यह है जुड़वांओं का गांव रोचक जानकारी

इलाहाबाद के मोहम्मद उमरी गांव मे अन्य भारत के गांवों की तरह ही न तो स्कूल की व्यवस्था है। ही यहां पर सड़के बनी हैं किंतु इस गांव की सबसे खास बात है कि यहां पर पता नहीं कैसेअधिक बच्चे जुड़वां पैदा हो रहे हैं।

‌‌‌इस बारे मे एक अंगेजी अखबार ने भी रिर्पोट छपी थी वहीं गांव के कुछ बुजुर्ग लोग यह बताते हैं कि यहां काफी सालों से ही जुड़वां बच्चे पैदा हो रहे हैं।यहां पर हिंदु और मुस्लमानों की आबादी है जुड़वां कासिल सिला दोनों ही वर्गों के अंदर समान रूप से देखने को मिल रहा है।
‌‌‌कुछ लोगों का कहना है कि यह सब पर्यावरण की वजह से होरहा है।वहीं यहां पर कई वैज्ञानिक भी रिसर्च के लिए  चुकेहैं किंतुअभी तकवे इसप्रश्न काउत्तर नहीं दे ‌‌‌पाया  यहां पर अधिक जुड़वां बच्चे कैसे पैदा हो रहे हैं?

 

Leave a Reply

arif khan

यदि आपको गेस्ट पोस्ट करनी है। तो हमें ईमेल पर संपर्क करें । आपकी गेस्ट पोस्ट पेड होगी और कंटेंट भी हम खुदी ही लिखकर देंगे ।arif.khan338@yahoo.com