तो खून पीने से आती है जवानी

आपने खून पीनेवाले Dracula के बारेमे अवश्य ही सुना होगा इस पर अभी कोई 160 फिल्में भी बन चुकी हैं।आपने फिल्मों के अंदर देखा होगा की राक्षस खून पीने के लिये इंसानों को मार देतेथे ।‌‌‌‌‌‌और भी प्राचीन किस्से और कहानियों के अंदर राक्षसों को खून पीते हुए बताया गया है।


 किंतु यह सब तो अब बीते जमाने की बातें हैं। इन पर अब कोई विश्वास भी नहीं करता है। लेकिन अब वैज्ञानिको ने भी सिद्व कर दिया है कि खून पीने से इंसान जवान होता है। वह पहले से सही ढंग से काम कर सकता है। इस बारे मे जानने के लिये वैज्ञानिको ने चूहों पर प्रयोग किया।‌‌‌उन्होंने जवान चूहों के खून को बुढे चूहों के अंदर भेज दिया । उसके बाद प्रयोग मे उन्होंने देखा की अब बुढे चूहे बेहतर ढंग से काम कर सकते थे ।

 

‌‌‌हांलाकि ऐसा करके कोई व्यक्ति पूरी तरह से जवान नहीं हो सकता । किंतु कार्य के अंदर बेहतर प्रफोर्म अवश्य ही कर सकता है।
 

Leave a Reply

arif khan

यदि आपको गेस्ट पोस्ट करनी है। तो हमें ईमेल पर संपर्क करें । आपकी गेस्ट पोस्ट पेड होगी और कंटेंट भी हम खुदी ही लिखकर देंगे ।arif.khan338@yahoo.com