18 नाखून का कछुआ से क्या होता है -दोस्तों कछुआ का पालन अधिक शुभ माना जाता है। और आपने कई प्रकार के कछुआ के बारे मे सुना होगा जैसे 18 नाखून का कछुआ,20 नाखून का कुछआ और 21 नाखून का कछुआ । क्या आपको पता है कि 18 नाखून का कछुवा से क्या होता है ? मुझे नहीं लगता आपको इस बारे मे पता है। इस लेख के अंदर हम आपको बताएंगे कि 18 नाखून का कछुआ हो या 20 नाखून का इन सबके क्या फायदे हैं ? और क्या यह सब सच मे काम करता है।
दोस्तों 12 नाखूनों वाले कछुआ के लिए कोई भी अच्छे पैसे देने को तैयार है। और इसी वजह से 18 नाखूनों वाले कछुआ और 21 नाखूनों वाले कछुआ की लोग उंची कीमत देने को तैयार हैं। पीछले दिनों न्यूज के अंदर आया था कि एक तांत्रिक बोल रहा था कि यदि कोई उसे 18 नाखूनों वाला कछुआ लाकर देगा तो वह उसे माला माल कर सकता है। इसी तरीके से तांत्रिक लोगों को बोलते हैं कि यदि उसे कोई तीन पैर वाला मेंढक लाकर देगा तो वे उसकी किस्मत बदल सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में बस्तर मे तांत्रिकों ने सब लोगों को कहदिया कि यदि वे एक 18 नाखूनों वाला कछुआ लाकर देंगे तो वे गडे धन का पता लगा सकते हैं। और लाने वाले को माला माल कर सकते हैं।उसके बाद तो लोगों ने अपनी जान ही दावं पर लगानी शूरू करदी।
रायगढ के एक गांव के अंदर तो हद ही हो गई। वहां पर लोग इस प्रकार के 18 नाखूनों वाला कछुआ लाने के लिए एक कुए के अंदर उतर गए ।जब उनको पता चला की इस कुए मे कछुए रहते हैं। लेकिन कछुआ का तो पता नहीं पर उस कुए के अंदर जहरीली गैस थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई और
उसके बाद दो भाई और रात के अंदर एक एक करके उसी कुए के अंदर उतरे लेकिन वे भी जहरीली गैस की वजह से मारे गए । यह कोई एक मामला नहीं है। बहुत से लोग 21 नाखून वाला कछुआ पाने के चक्कर मे या 18 नाखून वाला कछुआ पाने के चक्कर मे मारे जा रहे हैं।
पीछले दिनों तो छतीसगढ के अंदर एक और न्यूज आ रही थी कि कुछ लोग फेक सिक्के बेचते हैं और कहते हैं कि यह करामाती सिक्के हैं। जिनको लेकर माला माल हो जाएंगे । हालांकि बाद मे उस गिरोह को पकड़ लिया गया था।
Table of Contents
20 नाखून का कछुआ से क्या होता है?
जैसा कि हम आपको नीचे विस्तार से बताने वाले हैं । कछुआ चाहे 20 नाखून का हो या 18 नाखून का कोई भी आपके लिए धन की वर्षा नहीं कर सकता है। आपको सब कुछ खुद करना होगा । खुद पैसे कमाने होंगे यदि आपको इस बात पर यकीन नहीं है तो आप खुद उन लोगों से पूछ सकते हैं जिनके पास 20 नाखून का कछुआ है।धन वर्षा करने की भ्रांति काफी तेजी से फैलाई जाती है और इस वजह से शायद कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो इस चक्र मे पड़कर किसी तांत्रिक को कछुआ लाकर भी देते हैं।
वैसे भी उपर की घटना से यही प्रमाणित हो रहा है जो लोग कछुआ के लिए जान भी दे सकते हैं तो वे कुछ भी कर सकते हैं।और जब तांत्रिकों को कछुआ मिल जाता है तो वे इसे अधिक दामों के अंदर बेच देते हैं। बस तांत्रिकों की चांदी ही चांदी है और कछुआ लाने वाला मूर्ख बन जाता है।
20 नाखून वाले कछुए की कीमत क्या है
दोस्तों अक्टूबर 2016 को पकड़े गए दो तस्करों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि तंत्र साधना के लिए 20 नाखून वाले कछुए की काफी ज्यादा मांग होती है।20 नाखून वाले कछुए की कीमत 2 से 4 लाख रूपय होती है।तस्करों ने यह भी बताया की नर्म कवच और कड़े कवच के हिसाब से कछुआ की कीमत तय होती है। तंत्र साधना के लिए नरम कछुआ की आवश्यकता होती है।20 नाखून वाले कछुओं की तंत्र साधना के अंदर बहुत भारी मांग होती है।नोटों की बारिश करने वाली साधना को सुनसान स्थान पर किया जाता है।तस्करों के अनुसार तांत्रिक कछुआ की पीठ पर जितने का नोट रखेगा उतने के ही नोटों की बारिश होने लगेगी ।
तस्करों के अनुसार तांत्रिक ने 20 तथा 18 नाखून वाले कछुओं के माध्यम से तंत्र साधना कर 14 करोड रूपये की नोटो की बारिश की थी।तंत्र साधना में कछुओं का वजन भी देखा जाता है। 20 नाखून वाले कछुए का वजन 250 ग्राम से अधिक नही होना चाहिये, 12 नग वाला कछुआ 2.5 किलो का होना चाहिये, नाखून नग का कछुआ 4 किलोग्राम का होना चाहिए।
18 नाखून का कछुआ से क्या होता है
बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल हो सकता है कि 18 नाखून का कछुवा से क्या होता है ? तो दोस्तों आपको बतादें कि कछुआ को हिंदु धर्म के अंदर पवित्र माना गया है। और इस वजह से इसकी पूजा भी होती है।भगवान विष्णु का एक रूप कछुआ भी है| भगवान विष्णु ने कछुए का रूप धारण कर क्षीरसागर के समुद्र मंथन के समय मंदरमंद्रांचल को अपने कवच पर थाम लिया था।कछुवे को सौभाग्यशाली माना जाता है। इस वजह से वास्तुशास्त्र के अंदर भी कछुआ के कई गुण बताए गए हैं।
तो आइए जानते हैं कि 18 नाखून का कछुआ से क्या होता है ?
18 नाखून का कछुआ सौभाग्य का सूचक होता है
दोस्तों बहुत से लोग घर के अंदर कछुआ पालते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अंदर यह माना जाता है कि कछुआ को पालने से घर के अंदर सौभाग्य आता है। कुछ लोगों का भाग्य साथ नहीं देता है। ऐसे लोग कछुआ पालते हैं। हालांकि यह एक मान्यता है। वास्तव मे यह काम करता है है या नहीं इसका पता तो कछुआ पालने वाले ही लगा सकते हैं।
सारी परेशानियां खत्म हो जाती हैं
दोस्तों ऐसा माना जाता है कि 18 नाखून का कछुआ पालने से या किसी भी तरह का कछुआ पालने से इंसान के जिंदगी के अंदर आने वाली सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं। और यदि आपकी जिंदगी के अंदर कुछ ज्यादा ही परेशानियां आ रही है तो आप ट्राई कर सकते हैं।
18 नाखून का कछुआ से क्या होता है मन शांत रहता है
ज्योतिष के अनुसार कछुआ पालने से मन शांत रहता है। अक्सर यह देखा गया है कि कुछ घरों के अंदर लड़ाई झगड़ा बहुत अधिक होता है। यह सब मन की अशांति का परिणाम है। जब कछुआ पाला जाता है तो यह घर के सदस्यों के मन पर प्रभाव डालता है और जिससे मन शांत रहता है।
सुखमय जीवन
दोस्तों 18 नाखून वाले कछुआ को सुखमय जीवन से जोड़कर भी देखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह कछुआ इंसान के जीवन को खुशियों से भर देता है। जिन लोगों की जिंदगी के अंदर काफी कुछ उथल पुथल होता है। उनके लिए यह काफी उपयोगी हो सकता है।
पैसों की बारिश
दोस्तों अधिकतर 18 नाखून वाला कछुआ और 21 नाखून वाला कछुआ और 20 नाखून वाला कछुआ को पैसों की बारिश से जोड़कर देखा जाता है। इसी वजह से इनकी सब लोग मन मांगी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है। कछुआ पैसा बरसा नहीं सकता है। हो सकता है यह आपके काम के अंदर तरक्की करवा सकता है। जबकि आप उस तरक्की के लायक हैं। यदि आप उसके लायक नहीं हैं तो फिर कछुआ भले ही 21 नाखून का हो कुछ नहीं होगा ।
सफलता के अधिक चांस
दोस्तों यदि आपको किसी काम के अंदर सफलता नहीं मिल रही है तो 18 नाखून का कछुआ या कोई आप कछुआ आपकी इसमे मदद कर सकता है। ऐसा ज्योतिष का मानना है। कछुआ इंसान को सक्सेस की ओर ले जाने मे सक्षम होता है।खास कर यह उन लोगों के लिए अधिक लाभदायक होता है। जो बार बार असफल हो रहे हैं। या वे किसी प्रतियोगी परिक्षा के अंदर पास नहीं हो पा रहे हैं।
शत्रुओं का नाश
इसके अलावा कछुआ घर के अंदर पालने का एक फायदा यह भी मना जाता है कि जिस घर के अंदर कछुआ पाला जाता है। वहां पर शत्रु हावी नहीं हो पाते हैं। वरन उनका नास हो जाता है। अक्सर हमारे आस पड़ोस मे कुछ ऐसे लोग हैं जो हम पर अधिक चलते हैं।लेकिन कछुआ पालने से उनका नाश हो जाएगा । मतलब वे आपसे शत्रुता नहीं रख पाएंगे ।
उम्र लंबी होती है
यह भी माना जाता है कि घर के अंदर 18 नाखूनों वाला कछुआ पालने से उम्र लंबी होती है। मतलब इंसान को किसी भी प्रकार का रोग होने की संभावना कम हो जाती है। और इस वजह से वह अधिक लंबे समय तक जीता है।कुछ लोग तो अपनी उम्र लंबी करने के लिए कछुआ का पालन घर के अंदर करते हैं।
शुभ फल देने वाला
ज्योतिष के अंदर घर मे कछुआ पालना एक शुभ फल देने वाला बताया गया है। इसके अलावा इसको ऑफिस के अंदर भी पाला जा सकता है। शुभ फल का मतलब है घर के अंदर किसी भी प्रकार का कार्य होने पर बुरा फल मिलने की संभावना कम हो जाती है।
कछुआ पालना एक शौक भी
दोस्तों कुछ लोग कछुआ को शुभ या अशुभ फल के लिए नहीं पालते हैं। वरन उनको कछुआ पालना अच्छा लगता है। 18 नाखून वाला कछुआ या 20 नाखून वाला कछुआ वे इस वजह से पालते हैं क्योंकि वे इसे पसंद करते हैं। और दूसरों को बता सके कि उन्होंने इतने नाखून वाला कछुआ पाल रखा है।
नकारात्मक ताकतों का असर कम होता है
दोस्तों हमारे घर के आस पास बहुतसी नकारात्मक ताकते भी होती हैं। जो हमारे कार्य को किसी ना किसी प्रकार से प्रभावित भी करती रहती है। और खास कर वे हमारी सफलता के अंदर सबसे बड़ी बाधा होती है।घर के अंदर 18 नाखूनों वला कछुआ रखने से घर मे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम हो जाता है और सकारात्मक ताकतों का असर अधिक हो जाता है।आमतौर पर जब हम किी देवी या देवता की पूजा करते हैं तो वह हमारे घर के अंदर मौजूद नकारात्मक ताकतों के प्रभाव को दूर कर देता है।
संतान प्राप्ति के लिए उपयोगी
18 नाखून का कछुवा से क्या होता है ? तो दोस्तों ऐसा भी माना जाता है कि जिस कछुआ के उपर उसके बच्चे भी हों ऐसा कछुआ संतान प्राप्त करने मे काफी सहायक होता है। मतलब जिस घर के अंदरबच्चे नहीं हो रहे हैं। बहू बेटे की शादी के काफी साल बाद बच्चे पैदा नहीं होने की समस्या को यह कछुआ हल कर सकता है।ऐसी मान्यता है।
घर के अंदर क्लेश और अनबन खत्म हो जाती है
दोस्तों कछुआ के जोड़े को पालने से घर के अंदर अनबन खत्म हो जाती है। कुछ लोगों के घर के अंदर काफी ज्यादा क्लेश होता है। और किसी की भी आपस मे बनती नहीं है। इस स्थिति के अंदर कछुआ पालना काफी फायदा दे सकता है।
बुरी नजर नहीं लगती है
18 नाखून का कछुआ से क्या होता है ? तो इसका फायदा यह भी है कि यह घर के सदस्यों को और आपके पूरे घर को बूरी नजर से बचाता है। दोस्तों कई बार क्या होता है किहमारे घर के उपर किसी की बुरी नजर लग जाती है और इस वजह से हमे काफी परेशान होना पड़ता है। लेकिन यदि आप कछुआ पालते हैं तो आपको किसी भी तरह की बुरी नजर से यह बचाता है।
घर के अंदर बीमारियों का प्रवेश नहीं होता
दोस्तो आप घर के अंदर कछुआ पालते हैं तो आपके घर के अंदर किसी प्रकार की बीमारी नहीं आएगी । क्योंकि कछुआ वातावरण को शुद्व करता है। और यह आपके साथ एक अच्छे साथी की तरह रहता है। कछुआ की उम्र भी काफी लंबी होती है यह लगभग 150 साल तक जिंदा रहता है।
18 नाखूनों वाला कछुआ की कीमत
18 नाखूनों का कछुआ की कीमत के बारे मे एक यूजर लिखता है। जिसके पास यह कछुआ था। हालांकि उसने बाद मे इसे बेच दिया था।
यह भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ एक अद्वितीय कछुआ है … इसकी पीठ पर त्रिशूल है .. जिसे थाईलैंड से लाया गया है। अब मेरे साथ इसका कोई दलाल नहीं है .. मैं इसे इसलिए बेच रहा हूं क्योंकि मुझे पैसों की जरूरत है .. किसी को भी दिलचस्पी है तो अपनी कीमत के साथ आइए .. इसका एक पुरुष 18 नाखूनों वाला कछुआ है। 5 सामने और 4 पीछे। वजन 450 ग्राम है।इस कछुआ की कीमत अब तक 10 लाख रूपये तक आंकी जा चुकी है।
18 नाखून का कछुआ से क्या होता है ? क्या वास्तव मे पैसों की बारिश होती है?
दोस्तों अभी भी बहुत से लोगों के मन मे यह है कि यदि वे 18 नाखून का कछुआ पाल लेते हैं तो फिर उनके घर के अंदर पैसा बरसने लग जाएगा ।लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं है। यदि आप 18 नाखून का कछुआ पाल भी लेते हैं तो आपके घर के अंदर पैसा नहीं बरसेगा ।यदि आप अपनी जमा पूंजी को खर्च करके । कछुआ खरीद रहे हैं और वो भी इस वहम के अंदर की कछुआ पैसा बरसाएगा तो आप गलत समझ रहे हैं। ऐसा कुछ नहीं होगा । वरन आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
यह हम अपने नजरिय से नहीं कह रहे हैं। वरन उन लोगों ने खुद कहा है जिनके पास 18 नाखून का कछुआ है या जिनके पास पहले से ही 20 नाखून का कछुआ है।इसका मतलब आप समझ ही चुके हैं कि कुछ तांत्रिक कछुए को बढ़ा चढ़ाकर पैस करते हैं । क्योंकि वे इसको बेच कर अच्छा पैसा कमा लेते हैं। इसके अलावा कुछ तांत्रिक कछुआ का प्रयेाग अपनी तंत्रसाधाना को पूरा करने के लिए करते हैं। इस वजह से उन्हें 18 या 20 नाखून वाला कछुआ चाहिए होता है।
इसके अलावा यह भी सुनने को आया है कि कुछ तांत्रिक अपनी तंत्र विधा का प्रयोग करके ।लोगों की नजर बंद कर देते हैं और उसके बाद यह बोलते हैं कि यह कछुआ नोटो की बारिश करता है। यह 20 या 18 नाखून का कछुआ है। और फर्जी नोटों की बारिश दिखा देते हैं। भोली जनता यह समझ लेती है कि 18 नाखूनों वाला कछुआ नोटों की बारिश करता है। और उसके बाद वे उसकी मनमानी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं।
इसके अलावा कुछ तांत्रिक यह भी बताते हैं कि यदि कोई उनको 18 नाखून का कछुआ लाकर देगा तो वो गड़े धन का पता बता देंगे । दोस्तों वास्तव मे ऐसा कुछ नहीं होता है। कोई भी तांत्रिक गड़े धन का पता नहीं बता पाता है। यह सब फर्जी बातें होती हैं। और ऐसा करके आम जनता को बेवकूफ बनाया जाता है।
किसी से भी जीवित कछुआ ना खरीदें
दोस्तों वैसे भी आप किसी से कछुआ इस सोच के साथ खरीद रहे हैं कि मैं 18 नाखून वाला कछुआ खरीद लेता हूं । जो पैसे की बारिश करवादेगा तो आप गलत सोच रहे ही नहीं वरन गलत करने ही जा रहे हैं एक बार आप खुद ही सोचिए कि यदि कछुआ ही पैसा की बारिश करवाता तो उसका मालिक उसे क्यों बेचता क्या सोने का अंडा देने वाली मूर्गी को कोई 10 लाख के अंदर बेच देगा ? लेकिन बेचने वाला बस पैसे कमाना चाहता है और इस वजह से वह इस कछुआ को बेच रहा है। इससे खरीदकर आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है।
18 और 20 नाखून वाले कछुआ एक दुर्लभ प्रजाति
दोस्तों आपको बतादें कि जब से मार्केट के अंदर 18 नाखून वाले और 20 नाखून वाले कछुआ की मांग बढ़ी है। तब से इनकी तस्करी भी की जाने लगी है। निरंतर तस्कर पकड़े जा रहे हैं। इनकी तस्करी की वजह से इनकी संख्या मे तेजी से गिरावट भी आ रही है।इसके विपरित सरकार विलुप्त कछुआ को बचाने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। जो भी कछुआ जीवित पकड़े जाते हैं उनको नदी के अंदर छोड़ दिया जाता है।हमारे देश के अंदर लगभग 15 प्रकार के कछुआ की प्रजातियां पाई जाती हैं।सबसे दुर्लभ प्रजाति का नाम काला काठा है।
नवंबर 2018 के अंदर पुलिस ने एक ऐसे कछुआ तस्कर गिरोह को पकड़ा था जिसके पास 775 कछुआ मिलते थे ।पुलिस ने बताया कि इनकी कीमत देश के अंदर तो मात्र 2 लाख है। लेकिन विदेशों के अंदर इनकी कीमत 20 लाख रूपय तक है।पूछताछ के अंदर यह पता चला है कि तस्कर चंबल और यमूना नदी से कछुआ पकड़ते थे और उसके बाद कोलकता के रास्ते नेपाल के अंदर बेच देते थे ।
मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए काम आ रहे कछुआ
दोस्तों आपको बतादें की तांत्रिक लोग और तस्कर कछुआ की तस्करी करते हैं। वे जनता से कम पैसों के अंदर कछुआ को खरीद लेते हैं। और उसके बाद महंगे दामों के अंदर उसे बेच देते हैं।जब से यह बात सामने आई है कि कछुआ का मांस खाने से मर्दाना ताकत बढ़ जाती है। तब से भी कछुआ की तस्करी काफी तेजी से होने लगती है।और भारत के साथ साथ विदेशों के अंदर भी कछुआ की मांस की मांग बढ गई है।
इसके अलावा दिल्ली बुम्बई जैसे बड़े शहरों के अंदर कछुआ का मांस मनमाने दामों के अंदर बिकता है।इसके अलावा कछुआ का मांस को विदेशों के अंदर भी भेजा जाता है। हालांकि यह काम तस्कर पूरी तरीके से गुप्त करते हैं।तो आप समझ ही चुके हैं कि 18 नाखून का कछुआ से क्या होता है ? और आपको एक बात और बतादें कि तस्कर कछुआ काम मांस निकालने के लिए उसे खौलते हुए पानी के अंदर डालते हैं।
क्या वास्तव मे घर मे कछुआ पालना काम करता है?
दोस्तों इस बात का कोई प्रूफ नहीं है कि यह काम करता है या नहीं । लेकिन यह ठीक वैसे ही है जैसे आप कोई और टोना टोटका करते हैं। हो सकता है यह कुछ काम करता हो और यह भी हो सकता है कि यह कुछ लोगों के लिए काम कर जाए तो कुछ के लिए काम ना करें ।लेकिन सबसे कॉमन बात यह होती है कि यदि कछुआ आप घर मे पालते हैं तो यह आपके के लिए काम करेगा या नहीं ? यह इस बात पर निर्भर करता है कि परिस्थितियां सही हैं या नहीं । मतलब यदि कोई व्यक्ति कोई काम ही नहीं करता तो उसको यह कहां से पैसा लाकर दे सकता है।तो इस वहम मे ना रहें कि 18 नाखून वाला कछुआ पालने से पैसों की बारिश होगी । ऐसा कुछ नहीं है। यदि पालना चाहते हैं तो शौक से पालने मे कोई बुराई नहीं है।
धातु का कछुआ रखना भी माना जाता है शुभ
दोस्तों धातु का कछुआ रखना भी जीवित कछुआ की तरह काफी अधिक शुभ माना जाता है। यदि आप वास्तुशास्त्र के अनुसार इस तरह के कछुआ को अपने घर के अंदर रखना अच्छा है। और आपको बतादें कि धातु का कछुआ आपके घर के अंदर खुशी को लेकर आता है। इसके अलावा सकारात्मकता लेकर आता है। इसके अलावा कुछ जगहों पर कछुआ को पालना शुभ माना जाता है। और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। दोस्तों यदि आप घर के अंदर कछुआ पाल रहे हैं , तो आपको सावधान रहना चाहिए ।और उसके बाद ही आपको कुछ करना चाहिए । क्योंकि कानून के अनुसार भी घर के अंदर कछुआ पालना सही नहीं होता है।
महाभारत के 5 सबसे शक्तिशाली योद्धा जो महाभारत को रोक सकते थे