बाइक के टायर में कितनी हवा होनी चाहिए ? what is air presser in bike tyre

आज कल लगभग हर घर के अंदर आपको बाइक मिल जाएगी । लेकिन अधिकतर बाइकर अपनी बाइक को अच्छे से नहीं रखते हैं। जिसका परिणाम यह होता है कि बाइक जल्दी ही जवाब दे देती है। ‌‌‌बहुत से लोग तो ऐसे हैं जिनको यही पता नहीं होता है कि बाइक के टायर मे कितनी हवा होनी चाहिए ? बहुत बार टायर मे हवा कम होने के बाद भी अधिक लोड ले जाते हैं। और ऐसी स्थिति मे इंजन पर बहुत बुरा असर पड़ता है। ‌‌‌और कम हवा के अंदर यदि आप बाइक चलाते हैं तो आपकी बाइक का टायर भी जल्दी ही जवाब दे देता है। और आपको टायर भी दलवाना पड़ सकता है। सो आपको करना यह चाहिए कि समय समय पर अपनी बाइक के टायर का प्रेसर चैक करते रहना चाहिए।

‌‌‌इस लेख के अंदर हम विस्तार से जानेंगे कि बाइक के टायर के अंदर वास्तव मे कितनी हवा होनी चाहिए।

बाइक के टायर में कितनी हवा होनी चाहिए ?

बाइक के अंदर हवा कितनी होनी चाहिए। यह कंडिशन पर निर्भर करता है। जैसे की आप किस जगह पर ड्राइव कर रहे हैं ? और आप कितना वजन लेकर जा रहे हैं। इन सब चीजों के आधार पर बाइक के टायर का प्रेसर निर्भर करता है।

‌‌‌इसके अलावा बाइक के टायर और टयूब पर भी बाइक का ऐयर प्रेसर निर्भर करता है। यदि आपके पास एक अच्छी क्वालिटी के टायर और टयूब हैं तो आप आसानी से बाइक के टायर के अंदर अधिक प्रेसर भर सकते हैं। नहीं तो टयूब के फट जाने का डर बना रहता है।

downloads

‌‌‌इसके अलावा बाइक के टायर मे कितनी हवा होनी चाहिए ? प्रश्न का कोई सीधा और सही उत्तर नहीं है। बाइक के टायर के अंदर वैसे तो हवा कम ज्यादा होती रहती है। लेकिन आमतौर पर ऐवरेज एयर प्रेसर की बात करें तो अधिकतर बाइक के टायरों के अंदर सेम सा ही होता है। ‌‌‌सभी बाइकों के Front टायर का एयर प्रेसर 29 से लेकर 22psi होता है। जबकि Rear टायर का ऐयर प्रेसर 33 से 28psi  होता है। आपकी बाइक के लिए सही ऐयर प्रेसर जानने के लिए नीचे पीडिएफ फाईल डाउनलोड कर सकते हैं।

‌‌‌अपनी बाइक के टायर का ऐयर प्रेसर कितना रखें

वैसे तो हमने आपको उपर बता दिया है। लेकिन यदि आप नई बाइक लाये हैं तो उसके साथ एक बुक भी आती है। जिसके अंदर सब कुछ दिया हुआ होता है। और उसके अंदर आपकी बाइक के टायर का ऐयर प्रेसर भी दिया हुआ होता है। ‌‌‌आप उसके हिसाब से एयर प्रेसर अपनी बाइक के टायर के अंदर रख सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान दें की हमेशा बाइक के टायर के अंदर जो प्रेसर दिया हुआ है। उससे कम ही रखे ।

‌‌‌बाइक के टायर ‌‌‌मे हवा कम होने के क्या नुकसान हैं ?

आमतौर पर 2 से 3psi  कम हैं तो इसके तो कोई खास नुकसान नहीं हैं। लेकिन जब आप 5psi अधिक का आंकड़ा पार कर लेते हैं तो फिर इसके नुकसान हो सकते हैं। बाइक के टायर के अंदर हवा कम होने के कई नुकसान हैं।‌‌‌आइए जानते हैं इनके बारे मे भी।

‌‌‌बाइक का इंजन को नुकसान

यदि बाइक के टायर के अंदर हवा कम है तो इंजन को टायर को घूमाने के लिए अधिक उर्जा की आवश्यकता होगी । और जिससे आपकी बाइक का इंजन हीट होगा । आमतौर पर कम हवा होने पर अधिक लंबी दूरी के सफर मे इंजन जल सकता है। क्योंकि ऐसी स्थिति के अंदर वह बहुत अधिक गर्म हो जाता है।

‌‌‌टायर की उम्र कम हो जाती है

यदि आप अपनी बाइक के टायर के अंदर कम हवा रखते हैं तो इससे आपकी बाइक का टायर रोड़ पर अधिक फैलता है। और जिसका परिणाम होता है कि आपकी बाइक का टायर बार बार फैलकर दरार दिखा देता है। और इसके अलावा कम हवा के अंदर टायर मे कट लगने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है।

‌‌‌रिंम को नुकसान पहुंचता है

यदि बाइक के टायर के अंदर कम हवा है तो वह गड़डे के अंदर गिरता है तो इसका दबाव बाइक के रिंम पर भी पड़ता है। और कई बार कम हवा होने की वजह से बाइक के रिंम के अंदर बंक पड़ जाता है। और इससे रिंम भी खराब हो जाती है।

‌‌‌बाइक की टयूब को नुकसान

यदि आप टयूबलैस टायर का प्रयोग नहीं करते हैं। तो कम हवा का होना आपकी बाइक की टयूब को भी नुकसान पहुंचा सकती है। कम हवा होने पर टायर पेंचर का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। और कोई कंकड वैगरह भी टायर के अंदर फंस कर टयूब को नुकसान पहुंचा सकता है।

‌‌‌ बाइक के टायर में कितनी हवा होनी चाहिए ? उबड़ खाबड़ रस्ते पर

यदि आप किसी उबड़ खाबड़ रस्ते पर सफर करते हैं तो आपको अधिक हवा नहीं रखनी चाहिए। ऐसी स्थिति के अंदर आप कुछ पांइट हवा कम कर सकते हैं। लेकिन इतनी भी कम नहीं करनी चाहिए कि आपकी बाइक की टयूब को नुकसान हो।

‌‌‌ बाइक के टायर में कितनी हवा होनी चाहिए ? कच्चे रस्ते पर

यदि आप किसी कच्चे रस्ते पर सफर करते हैं तो फुल हवा आपको नुकसान पहुंचा सकती है। क्योंकि फुल हवा होने पर आपकी बाइक कच्चे रस्ते के अंदर ज्यादा स्लिप मारती है। और ऐसी स्थित के अंदर आपको चोट भी लग सकती है। तो कच्चे रस्तों पर सफर करते समय आपको ऐवरेज हवा रखनी चाहिए।

‌‌‌ बाइक के टायर में कितनी हवा होनी चाहिए ? अधिक लोड होने पर

यदि आप अधिक लोड लेकर बाइक पर सफर करते हैं तो आपको अपने बाइक के टायरों के अंदर अधिक हवा रखने की आवश्यकता है। आमतौर पर लोड़ अधिक होने पर बाइक के टायर पिचक जाते हैं और ऐसी स्थिति के अंदर इंजन को अधिक पॉवर की जरूरत होती है। ‌‌‌सो यदि आप हमेशा अधिक लोड के साथ बाइक का सफर करते हैं तो बाइक का एयर प्रेसर अच्छा रखें ।

‌‌‌बाइक ऐयर प्रेसर गैज रखें

आमतौर पर अधिकतर बाइकर के पास बाइक के टायर के अंदर हवा चैक करने का कोई गैज नहीं होता है। बस वे पंप से वहा भरते हैं और उसे अपने हाथों से दबाकर देखते हैं कि प्रेसर ठीक है या नहीं ? वास्तव मे टायर के अंदर ऐयर प्रेसर देखने का यह कोई कारगर तरीका नहीं है।‌‌‌आप मार्केट ऐ एक ऐयर प्रेसर गैज खरीद सकते हैं। और इससे आपको यह पता चलता रहेगा कि आपकी बाइक के टायर के अंदर हवा कम है या ज्यादा है। और यदि हवा कम होगी तो आपको पता चल जाएगा ।

‌‌‌बाइक टायर का प्रेशर समय समय पर चैक करें

अमतौर पर जब हम बाइक के टायर का प्रेसर लंबे समय से चैक नहीं करते हैं तो उसमे प्रेसर कम हो जाता है। हालांकि कुछ प्रेसर नलकी वैगरह की मदद से लीक हो जाता है। जिसकी वजह से उसमे प्रेसर कम हो जाता है। आप गैज की मदद से प्रेसर चैक कर सकते हैं। यदि कम है तो ‌‌‌दुबारा हवा भर सकते हैं।

‌‌‌अलग अलग टयूब और टायर की प्रेसर कैपिसीटी अलग अलग होती है।

वैसे मार्केट के अंदर कई कम्पनियों के बाइक के टायर और टयूब मिलते हैं। उनकी प्रेसर कैपेसिटी अलग अलग होती है। जैसे की tvs के टायर का प्रेसर mrf के टायर प्रेसर से अलग होता है। टायर और टयूब की ऐयर कैपेसिटी को आप ऑनलाइन सर्च करके देख सकते हैं। ‌‌‌कभी भी कैपेसिटी से अधिक ऐयर प्रेसर टाइर के अंदर ना रखे नहीं तो आपकी बाइक की टयूब फटने का खतरा बढ़ जाता है और यदि बाइक चलती हुई अवस्था के अंदर टयूब फट जाती है तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

बाइक के टायर मे हवा स्थितियों के अनुसार भिन्न हो सकती है।

दोस्तों बाइक के टायर के अंदर आमतौर पर

  • आगे के टायर में: 22 PSI से 29 PSI (पाउंड प्रति वर्ग इंच)
  • पीछे के टायर में: 30 PSI से 35 PSI

जैसे कि आप बाइक को कच्चे रस्ते पर चला रहे हैं , तो उसकी हवा को कुछ कम कर सकते हैं। जिससे कि वह आसानी से चल जाएगी । इसी तरह से यदि आप बाइक को बहुत अधिक वजन के साथ चला रहे हैं , तो उसके अंदर आपको अधिक हवा की जरूरत हो सकती है। ताकि बाइक आसानी से आगे की तरफ जाए ।इसके अलावा यदि आप उसको खराब सड़कों पर चला रहे हैं , तो आपको अधिक हवा डालने की जरूरत हो सकती है। इसके अलावा हर बाइक के साथ एक यूजर मैन्यूअल आता है। आप उसको देख सकते हैं। उसके अंदर अलग अलग तरह का हवा के बारे मे दिया हुआ होता है। उसको आप देखकर तय कर सकते हैं कि आपकी बाइक मे कितनी हवा होना जरूरी होता है।

बाइक के टायर में कितनी हवा होनी चाहिए ?  लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके बताएं।

This post was last modified on February 20, 2024

Related Post