नेवला का रास्ता काटना शुभ या अशुभ कैसा होता है जाने सच

दोस्तों नेवल को वैसे तो शुभ और अशुभ दोनो ही तरह का माना जाता है।और नेवला वैसे सांप का दुश्मन होने की वजह से भी यह अच्छा होता है। जिस घर के आस पास नेवले रहते हैं। वहां पर सांप का प्रवेश नहीं हो पाता है। आपने कई बार सांप और नेवले की लड़ाई को भी देखा होगा । जिसके अंदर कई बार नेवले की भी मौत हो जाती है। खास कर यदि कोबरा जैसा सांप नेवले को डस लेता है। तो ।

दाएं से बाएं की तरफ रस्ता काटना ।

दोस्तों यदि आप कहीं पर जा रहे हैं। और नेवला दाएं से बाएं की तरफ रस्ता काटता है। तो इसको अशुभ माना जाता है। और फिर आपको सतर्क हो जाने की जरूरत हो सकती है।

बाएं से दाएं की ओर जाना ।

यदि नेवला बाएं से दाएं की ओर रस्ता काटता है। तो इसको बहुत अधिक शुभ माना जाता है।इसका मतलब यह है , कि आप जिस किसी कार्य के लिए जा रहे हैं । वह कार्य आपका जल्दी ही पुरा हो सकता है। आपको उसके अंदर सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

सांप और नेवले की लड़ाई देखना होता है अच्छा ।

यदि आप कहीं पर भी सांप और नेवले की लड़ाई को देखते हैं। तो यह एक तरह से बहुत ही अच्छा माना जाता है। यह माना जाता है , कि आपके जीवन के अंदर सौभाग्य आने वाला है। और इसको लेकर आपको खुश हो जाना चाहिए । यह बुरे समय के समाप्त होने के बारे मे संकेत देता है।

घर के मुख्य दरवाजे पर नेवले को देखना ।

दोस्तों यदि आप घर के मुख्य दरवाजे पर नेवले को देखते हैं। तो इसको बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसका मतलब यह है , कि आपके यहां पर धन आ सकता है। और आपका कारोबार अच्छा चलने का संकेत हो सकता है। आपको समझना होगा ।

एक मरा हुआ नेवला होता है अशुभ ।

यदि आप कहीं पर भी एक मरा हुआ नेवला को देखते हैं। तो इसको अशुभ माना जाता है। यह माना जाता है , कि आपके उपर आर्थिक संकट आ सकता है। घर मे नेवले का मरना अशुभ ही माना जाता है। यह घर पर संकट आने का संकेत होता है। क्योंकि नेवले को सुरक्षा का प्रतीक माना गया है।

सपने मे नेवला देखना भी होता है अच्छा ।

दोस्तों ​यदि आप सेपने मे भी नेवला को देखते हैं। तो उसको अच्छा माना जाता है। यह माना जाता है , कि आपके जीवन के अंदर अच्छा फल आपको मिल सकता है। आपके कार्यों के सफल होने का संकेत है।

श्मशान घाटों के आसपास नेवले को देखना अशुभ होता है।

जैसे कि आप कहीं पर जा रहे हैं। और किसी श्मशान घाट के आस पास आपको नेवला दिखाई देता है। तो उसको अशुभ माना जाता है। और यह एक तरह से अनष्टि होने का संकेत भी माना जा सकता है।

चीन मे नेवल की प्रतिमा को अपने घर और आफिस के अंदर रखा जाता है। उन लोगों की यह मान्यता है। कि यह शुभ फल प्रदान करने वाली होती है।

दोस्तों उपर दी गई सभी मान्यताएं हैं। और जरूरी नहीं है , कि यह हमेशा ही सच ही होती हैं।

Leave a Reply

arif khan

यदि आपको गेस्ट पोस्ट करनी है। तो हमें ईमेल पर संपर्क करें । आपकी गेस्ट पोस्ट पेड होगी और कंटेंट भी हम खुदी ही लिखकर देंगे ।arif.khan338@yahoo.com