दिमाग और हर्ट से जुड़ी बिमारियों से बचने के उपाय

दक्षिण दिसा की ओर पैर करके सोने से दिमागी और हर्ट से जुड़ी परेशानियां पैदा होती हैं। इसलिये दक्षिण की ओर पैर करके नहीं सोयें इसका कारण है की धरती के उतरी धुव्र के अंदर बिजली तरंग का धनात्मक केंद्र अधिक है और दक्षिण के अंदर नगेटिव ‌‌‌मनुष्य  का सर विधुत का धनात्मक केंद्र होता है। और पैरों की और नगेटिव । यदि आप दक्षिण की ओर सिर रख कर सोते हैं तो सिर की धनात्मक और धुव्र की नगेटिव तरंग के अंदर एक तरह का संतुलन हो जाता है। क्योंकि आप यह तो जानते हैं। कि नगेटिव विधुतिय तरंग पोजिटिव तरंग एक दूसरे की ओर खींचती हैं।‌‌‌

ऐसे  सोने से कई लाभ होते हैं। हर्ट और दिमागी बिमारियों से भी बचाव होता है। और नींद भी बढ़िया आती है। सपने कम आते हैं। यदि आपके पांव दक्षिण की ओरहो तो सिर की धनात्मक विधुत तरंग दोनों एक दूसरे के विरोधी होती हैं। इस वजह से दिमाग शांत नहीं रह पाता है।

‌‌‌यदि आप दक्षिण दिसा की ओर सर रखकर नहीं सो सकते तो आप पूर्व दिसा की ओर सर रखकर सो सकते हैं। इसके भी अपने फायदे होते हैं।
1 आंखों के लिये यह अच्छा है।
2 अच्छी नींद आती है।

3 सिरदर्द से बचाव होता है।

मुंह के अंदर होने वाले छालों का घरेलू ईलाज

This Post Has One Comment

  1. Kapil

    मनुष्य का दिमाग 6 से 7 परसेंट तक चलता है अगर मनुष्य का दिमाग 10:00 पर्सेंट तक चलता है तो आपने सही कहा कि वह भगवान हो सकता है क्योंकि मनुष्य नॉर्मल रहने के लिए अपना दिमाग का इस्तेमाल केवल 6 से 7 परसेंट तक करता है और वह दिमाग

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।