5 यूनिक र्स्टाटअप और उनकी सक्सेस स्टोरी

दोस्तों आप इतना तो जानते ही होंगे कि आज के जमाने मे जो लो दूसरों से हटकर या लीक से हटकर काम करते हैं वे एक दिन अवश्य ही सक्सेस हो जाते हैं। और ऐसे लोग जोकि लीक से हटकर न तो करने की सोचते हैं। और न ही कुछ कर पाते हैं। वे अपनी पूरी जिंदगी के अंदर ‌‌‌असफलता का रोना रोते रहते हैं। इसी सिलसिले के अंदर हम आपको इंडिया के पांच ऐसे र्स्टाट अप के बारे मे बताने वाले हैं जोकि देखने मे बहुत कॉमन हैं। लेकिन वे आज सफलता के मुकाम पर हैं।

‌‌‌1. वाटर एटीएम र्स्टाट अप

 

पहले कोई नहीं जानता था कि पानी को बेचकर भी कोई अच्छा पैसा कमा सकता है। लेकिन जैसे जैसे आबादी बढ़ी पीने के पानी के लिए लोग तरसने लगे । इसके बाद पीने का पानी बोतलों के अंदर बिकने लगा । लेकिन यह सब महंगा था । और एक बोतल  के 20 रूपय लोगों को देने होते थे । ‌‌‌

 

सन 2013 के अंदर प्रयाग अग्रवाल और अनुराग अग्रवाल ने सोसियल वेंचर की शूरूआत की । इसका प्रमुख उदेश्य था कम कीमत पर लोगों को पीने का पानी उपजब्ध करवाना । इसके लिए उन्होंने जगह जगह पर वाटर ऐटिएम भी लगवा दिये । यह र्स्टाट अप काफी सफल रहा । कई लोगों को इसका फायदा हुआ । कम कीमत पर लोगों को पीने ‌‌‌का पानी मिलने लगा ।

 

 

‌‌‌2. योवर दोस्त स्टार्टअप

यह भी काफी सफल र्स्टाट अप रहा है। यदि आप परेशान हैं और किसी समस्या का हल आपको नहीं मिल रहा है तो https://yourdost.com पर जाकर आप मदद ले सकते हैं। इस र्स्टाट अप को चलाने वालों ने यहां पर कई तरह के  एक्सपर्ट को हायर कर रखा है।

जैसे Counselor psychologyst आदि । ‌‌‌इस र्स्टाट अप की शूरूआत जब हुई तब एक दिन ऋचा सिंह के एक क्लासमेंट ने खराब प्लेसमेट की वजह से सुसाईड कर लिया था । तब उन्होंने महसूस किया की ऐसे अनेक लोग हैं जोकि मानसिक परेशानियों से गुजर रहे हैं। उनकी हेल्प करना ही इस र्स्टाटअप का मकसद है।

 

3. boriya bistar startup

‌‌‌यह चार युवाओं की सक्सेस स्टोरी है जोकि इंजिनियरिंग के लिए बेंगलूर के अंदर शिफट होते हैं। नए शहर के अंदर शिफट होने के लिए उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बस इसी से इनको आईडिया मिला । और उन्होंने एक नया र्स्टाटअप खोल दिया ।

अब तक कई हजार लोग इसकी सेवाएं ले चुके हैं। आपको यहां ‌‌‌पर शिफटिंग के लिए सारा जरूरी सामान मिल जाता है। इतना ही नहीं यह र्स्टाटअप आपको सस्ते के अंदर रूम दिलाने मे भी मदद करता है। इसकी वेबसाईट है।

 

https://www.boriyabistar.in

 

4.   inclov startup

 

‌‌‌यह कल्याणी खोना  ने इस र्स्टाटअप की शूरूआत की थी । इसके अंदर आप नए नए लोगों से मिल सकते हैं और खास कर यह ऐसे लोगों की कम्यूनिटी है जोकि नौकरी करते हैं और उनकी सोसियल लाईफ डिस्टर्ब हो चुकी है। यह काफी अच्छा र्स्टाटअप है।‌‌‌इस का एप भी है आप उसकी मदद भी ले सकते हैं। अपने एंड्रोयड फोन के अंदर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

https://www.inclov.com

 

5. clear txt startup

‌‌‌अर्चित गुप्ता का यह र्स्टाटअप आइडिया था । एक बार जब उनके पिता ने बताया की क्लाइंटी की टेक्स्ट फाईल करने मे काफी मेहनत करनी पड़ती है। तभी से उनके दिमाग के अंदर यह आइडिया आया और क्लियर टेस्ट र्स्टाटअप की शूरूआत करदी । 11 दिन के अंदर ही इस वेबसाईट से 1000 लोग जुड़ गए । अब 6 लाख से ‌‌‌अधिक लोग इस वेबसाईट से जुड़े हुए हैं। और यह आंकडा आने वाले दिनों के अंदर और बढ़ता जा रहा है।

‌‌‌इतना ही नहीं आप टेक्स से जुड़ी जानकारी भी इस साईट पर पा सकते हैं। आपका कोई सवाल है तो आप यहां पर पूछ सकते हैं।

https://cleartax.in

final words

 

‌‌‌अंत मे हम आपको यही कहना चाहेंगे कि यदि आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो पूराने ढर्रे से उसे कभी नहीं करें । वरन आपका आइडिया यूनिक होना चाहिए । तभी आप किसी बिजनेस के अंदर सफल हो सकते हैं। अपने आइडिया को बदलो और कुछ हटकर सोचो व उसे करो ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।