नमस्कार दोस्तों आज हम आपको सफलता के 3 सूत्रों के बारे मे बताने वाले हैं। वैसे तो सफलता के कई सारे सूत्र होते हैं लेकिन 3 सूत्र बहुत ज्यादा इम्पोरटेंट हैं। हर सक्सेस इंसान इन तीनों सूत्रों को फोलो करता है। यदि आप भी सक्सेस होना चाहते हैं तो आपको भी यह सफलता के तीन सूत्रों को अवश्य ही फोलो करना चाहिए । तो आइए जानते हैं। सफलता के उन 3 सूत्रों के बारे मे ।
Hello friends Today, we are going to tell you about 3 formula of success. Well there are many different formula of success but 3 formulas are very effective. Every succession person follows these three formula . If you also want to be successful, then you must also follow these three successive formula of success. So let’s know. About those 3 formula of success
सफलता का 1 सूत्र जिम्मेदारी की शक्ति Power of responsibility
यदि आप जीवन के अंदर सफल होना चाहते हैं सक्सेस होना चाहते हैं तो आपको जिम्मेदारी को समझना होगा । जिम्मेदारी दी नहीं जाती है। जब तक कि आप उसे लेने के लिए तैयार नहीं होंगे । दुनिया के अंदर जितने भी सक्सेस इंसान हुए हैं। सबने जिम्मेदारी को समझा और जिम्मेदारी ली तब वे आज सक्सेस बन पाएं हैं।
इसी संबंध के अंदर हम आपको एक रियल स्टोरी सुनाते हैं। बहुत समय पहले मारूती सुजुकी कम्पनी के अंदर एक वर्कर काम करते थे । जिनका नाम ईश्वर सिंह था । वे वर्कर के लेवल पर थे । लेकिन उनको लगता था कि वे कुछ नया कर सकते हैं। और उन्होने जिम्मेदारी ली और आज वे हरियाणा इंडस्ट्रीज कम्पनी के मालिक बन चुके हैं। उनकी कम्पनी का टर्नओवर करोड़ों मे है। एक वर्कर से मालिक बनना इनकी जिम्मेदारी की शक्ति ही थी। क्योंकि यह पहले सिर्फ एक वर्कर थे । इनके पास कोई धन संपति नहीं थी। सब कुछ लोन लेकर खड़ा किया लेकिन आज एक सक्सेस इंसान हैं क्योंकि इन्होंने जिम्मेदारी की शक्ति को समझा ।
सफलता का 2 सूत्र आभार पत्रिका gratitude journal
आपको रोज डायरी लिखनी चाहिए । आपके जीवन के अंदर क्या अच्छा घटित हुआ है। वो सब कुछ अपनी डायरी के अंदर लिखें । दुनिया का हर सक्सेस इंसान डायरी अवश्य लिखता था । आप किसी की भी लाईफ हिस्टरी उठाकर पढ़ सकते हैं। डायरी लेखन से इंसान का दिमाग हलका रहता है। और डायरी लिखने वाला इंसान उससे बहुत कुछ सीखता है। वह अपने अंदर के फर्क को अच्छी तरह से महसूस कर सकता है। आपको अपनी डायरी के अंदर रोज अपने आस पास पांच लोगों को खास मानना है। और आपको यह वजह तलासनी है कि वे खास क्यों हैं। कुछ लोगों को अपने आस पास खास ही खास नजर आता है। तो उनका व्यवहार विचार भी खास हो जाता है। जबकि कुछ लोगों को अपने आस पास सब कुछ बकवास ही नजर आता है तो उनका व्यवहार व विचार भी वैसे ही हो जाते हैं।
रोज अपनी दिनचर्या के अंदर आभार पत्रिका को डाल दिजिए फिर देखिए कैसे चमत्कार होता है। आभार प्रकट करने वाले व्यक्ति जीवन मे तेजी से आगे बढ़ते हैं।
सफलता का 3 सूत्र जिंदगी चुनावों का परिणाम है The formula is the result of life elections
यह सही बात है कि जिंदगी चुनावों का परिणाम है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किेस प्रकार के विचारों को चुनते हैं ? अच्छे विचार और व्यवहार को चुनते हैं ? या बुरे विचारों को चुनते हैं? यदि आप अपने जीवन मे परिवर्तन नहीं लाना चाहते हैं तो कोई आपके जीवन मे परिवर्तन नहीं ला सकता ।
मैं उम्र भर लगा रहा परिस्थितियां बदलने को गालिब
जिस दिन मन स्थिति बदली
उसी दिन परिस्थितियां बदल गई
लोग परिस्थिति को बदलना चाहते हैं कोई अपना बोस बदलना चाहता है । कोई अपनी पत्नी को बदलना चाहता है। कोई अपना जॉब बदलना चाहते हैं। मेरे भाइयों पहले मनस्थिति बदलो उसके बाद परिस्थिति तो अपने आप ही बदल जाएगी । जिंदगी चुनावों का परिणाम है आप गिरना चाहते हैं या उठना चाहते हैं ? आप आगे बढ़ना चाहते हैं या रूके रहना चाहते हैं ? आप सीखना चाहते हैं या आप केवल टाइमपास करना चाहते हैं ? इन सभी का चुनाव तो आपको ही करना है ।
जिंदगी चुनावों का परिणाम है। आपको जिंदगी एक मौका लगती है या मुश्बित यह आपको तय करना है। जिंदगी चुनावों का परिणाम है। आपको आपकी समस्याएं एक पहेली लगती हैं या एक समस्या लगती है। यह आपको चुनना है।
पढ़े लिखे होने से अच्छा है
पढ़ते रहना
अनपढ़ वो नहीं जो पढ़ नहीं सकते
वरन अनपढ़ वो हैं जो सीखना नहीं चाहते
This post was last modified on November 6, 2018