क्या आपको पता है smart tv kya hota hai ।दोस्तों इंटरनेट के दौर मे अब अधिकतर लोग नेट का ज्यादा यूज करते हैं और टीवी कम देखते हैं। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि लोग टीवी देखते ही नहीं हैं। यदि आप मार्केट के अंदर टीवी खरीदने जाओगे तो आपको led tv मिल जाएंगे । जो विभिन्न प्राइस रेंज के अंदर उपलब्ध होते हैं। लेकिन मार्केट के अंदर led tv के दो प्रकार मिलते हैं। जिसके अंदर एक नोन स्मार्ट led tv or smart led tv. बहुत से लोगों को इसके बारे मे कोई अंतर पता नहीं होने की वजह से वे कन्फयूज हो जाते हैं।और यह सोचने लगते हैं कि उनको कौनसा टीवी खरीदना चाहिए ।
आज से कुछ साल पहले जब हम मार्केट से टीवी खरीदने के लिए गए थे तो हमको दुकानदार ने black and white tv और कलर टीवी मे से कौनसा लोगे यह पूछा था। लेकिन अब black and white tv का समय खत्म हो चुका है। वैसे भी कलर टीवी काफी सस्ते आने लगें हैं। पुराने टीवी के अंदर तो crt tube आती थी । लेकिन अब लोग crt tv की बजाय एक led tv को लेना अधिक पसंद करते हैं। इसके पीछे कई रिजन हो सकते हैं। जैसे कि led tv वजन के अंदर हल्का होता है और इसको कहीं पर भी लेजाना बहुत ही आसान होता है।
Led tv के अंदर आप एक अच्छी साउंड और इमेज क्वालिटी पा सकते हैं।कुछ हद तक Led tv के अंदर की क्वालिटी उसके ब्रांड पर निर्भर करती है। और इसकी कीमत पर भी निर्भर करती है। जैसे यदि आप अधिक कीमत का Led tv लेते हैं तो वह अच्छी क्वालिटी के साथ आता है। जबकि कम कीमत का Led tv कम फैचर के साथ आता है।जब आप इस लेख को पूरा पढ़लेंगे तो आपको समझ मे आ जाएगा कि smart tv kya hai
Table of Contents
smart tv kya hai
कनेक्टेड टीवी ( CTV ) के नाम से जाना जाता है। दोस्तो स्मार्ट टीवी एक आम टीवी का उन्नत संस्करण है। यदि हम सरल भाषा के अंदर समझे तो स्मार्ट टीवी क्म्प्यूटर और टीवी का मिक्सचर है। इसके अंदर कई फैचर क्म्प्यूटर से लिए गए हैं तो कुछ फैचर टीवी से लिए गए हैं। हालांकि इसका साइज काफी बड़ा हो सकता है। आप अपने smart tv को एक क्प्यूटर के मॉनिटर की तरह भी यूज कर सकते हैं। खैर इसके अंदर आपको कई सारी सुविधाएं मिल जाती हैं। जैसे आप नेट चला सकते हैं और विडियो वैगरह देख सकते हैं। गेम खेल सकते हैं।
यह स्मार्ट टीवी सेट-टॉप बॉक्स के पारंपरिक कार्यों के अलावा, ये उपकरण इंटरनेट टीवी , ऑनलाइन इंटरेक्टिव मीडिया , ओवर-द-टॉप कंटेंट (ओटीटी), साथ ही ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग मीडिया आदि सुविधाओं के साथ आता है।
आपको बतादें की इंटरनेट टीवी और स्मार्ट टीवी दो अलग अलग अलग चीजे होती हैं । इंटरनेट टीवी इंटरनेट से कनेक्ट होता है। वह अधिकतर नेट पर सामग्री को खोजने के लिए प्रयोग हो सकता है। जबकि स्मार्ट टीवी उपग्रह से भी कनेक्ट होता है। स्मार्ट टीवी में, ऑपरेटिंग सिस्टम प्रीलोडेड है और एप्स को इसके अंदर लोडेड किया जा सकता है।यह ठीक उसी तरीके से होते है । जैसे कि आप अपने स्मार्ट फोन के अंदर एप्प को इंस्टॉल करते हो ।
एक स्मार्ट टीवी के अंदर सेट-टॉप बॉक्स और कुछ ब्लू-रे प्लेयर, गेम कंसोल , डिजिटल मीडिया प्लेयर , होटल टेलीविज़न सिस्टम , स्मार्टफ़ोन और अन्य नेटवर्क-कनेक्टेड इंटरेक्टिव जैसी चीजें शामिल होती हैं जो यूजर को फिल्मे ,टीवी शो और फोटो खोजने की सुविधा देते हैं।
स्मार्ट टीवी इंटरनेट क्षमताओं से लेस एक सेट-टॉप बॉक्स होता है।यह एक आम टेलिविजन की तुलना मे उन्नत सुविधाएं देता है।यह एक क्म्प्यूटर की तरह माना जा सकता है।इसके अंदर एप्लिकेशन का प्रयोग होता है जोकि डवलपर के लिए एक मंच प्रदान करता है।स्मार्ट टीवी फिल्मों, शो, वीडियो गेम, ऐप्स और बहुत कुछ तक पहुंच को सक्षम बनाता है। उन ऐप्स में से कुछ में नेटफ्लिक्स, स्पॉटिफ़ , यूट्यूब और अमेज़न शामिल हैं।
कुछ स्मार्ट टीवी पहले से तैयार किए कए स्पीकर के साथ भी आते हैं । इनके अंदर आप वॉइस संदेश भी बोल कर सर्च कर सकते हैं।इसके अलावा कुछ स्मार्ट टीवी घर के अन्य उपकरणों के साथ जुड़ने के लिए बनाए जाते हैं। इनके अंदर सेंसर लगे होते हैं, जैसे दरवाजे के ताले और रोशनी । स्मार्ट टीवी इनके लिए एक डेसबोर्ड प्रदान करते हैं।
Smart tv का इतिहास
1980 के दशक के अंदर सबसे पहले स्मार्ट टीवी के बारे मे जापान मे विचार किया गया था। LSI चिप और टेलीविजन रिसिवर के साथ एक टीवी को पेश किया गया था।1994 ई के अंदर एक पेटेंट प्रकाशित हुआ और अगले एक साल के अंदर एक ऐसा टीवी पेस किया गया ,जो एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकता था और उनके उपयोग को सक्षम बनाता था। 2010 की शुरुआत में स्मार्ट टीवी के अंदर सुधार हुए और 2015 के अंदर स्मार्ट टीवी का उत्पादन आरम्भ हो गया था।2016 की शुरुआत में, नीलसन ने बताया कि $ 75,000 से अधिक आय वाले 29 प्रतिशत लोगों के पास एक स्मार्ट टीवी था।
कौन कौनसी कम्पनियां स्मार्ट टीवी बनाती हैं ?
दोस्तों वे से तो वो सब कम्पनियां स्मार्ट टीवी बनाती हैं जोकि आम टीवी बनाती हैं।TCL और Hisense जैसी चीनी कम्पनियां अच्छे फिचर्स प्रदान करती हैं।एलजी ,सोनी ,सैमंसग्स आदि कम्पनियों के स्मार्ट टीवी वॉयस इंटरैक्शन प्रदान करते हैं। और आप इनको मार्केट से खरीद भी सकते हैं। सबसे बड़े स्मार्ट टीवी निर्माता कम्पनियों की हम बात करें तो इस लिस्ट के अंदर आती हैं। Hisense, एलजी, पैनासोनिक, फिलिप्स, सैमसंग, शार्प, सोनी, टीसीएल, तोशिबा और विज़िओ आदि ।
स्मार्ट टीवी नेट से कैसे कनेक्ट होते हैं ?
स्मार्ट टीवी इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए वायर्ड ईथरनेट और बिल्ट-इन वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं। अधिकांश वर्तमान टीवी 802.11ac वाई-फाई का समर्थन करते हैं, लेकिन पुराने मॉडलों के लिए देखते हैं, जो अभी भी पुराने 802.11 एन का यूज करते हैं।यदि आपका घर काफी बड़ा है और वाई फाई उपर के कमरों मे है। और टीवी तहखाने के अंदर है तो कनेक्टीविटी के अंदर समस्या आ सकती है ।
अधिकांश टीवी वाई-फाई रिसीवर अधिक संवेदनशील नहीं होते हैं। स्मार्ट टीवी को एक मजबूत वायरलेस सिग्नल नहीं मिल रहा है तो आप अपने वाई फाई राउटर को बदल सकते हैं।और एक अच्छी रैंज का वाईफाई राउटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
smart tv kya hai स्मार्ट टीवी क्या क्या सेवाएं दे सकते हैं ?
स्मार्ट टीवी के लिए कोई भी मानक ऑपरेटिंग सिस्टम या इंटरफ़ेस नहीं होता है।अलग अलग टीवी निर्माता अलग अलग एप्लिकेशन का यूज करता है।स्मार्ट टीवी नेटफ्लिक्स , हुलु , अमेज़न प्राइम वीडियो और पेंडोरा जैसी सेवाओं को प्रदान करते हैं।हालांकि कुछ स्मार्ट टीवी बहुत कम एप्प प्रस्तुत करते हैं। जबकि लेकिन कई स्मार्ट टीवी अच्छे फैचर पैस करते हैं इनके अंदर फेसबुक का आप्सन भी आता है।
स्मार्ट टीवी के अंदर एप्स की अवस्था भी बदली है। कुछ स्मार्ट टीवी के अंदर एप्स की मैन्यू दी हुई आती है। जबकि कुछ के अंदर ऑन स्क्रीन होते हैं।एलजी और सैमसंग अभी भी मालिकाना ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। जबकि एंड्रॉइड टीवी अच्छा लाभ कमा रहा है।टीसीएल और शार्प के मॉडल ने रोकू के आसान-से-उपयोग इंटरफ़ेस और हजारों स्ट्रीमिंग सेवाओं को प्रदान करने का विकल्प चुना है।
अमेज़ॅन ने बेस्ट फायर बाय के साथ साझेदारी में अपने फायर एडिशन टीवी को मार्केट के अंदर उतार दिया है जिसमें एलेक्सा-फ़ाइड स्मार्ट ओएस तोशिबा और इंसाइनेंस टीवी पर दिखाया गया है। कई स्मार्ट टीवी निर्माता अपने टीवी के अंदर आवाज कमांड को भी बेहतर ढंग से जोड़ रहे हैं।Google होम और अमेज़ॅन एलेक्सा प्रमुख हैं।यह नए स्मार्ट टीवी वॉयस कमांड की मदद से गहरी चीजों को समझने और ताले को नियंत्रित करने , रोशनी आदि को कंट्रोल कर सकते हैं।
स्मार्ट टीवी के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट की सुविधाएं
स्मार्ट टीवी कम्पनियां अपने दम पर सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सुविधा देती हैं।इसके अलावा कुछ कम्पनियां बग को ठीक करने के लिए डवलपर्स के साथ काम कर रही हैं। Roku और Android TV के अंदर नियमित अपडेट की सुविधा अच्छी मिलती है।आपको मार्केट के अंदर ऐसे निर्माता भी मिल जाएंगे जो नियमित सॉफ़्टवेयर अपडेट करते हैं।टीवी की कुछ कम्पनियां केवल कुछ एप्स को अपडेट करती हैं। लेकिन आपको ऐसी कम्पनियां भी मिल जाएंगी जो पूरे वर्जन को भी बदल सकती हैं।सोनी ने हाल ही में अपने सभी एंड्रॉइड टीवी को सॉफ्टवेयर के नए ओरियो 8.0 के अंदर ट्रांसफर करना शूरू कर दिया है।
smart tv kya hota hai स्मार्ट टीवी भी हैंग हो सकता है
दोस्तों कई बार जब आप कम्प्यूटर चलाते हैं। उसके अंदर कोई हैवी गेम चलाते हैं तो वह हैंग हो जाता है। और उसके बाद उसे रिस्टार्ट करना होता है। ऐसा स्मार्ट टीवी के साथ भी हो सकता है।वैसे यह समस्या अब कम हो रही है। जैसे जैसे स्मार्ट टीवी का बाजार परिपक्व हुआ है। वैसे वैसे निर्माताओं ने भी अपने स्मार्ट टीवी के अंदर सुधार कियें । इनके अंदर अच्छे प्रोसेसर और मैमोरी लगाए गए हैं।
अमेज़ॅन एलेक्सा या गूगल होम के साथ अपने स्मार्ट टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं
स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी काफी चलन के अंदर है।स्मार्ट स्पीकर के अंदर माइक्रोफोन और हार्डवेयर में वॉयस सिस्टम होता है।जो अमेज़ॅन अमेज़ॅन इको और गूगल असिस्टेंट से जुड़ने की अनुमति देता है।बड़ी खबर यह है कि मौजूदा स्मार्ट टीवी इनके साथ काम करने मे सक्षम बनाए जा रहे हैं। तीन बड़े ब्रांड अमेज़ॅन, एप्पल और Googleअसिस्टेंट मे से किसी एक को स्पोर्ट करते हैं।गूगल असिस्टेंट को सोनी और एचडब्ल्यूएस दोनों के साथ-साथ एलजी टीवी में भी देखा जा सकता है। अमेज़न एलेक्सा अब एलजी टीवी में भी पेश किया गया है, और सोनी ने एंड्रॉइड टीवी के लिए एक नए अमेज़ॅन एलेक्सा ऐप के साथ संगतता की घोषणा की है।
स्मार्ट टीवी को भी हैक किया जा सकता है ?
दोस्तों केवल कम्प्यूटर को ही हैक नहीं किया जाता है। लेकिन स्मार्ट टीवी को भी हैकर हैक कर सकते हैं।व्हाइट-हैट हैकर्स ने स्मार्ट टीवी से पासवर्ड चोरी करने और चैनल बदलने का काम किया है।स्मार्ट टीवी के अंदर कई प्रकार के इंटरफेस होते हैं और अधिकांश लिंनक्स के संस्करण चलाते हैं।और हैकर जानते हैं कि इसको किस तरह से हैक करना होता है। दोस्तों आपको बतादें कि सुरक्षा के लिए कम्प्यूटर की तरह इसके उपर कुछ भी खरीददारी करने से बचे । क्रेडिट कार्ड या ई कार्ड का प्रयोग इस पर ना करें ।
स्मार्ट टीवी आपको देख सकते हैं।
2012 में, कंप्यूटर शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च के अंदर यह दिखाया कि स्मार्ट टीवी किस तरह से आपको देख सकते हैं। इसमे एक जानकारी सांझा की जिसमे एक कमरे के अंदर बैठे लोगों को अहंकार से भरे हुए दिखाया गया था। 2013 के के अंदर एलजी ने यह कहा था कि उसे यह जानकारी मिली कि मालिक क्या कर रहे हैं? हालांकि यह एक बग था लेकिन बाद मे इसे ठीक भी किया गया था।2017 की शुरुआत में, विज़ियो ने दावा करने के लिए 2.2 मिलियन डॉलर का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की , जिसमें आरोप लगाया गया कि कंपनी ने मालिकों की स्वीकृति प्राप्त किए बिना 11 मिलियन
डेटा एकत्र कर लिया।
टीवी क्या आप स्मार्ट टीवी के अंदर वेब सर्फ कर सकते हैं?
अधिकांश स्मार्ट टीवी आपको ऑनलाइन जाने का मौका देते हैं। इनके अंदर एक वेब ब्राउजर होता है। हालांकि यह आपके कम्प्यूटर के अंदर मौजूद वेब ब्राउजर से काफी अलग होता है। वैसे आपको वेब सर्फ करने के लिए एक वायरलैस की बोर्ड का उपयोग करना होगा । यदि यह आपके पास नहीं है तो आपको वॉयस का उपयोग करना होगा लेकिन यह एक आरामदायक तरीका नहीं है।
स्मार्ट टीवी के अंदर स्थानिय चैनल की सुविधा
स्मार्ट टीवी स्थानिए स्टेशनों को प्राप्त करने की क्षमता को प्रभावित नहीं करता है।यदि आपके पास केबल या उपग्रह सेवा है तो आपको समान स्टेशन प्राप्त होंगे ।यदि आपके पास यह सब नहीं हैं तो आपको डीएसएल या केबल की आवश्यकता होगी ।
स्मार्ट टीवी के अंदर ब्रांडबैंड की आवश्यकता
यदि आप केवल उन्हीं चैनलों को चलाना चाहते हैं जो आप अपने पुराने टीवी के अंदर चलाते थे तो आपको केबल या सैटेलाइट से कनेक्ट करने की आवश्यकता है। लेकिन यदि आप अपने स्मार्ट टीवी को और अधिक स्मार्ट बनाना चाहते हैं तो आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी । डीवीडी गुणवत्ता में वीडियो को स्ट्रीम करने के लिए, 1080p रिज़ॉल्यूशन से कम, आपको 3 एमबीपीएस की न्यूनतम गति की आवश्यकता होगी। पूर्ण HD के लिए, 1080p पर, आपको 5 एमबीपीएस ( नेटफ्लिक्स के अनुसार ) या 6 एमबीपीएस ( हुलु के अनुसार ) की आवश्यकता होगी।
स्मार्ट टीवी फीचर्स इन हिंदी /स्मार्ट टीवी के फायदे
अब तक हम लोगों ने स्मार्ट टीवी के बारे मे जाना लेकिन अब हम जानेंगे कि स्मार्ट टीवी का यूज करने से क्या क्या फायदे होते हैं। ताकि यदि आप टीवी खरीदने जाएं तो आपको अच्छे से समझ आ सके कि आपको कौनसा टीवी लेना है। वैसे तो स्मार्ट टीवी के सम्पूर्ण फायदों के बारे मे यहां पर चर्चा करना असंभव है। लेकिन एक स्मार्ट टीवी आम टीवी से काफी अच्छा होता है। जहां एक आम टीवी के अंदर आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं। मतलब उसके विडियो क्वालिटी के अंदर फेरबदल नहीं कर सकते हैं। लेकिन एक स्मार्ट टीवी आपको यह सुविधा देता है।
smart tv kya hai एक ही टीवी के अंदर सब कुछ
दोस्तों स्मार्ट टीवी के अंदर कुछ एप्स और हार्डवेयर होते हैं। जो आपको दुनिया के किसी भी कौने के अंदर अच्छी सामग्री तक पहुंचने मे मदद करते हैं। जैसे यदि आपको कुछ अलग देखना है तो आप इसके अंदर चीजों को चुन सकते हैं। यह इसका सबसे बड़ा फायदा है। आम टीवी के साथ आप ऐसा नहीं कर सकते । यदि आप अपने वर्तमान टीवी से खुश हैं तो Roku जैसे एक मीडिया बॉक्स लगवा सकते हैं जो आपके पुराने टीवी को भी एक स्मार्ट टीवी के अंदर कनवर्ट कर देगा ।
आप इसका उपयोग पढ़ने , इंटरनेट , पत्रिका के लिए ,कॉल करने के लिए भी कर सकते हैं।एक स्मार्ट टीवी इन सभी घटकों को एक साथ एक रिमोट, इंटरनेट कनेक्टिविटी, डिजिटल पत्रिकाओं, पुस्तकों और समाचार पत्रों के धन तक पहुँच और केबल और इंटरनेट टीवी के बीच स्विच करने की क्षमता प्रदान करता है। आप अपने स्मार्ट टीवी स्क्रीन के उपर अपने दोस्तों के साथ viop कॉल भी कर सकते हैं।
एक रिमोट कंट्रोल
दोस्तों स्मार्ट टीवी के अंदर आप एक ही रिमोट से सब कुछ कंट्रोल कर सकते हैं। जो इसका फायदा भी है।आप रिमोट से साउंड सिस्टम , डिविडी प्लेयर ,और चैनल बदलने और भी बहुत कुछ । दोस्तों ऐसा इसलिए आप कर पाते हैं क्योंकि इसके अंदर इंटरैक्शन के लिए एक ऑप्टिकल माउस होते हैं। कुछ रिमोट दो इंटरफेस के साथ आते हैं। इस रिमोट के अंदर एक इंटफेस टीवी के लिए होता है तो दूसरा एक की बोर्ड की तरह काम करता है।यदि आप अपने स्मार्ट टीवी को एक क्म्प्यूटर की तरह उपयोग करना चाहते हैं तो दूर से ही कर सकते हैं। रिमोट आपके लिए काफी सुविधा जनक होता है।
सोसल नेटवर्किंग की सुविधा
स्मार्ट टीवी के अंदर आपको फेसबुक और टीवटर जैसी वेब से जुड़ने की अनुमति मिलती है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ विडियो सांझा कर सकते हैं।जबकि एक आम टीवी के अंदर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।
Contant on demand
एक स्मार्ट टीवी की सबसे बड़ी खास बात है कि इसके अंदर कुछ एप्स दिये होते हैं आप उन एप्स की मदद से आपको क्या देखना है। यह चुन सकते हैं आपके परम्परागत टीवी के अंदर आप केवल चैनल बदल सकते हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं।इसके अलावा अपने इंटरनेट कनेक्सन का उपयोग करते हुए वेब आधारित गेम तक पहुंच सकते हैं।
USB कनेक्टिविटी
एक आम टीवी के अंदर USB कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं होती है।लेकिन एक स्मार्ट टीवी के अंदर यह सुविधा होती है।इसका अर्थ यह है कि आप अपने फोन और दूसरे डिवाइस को अपने स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करके वेबसाइटों पर विडियो अपलोड कर सकते हैं और विडियो प्ले करके देख सकते हैं।
smart tv कम कीमत पर उपलब्ध
दोस्तों इंडिया के अंदर कीमत की बात करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि हमारे यहां पर हम सभी लोगों की इनकम कम होती है तो हम अधिक महंगा टीवी नहीं खरीद सकते हैं। लेकिन एक स्मार्ट टीवी हमारे रेंज के अंदर उपलब्ध है। आप इसको 13000 रूपये के अंदर खरीद सकते हैं। हम आपको यही सजेशन देंगे कि आप इसको ऑफलाइन ही खरीदें क्योंकि ऑनलाइन खरीदने पर कई बार आपको झंझट का सामना करना पड़ सकता है।
गुड विडियो और साउंड क्वालिटी
दोस्तों एक स्मार्ट टीवी के अंदर आपको कई चीजों को चुनने का अवसर मिलता है। आप साउंड क्वालिटी को अच्छा कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्ट टीवी के अंदर आप यह भी सलेक्ट कर सकते हैं कि आपको 144k or 350k किस तरह की विडियो क्वालिटी देखनी है। हालांकि ईमेज क्वालिटी की हम बात करें तो हर स्मार्ट टीवी के अंदर यह अच्छी नहीं आती है। आपको एक बार देख कर ही खरीदना चाहिए। अब तक आप smart tv kya hai के बारे मे तो जान ही चुके है।
गूगल 1 सेकंड में इतने रूपये कमाता है कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे
smart card kya hai ? क्या हैं इसके फायदे और नुकसान ?
ac मोटर के प्रमुख प्रकार के बारे मे जानकारी type of ac motor