रहस्यमय समुद्र मे कोई नहीं डूबता

सभी समुद्र के अंदर नहाने का मजा तो लेना चाहते हैं किंतु डुबने के डर से कोई भी समुद्र के  गहरे पानी के अंदर नहीं जाना चाहता है।

‌‌‌इस समुद्र को डेड सी के नाम से जाना जाता है। यह जार्डन और इजराइल के बीच मे स्थिति है। इसके अंदर नमक की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है। जिसकी वजह से यहां पर कोई भी जलिए जीव नहीं रहता है।

‌‌‌इस समुद्र के अंदर नमक की मात्रा अधिक होने के कारण यहां पर कोई डुबता नहीं है। और लोग दूर दूर से यहां पर मजे लेने के लिए आते हैं।और समुद्र के अंदर नहाते हैं।
‌‌‌यह दुनियां की गहरने पानी की झील भी है। पानी के अंदर बहुत अधिक नमक की मात्रा होने की वजह से यहां पर नहाने से कई तरह के रोग दूर हो जाते हैं।
‌‌‌यदि आपका भी कभी इधर जाने का विचार हो तो आप भी इस समुद्र के अंदर नहाने का मजा उठा सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

यदि आपको गेस्ट पोस्ट करनी है। तो हमें ईमेल पर संपर्क करें । आपकी गेस्ट पोस्ट पेड होगी और कंटेंट भी हम खुदी ही लिखकर देंगे ।arif.khan338@yahoo.com