स्पर्म डोनर जॉब इन देल्ही , स्पर्म डोनेट हॉस्पिटल, स्पर्म बैंक आदि वर्ड गूगल पर काफी अधिक सर्च हो रहे हैं। यह लेख इसी बारे मे है।आजकल स्पर्म डोनेशन का बिजनेस भी कुछ लोग कर रहे हैं। हो सकता है कुछ लोगों को अपना स्पर्म डोनेट करने मे बुरा लगे । किंतु वैसे देखा जाए तो यह एक पुण्य का काम ही है। विदेशों के अंदर तो युवा अपना स्पर्म बेचकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं। कई लोग सोसियल मिडिया पर भी स्पर्म बेच रहे हैं।
भारत के अंदर भी स्पर्म बेचना लिगल है। इसे कानूनी मान्यता प्राप्त है। कोई भी व्यक्ति अपना स्पर्म बेच सकता है। खास कर विदेसों के अंदर स्पर्म डोनेटर का धंधा काफी अच्छा चल रहा है। इसकी वजह है कि वहां पर स्वस्थ स्पर्म पैदा करने वाले पुरूषों की संख्या बहुत ही कम रह गई है। जबकि भारत के अंदर नौजवान आबादी ज्यादा है।
आइए जानते हैं। स्पर्म डोनेटर बनने से जुड़े कुछ सवाल और उनके हलनए शोधों के अंदर पता चला है कि एक मिलियन पुरूष स्पर्म के अंदर कमी की वजह से बच्चे पैदा करने मे असक्षम हैं।
संतानहीन जोड़ों को स्पर्म प्रदान करने के लिए यह फर्टिलिटी क्लीनिक 3 लाख रूपये तक चार्ज करते हैं और स्पर्म डानेशन का प्रयोग पुरूषबांझपन की वजह से बच्चे पैदा करने मे किया जाता है।यह विषमलैंगिक जोड़ों के लिए होता है।
जैसे कि पुरुष साथी बिना शुक्राणु एज़ोस्पर्मिया पैदा करता है उसी तरह से अब महिलाएं भी एकल ही बच्चा पैदा कर सकती हैं। शिवानी गौर बताती हैं कि एकल माताओं की संख्या मे बढ़ोतरी होने की वजह से भी स्पर्म डोनेशन की मांग बढ़ी है। और बदलती जीवन शैली की वजह से पुरूष बांझपन भी बढ़ा है। जिससे भी स्पर्म की मांग के अंदर बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावा फेयर-स्किन वाले और अच्छी शिक्षण योग्यता वाले डोनर की मांग तेजी से बढ़ रही है। हालांकि अच्छे घर के लोग की स्पर्म डोनेशन की संख्या बहुत ही कम है। डॉक्टर बताते हैं कि आज डोनर रैकेट पनपने का जो मुख्य कारण है।
उसकी वजह है इस संबंध मे कोई भी कानून का ना होना । असिस्टेंट रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी रेगुलेशन बिल, 2010 को लागू करने की जरूरत है। यदि यह लागू होता है। तो उसके बाद कानून तोड़ने का मतलब प्रजनन क्लीनिक का लाइसेंस रद्द करना और यहां तक कि कारावास भी होगा।
Table of Contents
स्पर्म डोनेट करके पैसा कमा रहे हैं छात्र
दिल्ली के अंदर कई स्कूली छात्र अपना स्पर्म बेचकर पैसा कमा रहे हैं। हालांकि उनको स्पर्म डोनेशन का 1000 से 2000 रूपये प्रति शीशी ही मिल रहा है। यह छात्र आईवीएफ केंद्रों पर अपना स्पर्म डोनेट कर रहे हैं। हालांकि यह सब अवैध रूप से हो रहा है।
तनाव और अन्य बिमारियों की वजह से बढ़ते बांझपन की वजह से अच्छे स्पर्म की कमी है। और इसी वजह से यह कारोबार फल फूल रहा है।इसमे सबसे ज्यादा स्कूल और कॉलेज के लड़के हैं जोकि आईवीएफ क्लीनिक पर फोन करके पूछ रहे हैं कि क्या वे यहां पर स्पर्म डोनेट कर सकते हैं?
फर्टिलिटी क्लीनिकों के अंदर प्रतिदिन 15 से 20 लोग अपना स्पर्म दान कर रहे हैं।कक्षा बारहवीं के छात्र अरूण कहते हैं … “शुक्राणु दान करने के बाद यह मेरा दूसरा शॉट है। चूंकि मेरे पास अब आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है, इससे मुझे पैसे कमाने में मदद मिलती है।”
हरियाणा के एक स्कूली छात्र कहते हैं: “मैं एक दूर स्थान से आता हूं और मेरा उद्देश्य अच्छा पैसा कमाना है।”
इस संबंध मे एक छात्र कहते हैं कि “यह सब एक अच्छे कारण के लिए है। अगर मैं लोगों की मदद कर सकता हूं, तो क्यों नहीं?”
डॉक्टर बता रहे हैं कि अब ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब दिल्ली के मेडिकल कॉलेजों के स्टूडेंट ने स्पर्म दान देने के लिए हम लोगों से संपर्क किया है।हालांकि 18 साल से कम उम्र के लड़कों का स्पर्म डोनेट नहीं किया जा सकता है। क्योंकि यह अनैतिक है।
कौन बेच सकता है अपना स्पर्म
कोई भी पुरूष अपना स्पर्म बेच सकता है। जिसके पास अच्छे शुक्राणुओं की संख्या मौजूद हो । और स्पर्म बेचने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई बिमारी नहीं होनी चाहिए ।
कोई भी शारीरिक और मानसिक बिमारी नहीं हो । क्योंकि यह बिमारियां व्यक्ति के स्पर्म से होकर बच्चे के अंदर चली जाती हैं। एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी, एड्स या एचटीएलवी या कोई गुप्त रोग नहीं होना चाहिए। उसे कैंसर या मधुमेह भी नहीं होना चाहिए।
साथ ही व्यक्ति रहन सहन भी अच्छा होना चाहिए । वह कोई अपराधी प्रव्रति का व्यक्ति नहीं होना चाहिए । स्पर्म डोनेट करने से पहले आपसे कई प्रकार के सवाल पूछे जा सकते हैं। यानि आपकी लाईफ से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
आपका स्किन कलर आदि भी इसमे दर्ज किया जाता है। व्यक्ति की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए क्योंकि 40 साल के बाद व्यक्ति का स्पर्म सही मिलना मुश्किल होता है। इसके साथ ही व्यक्ति समलैंगिक नहीं होना चाहिए ।
Ages 22-38.
स्पर्म डोनेट करने के लिए सबसे पहली कंडिशन तो यह है कि स्पर्म डोंनर की आयु कम से कम 21 से 22 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 38 से 40 के आस पास हो सकती है। मिनिमम आयु से कम आयु को स्वीकार नहीं किया जाता है।
Healthy: No significant illness or conditions.
स्पर्म डोनेट करने के लिए आपके अंदर यह योग्यता होना भी जरूरी है कि आपको किसी भी प्रकार की मानसिक या शारिरिक बिमारी नहीं होनी चाहिए। खास कर HIV जैसी बिमारियां तो बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए । हालांकि स्पर्म बैंक इन सभी को चैक करने के बाद ही स्पर्म लेती हैं।
No family history of genetic diseases.
कोई भी जेनेटिक बिमारियां नहीं होनी चाहिए ।Turner syndrome (45,X0),
Klinefelter syndrome,heart disease,high blood pressure,Alzheimer’s disease,arthritis,diabetes,cancer, and obesity. जैसी बिमारियां नहीं होनी चाहिए।
Ability and willingness to produce a specimen 4-6 times per month in the laboratory.
स्पर्म डोनेशन के लिए आपके अंदर कम से कम एक महिने के अंदर 6 बार स्पर्म के नमूने देने की क्षमता होनी चाहिए । क्योंकि इसके लिए कई प्रकार के परीक्षण करने होते हैं।
Ability and willingness to make a minimum 6-month commitment.
इसके अलावा स्पर्म डोनेशन के लिए आपको कम से कम 6 महिने तक किसी भी तरीके से अपना स्पर्म नाश नहीं करना है। जैसे आप स्पर्म डानेट करने के लिए 6 महिने तक आपको कोई भी संबंध नहीं बनाना है।
रखी जाती है पहचान गुप्त
जो डोनर स्पर्म को डोनेट करता है। उसकी पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाती है। जिसका बड़ा फायदा डोनर को मिलता है। इसके अलावा जो परिवार स्पर्म को लेता है। और उसे विशेष विधि से महिला के गर्भाश्य के अंदर ट्रांसफर करवाया जाता है।
उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाती है। यानि किसी को पता नहीं चल पाता है कि किसके स्पर्म से किसको बच्चा पैदा हो रहा है। इसकी वजह से दाता और ग्राही हो कोई समस्या भी नहीं होती है।
क्या स्पर्म बेचना सही है
कुछ लोग मानते हैं कि स्पर्म बेचने से नुकसान होता है। लेकिन हमारा मानना है कि इसमे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। वैसे देखा जाए तो बहुत से लोग जो बच्चे पैदा नहीं करना चाहते हैं। अपने स्पर्म को बेकार मे नष्ट कर देते हैं।
चाहें तो वे अपने स्पर्म को बेच सकते हैं। और कमजोरी की बात है तो वे सेक्स तो हर रोज कर लेते हैं। क्या उसकी वजह से वे कमजोर नहीं होते हैं। जो लोग अपने स्पर्म को डोनेट करना चाहते हैं। उनके लिए काफी फायदा है। वे पैसा और पुण्य दोनों कमा सकते हैं।
कैसे डॉक्टर एकत्रित करते हैं आपका स्पर्म
डॉक्टर आपको एक पात्र देते हैं। और आपको एक ऐसे स्थान पर भेजा जाता है जहां पर चारोओर उतेजक महिलाओं के चित्र बने होते हैं। वहां पर आपको हस्तमैथुन कर अपना स्पर्म एक पात्र के अंदर एकत्रित करना होता है। उसके बाद आपके स्पर्म को कई टेस्ट करने के बाद सहेज कर रखा जाता है।
स्पर्म कहां पर डोनेट करें
http://indianspermtech.in पर आपको स्पर्म डोनेशन से जुड़ी बहुत सारी जानकारी मिल जाती है। लेकिन जानकारी अंग्रेजी के अंदर दी हुई है। आप ईंडिया मार्ट पर भी कई स्पर्म बैंक के बारे मे देख सकते हैं। आप इनका फोन नम्बर लेकर बात कर सकते हैं।
यदि आप नेट पर स्पर्म डोनेशन के बारे मे सर्च करते हैं। तो आपको कई स्पर्म बैंक भी मिल जाती है। आप यहां पर अपना स्पर्म दे सकते हैं। यदि आपका स्पर्म अच्छा है तो उसकी मांग भी अधिक होती है।
Fertility Foundation & Bansal Hospital or
कितना पैसा मिलता है
पैसा वैसे कोई फिक्स नहीं है। आपका स्पर्म यदि अच्छी क्वालिटी का है तो आपको एक बार मे इंडिया के अंदर 10000 हजार तक मिल सकते हैं। यदि आपके स्पर्म की क्वालिटी कमजोर है तो आपको 5000 ही मिलते हैं। यानि आपको मिलने वाले पैसे आपके स्पर्म की क्वालिटी पर निर्भर करते हैं।
मैंने जब नेट पर स्पर्म डानेट वर्ड लिखकर सर्च किया तो पता चला कि बहुत से लोग इस बारे मे जानना चाहते हैं लेकिन हिंदी के अंदर इसपर कुछ खास नहीं लिखा गया है तो मैंने सोचा चलो इसपर मैं कुछ अच्छा लिखकर डाल देता हूं ताकि लोगों की मदद हो सके ।
तो दोस्तों आपने भी स्पर्म डोनेट करने का मन बनाया है तो आपको हम एक बाद जरूर बतादें कि किसी भी जगह पर अपना स्पर्म डोनेट करने से पहले उस जगह के बारे मे विस्तार से जानकारी हाशिल करले जैसे कि वो अस्पताल फर्जी तो नहीं है। पूरी जानकारी लेने के बाद ही अपना स्पर्म डोनेट करें।
Indian Council of Medical Research की गाइड लाइन स्पर्म डोनेट
Indian Council of Medical Research ने स्पर्म डोनेशन के लिए कुछ गाइड लाइन जारी की हैं। तो अब आइए जान लेते हैं कि वे क्या गाइड लाइन हैं ?
- पति या पत्नी के रिश्तेदार या कोई मित्र से स्पर्म प्राप्त करने की अनुमती नहीं है ।
- स्पर्म बैंकों से शुक्राणु प्राप्त करना एआरटी क्लिनिक की जिम्मेदारी होगी, न तो क्लिनिक और न ही दंपति को दाता की पहचान जानने का अधिकार होगा
- क्लिनिक दाता के संबंध मे निम्न जानकारी रख सकता है जैसे ऊंचाई, वजन, त्वचा का रंग, पेशा, पारिवारिक पृष्ठभूमि, बीमारियों से मुक्ति, जातीय मूल और डीएनए फिंगरप्रिंट।
- एक स्पर्म डोनेटर की आयु 21 से 45 वर्ष के आस पास हो सकती है
- एआरटी क्लिनिक के द्वारा प्रदान किये गए स्पर्म के लिए दंपति को उचित शुल्क देना होगा । और इस संबंध मे आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी ।
स्पर्म बैंक इन जयपुर
जयपुर के अंदर भी कई ऐसे सेंटर हैं जहां पर आप अपना स्पर्म डोनेट कर सकते हैं। हालांकि यह कितने सही हैं ? और क्या पैसा देते हैं इसकी बात तो आपको खुद ही करनी पड़ेगी । हम यहां पर इनका एड्रस और नाम वैगरह दे रहे हैं।
Tagore Hospital And Research Institute
- पता …. Tagore Lane, Sector 7, Shipra Path, Mansarovar, Jaipur, Rajasthan, India
- ई मेल एड्रस . info@tagorehospital.org
- वेबसाइट . http://www.tagorehospital.org
Apex International Fertility Centre
- पता … विध्यांचल मार्ग के पास निरजा मोदी कॉलेज के विपरित मानसरोवर जयपुर
- ईमेल ….mail@internationalfertilitycentre.com
- वेब . https://www.internationalfertilitycentre.com
अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जाकर इनसे कान्टेक्ट कर सकते हैं।
Vivekanand Hospital & Fertility Centre
- पता .. 62, Dhuleshwar Garden, C-Scheme
Behind Volkswagen Ajmer Road, Hathroi
Jaipur-302001 (Rajasthan) INDIA
- E-mail : info@vivekanandfertility.com
- website : https://www.vivekanandfertility.com
Genesis Fertility Centre
- Address: sk सोनी हॉस्पिटल विध्याधरनगर विश्वकर्मा इंड्रस्ट्रीयल एरिया
- Email: GenesisFertility@gmail.com
Vasundhara Hospital And Fertility Research Centre
- address : B-9 (D), Govind Marg, Adarsh Nagar,
Jaipur-302004 Rajasthan, India.
- email address : info@vasundharafertility.com
- web : http://vasundharafertility.com
human sperm bank in rajasthan
वैसे तो राजस्थान के अंदर अनेक स्पर्म बैंक मिल जाएंगे और जिनमे से कुछ ईलिगल तरीके से चल रहे हैं तो कुछ लिगल तरीके से चल रहे हैं। आइए जानते हैं राजस्थान के कुछ टॉप स्पर्म बैंक के बारे मे ।
R K Hospital & Test Tube Baby Center
- address: 5A Madhuban, Udaipur City, Udaipur-Rajasthan – 313001, Opposite RSEB Office
- website : www.rkivf.com
- Email: rk_hospital@hotmail.com , info@rkivf.com
Indira Ivf Hospital Pvt Ltd
- address: 44, Amar Niwas, Airport Road Kumharo Ka Bhatta, Udaipur HO, Udaipur-rajasthan
- website : www.indiraivf.com
- email: help@indiraivf.in
- Neelkanth Fertility and Women Care Hospital
- address: 10-11, Swami Nagar, Doctor, Udaipur City, Udaipur-Rajasthan – 313001
- website: http://www.neelkanthivfcentre.co.
- e-mail: Neelkanthpt.queries@gmail.com
स्पर्म डोनेट हॉस्पिटल कैसे ढूंढे ? किसी भी राज्य के अंदर
उपर हमने कुछ हॉस्पिटल के बारे मे बताया है। पूरे भारत के अंदर हजारों स्पर्म डोनेशन हॉस्पिटल मौजूद हैं और उन सब के बारे मे लिखना यहां पर संभव नहीं है। तो बेहतर होगा आप जिस राज्य और शहर के अंदर रहते हैं।
तो गूगल के अंदर सर्च करें कि स्पर्म donear bank in xxx state । और आपके सामने कई सारे गूगल सर्च रिजेल्ट आ जाएंगे । बस आपको उनमे से रियल हास्पिटल का पता लगाना है। आप फोन करके भी पूछ सकते हैं। बस उसके बाद आप अपना स्पर्म डोनेट कर सकते हैं।
स्पर्म डोनेशन के प्रावधान
एक स्पर्म डोनर अपने स्पर्म को सरकारी स्पर्म बैंक और निजी बैंको के माध्यम से दान कर सकता है।
आमतौर पर नीजी बैंक स्पर्म का प्रयोग क्रत्रिम गर्भधारण के लिए ही करते हैं।स्पर्म को डोनेट करने वाला पुरूष अपने बच्चे पर सभी तरह के कानूनी अधिकार छोड़ देता है।
वैसे तो स्पर्म डोनेशन करने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है। लेकिन भविष्य के अंदर वह व्यक्ति अपने वंश के बारे मे जानकारी भी ले सकता है। जानकारी लेना कई चीजों के उपर निर्भर करता है।
जैसे कि यदि ग्राही इस बारे मे जानकारी देने की इच्छा रखता है तो यह संभव हो सकता है। कुल मिलाकर दोनो पक्षों की सहमती से ही यह संभव हो सकता है।
सबसे बड़ी बात है कि आज के समय तेजी से लोग अपने स्पर्म को दान करने के बारे मे सर्च कर रहे हैं और इस क्षेत्र के अंदर इंटरनेट की बड़ी भूमिका है। जप्रतिदिन लाखों लोग अपने स्पर्म को डोनेट करने के तरीकों के बारे मे सर्च करते हैं।
स्पर्म बैंक क्या होता है
दोस्तों स्पर्म बैंक के अंदर स्पर्म का भंडारण करके ही रखा जाता है। स्पर्म बैंक ही सभी स्पर्म डोनर के स्पर्म को अपने पास सुरक्षित रखती है।और आवश्यकता पड़ने पर स्पर्म बैंक स्पर्म को जरूरत मंद लोगों को देती है। यदि स्पर्म बैंक सरकारी है तो इसके लिए कम पैसा खर्च करना पड़ेगा और यदि स्पर्म बैंक प्राइवेट है तो इसके लिए अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है।
कृत्रिम गर्भाधान के लिए स्पर्म को स्पर्म बैंक ही देता है। आमतौर पर स्पर्म बैंक कई प्रकार की चीजे रखता है। यह अपने स्पर्म डोनर की सारी डिटेल को रखता है। जैसे की वह कितना लंबा है , उसका सारा इतिहास यहां पर होता है। जब कोई स्पर्म को खरीदता है।
तो वह अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते है।जैसे किसी को गौरा बच्चा चाहिए तो बैंक उसको उसी के अनुसार स्पर्म प्रोवाइड करवाता है। हालांकि स्पर्म की कीमत अलग अलग अलग हो सकती है।
स्पर्म बैंक स्पर्म को एक शीशी के अंदर स्टोर करके रखती है और इन सबके अलावा स्पर्म केवल 2 साल के लिए वैध होता है।उसके बाद उसका उपयोग नहीं किया जाता है।एक बार बच्चा पैदा हो जाने के बाद इसकी सूचना स्पर्म बैंक को भी दी जानी आवश्यक होती है।
ताकि स्पर्म बैंक इसको अपने रिकार्ड के अंदर रख सके । आमतौर पर भारत के अंदर एक मान्यता प्राप्त अस्पताल स्पर्म बैंक के रूप मे काम कर सकता है। इसके अलावा उसे और भी कई कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करनी होती हैं।
स्पर्म ऐजेंसी क्या होती है ?
दोस्तों स्पर्म बैंक और स्पर्म ऐजेंसी दोनों एक दूसरे से अलग अलग होते हैं। स्पर्म बैंक सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त होती है। लेकिन एक ऐजेंसी इससे अलग होती है। जब किसी महिला को स्पर्म की आवश्यकता होती है तो वह इस प्रकार की ऐजेंसी से संपर्क कर सकती है।
इस तरीके के अंदर एक महिला खुद एक दाता को चुनती है और ऐजेंसी को इस बात की सूचना देती है। उसके बाद डोनर अपना स्पर्म ऐजेंसी को देता है और वह ऐजेंसी इसको महिला के पास किट के साथ भेजती है। हालांकि इसके अंदर महिला खुद ही सब कुछ करती है। कोई डॉक्टर का प्रयोग नहीं किया जाता है।
स्पर्म ऐजेंसी किस तरह के कानून का पालन नहीं करती है। इस वजह से बाद मे स्पर्म दाता उत्पन्न बच्चे पर अपना हक जता सकता है। इसके अलावा स्पर्म ऐजेंसी के माध्यम से लिया जाने वाला स्पर्म पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता है।
यहां केवल एसटीआई परीक्षण किया जाता है। जिसकी मदद से सभी तरह के रेागों का पता नहीं लगाया जा सकता है। इसी वजह से स्पर्म ऐजेंसी के माध्यम से लिए गए । स्पर्म को अवैध माना गया है।
स्पर्म डोनेशन के प्रकार
दोस्तों स्पर्म डोनेशन दो प्रकार का होता है। सबसे पहला तो यह है कि गुमनाम दान और दूसरा जानकार या अगुमनाम दान ।एक स्पर्म बैंक के माध्यम से जब स्पर्म का दान किया जाता है। तो बहुत अधिक सुरक्षा होती है। और सारे कानूनी अधिकार होते हैं।
लेकिन इसके अंदर बहुत अधिक खर्चा आता है। और उसके बाद भी गर्भधारण की कोई गारंटी नहीं होती है। खैर यदि एक नीजी दान किया जाता है तो इससे बेहतर होता है।
नीजी दान के अंदर एक महिला अपने किसी जानकार के संपर्क मे होती है और उसके स्पर्म का प्रयोग करती है। हालांकि इस तरीके के अंदर किसी तरह का समझौता नहीं होता है जो बाद मे बड़ी समस्या पैदा कर सकता है।इन सबके अलावा एक तरीका और भी होता है।
जिसके अंदर महिला इंटरनेट के उपर उपलब्ध विज्ञापन के दलाल से संपर्क करती है और दलाल इसके लिए पैसे लेता है। और दलाल उस महिला या पुरूष से मिल भी सकता है इसके अलावा यदि महिला चाहे तो दाता से भी मिल सकती है। लेकिन यह तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है।
सबसे पहली बात तो यह है कि इस तरीके के अंदर महिला को दाता के बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं होती है । जैसे उसको कोई रोग तो नहीं है। और यदि उसके अंदर कोई रोग होता है या और कोई लत होती है तो बाद मे यह बहुत बड़ी समस्या हो सकती है।
इन सभी वजहों से अधिकतर लोग स्पर्म बैंक को ही अच्छा समझते हैं।एक स्पर्म बैंक के अलावा यदि कोई और कहीं से स्पर्म लेता है तो इसमे उसका खुद का रिस्क होता है।
क्या स्पर्म डोनेट से कोई खतरा है ?
अक्सर कुछ लोगों को यह लगता है कि स्पर्म डोनेट करने से किसी तरह का कोई खतरा होता है। लेकिन आपको बतादें कि यह सच नहीं है। स्पर्म डोनेट करने से किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं होता है। आप बस इतना देखले कि आपके जीवन साथी को इससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए । वरना फिर आप समस्या के अंदर फंस सकते हैं।
स्पर्म डोनेशन के फायदे
दोस्तों यदि हम स्पर्म डोनेशन के फायदे के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि इसके कोई बेहतरीन फायदे तो नहीं है। जिनका गुणग्रान किया जाए । मगर कुछ फायदे आपको इसकी वजह से मिल सकते हैं। जिसके बारे मे हम आपको यहां पर बताना जरूरी समझते हैं।
- यदि किसी दंपति के बच्चा नहीं हो रहा है। तो हो सकता है कि आपके स्पर्म डोनेट करने से उस दंपति को बच्चा हो जाए । और उसके घर के अंदर भी किलकारी गुंजे जोकि जरा भी बुरी बात नहीं है। आप इस बात को समझें ।
- दूसरी बात स्पर्म डोनेशन के बदले आपको भुकतान भी मिलता है। इसके बदलने मे आपको एक बार मे 34 हजार के आस पास पैसा मिलता है। जिसका उपयोग आप अपने घर के अंदर कर सकते हैं।
दूसरी बात कुछ लोगों को इस बात का फक्र होता है कि वे इतने बच्चों के पिता बन चुके हैं। तो इस तरह से दिल को सकून मिलता है।
कुल मिलाकर स्पर्म डोनेशन के बस इतने फायदे होते हैं। जोकि बहुत अधिक नहीं है। लेकिन इतना हम कहना चाहते हैं। कि जब हमने यह लेख लिखा तो बहुत सारे यूजर ने इस बात की इच्छा जाहिर की थी कि उनको स्पर्म डोनेट करना है। और कमेंट इतने अधिक थे कि हम उनको देखकर दंग रह गए थे ।
पहले अपने वकील से सलाह लेना जरूरी है
दोस्तों स्पर्म डोनेट के मामले मे आप कानूनी समस्या के अंदर भी फंस सकते हैं। जैसे कि कई बार क्या होता है कि कोई महिला आपके स्पर्म को लेलेती है। और उसके बाद उसकी मदद से बच्चा पैदा करती है। और फिर आपकी संपति पर अपना हक जताने लग जाती है। और कहती है कि वह आपकी पत्नी है। इन सब स्थितियों से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप एक बार अपने वकील से परामर्श करने के बाद ही कोई कदम उठाएं नहीं तो आप खुद परेशानी के अंदर फंस सकते हैं।
दोस्तों जुआ खेलना काफी अधिक हानिकारक हो सकता है। क्योंकि इसके बहुत सारे नुकसान हो सकते हैं। और यह आपको पूरी तरह से बरबाद कर सकती है। इसलिए आपको जुआ खेलने से बचना होगा । वरना आपके लिए काफी अधिक नुकसादायी चीजें हो सकती है। कुछ दिनों पहले ही न्यूज के अंदर आ रही थी। कि एक इंसान ने जुआ खेला और जुआ के अंदर अपनी पत्नी को ही दाव पर लगा दिया । तो जुआ खेलने वाले लोग पैसों के लिए इस तरह के घटिया काम करते रहते हैं। बाद मे पति के भाई ने पत्नी को छुटाया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की तो आपको यह सब चीजें नहीं करनी चाहिए ।
गेहूं का पानी पीने के फायदे ,गेहूं की रोटी , पोषक तत्व और गेहूं खाने के नुकसान
बाजरा खाने से होते हैं यह जबरदस्त फायदे
मटके का पानी पीने के 14 सबसे बढ़िया फायदे
- 250 घटिया लोगों पर कमाल की शायरी लिस्ट
- जुआ खेलने के भयंकर नुकसान जानकर दंग रह जाएंगे
- होटल कितने प्रकार के होते हैं जानिए पूरी जानकारी
- नाव दुर्घटना से बचने के मस्त जबरदस्त तंदूरस्त 20 टिप्स
- 120 गुलाबी सूट पर मस्त शायरी की लिस्ट
This post was last modified on November 12, 2023
View Comments (129)
Sir mujhe apna virya Donet kerna h mujhe btay ki khan ker sekte h
आप ऑनलाइन स्पर्म डोनेट के बारे मे सर्च करें आपको कुछ ऐसी वेबसाईट मिल जाएंगी जो स्पर्म डोनेशन स्वीकार करती हैं।
में स्पर्म डोनर बनना चाहते हैं
9560481544
7505687330
मुझे भी संपर्क डोनेट करना है मेरा मोबाइल नंबर 9717106033
अजय सिंह 9039795319
I am sperm doner 9607138695
8347236180
Sir muje apna sperm donet krna h
8171869971. Call....me...mandal
spArm donor karna he call me 9727986724
Sir mere ko apna saprm bechna h. please call me.09166688424
mujhe spram bechena hi paisuo ki jarurat hi mobael no.7083471748
Okk
Mai sparm donate karna chahta hu plz call me
आप इस वेबसाईट पर जाकर इस बारे मे पूछताछ करें । आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
I want to donate spram.
Sir Me apna sperm donor krna chahta ho
Plz call me Contect.no.8451986166
मैं sperm doner हू
Balveeryuvi4848 muje bhi bechna hai call me 8875904848
sir mujhe Apna span Donor karna hai please call me9770492096
Sir merara name Pranshu Mishra mai apna sprem benchana chahata hun kitane paese milenge