जापान की एक कम्पनी ने एक ऐसा शर्ट बनाया है जिसके अंदर ac लगी हुई है। यह भयंकर गर्मी के अंदर भी ठंड का एहसास कराता है। यह शर्ट पर्यावरण के अनुकूल है और कम उर्जा भी खर्च करता है।
कम्पनी के ceo ने कहा है कि अब तक हम केवल पूरे कमरे को ठंडा करने के लिये ऐसी प्रयोग लेते थे किंतु अब यह शर्ट आपके शरीर को अंदर से ठंडा करने मे मदद करेगा ।
यह शर्ट एक छोटी बैटरी से काम करता है। यह कपड़े कई रंगों के अंदर उपलब्ध हैं। आप इन्हें अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं। यह 232 $ के अंदर उपलब्ध हैं। जो कि इंटरनेट पर आनलाईन भी उपलब्ध हैं।
इन कपड़ों की 5000 यूनिट कम्पनी पहले ही बेच चुकी है। किंतु लोग इनको इसलिये कम पसंद कर रहे हैं क्योंकि इनका आकार अच्छा नहीं है।