बहु काले की व्हाट्सएप स्टेटस bahu kale ke jokes

‌‌‌नीचे दिये गए जोक्स मात्र  इंटरटरेटमेंट के लिए हैं। इनका संबंध किसी भी जीवित या म्रत व्यक्ति से नहीं है।

bahu kale ke jokesbahu kale ke jokes

‌‌‌बहु काले की भैंस से तुलना

‌‌‌अजय हुडा …. अरे सुनती हो ?

अनु …     क्या है एक तो लोगों के तानों से परेशान हूं सब लोग मुझे बहु काले की बोल रहे हैं

 और उपर से तुम ने भी परेशान करके रखा है। जल्दी बोलो क्या बात है ?

अजय हुडडा … यार मैं तुम्हारी तुलना चांद से कर सकता हूं , मैं तुम्हारी तुलना गगन से कर सकता हूं  और मैं‌‌‌तुम्हारी तुलना तारों से कर सकता हूं

अनु … अबे चुप साले मैं तो तुम्हारी तुलना सिर्फ और सिर्फ भैंस से ही कर सकती हूं । क्योंकि भैंस ही तुम्हारी जितनी काली होती है।

‌‌‌बहु काले की खाल तार दूं साले की

‌‌‌अनु गुस्से से घर मे आती है और बोलती है … अरे सुनते हो सब लोग मुझे बहु काले की बोल रहे हैं ? मुझे नहीं रहना तुम्हारे साथ ।

अजय हुड़ा … तन कौन कहव बहु काले की खाल तारल्यू साले की ।

अनु गुस्से मे … अबे कोई चाकू से सब्जी नहीं काटनी है किस किस की खाल उतारे गा ।

अजय  हुड़ा … एक बार बोल ‌‌‌के तो दिखा सब की उतार दूंगा

अनु … पका उतार देगा ?

अजय हुड़ा … पका ही उतार दूंगा और कच्चा क्या होता है ?

अनु  … तो चल पहले मेरी सास की ही उतार दे सबसे ज्यादा यही मुझे काले की बहु  कहती है

‌‌‌पति गुम हो गया

‌‌‌अनु का पति गुम हो जाता है और वह पुलिस के अंदर कम्पलैन दर्ज करवाने जाती है।

पुलिस … तो मैडम बताइए आपका पति कैसे थे मतलब उनकी कोई फोटो वैगरह है तो हमे देदिजिए ताकि ढुंढने मे आसानी रहे ।

‌‌‌अनु … देखो मेरे पास फोटो तो नहीं है लेकिन मेरा पति भैंस जैसा है ।

पुलिस .. तो मैडम हम उनको इतने बड़े शहर के अंदर कैसे देखेंगे

अनु … बोल दिया ना भैंस जैसा काला है ? और क्या चाहिए ?

 कुछ दिनो बाद पुलिस अनु के घर आती है

पुलिस .. मैडम हम आपके पति को लेआए हैं। बाहर खड़ा है

अनु दरवाजे‌‌‌ के ‌‌‌बाहर देखकर बोलती है ……. बाहर तो कोई नहीं है ।

पुलिस .. अरे मैडम वो है ना

अनु … मैंने काले भैंसे को घर लाने के लिए नहीं कहा था ?

पुलिस …… लेकिन मैडम जी आपने कहा था मैरा पति काला है भैंसा

अनु… मैंने कहा था कि भैंस जैसा काला है लेकिन यह नहीं कहा था की भैंसा है समझे

पुलिस . ‌‌‌— ओह मेडम सुनने मे मिस्टेक हो गया ।

‌‌‌‌‌‌ब्यूटी प्लस वाली फोटो

पपु हुड़ा आराम से सो रहा था । सुबह सुबह चिल्लाने की आवाज आई तो उसकी आंख खुली और यह सोचते हुए उठा कि यार सुबह सुबह कौन चिल्ला रहा है ?

वह बाथरूम की तरफ गया तो देखा की उसका भाई अजय हुड़ा पड़ा है और भाभी उसको रगड रगड के साबुन लगा रही है

पपु हुड़ा ………. अरे भाभी जी क्या कर रही हो ?

अनु .. ‌‌‌दिखता नहीं है क्या साबुन लगा रही हूं

पपु ……. लेकिन क्यों ?

अनुगुस्से मे …… अबे जब सगाई पर फोटो भेजी तो उसे ब्यूटी प्लस की मदद से गौरा बनाकर भेज दिया और अब मैं यही एक्सपेरिमेंट कर रही हूं कि ब्यूटी प्लस साबुन की मदद से शायद तुम्हारा काला भाई गौरा हो जाए ?

पपु … लेकिन इतना ‌‌‌जोर से रगड़ने की क्या आवश्यकता है ?

अनु …….. यह तो तुम्हें उस वक्त भी सोचना चाहिए था कि ब्यूटी प्लस की यूज करने की क्या आवश्यकता है ?

‌‌‌बिचौला

‌‌‌अनु अपनी शादी से काफी खफा थी एक बार वह अपने मां के यहां पर आई हुई थी ।

अनु … मां क्या आप हमारी सगाई करवाने वाले बिचौले को बुला सकती हो?

मां … क्यों बेटा ?

अनु ….. कोई काम था ?

मां .. मैं अभी फोन करती हूं ?

कुछ समय बाद एक बुढ़ा सा आदमी आता है ‌‌‌अनु को देखने के बाद कहता है ……. अरे बेटा अनु वहां काफी खुश होगी ।

अनु … मेरे फोड़े कर्म बिचौले ने हेंडमस कहव था कौले न ? तूने मेरे कर्म फोड दिये हैं तो अब मैं तुझे तोड़ देती हूं

बिचौला … अरे नहीं बेटा मैंने तो तेरे लिए अच्छा लड़का देखा था ?

अनु … कहां अच्छा है तूने किस एंगल से‌‌‌ देखा था। झूठा कहीं का ।‌‌‌वह तो इतना ज्यादा काला है कि अब तो लगने लगा हैं इंसान के साथ नहीं भैंस के साथ शादी कर ली हैं। मेरे तो किस्मत ही खराब हैं जो काला भर्तार मिला है।

‌‌‌बिचौला .. बेटा रंग मे क्या रंखा है ? भगवान क्रष्ण तो काले ही थे ।

अनु …. चुप कर वो भगवान थे काले भैंसे नहीं ?

‌‌‌जुबान बंद करने का तरीका

‌‌‌बाहर कुछ महिलाएं बैठी थी उनके अंदर कुछ कपल भी बैठे । उनके अंदर एक मिला बोली…. यार देखों जोड़ी तो यह लग रही है काले की बहु के तो फूट गए हैं ?

दूसरी ….. हां यार देखो पति कितना काला है और खुद कितनी गौरी है? जोड़ी जमी नहीं यार ।

तीसरी …. सही कहा काले की बहू के तो कर्म ही फूटगे ।

पास ही ‌‌‌खड़ी अनु सुन रही थी। उसे बहुत गुस्सा आया और वहां से अपने घर के अंदर गयी और गुस्से से चीजें इधर उधर फेंकने लगी ।

अजय हुड़ा … अरे यार तुम क्या कर रही हो ? पागल तो नहीं हो गई ?

अनु …. अब मैं पागल हो चुकी हूं बहु काले की ताने सुन सुन कर । अब आपके पास दो आप्सन हैं या तो तलाक दो या फिर गौरे ‌‌‌हो जाओ ।

अजाय हुड़ा सोच मे पड़ गया ।उसके बाद बोला

यार यदि मैं गौरा हो गया तो लोग तुम्हें गौरे की बहु कहने लग गए तो ?

अनु …  ओह मैंने तो यह सोचा ही नहीं था । तो एक काम करते हैं लोगों की जुबान बंद करने का कोई तरीका  बताओ

अजय … मुझे कुछ नहीं पता ।

अनु…. ‌‌‌तो उनसे दूर रहने का कोई तरीका बतादो

अजय … मुझे नहीं पता

अनु……. कोई और तरीका बतादो

अजय …… मुझे नहीं पता

अनु …………मेरा नाम तो पता है क्या या वो ही भूल गए ।

अजय … मुझे नहीं पता ।

अनु …. क्या क्या बोले आपको मेरा नाम ही पता नहीं है? हाय सच मुच कर्म फूट गए शक्ल से इंसान ‌‌‌होने से क्या होता है। दिमाग तो इसका भैंस जैसा है ।

This post was last modified on June 3, 2019

Related Post