मछली पालने के 24 फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे

‌‌‌ ‌‌‌यदि आप जानना चाहते  मछली पालने के फायदे machli palne ke fayde के बारें मे तो आप सही जगह पर आए हैं।आजकल बहुत से लोग अपने घर के अंदर मछलियां पाल रहे हैं। हालांकि वे बिजनेस के लिए ऐसा नहीं करते हैं। वरन कुछ तो सुंदरता के लिए इनको पालते हैं। एक बार जब मैं एक कम्यूटर सेंटर पर गया था तो वहां पर मछलियों का एक्वेरियम रखा हुआ था तो मैंने पूछ लिया यह कैसे ? ‌‌‌

तो उन लोगों ने बताया कि यह सुंदरता के लिए लगाया गया है।उसके अंदर मछलियां काफी सुंदर लग रही थी। खैर दोस्तों यदि आप बिजनेस के लिए मछली पालन करना चाहते हैं तो यह भी बेस्ट बिजनेस के मामले मे मछली पालन अधिक किया जा सकता है और इसके अंदर बहुत अधिक सक्सेस हाशिल की जा सकती है।

‌‌‌बहुत सी ऐसी जगह हैं जहां पर मछलियों की बहुत अधिक मांग है लेकिन मछलियां नहीं मिल पाती हैं। यदि आपके पास खेत है तो आप उसके अंदर तालाब बनाकर मछली पालन कर सकते हैं।

‌‌‌यदि आप घर के अंदर मछली पालन कर रहे हैं तो एक्वेरियम के अंदर आप इनको पाल सकते हैं। और यह छोटी मछली होती हैं। यदि आप खेत के अंदर मछली पालना चाहते हैं तो फिर आपको एक तालाब की आवश्यकता होगी ।

‌‌‌यदि आप मछली पालन के लिए खेत मे तालाब बना रहे हैं तो इसके अंदर भी सावधानी आपको बरतनी होगी ।तालाब के अंदर छोटी मछलियों को निकाल देना चाहिए और इसके अंदर मौजूद बेकार के कचरे को भी बाहार निकाल देना चाहिए । ‌‌‌

machli palne ke fayde

समय समय पर तालाब को साफ करना भी होता है। आमतौर पर मछली पालक तालाब से मछलियां निकाल लेते हैं और उसके अंदर जहर वैगरह डालकर उसे साफ किया जाता है।इसका फायदा यह होता है कि तालाब से बैकार के जीवाणू नष्ट हो जाते हैं। ‌‌‌आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि घर मे मछली पालने के फायदे के बारे मे

Table of Contents

‌‌‌1.घर मे मछली पालने के फायदे सकारात्मक उर्जा मे बढ़ोतरी

यदि आपके घर के अंदर कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। घर मे झगड़े हो रहे हैं और आपको यह लगता है कि घर मे नकारात्मक उर्जा का वास हो चुका है तो मछली पालना फायदेमंद हो सकता है। यह घर के अंदर की नकारात्मक उर्जा को दूर करने का काम करता है। ‌‌‌घर मे नकारात्मक उर्जा के कम होने का मतलब यही है कि आपको होने वाले फालतू के नुकसान कम हो जाएंगे और लाभ के अंदर बढ़ोतरी होगी ।

‌‌‌2. घर में मछली पालने के फायदे बुरी नजर से बचाती हैं मछलियां

दोस्तों घर के अंदर मछली पालन बुरी नजर से बचाता है।बुरी नजर से बचाने के लिए घर से बाहर की तरफ मछलियों को रखना चाहिए । और यह घर के अंदर आने वाले बाहर के लोगों की बुरी नजर से बचाने का काम करती हैं।

‌‌‌3.कार्य के अंदर प्रगति

यदि आपने घर के अंदर मछली पाल रखी हैं तो आप उनको रोजाना चारा डाल सकते हैं। ऐसा करने से आपके कार्य के अंदर प्रगति होती है और यदि आपका कार्य प्रगति नहीं कर रहा है तो यह प्रयोग आप कर सकते हैं।

‌‌‌4.समस्या का संकेत

दोस्तों यदि अचानक से ऐक्वेरियम के अंदर कोई मछली मर जाती है तो यह संकेत देता है कि आपके उपर कोई समस्या आने वाली थी जो खत्म हो गई है। हालांकि कई बार मछली बीमारी की वजह से भी मर जाती है।

‌‌‌5.आपकी सेहत के लिए उपयोगी होता है मछली को घर मे पालना

दोस्तों ऐसा माना जाता है कि घर के अंदर मछली को पालने से ची नामक एक उर्जा आती है जो सीधे सेहत से जुड़ी हुई होती है। और यह आपकी सेहत को अच्छा बनाए रखने का काम करती है।

‌‌‌6. घर में मछली पालने के फायदे घर पर आने वाली मुश्बितें टल जाती हैं

यदि आपके घर के अंदर मछली हैं तो यह आपके परिवार के सदस्यों के उपर आने वाली मुश्बितों को टालने मे सक्षम होती है। यह आइने की तरह काम करती हैं। यह मुश्बितों को अपने उपर लेलेती हैं और उसके बाद घर के सदस्यों को कोई हानि नहीं पहुंचती है।

7.घर के वास्तुदोष का असर नहीं होता

7.घर के वास्तुदोष का असर नहीं होता

यदि आपको पता है कि आपके घर के अंदर कोई वास्तु दोष है तो  मछली को घर मे रखने से यह ठीक हो सकता है। जिस घर के अंदर मछली को पाला जाता है वहां पर किसी प्रकार के वास्तुदोष का असर नहीं होता है।

‌‌‌8.कम खर्च

आप एक्वेरियम को कम खर्च के अंदर खरीद सकते हैं।एक्वेरियम बॉक्स की कीमत अलग अलग होती है। नोर्मली यह 2000 तक आ जाता है। आप इससे भी महंगा ले सकते हैं। और इसके अंदर मछलियों की कीमत 50 रूपये से लेकर 30 हजार तक की आती हैं। आप अपने बजट के अनुसार मछली खरीद सकते हैं।

9.सुख समृद्धि में वृद्धि होती है

दोस्तों घर के अंदर मछलीपालन सुख समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है। आज के समय मे सुख समृद्धि की चाहत किसे नहीं होती है। यदि आपके घर मे बार बार दुख आते हैं। मतलब कभी कोई समस्या आ जाती है। वह सुलझती नहीं है कि कोई दूसरी समस्या आ जाती है।

इस प्रकार से आप बहुत अधिक उलझे ‌‌‌हुए हैं तो यह प्रयोग आपके लिए काम करेगा। आपके मन की अशांति को यह दूर करता है और  ‌‌‌बहुत से लोगों के साथ यह समस्या भी हो रही है कि वे बहुत अधिक कमाते हैं लेकिन उसके बाद भी उनके घर के अंदर सम्पन्नता दिखती ही नहीं है सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो घर के अंदर आप मछली पाल सकते हैं।

‌‌‌यह आपके घर के अंदर समृद्धि बढ़ाने का काम करेगी । इस संबंध मे मैं एक ऐसे इंसान को भी जानता हूं जिसने इस बात की पुष्टि की कि मछली को घर मे पालने सुख और समृद्धि  के बढ़ने की संभावना बहुत अधिक होती है।

‌‌‌10.मानसिक तनाव को शांत करती हैं मछलियां

आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि मछलियां मानसिक तनाव को कैसे शांत करती हैं ? लेकिन अक्वेरियम के पास आप जब कुछ देर बैठ जाते हैं और इधर उधर घूमती हुई मछलियों को देखते हैं तो आपको  काफी आनन्द आता है। एक दोस्त के घर जब मैं गया था तो वहां पर अक्वेरियम ‌‌‌था । मैंने उसके पास बैठकर मछलियों को काफी समय देखा यह काफी शानदार एहसास था। और सचमुच आप अपने चिंता और तनाव को भूल जाते हैं।

‌‌‌ 11.मछली पालने के फायदे धन मे बढ़ोतरी

मछली पालने के फायदे धन मे बढ़ोतरी

घर मे मछली पालने से घर मे धन की बढ़ोतरी होती है।ऐसा माना जाता है कि घर मे मछलियां होने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। और घर मे गरीबी का वास नहीं होता है। इसलिए घर मे मछली होना बहुत ही उपयोगी माना जाता है। ‌‌‌आप भी इस ट्रिक को ट्राई कर सकते हैं। अपने घर के अंदर मछलियां पाल सकते हैं। यह शुभ होता है और कुछ ना कुछ फायदा तो आपको मिलेगा ही ।

‌‌‌12.यह आपके बच्चों का मनोरंजन करता है

यदि आपके घर के अंदर बच्चे हैं तो एक्वेरियम उनका शानदार मनोरंजन करता है। बच्चे इसके पास बैठते हैं और अंदर चलने वाली मछलियों के साथ आनन्द लेते हैं। यह बच्चों के खेलने का बहुत अच्छा साधन हो सकता है। हालांकि बच्चे समझदार होने चाहिए ।

‌‌‌13.एक्वेरियम काफी आकर्षक होता है

एक्वेरियम यदि आपके घर के अंदर रखा है तो यह हर किसी को आकर्षित करने की क्षमता रखता है मेरे साथ कई बार ऐसा हो चुका है। जिस घर के अंदर यह रखा होता है और मेरी नजर इसके उपर पड़ जाती है तो कुछ समय के लिए मैं इसके अंदर की हलचल को जरूर ही देखता हूं ।

‌‌‌14.घर मे एक्वेरियम रखने के नियम

दोस्तों यदि आप घर मे मछली पालना चाहते हैं तो आपको कुछ नियमों को भी ध्यान मे रखना चाहिए । वरना आपको सकारात्मक परिणाम की बजाय नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।

  • ‌‌‌आपको एकक्वेरियम को सदैव उत्तर पूर्व दिशा की और ही रखना है और इसको कभी भी दक्षिण दिसा की ओर नहीं रखना चाहिए ।
  • एक्वेरियम को किसी ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां पर हवा और प्रकाश आता हो अंधेरे स्थान पर ना रखें ।
  • ‌‌‌एक्वेरियम के अंदर आपको 9 मछली रखनी चाहिए । ऐसा करना बहुत अधिक शुभ माना जाता है।
  • यदि कोई मछली मर जाती है तो उसको तुरन्त ही वहां से हटा देना चाहिए और दूसरी मछली अंदर डालदें ।
  • ‌‌‌एक्वेरियम के अंदर गोल्डन फिश रखना काफी शुभ माना जाता है।
  • ‌‌‌घर के अंदर मछली को किचन मे नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह स्थान आग से जुड़ा होता है।और  मछली पानी से जुड़ी होती हैं यह दोनो एक दूसरे के विरोधी होते हैं।

‌‌‌ 15.मछली पालने के फायदे आत्मनिर्भर बनाता है

यदि आप मछली पालन को एक बिजनेस के तौर पर लेते हैं तो यह आपके लिए सबसे शानदार बिजनेस हो सकता है।आप यदि नौकरी करके परेशान हो चुके हैं तो आप इस बिजनेस को कर सकते हैं। आपकी इसमे अच्छी खासी कमाई होगी ।‌‌‌इतना ही नहीं आपके घर के सदस्य भी इसमे आपका हाथ बंटा सकते हैं।भारत के अंदर महिलाएं और बच्चे घर मे ही रहते हैं लेकिन इस काम के अंदर वे खुद अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

‌‌‌16.अतिरिक्त आय का जरिया है मछली पालन

यदि आप कुछ अतिरिक्त आय अर्जित करना चाहते हैं तो मछली पालन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। आप अपने खेत के अंदर एक छोटा तालाब बनाकर मछली पालन कर सकते हैं। केवल एक एकड़ तालाब के अंदर साल मे 25 हजार रूपये का मुनाफा कमाया जा सकता है।

‌‌‌17.आस पास के लोगों को रोजगार की उपलब्धता

यदि आप बड़े स्तर पर मछली पालन करते हैं तो आप बहुत सारे लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं। और आपके आस पास जो बेरोजगार की समस्याएं हैं आप उनको दूर कर सकते हैं।‌‌‌आज बहुत से लोग ऐसे हैं जो मछली पालन के अंदर काम कर रोजगार हाशिल कर रहे हैं।यदि हम मछली उत्पादन की बात करें तो केवल 60 प्रतिशत से अधिक मछलियां तालाबों से आती हैं जिनके अंदर मछली का पालन किया जाता है।‌‌‌और सुखे इलाकों के अंदर तो सारी मछली ही तालाबों से आती हैं क्योंकि वहां पर समुद्र है ही नहीं ।

‌‌‌18.मार्केट मे जबरदस्त मांग

मछली पालन का एक फायदा यह भी है कि इनकी मार्केट के अंदर जबरदस्त मांग होती है। आप कितनी भी मछली बाजार के अंदर बेच सकते हो । मतलब अभी भी मछलियों की आपूर्ति मांग की तुलना मे बहुत ही कम है तो आपको मांग की तरफ तो देखने की ही जरूरत नहीं होगी । यही वजह है कि आज बहुत से लोग  ‌‌‌मछली पालन के अंदर रूचि ले रहे हैं।

‌‌‌19.अच्छा मुनाफा है

packs

मछली पालन के अंदर आपको अच्छा मुनाफा मिलता है।आपके पास यदि 55 एकड़ जमीन पर तालाब हैं तो आप इसके अंदर सालाना 15 से 20 लाख मुनाफा कमा सकते हो और कुल इनकम 30 लाख तक सालाना कर सकते हो । यदि मजदूरों और अन्य खर्च को निकाल दिया जाए तो 15 लाख रूपये आराम से बच जाते हैं।‌‌‌वैसे यह काफी अच्छी इनकम है।यदि आपके पास इतनी जमीन नहीं है तो आप कम जमीन से भी शुरू कर सकते हैं। आप 4 एकड़ जमीन से शुरू कर सकते हो । और आसानी से सालाना 2 लाख रूपये तक बचा सकते हो ।‌‌‌इसमे सबसे बड़ी बात तो यह है कि आपको किसी बोस के पीछे पीछे घुमने की जरूरत नहीं होगी ।

‌‌‌20.काफी सरल काम

दोस्तों यह काफी सरल काम है।इसमे फसल की कटाई निराई और गुड़ाई जैसा लफड़ा नहीं है। आपको इसमे रोजाना मछलियों को दाना डालना होता है और उनकी अच्छी देखभाल करनी होती है। समय समय पर तालाब को साफ भी करना होगा ।‌‌‌इसमे आपको तेज धूप का सामना करने की आवश्यकता नहीं है।देखने मे आया है कि कुछ लोग तालाब के आस पास बहुत अधिक पेड़ पौधे रखते हैं। जिससे वहां पर छांव रहती है और यह काफी शानदार होता है। अधिक धूप वाले जगहों पर तालाब के पास पेड़ पौधे होना जरूरी होता है।

‌‌‌21.सामान्य प्रशीक्षण की आवश्यकता

मछली पालन का एक फायदा यह भी है कि इसमे सामान्य प्रशीक्षण की आवश्यकता होती है। यदि आप मछली पालन करना चाहते हैं तो इसको सीखने के लिए आपको अधिक समय सीखने मे नष्ट नहीं करना होगा । इस आप किसी भी अपने आस पास के मछली पालक के पास जाएं और उसके यहां पर एक या दो  ‌‌‌महिने तक रहें और उसके बाद अच्छे से चीजों को सीखें ।जबकि इसमे आपको कुछ ज्यादा दिमाग लगाने की आवश्यकता नहीं हैं। बस थोड़ी सी समझ भी चल सकती हैं।‌‌‌इसके अलावा बहुत सारे काम ऐसे हैं ,जिनको करने से पहले आपको कई साल प्रशिक्षण के अंदर समय गुजारना होता है।

‌‌‌22.अनपढ़ लोग भी कर सकते हैं यह बिजनेस

यदि आप पढ़े लिखें नहीं हैं और अनपढ हैं तो भी यह काम कर सकते हैं।बहुत से लोग ऐसे हैं ,जो अनपढ़ होने के बाद भी मछली पालन का काम बखूबी कर रहे हैं।‌‌‌हालांकि अनपढ़ लोगों को शूरूआत के अंदर काफी परेशानी होती है लेकिन समय बीतने के बाद सब चीजें समझ मे आ जाती हैं। 

‌‌‌23.सरकार करती है मदद

यदि आप मछली पालन का बिजनेस करने जा रहे हैं तो इसके अंदर आपको सरकार की तरफ से भी लोन मे छूट मिल सकती है। आप अपने शहर के उधोग केंद्र के अंदर जाकर पता कर सकते हैं कि आपके शहर मे अभी किन योजनाओं के उपर काम हो रहा है ?  ‌‌‌इसके अलावा वहां पर आपको यह भी बताया जाएगा कि आप किस प्रकार से बैंक से लोन ले सकते हैं।आज बहुत से मछलीपालक ऐसे हैं जिन्होंने मछली पालन शूरू करने से पहले लोन लिया था और ‌‌‌अब वे पूरे लोन को चुका चुके हैं आज उनका बिजनेस काफी मुनाफ के अंदर चल रहा है।

‌‌‌24.मछली पालकर आप बदल सकते हैं अपनी किस्मत

दोस्तों कहा जाता है कि जिसको अपनी  किस्मत बदलनी हो वह किसी भी तरीके से बदल सकता है।‌‌‌मध्यप्रदेश के सरेखा निवासी मदन की कहानी हमे यही सीख देती है। इनके पास खेत के अंदर एक एकड़ मे तालाब बना हुआ है। पहले यह देसी प्रजाति की मछली पाला करते थे लेकिन सन 2014 मे बीमारी आ जाने की वजह से

‌‌‌बहुत सारी मछलियों की मौत हो गई और इनको भयंकर नुकसान हुआ ।निराशा भी हुई लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी । उसके बाद कृषि विज्ञान केन्द्र के अंदर मदन गए और वैज्ञानिकों को अपनी समस्या बताई । वैज्ञानिकों ने उनको फंगेशियस मछली पालने का सुझाव दिया ।

‌‌‌उसके बाद उसी साल उन्होंने फंगेशियस मछली का बीज लाकर तालाब के अंदर डाला और फिर यह काफी कामयाब रहा । लगभग 40 हजार का मुनाफा हुआ ।उसके बाद 11 हजार मछली का बीज डाला तो इसमे 2 लाख रूपये का मुनाफा हुआ तो यह काम काफी अच्छा चल रहा है। ‌‌‌आज मदन केवल मछली पालकर अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं। यह सिर्फ मदन के साथ ही नहीं है। आप चाहें तो आप भी यह सपना पूरा कर सकते हैं।

‌‌‌मछली पालने के नुकसान

‌‌‌मछली पालने के नुकसान

अब तक हमने मछली पालन के फायदे के बारे बात की ।अब हम बात करेंगे मछली पालन के नुकसान के बारें । यदि आप मछलीपालन करने जा रहे हैं तो आपको इसके नुकसान के बारे मे भी एक नजर डाल लेनी चाहिए ।ताकि आप मछली पालन को अच्छे से समझ सकते हैं।

‌‌‌देसी मछली के अंदर लाभ नहीं

दोस्तों यदि आप देशी मछलीपालन कर रहे हैं तो यह इतना फायदे मंद नहीं होगा । कई किसान जो देशी मछली पालते हैं उनको अधिक लाभ नहीं हुआ है। और कई बार तो लाभ की बजाए नुकसान भी हुआ है। देशी मछली आप मार्केट मे एक खास समय तक ही बेच सकते हैं। इसलिए सदैव विदेशी मछली को पालने ‌‌‌जिसकी कीमत तो अच्छी मिलती हो । इसके अलावा मांग भी अधिक हो ।

‌‌‌अधिक देखभाल की आवश्यकता

‌‌‌मछली पालने के नुकसान

मछलीपालन के लिए अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है।आपको समय समय पर मछली के तालाब को साफ करने की आवश्यकता होती है। और उसके अंदर दवाई भी डालनी होती है। यदि कोई मछली मर गई है तो उसे तुरन्त तालाब से बाहर निकाल देने की आवश्यकता होती है।‌‌‌यदि आप समय पर तालाब और मछलियों पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपको लाभ की बजाए नुकसान हो सकता है।

‌‌‌बिजनेस को शुरूआत करने के लिए अधिक पैसा की आवश्यकता

आपको मछली पालन बिजनेस शूरू करने के लिए कम से कम 4 लाख रूपये की आवश्यकता होती है।और इतने पैसे हम जैसे गरीब लोगों के पास मिलना मुश्किल होता है। और यदि हम बैंक के पास जाएंगे तो बैंक भी आपके बैंक खाते का रिकोर्ड देखेगी । तो ऐसी स्थिति ‌‌‌मैं बैंक भी लोन नहीं देगी ।तो हर किसी के लिए मछली पालन करना बस की बात नहीं होती है। यह काम सिर्फ पैसे वाले ही कर सकते हैं।

‌‌‌जमीन की आवश्यकता

जिन लोगों के पास जमीन नहीं है वे लोग इस काम को नहीं कर सकते हैं।यदि आपके पास पहले से जमीन है तो आप कम पैसे मे यह काम कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास जमीन ही नहीं है तो यह काम आप नहीं कर सकते हैं। और आपके लिए यह काम अनुपयुक्त हो जाएगा ।

‌‌‌जानकारी का अभाव

आज यदि आप मछलीपालन करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे मे अच्छी जानकारी होनी चाहिए । यदि आपके पास सही जानकारी नहीं है तो आप अपना ही नुकसान कर सकते हैं। और यह भी संभव है कि सही जानकारी आपको आसानी से ना मिले ।‌‌‌यदि हम हमारे ही शहर की बात करें तो यहां पर आस पास कोई भी मछलीपालन नहीं करता है।ऐसी स्थिति मे सही जानकारी मिलना काफी मुश्किल है।

‌‌‌मछली पालक की सक्सेस स्टोरी

यह सक्सेस स्टोरी है बक्सर जिले के किसान अमरेश कुमार की ।आज यह मछली पालन के अंदर 8 से 10 लाख रूपये तक कमा रहे हैं।इन्होंने बताया कि यह उनका पुश्तैनी पैसा नहीं है।पहले यह लोग चावल के आयात निर्यात का काम करते थे ।लेकिन जब बंग्लादेस का बॉर्डर बंद हो गया तो इनके पास ‌‌‌पड़े लाखों के चावल सड़ने लगे । और इनको अपना धंधा मंद पड़ता हुआ दिखा । फिर इन्होंने कुछ एकड़ के अंदर तालाब बनाया और फिर मछली के बीज को इन तालाब के अंदर डाला ।उन चावल को ही मछली के दाने के रूप मे प्रयोग करने लगे ।

किसान अमरेश कुमार को पहले मछली पालन के बारे मे कोई जानकारी नहीं थी तो । उन्होंने जिला मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक की देखरेख के अंदर प्रशीक्षण दिया गया और फिर वे इस काम को करने मे सक्षम हो गए ।यह सिर्फ 10 दिन की ही ट्रेनिंग थी। उसके बाद अमरेश कुमार ने अपने बिजनेस के उपर काम करना शूरू कर दिया और ‌‌‌10 महिने के अंदर ही 4 लाख रूपये का मुनाफा कमाया ।

‌‌‌उसके बाद उन्होंने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए दो लोगों को तालाब पर नौकरी के लिए रख लिया । यह लोग तालाब की देख रेख करते हैं और मछलियों को दाना पानी डालने तक का पूरा ध्यान रखते हैं। उसके कुछ दिनों बाद ही 2015 मे अमरेश ने एक और तालाब बनाया और उसके अंदर मछली पालन शूरू कर दिया । ‌‌‌मिल जानकारी के अनुसार अमरेश सालाना 13 लाख से अधिक रूपया कमाते हैं और इसमे 3 लाख से अधिक मजदूरी मे ही खर्च हो जाते हैं। उसके बाद भी एक साल मे 8 लाख तक का मुनाफा कमा लेते हैं।

‌‌‌शिव प्रसाद की सक्सेस स्टोरी

बिहार के सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के रहने वाले शिव प्रसाद की सक्सेस स्टोरी अपने आप मे अनोखी है।पहले यह एक प्राइवेट कम्पनी के अंदर नौकरी करते थे और यहां पर इनको बहुत ही कम तनख्वाह मिलती थी तो उसके बाद इन्होंने नौकरी छोड़दी ‌‌‌और अपने गांव मे आ गए । खेती करने मे उन्होंने काफी अच्छा पैसा कमाया उन्होंने सब्जी की खेती की और दलहन की खेती के अंदर भी अच्छी कमाई की । आज वे अपने आस पास के किसानों के लिए एक अच्छे प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं।

‌‌‌अब तो इनके पास आस पास के किसान भी जानकारी  लेने के लिए पहुंचते हैं। यह किसानों को भी रस्ता दिखा रहे हैं। इसके अलावा इनके पुत्र भी खेती के अंदर इनका हाथ बंटवा रहे हैं।इनके पास 70 बिगा जमीन है और इस जमीन से यह सालाना 10 लाख से अधिक मुनाफा कमा लेते हैं। ‌‌‌इनकी चार बैटिया हैं और वे चारों की सरकारी नौकरी करती हैं।इसके अलावा एक बेटा भी है जो पहले नौकरी करता था लेकिन अब नौकरी को छोड़ दिया है और खेती का ही काम करता है।

‌‌‌सबसे बड़ी बात तो यह है कि इनके यहां पर खेती को देखने के लिए क्रषि अधिकारी आते ही रहते हैं। इसके अलावा प्रशीक्षण के लिए शिविर का भी यहां पर आयोजन किया जाता है। मत्स्य अधिकारी भी यहां पर देखने के लिए आते हैं।

‌‌‌इनके यहां पर केवल मछली पालन ही नहीं होता है।वरन इनकी छ एकड़ भूमी के अंदर दलहन और सब्जी भी उगाई जाती है। और स्थानिए व्यापारी यहां पर आते हैं और सब्जी को खरीद कर ले जाते हैं। उसके बाद सब्जी को स्थानिय बाजारों के अंदर बैचा जाता है।

ट्राउट मछली पालन की सक्सेस स्टोरी

ट्राउट मछली पालन की सक्सेस स्टोरी

उत्तराखंड उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जैसे ठंडे स्थानों पर ही इस मछली का पालन किया जा सकता है। और यह सिर्फ ताजे और मीठे पानी के अंदर जिंदा रहती है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह दिल के रोगियों के लिए उपयोगी होती है। इस वजह से यह काफी ‌‌‌महंगी बिकती है।इसकी कीमत 1500 रूपये प्रतिकिलो तक रहती है।

उत्तरकाशी के बार्सू गांव के रहने वाले अमित बताते हैं कि ट्राउट मछली को पालने का काम उनके पिताजी भी करते थे । पहले अमित नौकरी करते थे । लेकिन बाद मे नौकरी मे कुछ फायदा नजर नहीं आया तो अपने पिताजी के बिजनेस को नए तरीके से करने का विचार आया । और नौकरी के उपर रहते हुए ही ट्राउट मछली के बारे मे ‌‌‌जानकारी हाशिल करने का प्रयास किया ।

जितनी जानकारी मिली उसको एकत्रित किया और मत्स्य अधिकारियों से परामर्श किया ।उसके बाद तालाब के अंदर ट्राउट मछली के बीज लाकर काम शूरू कर दिया पहली बार तो अधिक सफलता नहीं मिली लेकिन नौकरी तो वे पहले सही छोड़ चुके थे तो अब मछली पालन को ही बिजनेस के रूप ‌‌‌देख चुके थे । ‌‌‌अब अमित इस काम को छोटे स्तर पर कर रहे हैं। और उनको योजना यह है कि आने वाले समय मे इस काम को बड़े स्तर पर किया जाए ताकि काफी लोगों को इससे रोजगार मिल सके ।

‌‌‌500 रूपये से शूरू किया मछली पालन का बिजनेस

‌‌‌कहा जाता है कि यदि आप किसी काम के अंदर दिल से मेहनत करते हैं तो आपको कामयाबी जरूर मिलती है।सुलतान सिंह की भी ऐसी ही कहानी है। आज इनको सक्सेस मछली पालकों के अंदर गिना जाता है। और इनको इसके लिए पदश्री आवार्ड भी मिल चुका है।

‌‌‌पहले सुलतान सिंह ने बीए पास की और फिर एक तालाब को पटटे पर लिया था 50 रूपये देकर फिर इसके उपर 25 हजार रूपये खर्च कि । उसके बाद इसके अंदर उन्हें 1 लाख रूपये का मुनाफा कमाया । फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वो एक सक्सेस मछलीपालक बन चुके हैं।

‌‌‌जब सुल्लतान सिंह को पद्मश्री मिलने की घोषणा की तो पुरे परिवार के अंदर खुशी की लहर दौड़ गई उन्होंने सोचा नहीं था कि ऐसा होगा । आज मचली बीज हैचरी भी चला रहे हैं। नीलोखड़ी के छोटे से गांव बुटाना में सुल्तान सिंह का जन्म सन 1963 ई के अंदर हुआ पहले उन्होंने बीए किया ।

माता पिता खेती का काम करते थे लेकिन उन्हें परम्परागत खेती करना पसंद नहीं था तो उन्होंने नए तरीके से खेती करने का प्रयास किया । बाद मे मछली पालन का इडिया दिमाग मे आया तो इसके उपर काम ‌‌‌करने लगे ।सुल्तान सिंह ने उत्तर भारत की पहली मछली बीज हैचरी का निर्माण किया था और उसके बाद आज वै बीज बैचने का काम भी करते हैं।

‌‌‌आपको यह जानकर हैरानी होगी की सुल्तान सिंह करीब 20 हजार से अधिक लोगों को मछली पालन की जानकारी दे चुके हैं। इतना ही नहीं है। बहुत से क्रषि अधिकारी इनके यहां पर मछली पालन की जानकारी लेने के लिए आते हैं। यह कई लोग को प्रशीक्षण लेने के बाद अपना मछली पालन का बिजनेस तक शूरू कर चुके हैं।

रि-एक्वा सर्कुलेशन सिस्टम नामक एक तकनीक का विकास भी सुल्तान सिंह ने ही किया था।इस तकनीक से आप कम भूमी मे अधिक मछली का उत्पादन कर सकते हो । ‌‌‌इतना ही नहीं इस तरीके से यदि आप मछली को तैयार करते हैं तो इसकी कीमत भी मार्केट मे बहुत अधिक होती है।इन्होंने बताया की आप 1200 गज के अंदर 90 टन मछली का उत्पादन कर सकते हो ।

खरगोश पालने के 22 अनोखे फायदे और 7 नुकसान

तोता पालने से होते हैं यह 26 फायदे और 9 नुकसान

बंदरों को भगाने के 20 मस्त और उपयोगी तरीके

 घर मे मछली पालने के फायदे  या मछली पालने के फायदे लेख के अंदर हमने मछली पालन के अनेक फायदों के बारे मे चर्चा की इसके अलावा हमने आपके सामने कई ऐसी मछली पालकों की सक्सेस स्टोरी शैयर की जो आपको प्रेरणा देती हैं कि यह बिजनेस आपके लिए काम कर सकता है।

वैसे देखा जाए तो मछली पालना काफी अधिक फायदेमंद होता है। जैसा कि हमने आपको उपर बताया । मगर आप यदि कोई भी काम किसी के देखादेखी करते हैं , तो इससे आपको नुकसान होता है। इसलिए कोई भी काम किसी की देखा देखी आपको नहीं करना चाहिए । यदि मछली पालन के अंदर आपको ​रूचि है , तो पहले आपको अपने घर पर छोटे स्तर पर इस काम को करके देखना चाहिए । यदि आप इस छोटे स्तर मे फायदा कर पाते हैं , तो उसके बाद आप इस काम के अंदर बड़े स्तर पर फायदा कर सकते हैं। यदि आप छोड़े स्तर पर कोई भी फायदा नहीं कर पाते हैं ,तो आप बड़े स्तर पर भी कोई फायदा नहीं कर पाएंगे।

यदि आप पहले ही बड़ा नुकसान लेकर बैठ जाएंगे , तो इससे आपको किसी तरह का कोई फायदा नहीं होगा ।आप फिर से उस बिजनेस के अंदर खड़े होने से डरने लग जाएंगे । इसलिए पहले इतना पैसा से काम को शूरू करना चाहिए , कि यदि आपको नुकसान भी हो जाए , तो कोई अधिक समस्या का सामना ना करना पड़े ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।