हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड 6 best hindi typing software for your pc

यदि आप अपने पीसी के अंदर hindi type  करना चाहते हैं तो सीधे तौर पर आप hindi  को type नहीं कर सकते । क्योंकि अंग्रेजी की बोर्ड पर हिंदी का कोई नाम नहीं होता है। और कौनसे अंग्रेजी के अक्षर से क्या लिखा जाएगा । यह सब याद करना काफी कठिन होता है।‌‌‌इसलिए ज्यादातर लोग hindi  type  करने के लिए hindi tools का प्रयोग करते हैं। लेख के अंदर हम आपको कुछ ऐसे हिंदी टाइपिंग टूल्स के बारे मे बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप काफी ईजी तरीके से hindi type कर सकते हैं।

‌‌‌लगभग 425 मिलियन लोग हिंदी बोलते हैं और लिखते हैं। ‌‌‌इसी वजह से हिंदी का नेट पर धीरे धीरे प्रचार प्रसार हो रहा है। यदि आप स्टूडेंट हैं और हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो यह टूल्स आपकी मदद करेंगे ।

online job jo scam ho gye hai

1.  BarahaPad 

‌‌‌आप इस software  की मदद से कई भाषाओं के अंदर लिख सकते हैं। जैसे Kannada, Bengali, Oriya, Telugu, Gujarati, Malayalam, Tamil, Gurumukhi, and Devanagari. आदि । और यह वर्ड पेड की भांती ही काम करता है। आप इसकी मदद से कोई भी करेक्टर रिपलेस कर सकते हैं कोई भी करेक्टर फाईंड कर सकते हैं। ‌‌‌आप इस प्रोग्राम की मदद से अपने टेक्स्ट को  Unicode, UTF-8 and ANSI. मे भी कनवर्ट भी कर सकते हैं।

 

http://baraha.software.informer.com

 

2.  HindiTrans

 

‌‌‌यह काफी बेहतरीन टूल्स है। आप इसकी मदद से अंग्रेजी वर्ड  को हिंदी के अंदर ट्रांस लेट कर सकते हैं। यहां पर आपको दो बोक्स दिये होते हैं। जैसे जैसे आप हिंदी को उपर अंग्रेजी वर्ड के अंदर टाइप करते जाएंगे । वैसे वैसे नीचे अपने आप हिंदी के अंदर ट्रांसलेट होता रहेगा । ध्यान दें आप इस टूल्स की मदद ‌‌‌से एक भाषा को दूसरी भाषा के अंदर नहीं बदल सकते ।‌‌‌इस प्रोग्राम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको की बोर्ड हिंदी के अंदर याद रखने की जरूरत नहीं है। ‌‌‌जोकि काफी आसान बना देता है हिंदी टाइपिंग को ।

 

http://hinditrans.software.informer.com

 

3.  JR Hindi English Typing Tutor

‌‌‌यदि आप हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो यह प्रोग्राम भी आपकी मदद कर सकता है। इसके अंदर आपको कई प्रकार के टाइपिंग टेस्ट मिल जाएंगे । आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी टाइपिंग टेस्ट सलेक्ट कर सकते हैं। आप यहां पर टाइपिंग का टाइम भी सलेक्ट कर सकते हैं। आप इस प्रोग्राम को सिर्फ दो लेग्वेज ‌‌‌हिंदी और अंग्रेजी के अंदर ही प्रयोग कर सकते हैं।‌‌‌यह प्रोग्राम सिर्फ ट्रायल वर्जन है आपको इसका फुल वर्जन खरीदना पड़ेगा ।

 

 

http://jr-hindi-english-typing-tutor.software.informer.com

4.  E2H  English to Hindi is a powerful tool for translation

‌‌‌यह भी काफी महत्वपूर्ण  टूल्स है आप इसकी मदद से हिंगलिश के अंदर लिखे करेक्टर को हिंदी के अंदर बदल सकते हैं। इस प्रोग्राम के अंदर दो कॉलम होते हैं। एक के अंदर आपको हिंगलिश के अंदर टाइप करना होता है। दूसरे कॉलम के अंदर अपने आप उसका हिंदी मे लिखा आ जाता है।

‌‌‌यह दो मोड के अंदर काम करता है।unicode mode, and normal mode आप यहां पर सपेसल करेक्टर को भी एड कर सकते हैं।

 

http://e2h.software.informer.com

 

 

5.  Universal Editor

 

‌‌‌यह 7 भाषा को स्पोर्ट करता है।English, Hindi, Kannada, Malayalam, Sinhalese, Tamil & Telugu. आदि ।यह विडों एक्सपी के अंदर भी काम करता है। आपको यहां पर ऑटोमेटिक ट्रांसलेट करने का ऑप्सन भी मिल जाता है। ‌‌‌यह भी हिंदी और दूसरी भारतिए भाषाओं के अंदर टाइप करने के लिए अच्छा टूल्स है।

 

http://universal-editor.software.informer.com

 

 

6.  Azhagi+

 

‌‌‌यह भी काफी अच्छा प्रोग्राम है आप इसकी मदद से Tamil, Hindi, Sanskrit, Telugu, Kannada, Malayalam, Marathi, Gujarati, Bengali, Punjabi, Oriya, Assamese, आदि भाषाओं के अंदर टाइप कर सकते हैं। ‌‌‌आप इस प्रोग्राम की मदद से एक भाषा को दूसरी भाषा के अंदर ट्रांसलेट भी कर सकते हैं।इस टूल्स को प्रयोग करने के लिए आप कई शार्ट कट की का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ctrl+1 to type in Hindi, Ctrl+5 to type in Malayalam, Ctrl+9 to type in Bengali आदि

 

http://azhagi2.software.informer.com

 

‌‌‌मुझे यकीन है यदि आप इन प्रोग्राम की मदद हिंदी टाइपिंग सीखने मे लेते हैं तो आप जल्दी से हिंदी टाइप करना सीख जाएंगे । वैसे यदि आप सीधे की बोर्ड से ही हिंदी टाइप करने का विचार कर रहे हैं तो अच्छा है लेकिन सीधे हिंदी मे टाइप करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन लगातार प्रयास करेंगे तब ही आप सीख ‌‌‌पाएंगे ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।