टाइल्स साफ करने का केमिकल ,दोस्तों आजकल जमाना हो चुका है दिखावा वाला । हर इंसान यह दिखाना चाहता है कि उसका घर काफी खूबसूरत हो और इसके लिए ही तो वह अपने घर के अंदर टाइल्स लगाता है। हालांकि टाइल्स के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। जिसके बारे मे हम यहां पर चर्चा नहीं करेंगे । लेकिन आजकल हर घर के अंदर टाइल्स तो मिल ही जाएंगी ।और टाइल्स को समय समय पर साफ करना होता है। यदि आप समय पर टाइल्स को साफ नहीं करते हैं तो उसके उपर कचरा जम जाता है और उसके बाद वह साफ नहीं हो पाती हैं। हालांकि टाइल्स को साफ करने के लिए कई तरह के कैमिकल आते हैं जिसकी मदद से आप अपने घर की टाइल्स को आसानी से साफ कर सकते हैं।
इनका यूज करने से टाइल्स काफी चमकदार लगने लग जाती हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं।खैर घर मे लगी टाइल्स को साफ करने के कई सारे घरेलू तरीके भी होते हैं जिनका उपयोग भी आप कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन टाइल्स को साफ करने के लिए बाजार के अंदर कई तरह के कैमिकल्स आते हैं उनका उपयोग भी कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इन कैमिकल्स को आप अमेजन से खरीद सकते हैं या फिर आपके लोकल मार्केट के अंदर भी यह बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे । आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।
Table of Contents
टाइल्स साफ करने का केमिकल Care & Hygiene टाइल क्लीनर
Care & Hygiene टाइल क्लीनर को आप अमेजन से खरीद सकते हैं। यदि आपको यह लोकल मार्केट के अंदर नहीं मिलता है तो आप इसको अमेजन से खरीद सकते हैं। यही आपके लिए सही रहेगा । यदि हम इसको अमेजन पर देखते हैं तो इसका काफी बढ़िया रिव्यू आया हुआ है। जिसके बारे मे हम नीचे बात करने वाले हैं।
- टाइल्स, बाथ टब, वॉश बेसिन आदि जगहों पर आप इसका यूज कर सकते हैं। इसका यूज करने के बाद यह तुरंत ही आपकी टाइल्स की गदंगी को निकाल देता है। और उसके बाद देखने मे आपकी टाइल्स काफी चमकदार हो जाती है। इसके अलावा प्लास्टिक की बाल्टी वैगरह के लिए यह काफी सुरक्षित है। मतलब आप उसके अंदर भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
- Care & Hygiene टाइल क्लीनर टाइल पर पानी के दाग के साथ सफेद पीले धब्बे या परतों को तेजी से हटाने में मदद करता है, सीमेंट के दाग, मैल, तेल, ग्रीज़, काई और मोम को कंक्रीट, एस्बेस्टस, टेराज़ो और सिरेमिक से हटाने में मदद करता है
- इसको सिर्फ टाइल्स पर ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए । यह तभी बेहतर तरीके से काम करता है। एक बार आप उपयोग करके देख सकते हैं। यदि आपको यह पसंद आता है तो उपयोग कर सकते हैं। नहीं तो कोई दूसरा ले सकते हैं।
- Care & Hygiene टाइल क्लीनर का उपयोग रसोईघर, बाथरूम, गैरेज, कारखानों, सामान्य भवन के स्थलों, छत पर जो टाइल्स लगी हैं उनको साफ करने मे आसानी से प्रयोग किया जा सकता है। और आप एक बार प्रयोग करके देख सकते हैं कि यह किस तरह से काम करता है।
- यदि हम इस टाइल्स क्लीनर से साफ करने के तरीकों के बारे मे बात करें तो यह बहुत ही आसान है। बस आपको फर्श गिला करना है। और उसके उपर इसको फैला देना है। 10 से 15 मिनट तक आपको ऐसे ही रहने देना है। बस उसके बाद आप अपने फर्श को धो सकते हैं। सब कुछ साफ हो जाएगा । इस तरह से यह एक अच्छा टाइल्स क्लीनर है।
यदि हम इस प्रोडेक्ट के रिव्यू की बात करें तो इसके लिए इसके अंदर कई सारे मिक्स रिव्यू दिये गए हैं। इसमे कुछ अच्छे रिव्यू हैं तो कुछ खराब रिव्यू भी मौजूद हैं। तो आप एक बार सही तरह से रिव्यू पढ़ने के बाद ही इस प्रोडेक्ट को खरीदें ।
टाइल्स साफ करने का केमिकल Roff Cera टाइल क्लीनर, फर्श और सिरेमिक क्लीनर
यह भी एक अच्छा टाइल्स क्लीनर है जिसका यूज आप कर सकते हैं। और यह आपके लिए काफी बेहतर तरीके से काम करेगा । बाथरूम, शौचालय, गेराज, कारखाने और अन्य साइटों आदि पर लगी हुई टाइल्स के उपर इसका उपयोग किया जा सकता है। यह टाइलों की गदंगी और दाग धब्बों को बहुत ही आसानी से साफ कर देता है। आप एक बार यूज करके देख सकते हैं। आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा ।
- एसिड और अन्य कठोर सफाई एजेंटों के विपरीत, रॉफ सेरा क्लीन प्रकृति में गैर-संक्षारक है । और एक बार जब आप इसका यूज करते हैं तो यह टाइल्स को अच्छी तरह से चमकाने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
- यह मंजिल क्लीनर तरल कंक्रीट, एस्बेस्टोस, टेराज़ो और सिरेमिक से सबसे जिद्दी सीमेंट दाग, जमीन, तेल, पेंट दाग, तेल, काई और मोम को हटाने में आप इसका उपयोग कर सकते हैं। और इसकी मदद से आप जिदृी दाग को भी बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं। तो आप एक बार उपयोग करके देखें ।
- टाइल्स, बाथ टब, वॉश बेसिन, प्रिवी बेसिन और कंक्रीट से हल्के दाग को धो लें। और उसके बाद कपड़ें की मदद से यदि आप उस सतह को पौंछ देते हैं तो यह आसानी से साफ कर देता है। और काफी चमक भी प्रदान करता है।
- इसका यूज करना भी बहुत ही आसान है। आप एक बार यूज कर सकते हैं 1:1 अनुपात में पानी के साथ रॉफ सेरा फर्श क्लीनर तरल मिलाएं। और उसके बाद इसको सतह पर छिड़क दें। फिर कपड़ें की मदद से सतह को अच्छी तरह से रगड़ रगड़ कर धोएं । ऐसा करने से दाग धब्बे सारे आसानी से उतर जाएंगे ।
- यह आपके घर की टाइल्स के जोड़ों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है। आप इसका उपयोग करने के बाद फर्श को अच्छी तरह से धो सकते हैं और उसके बाद आपका फर्श काफी चमकदार लगने लग जाएगा ।
- बाथरूम, शौचालय, वॉश बेसिन आदि में degreasing टिलर के लिए सफाई करने मे यह काफी उपयोगी होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं तो यह आपको अमेजन पर आसानी से मिल जाएगा । आप वहां से इसको खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसको किसी भी लोकल मार्केट के अंदर से भी खरीद सकते हैं। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।
- यदि हम इस प्रोडेक्ट के रिव्यू की बात करें तो इस संबंध मे कुछ लोगों का कहना है कि इसने काफी अच्छा काम किया है। वहीं पर कुछ का यह भी कहना है कि इसके काम ही नहीं किया है। तो आप खुद एक बार रिव्यू पढ़ें और उसके बाद ही इसको खरीदें । तभी आपके लिए काफी फायदेमंद होगा । आप खुद एक बार पढ़ें ।
टाइल्स साफ करने का केमिकल टाइल क्लीनर तरल Zimmer Aufraumen
Zimmer Aufraumen हैवी ड्यूटी टाइल और सिरेमिक क्लीनर प्रभावी रूप से उच्च दक्षता के साथ सभी प्रकार के सिरेमिक सतहों पर साबुन के घोटाले, कठोर पानी के जमा को हटाने के लिए काम करता है। यह आपको अमेजन पर बहुत ही आसानी से मिल जाता है। आप यहां से खरीद सकते हैं। और यदि आपको यह अपने लोकल मार्केट के अंदर
मिलता है तो आप इसको वहां से खरीद सकते हैं। और इसका यूज करना भी बहुत ही आसान है। एक गिलास पानी के अंदर 30 एमएल आपको यह मिलाना है। और उसके बाद इसको उस सरफेस के उपर लगा देना है जिस भाग को आपको साफ करना है। उसके बाद आप किसी कपड़े की मदद से उस भाग को साफ कर सकते हो ।
- इसकी सबसे बड़ी खासयित तो यही है कि यह जो है इसका यूज करना बहुत ही आसान है। बस पानी के अंदर मिलाया और उसके बाद सरफेस पर इसको लगाया जा सकता है।
- यह अन्य कैमिकल की तरह उतना अधिक महंगा नहीं है तो इसको कोई भी बहुत ही आसानी से खरीद सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं।
- इसके अलावा यह क्लिनर सिर्फ क्लीन ही नहीं करता है। इसके अलावा जर्म प्रोटेक्सन का काम भी करता है। इसका मतलब यह है कि आप इसको टॉयलेट आदि के अंदर यूज कर सकते हें जोकि जर्म को मारने का काम भी आ सकता है।
- इसकें अलावा इसके अंदर किसी भी तरह का जहरीला कैमिकल का यूज नहीं किया गया है। इसलिए यह किसी भी तरह के जीव जंतु आदि के लिए नुकसानदायी नहीं है। आप एक बार प्रयोग करके देख सकते हैं। काफी उपयोगी है।
- Zimmer Aufraumen हैवी ड्यूटी टाइल और सिरेमिक क्लीनर साबुन मैल, कठोर पानी के दाग, टाइल्स, दाग, जमी, तेल, तेल, descales पर पीले धब्बे को तुरंत हटाने में मदद करता है। मतलब यही है कि यह काफी तेजी से काम करता है।
- यह बाथरूम टाइल्स के लिए तैयार किया गया है, फर्श के लिए नहीं। यह संगमरमर, ग्रेनाइट और अन्य प्राकृतिक पत्थरों, सीमेंट फर्श आदि के अंदर इसका उपयोग नहीं करना चाहिए ।
- इसका उपयोग करने के दौरान आपको अपने हाथों के अंदर दस्ताने पहनने चाहिए । हालांकि यह जला नहीं सकता है। लेकिन जलन पैदा कर सकता है। यदि आपके घर के अंदर प्लास्टिक के दस्ताने हैं तो आप उनका यूज कर सकते हैं। और यदि प्लास्टिक के दस्ताने नहीं हैं तो आप मार्केट से खरीद कर उपयोग कर सकते हैं। आपके लिए काफी फायदेमंद होगा ।
- यदि हम यूजर रिव्यू की बात करें तो इसके बारे मे कई यूजर ने अपना रिव्यू दिया है तो आइए जानते हैं। कुछ रिव्यू के बारे मे बाकि आप अमेजन पर पढ़ सकते हैं। और वहां से पढ़ने के बाद ही आपको खरीदना चाहिए ।
- बहुत उपयोगी उत्पाद … बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है … अच्छी गुणवत्ता वाला उत्पाद .. उपयोग करने में बहुत आसान है .. मैं बाथरूम में उपयोग कर रहा हूं मेरी टाइलें और वॉशबेसिन बिल्कुल नया दिखता है … इस उत्पाद से खुश … बहुत ही उचित मूल्य।
- यह वॉश बेसिन और सादे टाइलों से पानी के कठोर दागों को बहुत अच्छी तरह से साफ करता है। हमें बस इसे सीधे रखना है। इसे पानी के साथ न मिलाएं। इसे डालने के बाद, मैंने इसे स्कॉच ब्राइट से फैला दिया और इसने मेरे वॉश बेसिन को एक नए जैसा बना दिया। लेकिन फर्श की टाइलों या किसी अन्य डिजाइनर दीवार टाइलों पर बिल्कुल भी काम नहीं किया।।
इसकी कीमत आप अमेजन पर देख सकते हैं क्योंकि यहां पर कीमत के बारे मे बताने का कोई भी फायदा नहीं है क्योंकि कीमत हमेशा बदलती रहती हैं तो आप लिंक पर क्लिक करके इसके नाम को सर्च कर सकते हैं। और उसके बाद देख सकते हैं।
Pidilite T16 रॉफ सेरा क्लीन प्रोफेशनल टाइल, फ्लोर और सिरेमिक क्लीनर
दोस्तों यह एक अच्छा टाइल्स क्लीनर है जिसको आप अमेजन से खरीद सकते हैं। यह कई तरह के दाग हटाने, सफाई, आदि के रूप में कार्य करता है. यह एक नो-फ्रिल्स समाधान है जिसका उपयोग बाथरूम, शौचालय, गेराज, फैक्ट्री आदि मे आप इसका यूज कर सकते हैं। और यदि आपको यह अमेजन पर नहीं मिलता है तो फिर आप अपने लोकल मार्केट के अंदर से खरीद सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं।
- इस क्लीनर को यूज करना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए आपको बस करना यह है कि पानी और क्लीनर को 1:1 अनुपात में लें और उसके बाद जिस सतह को साफ करना है उसके उपर छिड़क देना है। उसके बाद कपड़े की मदद से उस सतह को अच्छी तरह से साफ कर लेना है। इस तरह से यह सतह बहुत ही आसानी से साफ हो जाएगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं। यही आपके लिए अच्छा होगा ।
- यह फर्श क्लीनर सतह पर जिद्दी दाग जैसे सीमेंट के दाग, ग्रीम, तेल, पेंट के दाग, चिकनाई, कंक्रीट के मोस और वैक्स, एस्बेस्टोस, टेराज़ो और सिरेमिक को हटाने में मदद करता है । इसके लिए आप इसको पतला किये बिना उपयोग करेंगे तो यह आपके लिए काफी बेहतर तरीके से काम करेगा ।
- टाइल्स, बाथ टब, वॉश बेसिन, प्रिवी बेसिन और कंक्रीट से हल्के दाग को Roff Cera को पतला करके उससे धो लें और आपकी टाइल के जोड़ों को यह किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए आप आसानी से अपनी टाइल्स पर इसका यूज कर सकते हैं।
दोस्तों यदि हम बात करें इसके फायदे की तो यह सिर्फ आपकी टाइल्स को क्लीन ही नहीं करता है। वरन यह आपके टाइल्स के उपर जो कीटाणू चिपके हुए हैं उनको क्लीन करने का काम भी करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं। तो आपको अलग से किसी तरह की कीटाणू नाशक दवा की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।
अब यदि हम इस उत्पाद के यूजर रिव्यू की बात करें तो इसका आपको अच्छे यूजर रिव्यू मिलेंगे । तो आप अमेजन पर इस प्रोडेक्ट के यूजर रिव्यू को भी पढ़ सकते हैं। और उसके बाद आप निर्णय ले सकते हैं कि आपको इसका उपयोग करना चाहिए या फिर नहीं करना चाहिए । आप समझ सकते हैं।
- इसको प्रयोग करने से पहले आपको रबर के दस्ताने पहनने होंगे । और उसके बाद आपको एक फाइबर की आवश्यकता होगी मतलब आप एक बाल्टी या जग ले सकते हैं। और फिर डिब्बे की सील को किसी चाकू या फिर कटर की मदद से काट दें ।
- उसके बाद इस ऐसिड़ की बोतल को फाइबर कंटैनर के अंदर डालदें । फिर टाइल्स के उपर अन्य कोई गदंगी जैसे कि रेत के कण आदि हैं तो उनको वहां से हटा देना जरूरी होता है। आप समझ गए होंगे । और उसके बाद कैमिकल को टाइल्स के उपर डालकर देखें कि यह आपकी टाइल्स को किसी तरह का नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा है। यदि यह टाइल्स को किसी तरह का नुकसान पहुंचाती है तो फिर आपको जल्दी से अपने फर्श को धो लेना होगा ।
- आप इसको एक बार मे 10 मिनट तक टाइल्स पर रख सकते हैं। हो सकता है कि एक बार मे सारे दाग साफ ना हो तो आपको चाहिए कि आप बार बार इसको डालें और फिर धो सकते हैं जिससे कि टाइल्स के सारे दाग बहुत ही आसानी से साफ हो जाएंगे ।
- कैमिकल के अंदर अधिक पानी नहीं डालना है। यदि आप अधिक पानी डालते हैं तो उसके बाद यह काम नहीं करेगा । इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
- इसके अलावा बच्चों से इस कैमिकल को दूर रखना जरूरी होगा । क्योंकि यह बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
टाइल्स साफ करने का केमिकल हार्पिक डिसइन्फेक्टेंट बाथरूम क्लीनर लिक्विड, फ्लोरल
हार्पिक के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। क्योंकि इसका एड इतना अधिक आता है कि इसके बारे मे घर घर मे पता है। खास कर टॉयलेट को क्लीन करने के लिए हार्पिक का सबसे अधिक यूज किया जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
हार्पिक आसानी से आपको मार्केट के अंदर मिल जाएगा । यदि यह आपको आसानी से मार्केट के अंदर नहीं मिलता है तो आप इसको अमेजन से खरीद सकते हैं। यहां पर यह आसानी से मिल जाता है। यह आपके टॉयलेट को तो क्लीन करता ही है। इसके अलावा टॉयलेट की जो टाइल्स होती हैं उनको भी क्लीन करने का काम करता है।
हार्पिक को यूज करने के कई सारे फायदे होते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । तो आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे मे विस्तार से ।
- यदि हम इसकी खूशबू की बात करें तो इसकी खूशबू बेकार नहीं होती है। यह काफी अच्छी होती है। और काफी अलग तरह का एहसास देती है। इसके अंदर नींबू और फूलों की खूशबू होती है जोकि टायलेट की बदबू को दूर करने का काम करती है।
- यह आपकी टाइल्स पर जो कीटाणू चिपके रहते हैं उनको भी मार देता है। कीटाणू मारने के लिए आपको अलग से किसी तरह की दवा का उपयोग नहीं करना पड़ता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।
- टाइल्स, फर्श, बेसिन और अधिकांश बाथरूम सतहों पर प्रभावी तरीके से काम करता है और इनकी सतहों को काफी अच्छे तरीके से चमकदार बनाने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
- इसके अलावा यह कठीन दाग को हटाने का काम करता है। इसके बारे मे भी आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । आप समझ सकते हैं।
और इसके बारे मे यदि हम यूजर रिव्यू की बात करें तो इसके लिए काफी बढ़िया यूजर रिव्यू मिले हैं। और इसको यूज करने का तरीका भी बहुत ही आसान है। आप इसको यूज कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा । बस आप एक बार उपयोग करके देख सकते हैं।
- इसको उपयोग करने का तरीका बहुत ही सरल है। सबसे पहले आपको अपनी टाइल्स को पानी से धोना है। जब यह गीली हो तो इसकी कुछ बूंदे टाइल्स पर डालनी हैं और वाइपर की मदद से उनको सारी टाइल्स पर फैला देना है। कुछ समय के लिए उनको छोड़ देना होगा । जैसे कि आप 5 मिनट के लिए इसी तरह से छोड़ सकते हैं। उसके बाद आपको करना यह होगा कि आप अच्छी तरह से अपनी टाइल्स को साफ करलेना है। आप देखेंगे कि टाइल्स के उपर जो भी गदंगी जमी हुई थी वह सारी बहुत ही आसानी से साफ हो गई । तो यह काफी फायदेमंद है। हालांकि आपको इसको प्रयोग करते रहना होगा । रोजाना इसको प्रयोग करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। बस आप यह कर सकते हैं कि कुछ दिन बाद प्रयोग कर सकते हैं। जबकि आपको यदि फर्श गंदा लगता है तो फिर आप प्रयोग कर सकते हैं। यही आपके लिए सबसे अधिक सही रहेगा ।
- मेरे लिए यह उत्पाद काफी अच्छा है । और मैंने इसे ऑनलाइन खरीदा था। यह काफी बेहतर तरीके से काम करता है तो आप भी एक बार इसको खरीद करके देख सकते हैं। काफी उपयोगी लगेगा ।
- मैंने इस उत्पाद की दो घटनाएं खरीदीं और दोनों के पास समान रूप से सुखद सुगंध है। टाइल्स को साफ करता है लेकिन अगर आप बेहतर काम चाहते हैं तो आपको अपने घुटनों के बल नीचे उतरना होगा और फर्श पर डालने के बाद स्क्रब करना होगा।
- यह उत्पाद औसत बाथरूम क्लीनर से नीचे है। यह दाग साफ नहीं करता है और बहुत रासायनिक रूप से गंध करता है। और यदि भारी दाग हैं तो आपको अधिक क्लीनर का उपयोग करना होगा आप समझ सकते हैं।
टाइल्स को साफ करने के लिए देशी नुस्खें
दोस्तों यदि आप अपने घर की टाइल्स को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई तरह के देशी नुस्खों के बारे मे भी बता रहे हैं तो आप यदि बाजार से कैमिकल नहीं खरीदना चाहते हैं तो टाइल्स को साफ करने के लिए कई तरह के देशी नुस्खें का प्रयोग भी कर सकते हैं।
इनका यूज करने से आपको किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं होगा और यह आपके घर के अंदर मौजूद सामान से ही बनाये जा सकते हैं तो आइए जानते हैं उन देशी नुस्खों के बारे मे जिनकी मदद से आप टाइल्स को साफ कर सकते हैं।
नमक और नींबू का घोल
हर घर के अंदर नमक तो बहुत ही आसानी से मिल जाएगा । नमक और नींबू के घोल की मदद से आप टाइल्स को साफ कर सकते हैं। हालांकि इसकी मदद से कैमिकल जैसी चमक नहीं आएगी । लेकिन आपकी टाइल्स अच्छी साफ होगी । इसके लिए आपको करना यह है कि आप सबसे पहले एक कटोरी के अंदर नमक डालें और उसके अंदर अपनी आवश्यकता के अनुसार नींबू का रस डालें और फिर इनको को अच्छी तरह से मिला लें। फिर टाइल्स के उपर इनको अच्छी तरह से डालकर छोड़ दें और 10 मिनट बाद आप इसको साफ कर सकते हैं। इस तरह से यह आपके लिए काफी बेहतर तरीके से काम करता है।
टाइल्स साफ करने का केमिकल बेकिंग सोडा जिद्दी दाग हटाए
बेकिंग सोड़ा की मदद से आप अपने घर की टाइल्स को साफ कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और बैकिंग सोड़ा हर घर के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। यदि आपके घर मे बैकिंग सोड़ा नहीं है तो आप लेकर आ सकते हैं और उसके बाद उपयोग कर सकते हैं।
बैकिंग सोड़ा का उपयोग करना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए आपको करना यह है कि एक कटोरी के अंदर बैकिंग सोड़ा को डालें और टाइल्स के उपर सूखा ही छिड़क दें। आप चाहें तो इसका घोल बना सकते हैं। लेकिन प्रयोग करने से पहले टाइल्स को गीला करना बहुत ही जरूरी होता है।
बेकिंग सोड़ा को टाइल्स पर डालना होगा और उसके बाद 10 मिनट तक टाइल्स को इसी तरह से रखना होगा फिर आप अच्छी तरह से रगड़ रगड़ कर अपने टाइल्स को साफ कर सकते हैं। यह एक सस्ता तरीका है टाइल्स को साफ करने का यदि आप इस तरीके का प्रयोग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। यह काफी फायदेमंद है।
विनेगर का प्रयोग करना
दोस्तों विनेगर एक अच्छा क्लीनर होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यह गदंगी को बहुत ही अच्छे तरीके से साफ करता है। विनेगर यदि आपके घर के अंदर नहीं है तो आप इसको मार्केट से खरीद सकते हैं और यह आपको मार्केट के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा ।
पानी और डिस्टिल्ड व्हाइट (या क्लीनिंग) विनेगर को एक-बराबर मात्रा में मिलाने से एक प्रकार का क्लीनर तैयार हो जाता है। आप इसको एक तरह से बाल्टी के अंदर तैयार कर सकते हैं। उसके बाद जिस तरह से आप पौंछा लगाते हैं उस तरह से पौंछा लगा सकते हैं। यह एक तरह से आपकी टाइल्स को क्लीन करने मे काफी बेहतर तरीके से मदद करता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । बस आप इसको एक बार यूज करके देख सकते हैं कि यह किस तरह से काम करता है। यदि यह काम करता है तो आपकेा किसी तरह के पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी । आप समझ सकते हैं।
टाइल्स साफ करने का केमिकल टाइल्स को साफ करने के लिए नींबू का प्रयोग
दोस्तों जैसा कि हमने आपको उपर बताया है कि आप नींबू की मदद से भी टाइल्स को साफ कर सकते हैं। टाइल्स को साफ करने के लिए नींबू काफी फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आप यदि अपने घर की टाइल्स को साफ करना चाहते हैं तो नींबू का प्रयोग आप कर सकते हैं।
यह आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।नींबू की मदद से आप टाइल्स को साफ कर सकते हैं। इसके अंदर आपको करना यह होता है कि आप 5 से 10 नींबू नें और उनको काट कर एक बर्तन के अंदर उनका रस निकाल लें। और उसके बाद उस रस के अंदर थोड़ा पानी मिला लें। बस उसके बाद इस पानी को स्प्रे बोटल के अंदर भरलें । फिर इस पानी को टाइल्स के उपर आपको छिड़कना होगा । और उसके बाद किसी कपड़े से टाइल्स को साफ कर सकते हैं। यह तरीका टाइल्स को साफ करने का बहुत ही आसान है। आप प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी फायदेमंद है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । और आप पता कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह आपके लिए काफी फायदेमंद है।
बेकिंग सोडा मिक्स्चर यूज करें
दोस्तों बेकिंग सोड़ा की मदद से भी आप टाइल्स को साफ कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके लिए आपको एक मिसरण तैयार करना होगा । इसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं।आधा कप या 90 ग्राम बेकिंग सोडा, एक चम्मच लिक्विड डिश सोप और ¼ कप या 63 मिलीलीटर हाइड्रोजन पैराक्साइड को अच्छी तरह से मिला लेना है। और उसके बाद इन सभी को आपको एक स्प्रे बोटल के अंदर भर देना होगा । फिर आपको कम से कम 10 मिनट तक इतंजार करना होगा । उसके बाद आपको एक गिला और साफ सुथरा कपड़ा लेना है। उसकी मदद से आप आसानी से टाइल्स को साफ कर सकते हैं। यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा और आप समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।
उसके बाद आप टाइल्स को पानी से धो सकते हैं। और फिर आप देखेंगे कि टाइल्स का रंग काफी चमकदार हो चुका है। और देखने मे टाइल्स काफी सुंदर भी लग रही हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
टाइल साफ करने के लिए पानी और ब्लीच का प्रयोग करना
दोस्तों टाइल्स को साफ करने के लिए आप ब्लीच और पानी का प्रयोग कर सकते हैं। जोकि सबसे अधिक सही है। आपके घर के अंदर यदि ब्लीच पाउडर नहीं है तो फिर आप मार्केट के अंदर से दूसरा पाउडर खरीद सकते हैं और उसके बाद प्रयोग कर सकते हैं।
ब्लीच और पानी को 1:3 के अनुपात में आपको मिला लेना है। जब यह अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो उसके बाद आपको चाहिए कि आप एक स्प्रे बोटल के अंदर इन सभी चीजों को अच्छी तरह से भर लेना चाहिए । और फिर टाइल्स पर आपको इनका छिड़काव करना चाहिए । यह बहुत अधिक जरूरी हो जाता है।
फिर आपको करना यह है कि आप एक गिले कपड़े को गुनगुने पानी के अंदर डूबो देना चाहिए । फिर आप देखेंगे कि आपकी जो टाइल्स हैं वह अच्छी तरह से साफ हो चुकी हैं । हालांकि हो सकता है कि आपकी जो टाइल्स हैं वह पूरी तरह से साफ ना हों ।
ऐसी स्थिति के अंदर आप टाइल्स को रगड़ रगड़ कर साफ कर सकते हैं। ऐसा करने से टाइल्स बहुत ही आसानी से साफ हो जाएंगी ।
ब्लीच से बहुत तेज गंध, गैस या फ्यूम्स निकलती हैं । इस वजह से इनको यूज करने से पहले आपको बाथरूम का दरवाजा खोल देना चाहिए । और उसके बाद आपके लिए सब कुछ सही हो सकता है।यदि यह तरीका काम करता है तो ठीक है लेकिन यदि नहीं काम करता है तो उसके बाद आप कोई दूसरा तरीका यूज कर सकते हैं।
अमोनिया का यूज करना
दोस्तों अमोनिया और पानी को 1:2 के अनुपात में मिक्स कर लें । और उसके बाद इसको किसी भी स्प्रे बोटल के अंदर भर लेना है। और फिर जिन भी टाइल्स को आपको साफ करना है। उन टाइल्स के उपर इसका छिड़काव कर देना है। फिर लगभग 30 मिनट तक आपको ऐसे ही पड़े रहने देना है। उसके बाद टाइल्स को किसी भी गीले कपड़े की मदद से आसानी से साफ कर लेना है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की इस दौरान दरवाजे सारे खुले रखें । यह बहुत ही जरूरी है। क्योंकि इससे काफी तेज गंध निकलती है जोकि आपको काफी अधिक परेशान कर सकती है।
एक स्टीम क्लीनर (steam cleaner) का उपयोग करके टाइल्स को साफ करना
दोस्तों स्टीम क्लीनर एक प्रकार की मशीन होती है जिसकी मदद से टाइल्स को साफ किया जाता है। और इसके अंदर आपको पानी भरना होता है। यह एक तरह से वैक्यूम क्लीनर की तरह ही होती है और टाइल्स को साफ करने का काम करती है।
वैसे यह स्टीम क्लीनर का जो तरीका है वह काम नहीं करता है क्योंकि अधिकतर केस के अंदर स्टीम क्लीनर मशीन हर किसी के पास उपलब्ध नहीं है। इसके बारे मे भी आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।यदि यह मशीन किसी के पास है तो इसको चलाने का सही तरीका भी आना चाहिए । यदि हम बात करें भारत के केस मे तो इस तरह की मशीन का आना काफी कठिन होता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं।
ब्रश की मदद से टाइल्स को साफ करना
दोस्तों टाइल्स को साफ करने के लिए आपको बैकिंग सोड़ा का एक पेस्ट बना लेना है। और उसके बाद इसको टाइल्स के उपर लगा देना है। कुछ समय तक इस पेस्ट को ऐसे ही रहने देना होगा । उसके बाद आपको करना यह है कि एक ब्रश लेना है और टाइल्स को रगड़ रगड़ कर साफ करना होगा ।
जब आप टाइल्स को अच्छी तरह से रगड़ रगड़ कर साफ करेंगे तो टाइल्स के उपर जो भी दाग धब्बे जमा हो चुके हैं वे सारे दाग धब्बे बहुत ही आसानी से हट जाएंगे । इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । लेकिन इस दौरान आपका ब्रश खराब हो जाएगा ।
अब तक दोस्तों हमने टाइल्स को साफ करने के तरीकों के बारे मे जाना । अब हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप टाइल्स के उपर लगी गदंगी को लगने से किस तरह से बचा सकते हैं। और वे कौनसी सावधानियां हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं। ताकि आपके घर की जो टाइल्स हैं उनके उपर किसी तरह की गदंगी ना चिपके यह सबसे अधिक जरूरी है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
टाइल्स को समय समय पर साफ करते रहें
दोस्तों यदि आप नहीं चाहते हैं कि आपकी टाइल्स खराब हो तो आपको चाहिए कि आप समय समय पर अपनी टाइल्स को साफ करते रहें । आप साफ करने के लिए कोई भी टाइल्स क्लीनर का यूज कर सकते हैं। और आप सात दिन मे बस एक बार भी साफ कर देते हैं तो उसके बाद टाइल्स पर किसी भी तरह की गदंगी जमा नहीं होगी । लेकिन आमतौर पर हम ऐसा नहीं करते हैं। महिनों महिनों यहां तक कि सालों तक भी टाइल्स की सफाई नहीं हो पाती है। और इसका परिणाम यह होता है कि समस्या बढ़ जाती है। और टाइल्स पर काफी कूड़ा जम जाता है। सबसे बुरा हाल तो सरकारी तंत्र का है।
आप किसी भी सरकारी बंगले के अंदर टायलेट मे जाकर देखलिजिए कोई भी सफाई कर्मचारी सफाई नहीं करता है। वहां पर सालों से सफाई हुई ही नहीं है। पर कोई सुनने वाला नहीं है।
टाइलों पर कूड़ा करकट ना फैलाएं
दोस्तों अक्सर हमारी आदत होती है कि घर के अंदर भी कई बार हम टाइल्सों पर थूक देते हैं। और कूड़ा करकट फैलाते हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए । आप यदि घर मे या फिर कहीं पर भी टाइलों पर कूड़ा करकट फैलाते हैं तो फिर आप बस टाइल्स को ही गंदा करते हैं और इसका कोई भी फायदा नहीं होने वाला होता है। इसलिए टाइल्स पर किसी भी तरह का कूड़ा करकट फैलाना नहीं चाहिए । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
कोनों के अंदर ठीक तरह से सफाई करनी चाहिए
दोस्तों टाइल्स यदि लगी हुई हैं तो कोनों के अंदर काफी ठीक तरह से सफाई करना बहुत ही जरूरी होता है। आमतौर पर होता यह है कि आप पूरे फर्श पर तो ठीक से सफाई कर लेते हैं लेकिन कोनों पर ठीक तरह से सफाई नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर टाइल्स के कोनों मे कूड़ा आदि जम जाता है। इसलिए वहां पर ठीक तरह से ध्यान देते हुए सफाई करना बहुत ही जरूरी होता है। इसके बारे मे आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
टाइल्स साफ करने का केमिकल लेख के अंदर हमने यह जाना कि हम किस तरह से टाइल्स की सफाई कर सकते हैं। और आपके पास कई सारे तरीकें हैं जिसकी मदद से आप टाइल्स की सफाई कर सकते हैं। और आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी तरीका चुन सकते हैं जोकि आपके लिए काफी बेहतर तरीके से काम करता हो ।
चेहरे पर बर्फ लगाने के जबरदस्त फायदे chehre par barf lagane ke fayde
तुलसी की पूजा करने से होते हैं यह फायदे tulsi ki puja ke fayde
महिला का पेशाब पीने के फायदे पेशाब पीने के नुकसान के बारे मे जाने
घर मे सुख शांति के बेहतरीन उपाय ghar me sukh shanti ke upay in hindi
चूहे ने काट लिया है तो क्या करें चूहे के काटने पर इलाज
गौरा होने के 18 साबुन का नाम लिस्ट gora karne wala sabun
पेट के कीड़े मारने की दवा नाम लिस्ट pet ke kide marne ki dawa in hindi
मोटा होने की दवा का नाम लिस्ट mota hone ki tablet ka name
किडनी खराब होने के 19 संकेत kidney damage symptoms in hindi
कबूतर भगाने के 18 तरीकों के बारे मे जाने विस्तार से
पत्नी परेशान करें तो 24 उपाय से समस्या हल करें पत्नी परेशान करे तो क्या करे
गर्भ मे लड़का होने के लक्षण के बारे मे जाने ladka hone ke lakshan kya hai
टैटू को हटाने का जबरदस्त तरीके के बारे मे जाने tattoo hatane ka tarika
घर से सांप भगाने की दवा और सावधानियां
सिंगर बनने के लिए कुछ आसान टिप्स जानें singer kaise bane
दुनिया का सबसे ऊंचा बिल्डिंग कौन सा है duniya ki sabse unchi building list
Hello. Very interesting content but it’s hard to find coolthoughts.in in google.
You are out of google’s top 10, so you can’t expect big traffic.
You need hi quality backlinks. And you can get them even for free, just search in google:
wrastain’s tools