दोस्तों यह जीवन अनमोल है। जिंदगी बार बार नहीं आती जो व्यक्ति जीवन के अर्थ को समझ जाता है। निश्चय ही वह अपनी जिंदगी से वो सब कुछ प्राप्त करलेता है जोकि वह प्राप्त करना चाहता है। किंतु समस्या यह है कि हम मे से अधिकतर व्यक्ति अपने जीवन से चाहते बहुत कुछ हैं लेकिन वे सही तरीके से निश्चय नहीं कर पाते कि सच मे ही उन्हेंअपने जीवन से क्या चाहिये होता है। और जब तक हम यह निश्चय नहीं कर पायेंगेकीहमे क्या चाहिये तब तक हम किसी भी काम के अंदर सफल नहीं हो सकते । जिस तरह से बिना लक्ष्य के निषाना नहीं साधा जा सकता उसी तरह से बिना पते के आप जिंदगी के अंदर आगे नहीं बढ़ सकते ।
एक व्यक्ति दूसरे से पूछता है कि यह बस कहां जाती है
छूसरा बोलता है तम्हें कहां जाना है
प्हले ने जवाब दिया पता नहीं
छूसरा बोला तो इसमे बैठ कर कहीं भी जा सकते हो ।
तो दोस्तों आपको यदि पता नहीं है कि हमे लाइफ के अंदर क्या करना है तो आप पूरी जिंदगी मे इधर उधर ही भटकते रहेंगें । यानि आप कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर पायेंगें । और देखते ही देखते आपकी पूरी जिंदगी निकल जाएगी ।
मैंने यह देखा है कि बहुत से लोग जोकि उम्र मे काफी बड़े हो चुके हैं से जब मैंने पूछा की आपको आगे क्या करना है तो उनका जबाव होता है कि यह करलेंगे वो करलेंगेकिंतु वे कोई सटीक उत्तर नहीं दे पाते । यदि आपके साथ भी ऐसा ही है तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहें हैं। अभी भी समय है अपने लिये सही लक्ष्य का निर्धारण करें और उसे पाने मे जुट जाएं ।
लोग अपनी जिंदगी से धन सुख हाशिल करना चाहते हैं किंतु उनकी सोच बस यहीं आकर रुक जाती है। इस बारे मे वे आगे कुछ नहीं सोचते । और पूरी जिंदगीधनऔरसुख हाशिल करने के लिये दौड़ लगाते रहते हैं। यदि आप भी अपनी जिंदगी से यही सब हाशिल करना चाहते हैं तो हमारे टिप आपकी मदद करेंगे।
1.सबसे पहले पता करें आपको क्या चाहिये
दोस्तों पहले तो आप अपने मन के अंदर अच्छी तरह से सोच लिजिये कि आपको क्या चाहिये धन संपति या और कुछ । इनके बारे मे अच्छी तरह से सोचें । अपने दिमाग पर पूरी तरह से जोर डाल कर सोचे । जिन चीजों पर आपका दिमाग सबसे अधिक स्थाई होता है। यानि उनके बारे मे आप अधिक सोचते हैं। सच मे ही आपको वे चीजे अपनी जिंदगी से चाहिये होती हैं। अब आप यह तो पता लगा चुके हैं कि आपको अपनी जिंदगी से क्या चाहिये । किंतु अब आपके सामने यह समस्या है कि इन चीजों को हाशिल कैसे किया जाए तो दूसरी स्टेपसfollow करें।
2.अपनी सोच को हकिकत के अंदर बदलें
यदि आप अपनी जिंदगी से बहुत अधिक धन पाना चाहते हैं तो आपको इसका हल तलास करना होगा कि कैसे मैं अपनी लाईफ के अंदर अधिक धन हाशिल कर सकता हूं । अधिक धन हाशिल करनेकेलिये आप कोई अच्छा सा बिजनेस कर सकते हैं। या फिर को बढ़िया नौकरी भी कर सकते हैं।
इस स्टेप के अंदर आपको यह तय करना होता है कि आखिर किस तरह से आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। हो सकता है। आपके पास अपने सपने को हकिकत मे बदले के कई तरीके हों किंतु उनमे से कोई ऐसा तरीके का चुनाव करे जो आप पर एक दम से सही फिट होता हो । यदि आप गलत तरीके का चुनाव करते हैं तो हो सकता है। आपके सफल होने के चांस कम हो जाएं ।
आप अपनी इस समस्या का हल निकालने के लिये अपने दिमाग पर जोर डाल कर आराम से सोचे और अपनी सोच को गहराई के अंदर जाने दें ।पूरी बातों को जांचे परखें । उसके बाद ही कोई निणर्य लें । यानि यहां पर हमे यह तय करना होगा कि अपने लक्ष्यकोपाने के लिये क्या करें । कैसे काम करें । किस व्यक्ति की मदद ले । कैसें आपने आप को काबिल बनाएं । कैसे सही निर्णलें । यदि आप इन समस्याओं का सही समाधान तलास कर लेते हैं तो आप बहुत आगे तक जा सकते हैं।
3.और काम करना आरम्भ कर दें
यदि आप उपरोक्त बातों के बारे मे सोच चुके हैं। या अपना कोई लक्ष्यनिर्धारित कर चुके हैं। तो अब आपको अपना काम काना प्रारम्भ कर देना चाहिये । आप ने पहले जैसा सोचा था ।उसकी के अनुसार काम करें । और अपने आपको कभी निराश नहीं होने दें । फिर आपके सामने यह समस्यानहीं होगी कि आपको लाईफ के अंदर क्या करना है। जब कोई आप से पूछेगा कि आगे क्या करोगे तो आप पूरे आत्मविश्वास से जवाब दे सकोगे कि मुझे अमुक काम करना है। और इसमे यह सब मैं कर सकता हूं । लोग आपके आत्मविश्वास के कायल हो जाएंगें।
यदि आप अब तक यह डिसाईड नहीं कर पाये कि लाईफ मे क्या करना है तो आज ही डिसाईड करें वरना आपकी लाईफ का किमती समय बरबाद होता जा रहा है। वह दिन दूर नहीं जब आपके दोस्त आप से आगे निकल जाएं और आपको बाद मे पछतावा हो । तो आज से ही काम पर गल जाएं।
This post was last modified on November 7, 2018