आपके मन मे भी सवाल आता है कि छिपकली का बोलना शुभ या अशुभ ? (chipkali ka bolna shubh ya ashubh) छिपकली का बोलना कैसा होता है ? पर हम बात करेंगे । हर घर के अंदर छिपकली तो होती ही हैं। वैसे घर के अंदर छिपकली हा होना अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि कई तरीको से यह नुकसान दायी होती है।इसका सबसे बड़ा नुकसान तो यह है कि यह खाने पीने की चीजों को दुषित कर देती हैं। कई बार आप सुनते होंगे कि खाने पीने की चीजों के अंदर छिपकली गिर गई इसकी वजह से लोग बीमार हो गए । छिपकली के उपर बहुत सारे ऐसे परजीवी पाये जाते हैं ,जोकि जहरीले होते हैं ऐसी स्थिति के अंदर यह हमको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
यदि आपके घर के अंदर छिपकली है तो सबसे पहला प्रयास आपको यह करना चाहिए आप उस छिपकली को अपने घर से भगा दें । इसके लिए मार्केट के अंदर कई प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं आप उनका प्रयोग कर सकती हैं।
लेकिन छिपकली के साथ सबसे बड़ी समस्या एक यह भी है कि यह घर के अंदर से यदि एक बार भाग भी जाती है तो कुछ समय बाद वापस आ जाती है। हमने कई छिपकली को भगाने की कोशिश की लेकिन कुछ समय के लिए तो वह भाग गई और फिर वापस आ गई ।
शकुन शास्त्र के अंदर छिपकली के कई सारे अच्छे और बुरे शकुन दिये गए हैं। आपको बतादें कि यह शकुन बस आम धारणा से जुड़े होते हैं। यह बस मान्यताएं हैं और जरूरी नहीं होता है कि यह मान्यता सच ही हो । यह झूंठ भी हो सकते हैं।
शकुनशास्त्र मे छिपकले के बारे मे वैसे तो कई सारे शकुन दिये हुए हैं। लेकिन हम यहां पर छिपकली के आवाज से जुड़े शकुन पर चर्चा करेंगे । आपको यह भी बता होना चाहिए कि घर के अंदर छिपकली होने के केवल नुकसान ही नहीं होते हैं वरन कई सारे फायदे भी होते हैं
Table of Contents
छिपकली का बोलना शुभ है कि अशुभ
यदि आप घर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं और अचानक से आपको छिपकली की आवाज सुनाई देती है तो यह बहुत अच्छा संकेत होता है। और इसका अर्थ है कि आपको कहीं से धन लाभ हो सकता है। जैसे कि आपका रूका हुआ धन वापस आ सकता है या फिर आपका बिजनेस के अंदर बहुत अधिक फायदा हो सकता है।
घर में छिपकली का बोलना कैसा होता है
यदि आप घर मे प्रवेश करने के बाद कई सारी छिपकली की आवाज सुनते हैं तो यह पहले की तुलना मे काफी अच्छा सकते हैं। इसका अर्थ यह है कि आपके कई सारे सोर्स से धन आ सकता है।यदि आपका कई जगह पर धन रूका हुआ है तो यह आ सकता है। कई सारी छिपकली की आवाज अधिक धन को व्यक्त करती हैं लेकिन आमतौर पर ऐसा नहीं होता है।
छिपकली की झगड़ते हुए आवाज सुनाई देना
यदि आप देखते हैं कि दिन मे या रात मे दो छिपकली आवाज कर रही हैं और वे एक दूसरे से झगड़ रही हैं तो यह अशुभ होता है। छिपकली का झगड़ना नुकसान का प्रतीक होता है। और इसका अर्थ यह हो सकता है कि आपके घर के अंदर धन का नुकसान हो सकता है। आपको इस बारे मे संभल कर रहना चाहिए ।
रात में छिपकली का बोलना कैसा होता है
दोस्तों छिपकली अधिकतर रात के समय ही बोलती है। और रात के समय छिपकली का बोलना अशुभ माना जाता है। छिपकली तब बोलती है जब बहुत शांति हो जाती है। यदि रात के समय आपको घर के अंदर कहीं पर छिपकली बोलती हुई दिखाई देती है तो इसका अर्थ यह है कि वह एकांत पसंद करती है।उसकी ध्वनी आपकी रहन सहन पर नगेटिव प्रभाव डालती है। रात के समय यदि घर मे छिपकली बोले तो उसे चुप करवा देना चाहिए । और यदि आप उसे चुप नहीं करवा सकते हैं तो आप लाइट ऑन कर सकते हैं या फिर शौर करने से छिपकली का बोलना अपने आप ही बंद हो जाएगा ।
छिपकली का बोलना शुभ है कि अशुभ छिपकली का बहुत अधिक बोलना
यदि रात के अंदर आपको सुने की घर मे छिपकली बहुत अधिक बोल रही है तो इसका अर्थ यह हो सकता है कि छिपकली को भोजन की आवश्यकता है। इस संबंध मे मैंने कई बार देखा है कि जब कमरे मे छिपकली फंस जाती हैं और उनको भोजन नहीं मिलता है तो वे बोलने लग जाती हैं।
छिपकली छोटे कीटों को खाती हैं और यह कीट लाइट के अंदर आते हैं।इंसान जहां पर रहते हैं वहां पर यह कीट बहुत कम हो जाते हैं। इस वजह से छिपकलियों के लिए भोजन की कमी आ जाती है।
तीसरे और चौथे प्रहर मे छिपकली का बोलना
यदि आपको दिन मे तीसरे और चौथे प्रहर मे पूर्व दिशा की तरफ छिपकली बोलती सुने तो यह भी अच्छा संकेत माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि आपके बिजनेस के अंदर बढ़ोतरी होने वाली है। यदि आपका बिजनेस अब तक नहीं चल रहा था तो यह अब रफतार पकड़ सकता है। हालांकि इस समय छिपकली का बोलना सुनाई देना बहुत ही कठिन है। क्योंकि छिपकली अधिकतर शांत जगह पर बोलती है और घर मे काफी शौर रहता है।
घर से बाहर जाते समय छिपकली का बोलना
यदि आप घर से बाहर ऑफिस के लिए जा रहे हैं और आपको छिपकली की पूर्व, उत्तर, ईशान दिशाओं के अंदर बोलती हुई सुने तो यह भी बहुत अच्छा संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपकी नौकरी के अंदर तरक्की हो सकती है। या फिर आपको कहीं पर अधिक धन लाभ हो सकता है। आमतौर पर यह आपके लिए शुभ संकेत होता है।
इस शुकन को मैं भी देख चुका हूं । एक बार जब घर से बाहर मैं जा रहा था तो छिपकली बोलती हुई सुनी मैंने नजरअंदाज कर दिया और बाद मे स्कूल मैं पहूंचा तो पता चला कि मैं अच्छे नंबर से पास हूआ हूं । उसके बाद मुझे यकीन हो गया कि छिपकली का बोलना काम तो करता है।
खाना खाते समय छिपकली की आवाज सुनना
यदि आप सुबह के समय या दोपहर के समय खाना खाने के लिए बैठे हैं और आपको अचानक से छिपकली की आवाज सुनाई देती है तो यह काफी अच्छा संकेत माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि आपको कोई ना कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।
वह शुभ समाचार किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे कि आपके बिजनेस से जुड़ा समाचार हो सकता है या फिर कोई और शुभ समाचार हो सकता है। इस संबंध मे एक यूजर ने उल्लेख करते हुए लिखा कि एक दिन जब वह सुबह खाना खा रहा था तो उसने छिपकली को बोलता हुआ सुना ।उसके साथ यह पहली बार हुआ था।
उसे इस बारे मे पता था कि दिन मे छिपकली का बोलना शुभ होता है। इसके अगले दिन ही समाचार मिला कि उसकी बहन को लड़का हुआ है। हालांकि यह हर बार काम नहीं करता । एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की उसने 5 दिन पहले छिपकली को बोलते हुए सुना था लेकिन कोई भी शुभ समाचार नहीं मिला । असल मे यह काम नहीं करता है।
शुभ कार्य मे छिपकली का बोलना
यदि आप किसी शुभ कार्य को करने की योजना बना रहे हैं या आप शुभ कार्य को करने जा रहे हैं तो यदि छिपकली बोलने लग जाती है तो यह अशुभ माना जाता है ऐसी स्थिति मे आपको अपना शुभ कार्य कुछ समय के लिए रोक देना चाहिए । और जब छिपकली का बोलना बंद हो जाए तो आप अपने भगवान के सामने जाएं और उनको प्रणाम करने के बाद ही व ह कार्य शूरू करें । इससे आपको उस कार्य के अंदर सफलता मिलेगी और आपके कार्य के अंदर जो बाधाएं आ रही थी वे अपने आप ही दूर हो जाएंगी ।
संभोग कॉल मे दूसरे साथी को बुलाने के लिए
कुछ वैज्ञानिकों के अनुसार इस धरती पर छिपकलियों को 5000 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। हमारे घर मे रहने वाली छिपकली भी कई बार इसलिए बोलती है क्योंकि यह संभोग के लिए दूसरे साथी को पुकारती है। और इसकी यह आवाज सुनकर दूसरा साथी इसके पास आता है और संबंध बनाता है। तो यदि छिपकली रात के अंदर बोल भी रही है तो उसको अपशकुन के रूप मे नहीं देखना चाहिए ।
छिपकली का अपशकुन कहानी
बहुत प्राचीन काल की बात है । एक घर के अंदर एक मां और उसके 3 बेटे रहा करते थे ।वे आराम से अपना गुजर बसर कर रहे थे । और उनके राज्य के अंदर सब कुछ ठीक चल रहा था।मां और बेटे लकड़ी काटने का काम करते थे ।वे सुबह उठकर जंगल मे जाते थे और शाम को लकड़ी लेकर आते और राज्य के अंदर बेच देते इसी से उनका गुजारा चलता था।एक रात शाम को जब वे खाना खाने के बाद खाट पर लैटे तो बेटे को छिपकली बोलने की आवाज सुनाई दी । छोटे बेटे ने मां से कहा कि मां …..आज रात छिपकली क्यों बोल रही है ?
……बेटा रात को छिपकली का बोलना अच्छा नहीं माना जाता है। कुछ अशुभ होने वाला है। हालांकि उसनके तीनों बेटों ने मां की बात नहीं मानी उनका विश्वास था की शुभ अशुभ जैसा कुछ नहीं होता है। फिर भी मां को चिंता तो थी ही ।उसके बाद वे सो गए और जब सुबह हुई तो बड़ा बेटा आज अकेला ही जंगल मे चला गया और दो बेटे किसी काम से घर मे ही रूक गए ।
पूरा दिन अन्य दिनों की तरह ही बीत गया ।लेकिन शाम को बहुत लेट हो गया और लकड़ी लाने के लिए गया मां का बड़ा बेटा वापस घर नहीं आया तो मां को चिंता हुई। वह अपने बेटों के पास गई और बोली कि —— तुम्हारा बड़ा भाई नहीं आया है ? चलो तलास करके आते हैं। इतने मे ही वही छिपकली फिर बोली । माता समझ गई कि अब घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। दूसरे दिन दिन मे दो मां और बेटे गुम हो चुके व्यक्ति की तलास मे निकले ।
कुछ दूर जाने के बाद उन्होंने दूर से देखा कि जंगल मे शैरों का झुंड बैठा है और किसी इंसान के जैसी वस्तू को खा रहे हैं। उसके बाद वे लोग आगे नहीं गए । और सीधे राजा के यहां पर गए और अपनी समस्या बताई । राजा ने एक सैनिक टुकड़ी भेजी और वह सेनिक टुकड़ी एक इंसान का सर लेकर आई । वही इंसान बुडिया मां का बेटा था। जिसको देखकर वह बहुत रोने लगी और बोली मैंने कहा था कि छिपकली अपशकुन दे रही है इसलिए लकड़ी काटने उसे नहीं जाना चाहिए । लेकिन वह इसके अंदर विश्वास नहीं करता था।
इसी वजह से उसकी मौत हो गई ।उसके बाद हम लोगों ने रात को ही बेटे की तलास करने के लिए जाने का नश्चिय किया लेकिन एक छिपकली की आवाज ने बचा लिया । यदि हम वहां पर जाते तो शेर के शिकार हो जाते ।
छिपकली का बोलना शकुन सच या झूठ
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको कई शकुन अपशकुन के लेख मे यह बताया है कि यह हमेशा सच नहीं होते हैं। छिपकली को यदि आप बोलता हुआ सुनते हैं तो यह हमेशा अच्छा संकेत हो यह आवश्यक नहीं होता है।
कई यूजर ने इस बारे मे लिखा है।
एक पुनित नामक यूजर ने लिखा कि उसने अभी तक दिन मे 4 बार छिपकली बोलने की आवाज दिन मे सुनी है। और उसमे से केवल एक बार ही उसे कोई शुभ समाचार प्राप्त हुआ है।और मुझे तो यह लगता है कि यह बस एक इतेफाक हो सकता है।
सुमन नामक एक लड़की ने लिखा कि छिपकली का बोलना अच्छा माना जाता है। और शुभ समाचार मिलते हैं। जिस दिन छिपकली बोली मेरा रिजेल्ट आने वाला था और शाम को रिजेल्ट आया मैं अच्छे नंबर से पास हुई थी।मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा शुभ समाचार था।
यशराज चौहान ने लिखा कि उसने सिर्फ 2 बार छिपकली बोलते हुए सुना था लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि एक बार भी उसे कोई शुभ समाचार प्राप्त नहीं हुआ । यह बस एक विश्वास है जो सदियों से चल रहा है।
खाने में बाल निकलने का मतलब क्या है?
हमारे घर मे चमगादड़ आना शुभ या अशुभ ?
मकड़ी शरीर पर गिरना ,मकड़ी शुभ या अशुभ संकेत
छिपकली का बोलना शुभ या अशुभ इसको तय करना आसान नहीं है। यह बस सामान्य भी हो सकता है।यदि आपके घर के अंदर छिपकली बोल रही है तो आपको इसको लेकर अधिक चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
Mere ghr m ek chipkli h or vo pure din awz krti rhti hai. Or rt m b kbhi kbr or mndir m ya usk upr bethi rhti h bhgane pr b mndir m hi chup jati h . pta nhi kyu
मुजे ये पढ कर बहोत बडिया लगा, आपको लिखना पसंद है । हमारे छोटे राव कभी नहि लिखते ।
आप काफि अच्छा लिखते है । हम आपके मनसका सम्मान करते है ।
अगर आपको आप्पती ना हो तो आपसे वार्तालाप करना चाहेगे, शायद हमारे ओर आपके लिये वह सबसे यादगार बात चित बन जाये !
Mere1 mah se ghar me 1 chhipkili hmesha yani ki lgbhag hr 1 ghanta me bolti h mujhe bhot nuksan ho rha h online game me
मै 4 महीने से छिपकिली की आवाज सुन रहा हु। मेरी लाइफ की ऐसी की तैसी की हुई है।
इसका बोलना कही से शुभ नही है।