दोस्तों वैसे तो जब आपका हर माह बिजली का बिल आता है। तो आपको उस पर मीटर की स्थिति दी हुई होती है। यदि आपका मीटर सही होता है तो ओके लिखा आता है। और खराब होता है तो भी खराब लिखा हुआ आता है। वैसे हो सकता है। भारत के दूसरे राज्यों के अंदर ऐसा न हो ।
और वैसे भी आजकल मीटर घर के बाहर लगाने लगे हैं। ऐसा इसलिए ताकि कस्टमर बिजली की चोरी ना कर सके । लेकिन मीटर घर से बाहर लगाने का एक बड़ा नुकसान तो यही है कि लोग उस मीटर को तोड़ देते हैं। इसके बाद भी मीटर बदलने की समस्या आ खड़ी होती है।यदि आपको बिजली मीटर खराब हो गया है तो आप बिजली मीटर को बदलवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। और यदि आपका बिजली मिटर ज्यादा यूनिट चार्ज कर रहा है तो ऐसी स्थिति के अंदर भी आप अपने मीटर को बदलवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिजली मीटर बदलने के लिए वैसे तो आवेदन पत्र समान सा ही होता है। लेकिन दोनों कंडिशन के अंदर आवेदन पत्र के अंदर कुछ भिन्नता होती है।हम यहां पर दोनो ही कंडिशन पर आपको बताएंगे कि बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे देना है।
Table of Contents
हिंदी में बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र [ जब बिजली मीटर खराब हो जाए]
सेवा मे
मुख्य अभियंता
राजस्थान विधुत विभाग
चूरू 331021
विषय . खराब मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
मोहदय
मेरा नाम अजय सिंह और मे चूरू शहर और वार्ड नम्बर 9 मौहल्ला कालेरा बास का रहने वाला हूं । पीछले महिने मेरे घर का बिजली मीटर खराब हो गया है। बिजली मीटर का नम्बर xxxxx है। यह बिजली मीटर सन 2018 के अंदर लगाया गया था।पीछले महिनों यह बिल्कुल ठीक कंडीशन के अंदर था और बिजली बिल के अंदर भी मीटर की स्थिति को ओके बता रखा था । लेकिन इस बार आए बिजली बिल के अंदर मीटर की स्थिति को खराब दिखा रखा था। तब मैने चैक किया तो पाया की मीटर रीडिंग ही नहीं दिखा रहा है / वह टूट गया है।मीटर खराब होने की वजह से बिजली बिल के अंदर भी बढ़ोतरी हुई है।और खराब बिजली मीटर की वजह से बिजली का खर्च सही सही पता नहीं चल पा रहा है।
अत मोहदय आपसे निवेदन है कि आप बिजली मीटर बदल दें और उसके स्थान पर एक नया मीटर प्रदान करें तो आपकी अति क्रपा होगी ।
भवदीय
अजय सिंह
चूरू कालेरा बास
दिनांक xxxx
हिंदी में बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र [ जब बिजली मीटर खराब हो जाए और बिजली बिल ज्यादा आने लगे ।]
सेवा मे
मुख्य अभियंता
राजस्थान विधुत विभाग
चूरू 331021
विषय . खराब मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
मोहदय
मेरा नाम अजय सिंह और मे चूरू शहर और वार्ड नम्बर 9 मौहल्ला कालेरा बास का रहने वाला हूं । मेरे घर के बिजली मीटर का नंबर xxxxx है। सर पीछले 4 से 5 महिनों के अंदर मेरे घर का बिजली बिल बहुत अधिक आ रहा है। जबकि बिजली का उपभोग बहुत कम होने के बाद भी बिजली का बिल अधिक आ रहा है। सर मुझे लगता है कि मेरे घर का बिजली मीटर खराब हो गया है। उसका मोनिटरिंग सिस्टम खराब हो चुका है। पीछले दिनों मैनें मैन्यूअल बिजली खर्च का डेटा एकत्रित किया तो पाया की मीटर दूगने से अधिक रिडिंग दिखा रहा था। मैंने मैन्यूअली रिंडिंग कई बार निकाली लेकिन हर बार हमारे घर का मीटर रिडिंग दुगुने से ज्यादा दिखा रहा था। जबकि हमारे पड़ोसी के घर का बिजली खर्च मैन्यूअली और मीटर की रिडिंग लगभग समान ही है।
अत मोहदय आपसे निवेदन है कि आप बिजली मीटर बदल दें और उसके स्थान पर एक नया मीटर प्रदान करें तो आपकी अति क्रपा होगी ।
भवदीय
अजय सिंह
चूरू कालेरा बास
दिनांक xxxx
दोस्तों आप खुद किसी भी तरीके से बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं। उपर हमने आपको कुछ आइडिया देदिया है। हां आपको बतादें कि उपर वाला बिजली मीटर बदलने का आवेदन पत्र उस वक्त लिखें जब आपका मीटर खराब हो जाये या काम करना बंद करदे और टूट जाए।
और दूसरा आवेदन पत्र आपको तब लिखना है जब आपके घर का बिजली मीटर दिख तो सही रहा है। लेकिन उसके अंदर कोई एरर आ गई हो । जैसा कि हमने आपको बताया था कि आपका बिजली बिल अधिक आ रहा है तो आप एक बार मैन्यूअली यूनिट निकाल कर चैक करलें । जिससे आपको सही सही जानकारी हो जाएगी कि बिजली मीटर खराब है या नहीं ?
हिंदी में बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र कहां दें ?
दोस्तों सबसे पहले आपको बिजली मीटर बदले के एप्लिकेशन लिख लें ।उसके बाद आपको यह एप्लिकेशन अपने बिजली विभाग के अंदर लेकर जानी है जहां पर आप बिजली बिल जमा करना जाते हों । वहां पर एक जईई बैठता है। आपको उन्हें यह आवेदन पत्र देना होगा । और आगे की स्थिति आपको वोही बतादेंगे । इसके अलावा आप अपने ऐरिया के बिजली की देखरेख करने वाले से संपर्क करें । आपको बतादें कि हर ऐरिया का एक बिजली निरिक्षक होता है। वही आपका खराब पड़ा बदलेगा ।
बिजली मीटर बदलने की एप्लिकेशन देने के बाद क्या होगा ?
जब आप बिजली तीटर बदलने के लिए जब आप एप्लिकेशन देदेंगे । तो उसके तुरंत बाद
मीटर बदले यह संभव नहीं है। इसलिए बिजली विभाग के कर्मचारी आपसे पूछेंगे कि आप घर के अंदर क्या क्या चलाते हैं ? और कितनी बिजली उपयोग करते हैं। यह सब निकालेंगे उस आधार पर ही आपके घर का बिजली बिल आएगा।
This post was last modified on February 1, 2019
View Comments (3)
Bhai mere pass meter hai lekin chalo nahi hai uska bill Aa raha hai uske liye mujhe ek letter chaie hindi me
भाई आप उपर दिया हुआ लेटर लिख सकते हैं । पारूप आपको दिया हुआ है। वह लेटर लिखकर अपने ऐरिया के लाइनमैन के पास जाएं और उस पर उसका साइन करवा करे अपने ऐरिया के बिजली विभाग के अंदर जाकर दे आएं ।
sir hamara meter school bulding k ander h usy hm bhar lgvana chahty h usk liy application btao plz.