दोस्तों जिंदगी के अंदर सक्सेस कौन नहीं होना चाहता किंतु सक्सेस होना हर किसी को नहीं आता । लेकिन सक्सेस होने की ताकत हर किसी के पास होती है। एक सक्सेस आदमी और एक आम आदमी के अंदर फर्क सिर्फ इतना ही होता है कि सक्सेस आदमी उस ताकत का इस्तेमाल करना जानता है।
किंतु आम आदमी उस ताकत का इस्तेमाल नहीं कर पाता । सफलता असफलता सबकुछ हमारे अंदर है। यदि हम थोड़ा सा अपने आप पर ध्यान देते हैं तो सफलता हमे अवश्य ही मिलती है। जिंदगी के अंदर सफल होने के लिये मंत्र सिर्फ आपको रास्ता दिखाते हैं चलना तो आपको ही होगा ।
Table of Contents
1.भाग्य के भरोसे कभी नहीं बैठें
भाग्य के भरोसे बैठने वाले व्यक्ति कमजोर होते हैं। जो व्यक्ति कुछ कर गुजरने का फैसला रखते हैं वो भाग्य को नहीं मानते । वे जानते हैं कि भाग्य नाम की कोई चीज नहीं होती है। कामयाब बनने के लिये धैर्य अधिक मेहनत कि आवश्यकता होती है। लाईफ के अंदर वहीं व्यक्ति आगे बढ़ता है जो अपनी गलतियों मे सुधार करता जाता है।
2.लकीर का फकीर सदा रहता है नाकामयाब
सफल वहीं इंसान होता है जो वक्त के अनुसार खुद को ढाल लेता है। आपने भी कई बार देखा होगा कि कठिन परिस्थितियों के अंदर बहुत से लोग काम छोड़ कर भाग जाते हैं किंतु कुछ लोग इनका मुकाबला करते हैं। यानि वे वक्त के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं। इसीलिये वे सफल हो जाते हैं।
3.दूसरों के लिये योजनाएं ही क्यों बनाएं
यह सच है कि हम हमेशा दूसरों के नीचे काम करने की आदत पाल चुके हैं। और दूसरों की कामयाबी के लिये योजनाएं भी बनाते हैं। एक कर्मचारी अपने संस्थान के लिये एक नौकर अपने मालिक के लिये योजनाएं बनाता है। अपने आप को इस योग्य बनाएं की दूसरे आपके लिये योजनाएं बनाएं।
4.तेज दिमाग देखता है नए अवसर
दुनिया को बदलने वाले जितने भी आविष्कारक हुए हैं। उनके दिमाग मे वो चीजें देखने की ताकत होती है जिनको हम नहीं देख सकते । अपने दिमाग को तेज बनाएं ताकि वह इस दुनिया के अंदर अच्छे अवसरों की तलास कर सके । यदि आपके पास एक तेज दिमाग है तो आप वो सब कुछ हासिल कर
सकते हैं।
5.एक ही है अमीर बनने का फॉर्मूला
संसार के अंदर अमीर बनने का एक ही फॉर्मूला है जोकि कहीं बताया नहीं जाता है वरन कुछ लोग उसे समझ जाते हैं और कुछ लोग समझने मे पूरी जिंदगी गुजार देते हैं। वो फॉर्मूला है। किसी भी काम को हमेशा मन लगाकर करें और अपनी सोच को उंचा रखें।
6.विश्वास कभी ना खोएं
विश्वास एक ऐसी चीज है जिस पर दुनिया कायम है। यदि आप एक बार विश्वास खो देते हैं तो दूबारा हासिल करना आसान नहीं होता । विश्वास को बनाने मे कई साल लग जाते हैं और तोड़ने मे केवल कुछ चंद सैंकिंड ।
7.खुद बनिये अपने बॉस
एक बात हमेशा याद रखें दूसरों के नीचे काम करके आप कभी कामयाब आदमी नहीं बन सकते । काम चाहे छोटा हो या बड़ा खुद का होना चाहिये । वहीं आपको उंचाई पर पहुंचा सकता है। वरना तो आपकी हालत भी दो टके के आदमी की तरह हो जाएगी ।
8.अपनी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करना सीखें
एक व्यक्ति अपनी क्षमताओं का 10 प्रतिशत हिस्सा भी पयोग नहीं करता । और कई बार हम अपनी क्षमताओं का बहुत अधिक प्रयोग भी कर लेते हैं तो आपनी सहन शक्ति को बढाईए और अपनी क्षमताओं को अधिक से अधिक प्रयोग मे लेने की आदत डालिये