Yha online job jo scam ho gye hai

दोस्तों आप जानते हैं कि भारत अब दुनिया का पहला देस बन चुकाहै जो ईटरनेट का सबसे ज्यादा प्रयोग करता है। लेकिन जैसे जैसे लोग इंटरनेट का प्रयोग बढ़ाते जा रहे हैं वैसे वैसे फेक साईटों की सूचि भी लम्बी होती जा रही है।
‌‌‌आज हम आपको बताने वाले हैं कि इंटरनेट पर कितने प्रकार के जॉब लगभग पूरी तरह सेस्केम  हो चुके हैं यदि आप इटरनेंट के नए यूजर हैं तो आपको सावधानी की जरूरत है।क्योंकि आपकी जरासी लापरवाही से आप ठगे जा सकते हैं।
‌‌‌इसलिए नेट चलाएं किंतु अपने आंख और कान खूले रखें तभी आप ठगों के गिरोह से बच सकते हैं।रोज नेट पर यह दावे किये जाते हैं कि आप मिनटों केअंदर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं लेकिन जहां तक मेरा अनुभव है वो सारे दावे केवल खोखले ही होते हैं।
‌‌‌आप अनेक तरहके कमाई के विडियों देखते होंगे लेकिन किसी के भीतरी   मुझे आज तक दम नहीं लगा आप नेट से पैसा कमा सकते हैं लेकिन यह सब इतना आसान नहीं है जितना कि आप सोचते हैं।

online job jo scam ho gye hai

Sms sending job

‌‌‌इसके बारे मे हम पहले भी बात कर चुके हैं। आपको नेट पर सर्च करने पर कई सारी साईट एसएमएस जॉब के नाम पर आपसे पैसा लेने की बात कहेंगी और इस जॉब के चक्कर मेन जाने कितने लोगों ने पैसा खो दिया है।यदि आपको भी ऐसी कोई साईट नजर आती है तो उसे नजर अंदाज करदें क्यों कि यह फर्जी होती हैं।आपसे  ‌‌‌पैसे ले लेती हैं और बाद मे कोई जॉब नहीं देती।

Email sending job

‌‌‌बहुत बार नेट पर आपके सामने ईमेल सेंड जॉब का भी आप्सन आया होगा । लेकिन जहां तक मेरा मानना है। यह भी फर्जी होता है। मैंने अभी तक ऐसा जॉब देनेवाली किसी भी साईट के बारे मे नहीं सुना है। यदि आप किसी साईट के बारे मे जानते हैं तो उसपर काम करने से पहले उसके बारे मे विस्तार से जान लें।

Pay par click job

‌‌‌
यह वेबसाईट आपसे पैसे तो नहीं लेती हैं किंतु आपका समय नष्ट कर देती हैं । ऐसी बहुत सी साईट हैं जोकि आपको क्लिक का पैसा देने का दावा करती हैं किंतु वास्तव मे वे आपको कुछ नहीं देती । किंतु बहुत सी इनमे ऐसी साईट भी हैं जोकि वास्तव मैं पेसा देती हैं। फेक साईट मे पैसा लाईव का नाम प्रमुख है। ‌‌‌यदि आप किसी ऐसी साईट को जॉइन करते हैं तो आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

‌‌‌पैसे जमाकराओं और 10000 पाओ

इस तरह के ऑफर हमेशा फेक होते हैं। पीछले दिनों मे दैनिक भास्कर के अंदर किसी साईट का जिक्र किया गया था। जोकि लोगों को उल्लू बनाती है। ऐसी किसी साईट को आप पैसे नहीं दें जो आपको पैसे लेकर जॉब देने की बात करती है। यह सब फर्जी होती हैं। उस साईट पर नजाने कितने लोगों  ‌‌‌ने पैसा लगाया था जो अब सब बरबाद हो गया है। तो इस प्रकार के लुभावने ऑफर से दूर रहें ।

Captcha job

‌‌‌इस जॉब के बारे मे हम पहले ही आपको बता चुके हैं। मैंने कुछ ऐसी साईट भी देखी हैं जोकि इस तरह के जॉब के नाम पर पैसे ले रही हैं। यदि आप यह जॉब करना चाहते हैं तो आप 2कैप्चा पर जा सकते हैं। इसकी और भी बढ़िया साईट हैं किंतु यह सब पैसे नहीं लेती हैं। आप इन पर कैप्चा इंटर करके कुछ पैसे कमा सकते हैं।

 

‌‌‌तो दोस्तों जाल साज केवल हमारे सामने ही नहीं वर नेट पर भी मौजूद हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।