शनिवार को कुत्ता काटने के भयकंर नुकसान जानें

शनिवार को कुत्ता काटने से क्या होता है वैसे तो आपको पता ही है। कि कुत्ता चाहे किसी भी दिन काटे यह बुरा ही होता है। लेकिन यदि कुत्ता शनिवार के दिन काटता है। तो यह और भी अशुभ होता है। क्योंकि शनिवार का दिन शुभ नहीं माना जाता है। तो  यह आपके लिए बुरा संकेत हो सकता है। शनिवार के दिन कुत्ता काटता है। तो इसका क्या अर्थ है ? इसके बारे मे जानते हैं।

शनिदोष की वजह से यह समस्या हो सकती है। इसको दूर करने का एक सरल तरीका यह है , कि आप रोजाना काली चिंटियों को आटा डालें । ऐसा करने से समस्या धीरे धीरे दूर हो जाएगी ।

1 शनि का प्रभाव

शनिवार को शनि देव का दिन माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुत्ते को शनि का प्रतीक माना जाता है। इसलिए, शनिवार के दिन कुत्ते का काटना शनि के प्रकोप का संकेत माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इससे व्यक्ति को शनि संबंधित परेशानियां हो सकती हैं।

2 संकट आने का संकेत ।

कुत्ता काटना भी एक संकट है। मगर यह संकेत देता है। कि आपके उपर और अधिक संकट भी आ सकते हैं। इसलिए आपको हमेशा सावधान रहने की जरूरत होनी चाहिए ।

3 तनाव और चिंता पैदा होना ।

आपको यदि शनिदोष है। तो फिर इसका प्रभाव आपके मन के उपर भी पड़ेगा । और आपको तनाव व चिंता जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अपने खुद को देखें  कि आपको यह समस्याएं तो नहीं हैं। यदि ऐसा है ,तो शनि को शांत करने के लिए उपाय करें ।

4 धनहानि होने का संकेत ।

शनिवार को यदि कुत्ता काटता है। तो यह एक तरह से इस बात का भी संकेत होता है। कि आपको धन हानि हो सकती है। आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है। और अपने धन को सुरक्षित रखने और सही निर्णय लेने की आवश्यकता है।

5 नौकरी और बिजनेस मे समस्याएं ।

यदि आप कोई नौकरी करते हैं। तो उसके अंदर भी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। जैसे कि आपको नौकरी से निकाला जा सकता है। और आप ​बेरोजगार हो सकते हैं। इसके अलावा बिजनेस की सैल काफी कम हो सकती है। और आपको नुकसान हो सकता है।

6 परिवार मे कलह और अशांति ।

दोस्तों यह इस बात का भी संकेत हो सकता है , कि आपके उपर शनिदोष है। और इसकी वजह से आपके परिवार के अंदर अक्सर कलह हो सकती है। और अशांति हो सकती है। चीजों को सोच समझकर ही आपको काम करना चाहिए ।

7 खराब भाग्य होना ।

खराब भाग्य होना एक बहुत ही बड़ी समस्या होती है। आप ऐसी स्थिति के अंदर जो कुछ भी करते हैं। कुछ भी फल नहीं देता है। सब कुछ खराब होता जाता है। इसकी वजह से आप काफी निराश भी हो जाते हैं। आपकी मेहनत का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाता है।

8 समाज मे अपमान ।

समाज मे आपका अपमान भी हो सकता है। और आपके जो मित्र होते हैं। वे भी आपसे दूर हो सकते हैं। और आपका संकट की घड़ी के अंदर कोई भी साथ नहीं दे पाएगा । ऐसी स्थिति के अंदर आपको सारी समस्याओं को अकेले ही हल करना होगा ।

This post was last modified on February 23, 2025

Related Post