लड़कों के वो 3 काम जो लड़कियां कभी भी पसंद नहीं करती

    Last Updated on October 29, 2018 by arif khan

वैसे तो हो सकता है कई आदते लड़कियों को अच्छी लगे किंतु आज हम आपको ऐसी तीन आदतें  बताने जा रहे हैं जोकि लगभग हर लड़की अपने होने वाले पति के अंदर देखना पसंद नहीं करती है।

 

‌‌‌नशे की आदत    

लड़की चाहे कैसी भी हो किंतु उसे यह कतई पसंद नहीं आता कि उसका होने वाला पति ‌‌‌नशे का आदी हो ‌‌‌शराब सेतोलड़कियों को काफी एलर्जी होती है। इसका कारण है वे अपने पति की काफी चिंता रखती है। उसे ‌‌‌हमेशा ‌‌‌खुश देखना चाहती हैं। कुछ हाई प्रोफाईललड़कियों को यदि नगण्य कर दिया जाए तो अधिक लड़कियां ‌‌‌शराबी पति को पसंद नहीं करती

बाहरवाली के साथ चक्र

हर लड़की चाहती है कि उसके होने वाले पति का चरित्र एकदम से अच्छा हो वैसे भी एक अच्छी लड़की यह कतई बर्दाष्त नहीं करती कि उसका पति उसे छोड़ किसी ओर की तरफ नजर भी डाले यानि वे अपने प्यार को किसी के साथ बांटना पसंद नहीं करती वे मानती हैं उनका हक सिर्फ उनका उनके पति पर सिर्फ उनका हक जिसके बीच मे वे किसी और की मौजूदगी बर्दाष्त नहीं कर सकती

दोनम्बर के काम

यदि आप कोई दो नम्बर का काम करते हैं तो आपको कई बार अपनी पत्नी के गुस्से का षिकार होना पड़ता है। इसकी बड़ी वजह है कि आपकी पत्नी नहीं चाहती है कि आप उससे दूर हो जाएं क्योंकि दो नम्बर के काम मे आदमी की लाईफ का कोई भरोसा नहीं होता है। जैसे भू माफिया ‌‌‌शराब माफिया आदि  के अंदर काम करने वाले लोगों की लाईफ का कोई भरोसा नहीं होता है।

 

Leave a Reply

arif khan

यदि आपको गेस्ट पोस्ट करनी है। तो हमें ईमेल पर संपर्क करें । आपकी गेस्ट पोस्ट पेड होगी और कंटेंट भी हम खुदी ही लिखकर देंगे ।arif.khan338@yahoo.com