भगत सिंह के महान सुविचार

‌‌‌जैसा की दोस्तों आप सभी जानते हैं कि भगतसिंह भारत के महान स्वतंत्रता सैनानी थे । जिन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए अपनी जान की बाजी लगादी थी । उन्होंने अंग्रेजी हुकुमत पर कई गहरी चोंटे की थी । अंग्रेजी वायसराय हार्डिंग पर उन्होने ही बम गिराया था ।। ताकि अंग्रेजों को पता चल सके की ‌‌‌भारतियों के खून मे भी उबाल आ चुका है।

  1. जिंदगी अपने दमों पर ही जी जाती है। दूसरों के कंधों पर तो जनाजे उठाए जाते हैं।

2.राख का हर कण मेरी गर्मी से गति मान है। मैं ऐसा पागल इंसान हूं जोकि जेल मे रहकर भी आजाद हूं

 

3 .मैं एक मानव हूं और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है।

 

  1. निष्ठुर आलोचना ‌‌‌और स्वतंत्र विचार यह क्रांति कारी सोच के लक्षण हैं।

 

  1. क्रंाति मानव जाति का अपरिहार्य अधिकार है और स्वतंत्रता कभी नहीं खत्म होने वाला जन्म सिद्व अधिकार है।

 

  1. व्यक्तियों को तो कुचला जा सकता है। लेकिन उनके विचारों को नहीं

 

  1. इंसान तभी कुछ कर सकता है। जब वह अपने औचित्य को लेकर सुनिश्चित हो

 

‌‌‌8. आम तौर पर लोग जैसे रहने लगते हैं वे उसके आदी हो जाते हैं। और हमे उनके विचारों को बदले की आवश्यकता है।

 

  1. जो व्यक्ति विकास के लिए खड़ा है उसे हर एक रूढी वादी चीज की आलोचना करनी होगी ।

 

  1. मैं इस बात को मानता हूं कि मैं महत्वकांक्षा आशा और जीवन के प्रति आकर्षण से भरा हुआ हूं लेकिन जरूरत पड़ने ‌‌‌पर सब कुछ त्याग सकता हूं । यही सच्चा बलीदान है।

 

  1. ‌‌‌कानून की पवित्रता तभी तक बनी रह सकती है। जबतक वह लोगों की इच्छा को अभिव्यक्त करें

 

  1. अहिंसा का प्रयोग तब तक ही करना चाहिए जब तक की यह उपयोगी हो । यदि दुश्मन पर इसका कोई असर नहीं पड़े तो अहिंसा को हिंसा मे बदलना जरूरी होता है।

 

‌‌‌13.बुराई इसलिए नहीं बढ़ी की बुरे लोग बढ़ गए हैं। वरन बुराई इसलिए बढ़ गई है क्योंकि बुराई सहन करने वाले लोग बढ़ गए हैं।

 

14.मेरा एक ही धर्म है देस सेवा करना

 

15.यदि बहरों को सुनाना है तो अपनी आवाज को जोरदार करना होगा जब हमने बम गिराया था तो हमारा मकसद किसी को मारना नहीं था । वरन हमारा मकसद तो अंग्रेजो

‌‌‌को भारत छोड़कर भगाना था ।

 

  1. मेरी कलम भावनाओं से इस कदर रूबरू है कि जब मे इश्क लिखना चाहता हूं तो इन्कलाब लिखा जाता है।

 

 

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।