2 Golden rule of mutual funds जो आपको बनादेंगे करोड़पति

दोस्तों शेयर मार्केट के अंदर पैसे लगाना हर कोई के बस की बात नहीं होती है। क्योंकि अधिकतर लोगों को शेयर मार्केट की समझ नहीं होती है। लेकिन एसआईपी पैसा इन्वेस्ट करने का एक बेहतरीन तरीका है। जिसके अंदर कोई भी पैसा इन्वेस्ट कर सकता है। वह भी काफी ईजी ‌‌‌तरीके से । Sip के अंदर आपको बाजार का नॉलेज होने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। वरन आपके फंड को फंड मैनेजर के द्वारा मैनेज किया जाता है।

‌‌‌इस लेख के अंदर हम आपको दो ऐसे गोल्डन रूल के बारे मे बताने वाले हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। यदि आपकी महिने की इनकम 40 हजार रूपये है तो ही आप यह प्लान आसानी से फोलो कर सकते हैं। लेकिन यदि आपकी इनकम कम है तो आप इन दोनो प्लान को फोलो नहीं कर पांएगे । हमारे यह दोनों

‌‌‌प्लान उन लोगों के लिए हैं जिनके पास पैसा होते हुए भी करोड़पति नहीं बन पाते हैं। तो आइए जानते हैं वे दो प्लान कौनसे हैं

Golden rule 1 of mutual funds

‌‌‌यदि आपकी सैलरी 40000 या उससे ज्यादा है जो आज ही 15 हजार रूपये मंथली किसी अच्छे म्चूयुअल फंड के अंदर निवेश करें जो कम से कम 15 प्रतिशत का रिटर्न देने मे सक्षम हो। आप कोई भी अच्छा म्यूचुअल फंड ले सकते हैं। जो 15 प्रतिशत से अधिक रिटर्न देदेता हो । ऐसे अनेक फंड हैं जो आपको 20 प्रतिशत तक ‌‌‌रिटर्न देदेते हैं।

‌‌‌आपके द्वारा किया कुल इन्वेस्टमेंट 15000*12*15 = 2700000 रूपये मिला । और आपको 15 साल बाद पूरा 1 करोड़ रूपये मिलेगा । कहने का मतलब है आपको 15 साल बाद आधे से ज्यादा रिटर्न मिला । कहने का मतलब है आपको इसमे 4 गुना फायदा हुआ।

Golden rule 2 of mutual funds

‌‌‌दोस्तों दूसरा रूल पहले रूल की तरह ही है। लेकिन इसके अंदर हम इन्वेस्ट करने का समय बढ़ा कर 30 साल कर देतें हैं। यदि आप कुछ करोड़ रूपये अपने पास जमा रखना चाहते हैं तो यह तरीका काफी बेहतर तरीका है। यदि आप 30 साल तक 15000 रूपये इन्वेस्ट करते हैं तो आप 30 साल बाद करोड़पति हो जाएंगे ।

 

‌‌‌15000*12*30 = 5400000 आपका इन्वेस्टमेंट होगा और आपका रिटर्न होगा 15 प्रतिशत रिटर्न दर से 10 करोड़ रूपये । और आप करोड़पति बन जाएंगे ।

‌‌‌कौनसी स्कीम बेहतर है ?

दोस्तों 15 प्रतिशत रिटर्न तो आपको कोई भी स्कीम दे सकती है। अधिकतर sip स्कीम आपको इतने सालों के अंदर 15 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दे देती है। लेकिन जिस भी फंड के अंदर आप पैसा इन्वेस्ट करने जा रहे हैं। पहले उस फंड के बारे मे अच्छी तरह से जान ले तभी पैसा इन्वेस्ट करें।

कहां पर आप निवेश कर सकते हैं जो सुरक्षित हो

आपको अच्छा रिटर्न पाने के लिए अलग अलग जगहों पर निवेश करना होगा जहां पर आपको अच्छा रिटर्न भी मिले और निवेश करना भी सुरक्षित रहता हो ।आधा निवेश डेट फण्ड में और आधा निवेश इक्विटी फण्ड में कर सकते हैं बैंक RD

  • पोस्ट ऑफिस RD
  • बैलेंस्ड फण्ड
  • Provident Fund
  • डेट फण्ड
  • ETF

आदि के अंदर आप पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। इनमे निवेश सुरक्षित माना जाता है।

‌‌‌अंतिम शब्द

अधिकतर सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को भी हमने देखा है। उनको कम से कम महिने के 40000 रूपये आसानी से मिलते हैं। लेकिन फिर भी वे एक करोड़ रूपये अपने पास जमा नहीं कर पाते अपनी पूरी उम्र के अंदर यदि वे Sip का सहारा लेते हैं और पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो कई करोड़ रूपये अपने पास ‌‌‌जमा कर सकते हैं।

This post was last modified on October 28, 2018

Related Post