दोस्तों जिंदगी मे बहुत कुछ होता है।जब हम कुंवारे होते हैं तो जाने अनजाने मे बहुत सी गलतिया कर देते हैं। और जब शादी हो जाती है। तो यही गलतियां कभी कभी हमारे संबंधों को नुकसान पहुंचाती हैं।
Table of Contents
भूलकर भी न बताएं अपने पास्ट रिलेशनको
अधिकतर केसों मेआपका पाटर्नर यह सहन नहीं कर सकता की आपने पास्ट के अंदर कुछ गलत किया हो। मालिजिए आपने पास्ट के अंदर किसी लड़की को फंसा कर उसके साथ कुछ उल्टा सीधा कर दिया हो ।इस तरहकी बाते अपने पाटर्नर के साथ सैर नहीं करे वरना आपका विवाहित जीवन
खतरे मे पड़सकता है।
अपनी गलत आदतों का जिक्र न करें
इंसान के अंदर बहुत सी गलत आदते होती हैं।वो उसे छूटकारा भी पाना चाहता है किंतु यह आसन काम नहीं होता ।आपको अपनी किसी ऐसी आदत का जिक्र अपने पाटर्नर सेनहीं करना चाहिए जो उसे बहुत बुरा लग जाए ।वरन आपको ऐसी आदतों को सुधार लेना चाहिए।
अपनी इच्छाओं को खुलकर न बताएं
बहुत सी बातें होती हैं जिनमे से कुछ सही सही बताने के लिए भी होती हैं। और कुछ नहीं जैसे सेक्स को ही लें ।यदि कोई पत्नी नई नई आते ही x करने का तुरंत दबाव बनाने लगे तो इससे उसके पति के मन मे गलत भावना पनपती है। ऐसान करें। वरन धीरे धीरेअपने जीवनसाथी को
समझे उसके बाद बताएं ।
अधिक नशे की आदतें
कई पुरूषों केअंदर अधिक नशा करने की आदतें भी होती है जिसको कोई भी पत्नी पसंद नहीं करती है। यदि आपके अंदर इस प्रकार की आदते हैं तो उनको सुधार लें ।आप कब तकअपनी पत्नी के सामने सीधे बने रहेंगे ।एक दिन तो उसे पता चल ही जाएगा।
आप चाहें तो उन सभी बातों को छुपा सकते हैं जिनसेआपके संबंधों को खतरा है। और धीरे धीरेअपनी कमियों को दूर करते जाएं। इससे आपकी रिलेशन एकदम सेअच्छी होजाएगी ।
और यदि आप इन बातों पर ध्यान नहीं देतेहैं तो आपके रिलेशन खराब हो सकते हैं।इसलिए बेहतर यह होगा कि अपनी गुप्त बातों को गुप्त ही रहने दें।