यह लड़की 10 साल से खा रही है बाल

    Last Updated on November 7, 2018 by arif khan

  1. यदि आपको कोई बाल खाने को कहे तो आप तुरन्त ही मना करदेंगें । किंतु पानीपत की एक लड़की जब 13 साल की तभी से बाल खा रही है। उसे बाल खाने मे काफी मजा आता है। इस लड़की का नाम ममता है। यह पीछले 10 साल से बाल खा रही है।

‌‌‌पेट दर्द के बाद हुआ आपरेशन

hair

जब लड़की के शरीर के अंदर बहुत से बाल जमा हुए तो पेट दर्द होने लगा । तब उसे डाक्टर के पास ले जाया गया । सामान्य जांच हुई और कुछ दवाएं भी उसने ली किंतु कोई फायदा नहीं पहुंचता देख । डाक्टरों ने अल्ट्रासाउड से चैक किया पता चला की पेट के अंदर कुछ है।
‌‌‌बाद मे डाक्टरों ने कहा कि लड़की का आपरेशन करना होगा । लड़की के पिता के पास इतने पैसे नहीं थे । तब डाक्टरों ने फ्रि के अंदर ही उसका आपरेशन कर उसके पेट से दो किलो बाल निकाले ।

मानसिक बिमारी की वजह से बाल खाने लगी

‌‌‌

 

ममता डिप्रेशन का शिकार हो गयी जिसकी वजह से वह बाल खाने लगी । उसे बाल खाने अचानक अच्छे लगने लगे । और काफी समय से बाल खाते रहने से बाल उसके पेट मे जमा हो गये । और पेट दर्द होने लगा ।

Leave a Reply

arif khan

यदि आपको गेस्ट पोस्ट करनी है। तो हमें ईमेल पर संपर्क करें । आपकी गेस्ट पोस्ट पेड होगी और कंटेंट भी हम खुदी ही लिखकर देंगे ।arif.khan338@yahoo.com