलता
‌‌‌को नहीं और जो दोनों को देख लेता है। वो ही विजेता होता है।
1.थॉमस एडिशन बिजली के बल्ब बनाने मे कई हजार गलतियां की थी।
2.बीथोवेन संगीत सीखने के दौरान बार बार गलतियां करते रहे और बाद मे तो उनके टीचर ने भी कह दिया कि उनमे प्रतिभा नहीं है। वह कभी भी संगीत नहीं सीख सकता ।लेकिन उन्होंने दुनिया को बेहतरीन रचनाएं भी दी
3.हेनरी फोर्ड 40 साल की उम्र मे ही दिवालया हो गया किंतु बाद मे उसने अपने बिजनेस को इतना आगे बढ़ाया कि बडे बडे उसको शलाम करने लगे
4.अब्राहिम लिंकन जिंदगी मे हर जगह असफल हुए लेकिन अंत मे उनको कामयाबी मिल गयी और वे अमेरिका के राष्ट्रपति बने
‌‌‌
यदि आप जिंदगी के अंदर आगे बढ़ाना चाहते हैं तो गलतियां किजिये लेकिन उससे सीख अवश्य लें गलतियां करने वाला मूर्ख नहीं होता मूर्ख वो होता है जो अपनी गलतियों से नहीं सीखता जो प्रयास करता है। वह गलतियां तो करेगा ही जो प्रयास नहीं करता वह क्या गलती करेगा

 

‌‌‌पूराने जमाने की बात है एक नाविक समुद्र मे भटक गया किंतु उसने हिम्मत नहीं हारी और चलता रहा लेकिन बहुत दूर जाने के बाद उसे पता चला कि वह गलत दिसा के अंदर गया है। उसने अपनी जहाज को वापस मोडा और दूसरी दिसा की और चला किंतु अफसोस अबकि बार भी वह दूसरी गलत दिसा के अंदर गया लेकिन अंत
‌‌‌मे उसके पास केवल दो दिसाएं ही बची थी उनमे से एक ही दिसा ऐसी थी जिसमे वह नहीं गया था अब उसे यकीन हो गया की वह दिसा सही थी यदि वह नाविक प्रयास करना ही बंद कर देता और डर जाता तो क्या वह अपनी मंजिल तक पहुंच पाता

This post was last modified on November 7, 2018

Related Post