इंसान की उम्र अब 100 साल से भी कम रह गयी है किंतु यदि हम सही तरह से भौजन करते हैं। और योगा वैगरह करते हैं तो शायद उम्र को और बढ़ाया जा सकता है। लेकिन आज के समय मे हर जगह दवाइयों से काम होता है। खाना पीना सब दवाईयों का हो जाने पर भी इंसान लम्बे समय तक नहीं जीता।
हमारे पूर्वज काफी लम्बे समय तक जीते थे । लेकिन उनका खानपान और रहन सहन आज के जैसा नहीं था बल्कि वह आज से कहीं अच्छा था।
क्या आप इस बात पर यकीन करते हैं कि कोई व्यक्ति 256 साल तक जिंदा रहे । किंतु यह सच है चीन का एक शख्स जिसका नाम चिंग युएन है। उसका जन्म 1736 ईं के अंदर हुआ था । वे एक आयुर्वेद डॉक्टर थे । और मार्सल आर्ट के भी काफी अच्छे जानकार थे ।
उनके 33 पत्नियां और 180 संताने हैं।
न्यूर्राक टाईम्स मे इनका इंट्रव्यू छपा था । इनकी मौत 1933 के अंदर हुई थी।