दोस्तों वैसे तो कई प्रकार के शकुन और अपशकुन होते हैं।बहुत बार गलती से घर की माताओं और बहनों के हाथों से घी गिर जाता है। और घी गिरने के बाद माताएं और बहने काफी टेंशन के अंदर आ जाती हैं। उनको पता होता है कि घी का गिरना अशुभ होता है और उनके साथ कोई संकट आने वाला है। या उनके परिवार पर संकट आने वाला है। बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि घी गिरने के बाद वास्तव मे क्या करना चाहिए ? इन सबके अलावा इसकी सत्यता की भी चर्चा हम करने वाले हैं।
Table of Contents
घर मे घी गिरना शुभ या अशुभ
जैसा कि हम उपर स्पष्ट कर चुके हैं कि घी का घिगरना अशुभ होता है।उसके बाद भले ही वह कहीं पर भी गिरे । हालांकि उसका प्रभाव अलग अलग हो सकता है। जैसे यदि आप घर के अंदर हैं और घी गिर जाता है। और कुछ घी भिखर जाता है तो यह बताता है कि आपके घर के उपर कोई संकट आने वाला है। और आपको इस संकट का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए ।
घर से बाहर जाते समय घी का गिरना शुभ है या अशुभ
यदि आप घर से बाहर कहीं पर जा रहे हैं । और अचानक आप खुद से या आपके घर के परिवार के सदस्य से घी गिर जाता है तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है।इस तरह से घी का गिरना यह बताता है कि बाहर आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है। यह घी का गिरना यह संकेत देता है कि आपको अपनी यात्रा टाल देनी चाहिए ।
दुकान मे देसी घी का गिरना शुभ या अशुभ
दोस्तों यदि आपकी कोई दुकान है और उसके अंदर घी गिर जाता है तो इसका मतलब यह होता है कि आपके बिजनेस के साथ कुछ बुरा होने वाला है।हालांकि घी का गिरना दुकान जैसी जगहों पर इतना आसान नहीं होता है। क्योंकि यह पैक किया हुआ रहता है।
रस्ते मे ghee ka girna shubh hai ya ashubh ?
यदि आप रस्ते मे कहीं घी लेकर जा रहे हैं और वह गिर जाता है तो यह भी एक प्रकार का अशुभ संकेत होता है। और यह बताता है कि आपके साथ उस स्थान पर जाने पर कुछ बुरा होने वाला है। ऐसी स्थिति के अंदर आपको परमात्मा के नाम का स्मरण करना चाहिए और अपने काम के लिए आगे बढ़ना चाहिए ।
घी क्यों गिरता है? क्या इसका परिणाम सच मे बुरा होता है ?
दोस्तों जैसा कि हम आपको बतादें कि घी का गिरना एक बुरा शकुन होता है।लेकिन घी गिरने के पीछे दो कारण होते हैं। सबसे पहला कारण तो यह होता है कि यह हमारी गलती की वजह से गिर जाता है। हालांकि यह भी एक अपशुकन है और अशुभ होता है लेकिन दूसरा हमारी गलती के बिना गिर जाए ।
जैसे आपको नहीं पता था कि घी के डिब्बे का ढक सही से बंद नहीं था और आपने उसको उठाया और वह गिर गया । जहां तक हमारा मानना है कि अपशकुन तो दोनेा ही दशाओं के अंदर होता है लेकिन दूसरी दशा के अंदर यह सही मायने मे अपशकुन हो सकता है। क्योंकि इसमे आपकी कोई गलती नहीं थी । बस यह हो गया ।
यदि हम बात करें घी गिरने के बाद के परिणाम के बारे मे तो यह सब एक अशुभ संकेत हो सकता है या फिर एक इतेफाक भी हो सकता है।जरूरी नहीं है कि यदि आपसे घी गिरने के बाद अशुभ ही हो । यह एक इतेफाक भी हो सकता है। जैसा कि हमारे एक दोस्त के साथ हुआ । वह जब घर से निकला तो उसके घर वालों के हाथों से घी गिरा और भिखर गया और वह तब तक बाइक लेकर जा चुका था । घरवालों ने उसको बुलाने की कोशिश की लेकिन वह चला गया । वह किसी अपशकुन को नहीं मानता था।
वह ना केवल सही सलामत गया वरन वह वापस भी आ गया था।हालांकि इससे यह सिद्व होता है कि यह एक इतेफाक भी हो सकता है। लेकिन आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी ।
इसी तरह की एक घटना हम आपको और बताते हैं कि हमारे गांव मे उस वक्त बस नहीं चलती थी और टेक्सी का साधन था। उस वक्त मेरी बड़ी बहन की मौत नहीं हुई थी। संडे की बात है जब वह चूरू जाने के बारे मे सोच रही थी कि इतने मे मेरी छोटी बहन ने घी का डिब्बा गिरा दिया । उसके बाद मेरी बहन को यह पहले से ही पता था कि घी का गिरना अशुभ होता है।
उसके बाद उसने चूरू जाने का विचार छोड़ दिया । और शाम को पता चला कि जिस टैक्सी के अंदर वो जाने वाली थी उसका एक्सीडेंट हो गया जिसमे कई लोग गम्भीर घायल हो गए थे ।
इस तरह के उदाहरण यह सिद्व करते हैं कि घी का गिरना अकेला इतेफाक भी नहीं कहा जा सकता है। यदि आप अपने आस पास देखेंगे तो आपको इसकी सत्यता भी नजर आ जाएगी ।
घी गिरने के बाद क्या करना चाहिए
यदि आपके परिवार के सदस्य के हाथों या आपके हाथों घी गिर जाता है तो आपको इसके प्रभाव को कम करने के लिए कुछ जतन करने की आवश्यकता है। यदि आप इसके बारे मे जानते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है और यदि नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं।
अपने काम को रोक दें
यदि आप घर से बाहर जाने वाले थे और घी गिर गया तो आपको घर से बाहर नहीं जाना चाहिए और आप उस काम को आज आज के लिए टाल सकते हैं। यदि आप ऐसा कर पाते हैं तो संकट से बच सकते हैं। यह एक इतेफाक है या सच इसका पता लगाना कोई काम आसान नहीं होता है।
किस तरह का संकट आ सकता है आपके उपर जरा सोचें
यदि घर के अंदर घी गिर गया है तो ऐसा माना जाता है कि घर के उपर संकट आने वाला है या फिर जिस इंसान से गिरा है यह संकट उसके उपर हो सकता है। आपको इसके बारे मे सोचना होगा ।
संकट दो प्रकार के होते हैं। एक ऐसा संकट होता है ,जो अचानक से आता है जिसका पता कोई नहीं लगा सकता है। और दूसरा संकट ऐसा संकट होता है जिसका पूर्वाभास हो जाता है। जैसे आपके बिजनेस से जुड़े संकट भी ऐसे हो सकते हैं। आपको एक बार इस बारे मे अच्छी तरह से सोच लेना होगा । यदि संकट का आपको पता चल जाता है और आपको लग रहा है कि यह उस काम से जुड़ा है तो आप उसे समय रहते सुधार सकते हैं।
घी की रोटी जानवरों को खिलाएं
दोस्तों यदि आपके हाथ से गलती से घी गिर जाता है तो उसके बाद उस घी के अंदर एक या दो रोटी चोपड़ कर किसी जानवर को खिलादेंवें । यह बहुत ही अच्छा उपाय है।ऐसा करने से अपशकुन का फल नष्ट हो सकता है। कुछ लोग घी गिरने के बाद उसके उपर रेत डालकर साफ कर देते हैं। यह सही नहीं है। आपको उसका उपयोग करना चाहिए । यदि यह किसी जानवर के पेट मे जाता है तो बहुत ही अच्छा है।
इष्ट देव से प्रार्थना करें
अपने ईष्ट देव के बारे मे तो आप जानते ही होंगे । यदि आपके हाथ से घी गिर गया है तो आपको सबसे पहले अपने ईष्ट देव के मंदिर मे जाना चाहिए और देव से प्रार्थना करनी चाहिए कि आपके उपर जो संकट आने वाले हैं उनसे आपकी रक्षा की जाए । दोस्तों आपको बतादें कि ईष्ट देव बहुत ही उपयोगी होते हैं वे आपके जीवन के उपर आने वाले संकटों का समाधान करते हैं और आपके जीवन की रक्षा करने का काम करते हैं।
घी का डिब्बे गिरना क्या अशुभ है?
दोस्तों आजकल घी डिब्बे के अंदर आता है। ऐसी स्थिति के अंदर यदि घी का डिब्बा गिर जाए और उसके अंदर एक बूंद भी घी ना भिखरे तो यह अशुभ नहीं होता है। इस तरह का संकेत आम होता है। अशुभ संकेत तभी होता है जब आपके हाथ से घी गिर जाए और जमीन के उपर भिखर जाए ।
घी गिरने का प्रभाव कितने समय तक आ सकता है ?
दोस्तों यह तय करना बहुत ही कठिन होता है। लेकिन यदि किसी के जाने के समय घी गिर गया है तो उसका परिणाम बहुत जल्द ही खत्म हो जाता है। यह एक संकेत होता है जो आपको किसी कार्य को करने से रोकता है। यदि आप उस कार्य को रोक देते हैं तो उसके बाद आपको परिणाम नहीं प्राप्त होगा । बस समस्या यह है कि आप उस कार्य को पहचानेंगे कैसे ?
इसके अलावा यदि आम रूप से घर मे घी गिर गया है तो इसका प्रभाव कुछ समय बाद भी हो सकता है। इसके अंदर 30 दिन भी लग सकते हैं। हालांकि यह इससे अधिक लंबा शायद ही कभी होता होगा ।
यह सावधानियां बचाएगी घी को गिरने से
यदि आप घी गिरने के अपशकुन को रोकना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा यदि आप सही से ध्यान रखेंगे तो आप घी गिरने के अपशुकन से बच सकते हैं।आइए जानते हैं कि आपको यह कैसे करना होगा ?
घी के डिब्बे को सही स्थान पर रखना
जब आपको पता है कि घी का गिरना एक अपशकुन माना जाता है तो आपको सबसे पहला काम यह करना है कि घी के डिब्बे को ऐसे स्थान पर ना रखें कि उसके भिखरने की संभावना हो ।आपको उसको किसी ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां से वह आसानी से नीचे ना गिर सके या उसे कोई गिरा ना सके ।
घी के डिब्बे को ठीक से बंद करें
दोस्तों कई बार हम क्या करते हैं कि घी के डिब्बे को ठीक से बंद नहीं कर पाते हैं और जिसकी वजह से जब हमउसे उठाने की कोशिश करते हैं तो यह गिर जाता है। ऐसी स्थिति के अंद वह भिखर जाता है।
घी को बीच जगह पर ना रखें
कई बार रसाई घर के अंदर हम घी के डिब्बे को बीच मे ही रख देते हैं। और जब कोई रसाई के अंदर आता है तो उसके पैर की ठोकर से घी का डिब्बा जमीन पर गिर कर बिखर जाता है।
बच्चों की पहुंच से दूर रखे घी को
घी का जमीन पर बिखरने का एक कारण यह भी हो सकता है कि यह बच्चे के हाथ लग गया हो ।यदि यह बच्चे के हाथ लग जाता है तो बच्चा उसे गलती से बिखरा देता है। ऐसी स्थिति के अंदर भी यह अपशकुन माना जाता है।
जब घी के अंदर कोई जानवर गिर जाए तो क्या करें ?
दोस्तों यदि घी के अंदर कोई जानवर जैसे चूहा या मख्खी गिर जाती है तो बहुत से लोग उसे फेंक देते हैं।घी का फेंकना भी एक अपशकुन होता है। तो इसको आपको फेंकना नहीं चाहिए । वरन आप उस घी को किसी जानवर को खिला सकते हैं। जैसे आप कुत्ते को उस घी की रोटी खिला सकते हैं। या आप गाय को भी उसकी रोटी खिला सकते हैं।
यह आंग को बांधने का मंत्र और प्रयोग की विधि