दोस्तों बिजनेस आइडिया की कोई कमी नहीं है। लेकिन बिजनेस को करने वाला होना चाहिए ।यदि आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं और आपको कोई बिजनेस आइडिया नहीं मिल रहा है तो हम आपको gas agency खोलने का सुझाव देते हैं। यदि यह आइडिया आपके लिए काम करता है तो अच्छा है।इस लेख के अंदर हम बात करेंगे कि आप गैसे एंजेसी कैसे ले सकते हैं ? इसमे किन किन डाक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी ?
पहले तक तो gas agency लेने के नियम काफी कड़े थे । लेकिन अब इनको सरल बना दिया गया है। अब 10 वीं पास भी gas agency ले सकता है। इसके लिए तय फोर्मेट के अंदर आवेदन करना होता है।
gas agency को लेना इतना आसान फिर भी नहीं है। क्योंकि इसके अंदर कई जगहों से मंजूरी लेनी पड़ती है। इसके अलावा इसको सैटअप करने मे भी काफी समय लग जाता है। अधिकतर इसके अंदर 1 साल का समय लग जाता है। अधिकतर मौके गुजरात महाराष्ट्र और यूपी जैसे राज्यों को मिल रहे हैं।
Table of Contents
इस तरह से मिलती है gas agency
जिन कम्पनियों को नए डिस्ट्रीब्यूटर की आवश्यकता होती है। वे अखबारों और अपनी वेबसाईट पर नोटिफिकेसन जारी करती है। उसके बाद तय फोर्मेट के अंदर आवेदक को फोर्म भरकर संबिट करना होता है। उसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर का चैन लौटरी की मदद से होता है। यह वेबसाईट हैं। जिनके माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आप इन वेबसाईट पर सूचना देख सकते हैं।
पर आपको अपने आवेदनों को रजिस्टर करना होता है। आप चाहे किसी भी प्रकार के क्षेत्र के लिए क्योंना गैसे ऐजेंसी ले रहे हो । आपको इसी वेबसाईट पर आवेदन रजिस्टर कराने हैं।
नई lpg gas ऐजेंसी खोलने के लिए मापदंड
आवेदक की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए
आवेदक के घर का कोई सदस्य तेल कम्पनी मे काम करने वाला नहीं होना चाहिए
आवेदक 10 वीं पास होना चाहिए ।
आवेदक मानसिक और शारिरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।
आवेदक पूर्व स्वतंत्रता सैनानी होने पर उम्र सीमा का पालन करना आवश्यक नहीं है।
भूमी और गोदाम की आवश्यकताएं
शहरी और रबरन वितरक के पास 8000 किलोग्राम भंडारण क्षमता का गोदाम होना चाहिए
और गोदाम का आकार 25 *30 मिटर होना चाहिए
ग्रामिण वितरक के पास 5000 किलोग्राम की भंडारण क्षमता और गोदाम का आकार *21 26 होना चाहिए यदि आप दुर्गम क्षेत्र के वितरक हैं तो आपके पास तो आपके पास गोदाम की भंडारण क्षमता 3000 किलोग्राम होना चाहिए और प्लांट का आकार 15 *16 मिटर होना चाहिए।
संपर्क मार्ग
आवेदक के पास एलपीजी गैस का ट्रक लाने लेजाने के लिए संपर्क मार्ग भी होना आवश्यक है। अन्यथा उसको यह घोषणा करनी होगी कि गैस ऐजेंसी र्स्टाट होने से पहले पहले संपर्क मार्ग की व्यवस्था करली जाएगी । इस संपर्क मार्ग कि जांच की जाएगी । ऐसी जगहों पर गैस ऐजेंसी को पास नहीं किया जाएगा
जहां पर संपर्क मार्ग की कोई व्यवस्था नहीं है।
गैरवापसी आवेदन शुल्क
शहरी वितरक और अरअर्बन वितरक को निम्न शुल्क देना होगा
- सामान्य क्ष्रेणी को 10 हजार रूपये
- अ.िव ए क्ष्रेणी के लिए 5 हजार रूपये
- अनु जाति और जन जाति के लिए 3000 रूपये शुल्क देना होगा ।
- ग्रामिण और दुर्गम क्षेत्रिय वितरक को
- सामान्य के लिए 8000 रूपये
- अपविव के लिए 4000 रूपये
- और अनु जाति जन जाति के लिए 2500 देने होंगे
यह शुल्क समय के साथ बदलता रहता है।
ड्रॉ ऑफ लॉट्स के अंदर सफल होने के बाद
िकसी लोकेशन के एक ही पात्र उम्मीदवार के होने पर ड्रॉ की आवश्यकता नहीं होगी । एक
मात्र पात्र उम्मीदवार को चयनित घोषित कर दिया जाएगा
ड्रा के अंदर जो उम्मीदवार सफल हो जाता है। उसको तय राशी मे से कुछ सुरक्षा राशी पहले जमा करना होती है। उस राशी को जमा कराने के बाद ही सफल उम्मीदवार को सूचित किया जाएगा ।
gas agency के लिए ऑनलाइन आवेदन करना
नई गैस ऐजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना होता है। आइए अब इस बारे मे बात करते हैं।
सबसे पहले आपको https://www.lpgvitarakchayan.in/new-registration.php पर जाना होगा । जैसे ही आप यह पेज ऑपन करेंगे । आपको अपनी डिटेल भरनी होगी ।जैसे एड्रस पासवर्ड और मोबाइल नम्बर भरदें । उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटिपी आएगा । उसको इंटर करें ।
- उसके बाद आपको अकाउंट लॉग इन करना है।
- उसके बाद आपको यहां पर उस राज्य को सलेक्ट करना होगा । जिस राज्य के अंदर आप आवेदन करना चाहते हैं। उसे सलेक्ट करलें फिर एक नया फोर्म खुल जाएगा ।
- उसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करें
- हस्ताक्षर दर्ज करें
- फिर संबिट बटन पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आवश्यक शुल्क ऑनलाइन भुकतान करें।
- उसके बाद आपको रिफरेंस नम्बर दिया जाएगा । जिसको नोट करलें ।
gas agency कैसे लें फुल डिटेल PDF
हमने लेख के अंदर तो केवल मैंन मैंन पॉंइट पर विचार किया है। इस बारे मे आप और अधि क विस्तार से जानना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक पर पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लेना है। आप नीचे से गैस ऐजेंसी का फार्म प्रारूप भी डाउनलोड करके देख सकते हैं।