6 ममी के अनसुलझे रहस्य unsloved maystery of Mummy

आप जानते होंगे कि मिस्र के लोग अपने पूर्वज या बच्चे मर जाने के बाद इनको दफनाते नहीं थे । वरन इनके शरीर के उपर विशेष प्रकार का लेप करके एक ‌‌‌ताबूत के अंदर रख देते थे । और यह मरा हुआ शरीर हजारों सालों तक जिंदा रहता था । जिसको ममी कहा जाता था । ‌‌‌हम आपको कुछ ऐसी ममी के बारे मे बताने वाले हैं। जिनको देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं।

1. प्लोमो ममी और इसका रहस्य

इंका सभ्यता की ममी है जिसको 1954 के अंदर खोजा गया था । यह स्पेन के अंदर काफी लोकप्रियता प्राप्त कर चुकी है। यह स्पेन के अंदर लोगों की बली देने की जगह पर मिली है। इस ममी से यह ज्ञात नहीं होता है कि इस बच्चे की बली दी गई या नहीं । इस ममी को नेशनल म्यूजियम के अंदर ‌‌‌लोगों के दर्शन के लिए रखा गया है।

 

‌‌‌2. बच्चों की ममी मिली रस्सी से बंधी हुई

इंका सभ्यता के अंदर वैसे कई प्रकार की ममी मिली हैं। इन्हीं के अंदर बच्चों की ममी मिली है। इन बच्चों की ममी रस्सी से बंधी हुई है। वैसे यह सही सही ज्ञात नहीं है कि बच्चों को क्यों मारा गया था । लेकिन कुछ वैज्ञानिक बताते हैं कि भगवान को खुश करने ‌‌‌के लिए यह लोग बली देते थे।

 

‌‌‌3. इंका बच्चे की बैठे हुए ममी

चिली की सीमा के निकट एक ज्वालामुखी माउंट ल्लुलाईलको के 22,000 फुट शिखर सम्मेलन से 1999 में उजागर हुए । इनका शरीर पूरी तरह से सुरक्षित था । यह मम्मी बैठे हुए बच्चे की है। इस ममी को सुरक्षित रखने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया । लेकिन चिली के वातावरण ने इसको ‌‌‌सुरक्षित रखा है। बच्चे को एक धार्मिक अनुष्ठान के लिए बलिदान किया गया । बलिदान करने से पहले उनको नसा दिया गया । उसके बाद जब वे सो रहे थे तो उनको बलिदान कर दिया ।

 

4. 2000 साल पुरानी Egyptian Mummy का रहस्य

2012 के अंदर मिस्र की एक महिला के शरीर के पास दिमाग निकालने वाले औजार मिला था ।इस औजार का प्रयोग प्राचीन मिस्र के लोग ममी का दिमाग निकालने के लिए करते थे । यह तरीका बाद मे काफी लोकप्रिय हो गया था ।शोधकर्ताओं का मानना है कि इस प्रकार के उपकरणों की ‌‌‌पहचान करना बहुत मुश्किल है।

 

 

5. रोमन रोब्स में इजिप्शियन मम्मी ड्रेसेड

2 अप्रैल, 2010 को, मिस्र के अधिकारियों ने घोषणा की कि बिना खुलने वाले प्लास्टर टोरीफॉग्ज, रोमन वेशभूषा में, 2,000 वर्षीय ममी मिली है। यहां एक दुर्लभ मिस्र कब्र हैकिहर के दक्षिण में लगभग 225 मील (362 किलोमीटर) है यहां पर 14 कब्रे हैं। वैसे यह 97 सेंटीमिटर ‌‌‌लम्बी ममी है। जमीन मे दफन होने की वजह से यह जल आदि से कई जगह से क्षतिग्रस्त भी हो गई है।‌‌‌यह एक प्रभावशाली महिला की ममी है।

 

‌‌‌6. 2000 साल पूरानी योरोपियन की ममी चाइना मे मिली

 

 

चीन के टेरिम बेसिन के अंदर एक लम्बे और चमकिले पुरूष की ममी भी मिली है। जिसको देखकर यह पता चलता है। कि यह व्यक्ति यूरोपियन था । सन 1993 के अंदर प्रोफेसर विक्टर मेयर ने इस ममी के कुछ सैंपल एकत्रित किये तो पता चला कि यह एक यूरोपियन की ममी है।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।