ड्राइवर पर शायरी truck driver shayari hindi

मत कर मोहब्बत ड्राइवर से उनका ठिकाना दूर होता है

‌‌वो बेवफा नहीं होता लेकिन अपने काम से मजबूर होता है।

‌‌‌तू क्या जाने उसके दर्द को ,

उसका दर्द तो सिर्फ उसे ही पता है।

‌‌‌क्यों शौक करती है पगली

धूप ,गर्मी ,शर्दी सब वो तेरे लिए ही सहता है ।

‌‌‌उसके जाने के बाद तू कितनी उदास उदास रहने लग जाती है

यह मत सोचना की वह नहीं जानता उसे सब पता है।

‌‌‌उसे कभी कभी तो बोझ लगने लगती है जिंदगी

लेकिन क्या करे यह तो उसी के कर्मों की खता है।

ड्राइवर पर शायरी truck driver shayari hindi

——————————————————————

मत कर मोहब्बत ड्राइवर से उनका ठिकाना दूर होता है

‌‌‌जब वह घर आता है तुझे मिलने के लिए

तेरी आंखों मे नूर होता है।

‌‌‌वह नहीं जाना चाहता है तुझे छोड़कर

वह हमेशा तेरे साथ रहना चाहता है

लेकिन जीवन चलाने के लिए मजबूर होता है।

‌‌‌तुझे नहीं मालूम की तुझ से बिछुड़ने के गम मे

तुझ से छुपकर वो एक बार जरूर रोता है।

—————————————————

‌‌‌एक ड्राइवर की प्रेमिका सच मुच महान है

जो हर वक्त उसका इंतजार करती है।

वरना तो ऐसी बेवफाएं बहुत मिल जाएंगी

जो अपने पति को छोड़ पड़ोसी से प्यार करती है।

———————————————————–

‌‌‌  ड्राइवरों की पूरी जिंदगी गाड़ी मे गुजर जाती है

फिर भी वो निराश नहीं होते

क्योंकि ऐसी जिंदगी किस काम की जो गुजरे ही ना ।।

—————————————————–

‌‌‌इस नदी का दोनों तरफ किनारा है

गम भूलाने के लिए अब दारू तेरा ही सहारा है

—————————————————

‌‌‌थम गई सांसें

तो रूक गई गाड़ी ।।

एक ड्राइवर  की बस यही जिंदगी है।

——————————————————–

‌‌‌कसूर क्या है हे खुद मेरा जो तूने मुझे ड्राइवर बनाया ।

बहुत काम किया लेकिन आज तक कभी भर पेट न खाया ।।

————————————————————

‌‌‌अरे हम तो गम को शराब की तरह पी लेते हैं ।

सफर करना तो ड्राइवरों की जिंदगी है

इसी मे हम भरपूर जी लेते हैं।

——————————————

‌‌‌देखिए कितना अजीब है

जिसकी खुद की कोई मंजिल नहीं है

वही दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया करते हैं।।

————————————————————-

‌‌‌उगते हुए सुरज को हर कोई सलाम करता है

उस ड्राइवर के लिए आज तक किसी ने अच्छा नहीं किया

जो दिन रात काम करता है ।।

———————————-

‌‌‌हर काम का समय होता है

लेकिन जिसका कोई समय नहीं होता वह ड्राइवर ही है।

————————————–

‌‌‌गाड़ी ही है हमारा घर जिसमे हम रहते हैं

खुश रहो यारो ऐसे ही कट जाएगी जिंदगी

बड़े लोग कहते हैं।

——————————————

‌‌‌दिल की आस तब टूटती है जब

इस देश की पुलिस हमे मोहरा समझ कर लूटती है।।

———————————————-

‌‌‌अरे हमे लूटने वाले इस देश मे हर मोड़ पर मिलेंगे ।।

कभी भी आ जाना यारो ‌‌‌आज भी रोड़ पर हैं

कल भी रोड़ पर मिलेंगे ।।

————————————-

‌‌‌सफर इसलिए करते हैं कि जानवरों से भरी दुनिया मे

कोई इंसान मिल जाए ।।

क्या पता कौनसी जगह पर हमे भगवान मिल जाए।।

———————————————

‌‌‌ड्राइवर हैं तो क्या हुआ हम बेइमान नहीं है।

जो हमारे मुंह से रोटी का निवाला तक छीन लेते हैं

सच मायने मे वो इंसान नहीं है।।

ड्राइवर पर शायरी  और मत कर मोहब्बत ड्राइवर से उनका ठिकाना दूर होता है लेख आपको कैसा लगा? नीचे कमेंट करके बताएं ।

This Post Has 2 Comments

  1. Pranaw kumar

    Mujhe shayari bahut aacha laga

Leave a Reply

arif khan

यदि आपको गेस्ट पोस्ट करनी है। तो हमें ईमेल पर संपर्क करें । आपकी गेस्ट पोस्ट पेड होगी और कंटेंट भी हम खुदी ही लिखकर देंगे ।arif.khan338@yahoo.com