chacha ko english me kya kehte CHACHA नेहरू की कुछ दिलचस्प बातें

नेहरू की कुछ  दिलचस्प बातें

‌‌‌क्या आपको पता है कि chacha ko english me kya kehte hai ? वैसे यह बात बहुत लोगों को पता है। क्योंकि आज कल तो छोटे छोटे बच्चे भी chacha ko english me kya kehte hai  के बारे मे जानते हैं CHACHA को english मे uncle कहा जाता है। CHACHA आपके पिता का भाई होता है। जैसे आपके पिता के 5 भाई हैं तो आपके CHACHA की ‌‌‌संख्या पांच होगी ।

Table of Contents

‌‌‌आपके पति का सगा छोटा भाई CHACHA

दोस्तों यदि आपके पिता का कोई छोटा भाई है तो वह आपका CHACHA कहलता है। जैसे कि यदि आपके पिता के 3 छोटे भाई हैं।तो आपके तीन CHACHA हो गए । जो खून के रिश्ते होते हैं उनके अंदर सगा भाई आता है।

‌‌‌परिवार के अंदर CHACHA

यदि आपके परिवार के अंदर आपके पिता का कोई छोटा भाई है तो वह आपका CHACHA या अंकल कहलाता है। जैसे आपके आस पड़ोस मे आपके पिता का कोई छोटा भाई जिसके साथ खून का रिश्ता नहीं है। वह आपका CHACHA होगा ।

chacha ko english me kya kehte  ? यह तो आपने जान ही लिया होगा तो आइए अब जान लेते हैं नेहरू CHACHA से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ।

‌‌‌नेहरू को CHACHA नेहरू क्यों कहा जाता है?

14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू के जन्म दिन पर बाल दिवस मानते हैं।नेहरू जी को बच्चे बहुत पसंद थे । इसी वजह से उनको CHACHA नेहरू कहा जाता है।नेहरू काफी अच्छे इंसान थे और उन्होंने देश को आजाद करवाने मे काफी योगदान दिया था।वे समाजवादी और ‌‌‌समाजसुधारक थे ।

‌‌‌CHACHA ‌‌‌विदेश से लेकर आए थे घड़ी

time zone kya hai

‌‌‌CHACHA नेहरू नाई के लिए एक बार विदेश से घड़ी लाए थे । वे जब नाई के पास बाल कटवाने के लिए जाते थे तो नाई उनसे कहता था कि उसके पास कोई घड़ी नहीं है।जबकि नेहरू लंदन कई बार यात्रा कर चुके थे । तो जब वे अगली बार लंदन के लिए गए तो उन्होंने वहां से नाई के लिए एक खड़ी खरीदी और नाई को यह कहकर भेंट ‌‌‌किया कि यह विदेश से लाई हुई घड़ी है।

‌‌‌नेहरू CHACHA ने ऐसे सीखी थी हिंदी

hindi मुहावरे part

आपको पता ही होगा कि नेहरू CHACHA को बचपन के अंदर ही अंग्रेजी मे पढ़ाया गया था। उनके पिता ने नेहरू को पढ़ाने के लिए घर पर कई टीचर लगा रखे थे । वे उनको अंग्रेजी के अंदर ही पढ़ाते थे और बाद मे वे पढ़ने के लिए विदेश चले गए थे । लंदन मे रहकर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी ‌‌‌की थी।‌‌‌जब वे पढ़ाई पूरी करने के बाद वापस इंडिया आए तो फिर उनको हिंदी नहीं आती थी। उसके बाद उन्होंने गांव गांव के अंदर घूम घूम कर हिंदी सीखी थी।

‌‌‌CHACHA नेहरू ने सीगरेट के लिए मंगवाया था विमान

दोस्तों क्या आप सोच सकते हैं कि कोई सिगरेट के लिए भी विमान मंगवा सकता है।नेहरू को सिगरेट पीने का बहुत शौक था ।एक बार जब वे भोपाल गए हुए थे तो उनके ब्रांड की सिगरेट पूरे भोपाल मे नहीं मिल सकी ।‌‌‌उसके बाद सिगरेट लाने के लिए एक विशेष विमान इंदौर से आया था।

‌‌‌CHACHA नेहरू ने तब जलादी थी अपनी फेवरेट कोट

महात्मा गांधी ने जब स्वदेशी आंदोलन चलाया था तो लोग अपने घरों के अंदर मौजूद विदेशी समाना को बाहर निकाल कर रोड पर लाकर चला रहे थे और चारो तरफ स्वदेशी का नारा गूंज रहा था। उस समय CHACHA नेहरू के पास विदेश से लाया हुआ एक फेवरेट कोट था।‌‌‌नेहरू ने अपना वह कोट जलाकर सबको स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया था।

‌‌‌CHACHA नेहरू 4 बार हमले के बाद भी बच गए

दोस्तों CHACHA नेहरू का जीवन भी दिलचस्प रहा । कहा जाता है कि इंसान को 3 मौके मिलते हैं। लेकिन CHACHA नेहरू के मामले मे तो यह गलत साबित हुई ।उनके उपर 4 बार हमला हुआ और चारों बार ही वे बच निकले । ‌‌‌सन 1947 मे भारत पाकिस्तान की सीमा पर उन पर हमला हुआ ।उसके बाद 1955 मे महाराष्ट्र मे किसी ने उनको मारने की कोशिश की थी। और इसके अलावा एक बार रेल पटरियों को बम से उडाकर भी उनको मारने की कोशिश की गई थी।

‌‌‌जब नेहरू CHACHA की जेब मे पैसे ही नहीं थे

कहा जाता है कि एक बार CHACHA नेहरू अपने ऑफिस के लिए जा रहे थे तो रस्ते के अंदर उनकी कार पंचर हो गई। यह देखकर एक टेक्सी वाला उनके पास दौड़कर आया और बोला की आप हमारी टेक्सी के अंदर चल सकते हैं। यह मेरा सौभाग्य होगा ।उसके बाद नेहरू उनकी टेक्सी के अंदर ‌‌‌बैठ गए ।

money

 जब अपने ऑफिस के पास वे उतरे तो किराया देने के लिए जेब टंटोली लेकिन उनके पास एक पैसा भी नहीं था। उसके बाद टेक्सी वाला बोला कि आप क्यों शर्मींदा कर रहे हैं। मैं आपसे पैसा कैसे ले सकता हूं । ‌‌‌मुझे खुशी है कि आपने मेरी टेक्सी के अंदर यात्रा की है।

‌‌‌नेहरू को 11 बार नोबल पुरूस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया

दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी की CHACHA नेहरू को 11 बार नोबल पुरूस्कार के लिए नामांकित किया गया था। लेकिन उसके बाद भी उनको एक बार भी नोबेल नहीं मिला । भले ही नेहरू ने अच्छे काम किये हों लेकिन उनके न चाहने वाले भी कम नहीं थे।

‌‌‌सब्जी को गरीबों मे बंटवा दिया

दोस्तों यह बात है सन 1950 ई कि जब पिलानी जो हमारे पास राजस्थान के अंदर पड़ता है। लेहरू का स्वागत गाजर और दूसरी सब्जी से किया गया था। इस वजह से नेहरू काफी नाराज हो गए थे और सारी सब्जी को गरीबों के अंदर बंटवा दिया था। तो ऐसे थे CHACHA नेहरू ।

‌‌‌जब विदेश से मंगवाई गई कार

efbffdcedeebeedfbf  CAR

नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू काफी अमीर थे । और अपने बेटे की जरूरतों का पूरा ध्यान भी रखते थे । अपने बेटे की इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने विदेश से एक कार भी मंगवाई थी। वह कार काफी शानदार थी और इलाहाबाद के सड़कों पर जब वह चलती थी तो लोग उसे देखते रह जाते थे । ‌‌‌क्योंकि CHACHA नेहरू की कार जैसी दूर दूर तक कोई कार नहीं थी।

‌‌‌सुभाषचंद्र के परिवार की जासूसी

दोस्तों आपको पता है कि सुभाषचंद जब गायब हो गए थे तो नेहरू CHACHA को यह हज्म नहीं हो रहा था। इस वजह से कहा जाता है कि CHACHA ने कहीं से जासूस को हायर किया और सुभाष चंद्र के परिवार के पीछे लगा दिया था। यह सिल सिला 20 साल तक चलता रहा । लेकिन बाद मे भी सुभाषचंद्र ‌‌‌बोस का कोई सुराग नहीं लग सका था।

लैक्मे कंपनी भी CHACHA नेहरू की देन

दोस्तों पुराने जमाने के अंदर मेकअप का सामान इंडिया के अंदर नहीं था। और जो अमीर महिलाएं थी वे विदेशों से मेकअप का सामान मंगवाती थी। लेकिन जो गरीब महिलाएं थी वे बिना मेकअप के ही काम चलाती थी। तो उसके बाद CHACHA नेहरू ने मकअप का सामान बनाने वाली कम्पनी लैक्मे को ‌‌‌टाटा के मालिक को कहकर खुलवाया था।

‌‌‌CHACHA नेहरू और गुलाब

गुलाब

ऐसा कहा जाता है कि नेहरू जी को गुलाब का फूल बहुत अधिक पसंद था। और इसी वजह से वे एक गुलाब के फूल को वे शेरबानी के अंदर लगाकर रखते थे । नेहरू को फूलों के मामले मे यह सबसे अच्छा और खास लगता था।

‌‌‌बचपन मे हुई थी पीटाई

CHACHA नेहरू ने अपनी किताब के अंदर यह बताया कि उनके पिताजी का एक पढ़ने का कमरा हुआ करता था। एक दिन मैंने अपने पिता जी के कमरे से पेंन लेली थी। उसके बाद जब शाम को मैं घर आया तो घर मे पिताजी जोर जोर से चिल्ला रहे थे । बाद मे पता चला कि यह पेन की वजह से हो रहा है। ‌‌‌मैं पिताजी के पास गया और उनको पेन के बारे मे बताया ।उस दिन मेरे पिताजी ने मेरी बहुत पिटाई की थी।

‌‌‌कभी रहना पड़ा था मवेशियों को बांधने की जगह

CHACHA नेहरू ने अपनी बायोग्राफी के अंदर यह बताया कि जब उनको देहरादून भेजा गया था। तो वहां पर रहने की जगह बहुत खराब थी। यह जगह मेवेशियों की थी। रहना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। लेकिन उसके बाद भी रहना पड़ा था।

‌‌‌बेटी को लिखे थे 146 पत्र

दोस्तों जब CHACHA नेहरू जेल के अंदर थे तो उन्होंने अपनी बेटी इंदिरा गांधी को 146 पत्र लिखे थे । वे अपनी बेटी को बहुत प्रेम करते थे । उन्होंने अपनी  एक किताब Glimpses of World History के अंदर इन सब बातों का जिक्र भी किया है।

chacha ko english me kya kehte CHACHA नेहरू की कुछ  दिलचस्प बातें लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें बताएं ।

यह हैं दुनिया की सबसे खतरनाक लड़की world most danger girls

कवि सम्मेलन, और कवि सम्मेलन कैसे करवाएं ,प्रसिद्व कवि परिचय

असली सच इन 3 कारणों से हुआ था शक्तिमान बंद

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।