बहुत से लोगों को पढाई करने मे समस्या होती है किसी का पढ़ने के अंदर मन नहीं लगता तो किसी को कुछ याद नहीं रहता । आज हम आपको कुछ ऐसे टिप बताने जा रहे हैं जिनको पढ़ते समय आपको ध्यान मे रखना चाहिए ताकि आपकी पढ़ाई ठीक तरीके से हो सके ।
Table of Contents
1.कभी भी सो कर न पढ़ें
वैसे अधिकतर स्टूडेंट सोकर पढाई करना पसंद करते हैं किंतु यह तरीका सही नहीं है। यदि आप सो कर पढ़ते हैं तो कुछ समय बाद या तो आप पढाई से उबने लग जाते हैं। या आपको नींद आने लग जाती है। यानि ऐसी दसा के अंदर आपका पढाई पर सही तरीके से फोक्स नहीं रहेगा । आप हमेशा कुर्सी पर बैठ कर ही पढ़े ।
2.किताब को आंखों से 12 इंच के फासले पर रखें
यदि आप किताब को आंखों से 6 इंच पर रखते हैं तो यह सही नहीं है। इससे आंखों पर प्रेशर पड़ता है। और किताब को आंखों से अधिक दूरी पर नहीं रखें ।
3.कम रोशनी के अंदर न पढे
यदि कमरे के अंदर रोशनी कम हो तो पढाई नहीं करें । इससे आंखों पर असर पड़ता है। पढाई वाले कमरे के अंदर रोशनी की प्रर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए ।
4.शौर गुल माहौल के अंदर नहीं पढे
यदि आप जहां पढ़ते हैं वो वातावरण शौर गुल है तो यह आपकी स्टडी के अंदर बाधा पैदा करेगा । ऐसे वातावरण मे आप कुछ भी ठीक से याद नहीं कर पायेंगे । पढाई के लिए माहौल शांत होना चाहिए।
5.स्टडी रूप पूरी तरह से व्यवस्थित होना चाहिए
आप जिस कमरे मे पढ रहे हैं । वह पूरी तरह से साफ सुथरा होना चाहिए । एक अच्छे स्टडी रूम के बारे मे और अधिक जानने के लिए नीचे क्लिक करें।
6.कमरे मे रोशनी की व्यवस्था सही होनी चाहिए
आप जिस कमरे के अंदर पढ रहे हैं वहां रोशनी आपके सामने से नहीं आनी चाहिए । आप चाहें तो कमरे मे बल्ब को इस प्रकार से लगा सकते हैं कि वो आपके पीछे या साईड से रोशनी दे । ताकि इसका आपकी आंखों पर बुरा असर पड़े ।
7.पढ़ते वक्त डिसटर्ब करने वाले प्रभावों से बचें
कई बार जब हम पढ रहे होते हैं और अचानक कोई हमे आकर कहता है कि वो भूत वाला सिरियल आ गया है। ऐसी दसा के अंदर हमारा मन पढ़ाई से हटकर उस भूतवाले सिरियल के अंदर अटक जाता है। इसलिए जहां तक हो सके । पढ़ाई शूरू करने से पहले किसी तरह के व्यवधान पैदा होने की की संभावना को खत्म कर दें।
This post was last modified on November 4, 2018