trident company kya banati hai के बारे मे यदि हम बात करें तो आपको बतादें कि यह कंपनी बैडशीट और तौलिया बनाने का काम करती है। इसके अलावा यह धागा और कागज बनाने का काम करता है। Trident कंपनी होम textile और पेपर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में काफी लंबे समय से है। और यह विदेशों के अंदर अपने प्रोडेक्ट को एक्सपोर्ट करती है।Trident के शेयर के बारे मे बात करें तो यह काफी अच्छे रिर्टन दे चुका है। लेकिन आपको पता ही है कि शेयर मार्केट के अंदर हमेशा कंपनी का शेयर परफोर्म नहीं करता है। कई बार यह काफी अच्छा रिटर्न दे चुका है। लेकिन अभी यह उतना अच्छा परफोर्म नहीं कर रहा है। आप इस बात को समझ सकते हैं।वैसे आपको बतादें कि कंपनी का स्टॉक अन्य पैनी स्टॉक की तरह कमजोर नहीं है। यदि आप इस कंपनी के प्रोफिट को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह काफी बड़ा प्रोफिट दिखाई दे रही है। कुल मिलाकर यह शेयर काफी अच्छा है। आप ट्राई कर सकते हैं।
Table of Contents
trident कंपनी का शेयर दे चुके हैं काफी अधिक मुनाफा
दोस्तों trident शेयर की बात करे तो आपको बतादें कि यह शेयर काफी अच्छा मुनाफा दे चुके हैं।यदि हम पीछले 6 महिने की बात करें तो इस कंपनी के शेयर ने 35 रूपये तक का हाई लगाया था ।हालांकि पीछले 5 साल की हम बात करें तो इस कंपनी ने मात्र 27 रूपये का रिटर्न दिया है , जिसको हम बुरा भी नहीं कह सकते हैं। लेकिन वर्तमान मे इस कंपनी के शेयर की कोई अच्छी परफोर्मेंश नहीं है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और यह शेयर अब काफी समय से गिर ही रहा है। कब उठेगा इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है। किसी गिरते हुए स्टॉक के अंदर निवेश करना आमतौर पर खतरे का ही सौदा होता है। हालांकि यदि आप इसके अंदर शॉर्ट सेल करते हैं , तो इसके अंदर आपको काफी बड़ा मुनाफा हो सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
trident company net worth
trident company net worth के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि कंपनी का लाभ 4.77 % तक बढ़ा है। वैसे देखा जाए तो यह कंपनी लोस के अंदर नहीं है। यह काफी स्टॉंग कंपनी है। हालांकि यदि आप इसके अंदर पैसा लगाना चाहते हैं , तो आपको इसके बारे मे पहले ठीक से विश्लेषण करना चाहिए और उसके बाद ही किसी शेयर के अंदर पैसा लगाना चाहिए । वरना तो आपको नुकसान होने का डर बना रहता है।
Operating Revenue | INR 100 cr – 500 cr |
EBITDA | 25,704.49 % |
Networth | 4.77 % |
Debt/Equity Ratio | 0.19 |
Return on Equity | 49.07 % |
Total Assets | 44.58 % |
Fixed Assets | -1.44 % |
Current Assets | 1,676.93 % |
Current Liabilities | 241.28 % |
Trade Receivables | 102.03 % |
Trade Payables | 0.00 % |
Current Ratio | 0.82 |
Trident Lifeline Ltd. Latest Shareholding Pattern
यदि हम ट्रेडियंट कंपनी के शेयर होलडिंग पैटर्न की बात करें तो आपको बतादें कि इस कंपनी के अंदर 70 फीसदी शेयर प्रमोटर के पास हैं। और इसके 25 फीसदी शेयर जनता के पास हैं। याद रखें। जिस किसी कंपनी के शेयर बहुत कम प्रमोटर के पास होते हैं। उस कंपनी के अंदर पैसा लगाना खतरे से खाली नहीं होता है। इसका कारण यह होता है , कि कई बार जब कंपनी डूब रही होती है , तो प्रमोटरर्स अपने शेयर होल्िंडग के नंबर को कम कर देते हैं। और जनता उस कंपनी के शेयरों को अधिक से अधिक खरीदती चली जाती है। जिसकी वजह से नुकसान ही नुकसान होता है। तो किसी भी कंपनी के शेयर को होल्ड करने से पहले आपको उस कंपनी के बारे मे अच्छी तरह से जान लेना चाहिए । और आपको यह देखना चाहिए कि कंपनी ग्रो कर रही है या फिर डूब रही है। इसके बारे मे पता होने पर ही आपको आगे निर्णय लेना चाहिए । नहीं तो नुकसान होने का डर बना रहता है।
Name | Mar 2023 | Dec 2022 | Oct 04, 2022 |
Promoter | 70.0% | 69.9% | 69.6% |
FII | 4.4% | 4.2% | 2.9% |
DII | 0% | 0% | 0% |
Public | 25.6% | 26.0% | 27.5% |
Others | 0.0% | 0% | 0.0% |
Trident के शेयर को खरीदना ठीक रहेगा ?
देखिए यदि आप Trident के शेयर को खरीद रहे हैं , तो वर्तमान मे यह गिर रहा है। और संभव है कि आने वाले दिनों मे यह और अधिक गिर जाए । तो आपको सबसे पहले इस कंपनी के बिजनेस के बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आपको यह लगता है कि भविष्य के अंदर कंपनी और अधिक तरक्की कर सकती है। तो आप इस कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं। हालांकि जब आप इस कंपनी के शेयर को खरीद रहे हैं तो इसके मिनिमम रेंज को देखना जरूरी होगा । आपको यह पता होना चाहिए कि कंपनी का शेयर कहां तक गिर सकता है। एक ताकि आपको नुकसान ना हो । और कम से कम प्राइस पर आपको इस कंपनी के शेयर को जैसे कि इस कंपनी के शेयर की मिनिमम रेंज 25 रूपये हो सकती है। तो आपको इसके आस पास ही खरीद करना चाहिए । ताकि यह शेयर वहां से नीचे जाने की संभावना काफी कम हो । हालांकि इसको खरीदने से पहले आपको एक बार अपने सलाहकार से बात करनी चाहिए । और उसके बाद ही आपको इसको खरीदना चाहिए । नहीं तो कोई भी फायदा नहीं होगा ।
trident के शेयर को यदि आप खरीद रहे हैं , तो फिर आपको समय देना होगा । ऐसा समय आएगा जब आपको यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है। लेकिन इसके लिए आपको काफी समय तक इंतजार करना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आप कम समय के लिए यह स्टॉक ले रहे हैं , तो कोई फायदा नहीं होगा ।
Trident क्या एक सरकारी कंपनी है ?
नहीं Trident एक सरकारी कंपनी नहीं है। यह लुधियाना के अंदर स्थिति एक प्राइवेट कंपनी है।27 अगस्त 1991 के अंदर इस कंपनी को स्थापित किया गया था ।यदि आप इस कंपनी के अंदर निवेश करने के बारे मे सोच रहे हैं , तो आपको इस कंपनी के बारे मे पहले अच्छी तरह से जान लेना चाहिए।
Trident जेसे पैनी स्टॉक मे निवेश करना क्यों बेहतर नहीं होता है ?
देखिए यदि आप इंट्राडे करते हैं , तो वैसे भी इस तरह के स्टॉक आपके लिए उतने अच्छे साबित नहीं हो पाएंगे। वहीं यदि आप इंट्राडें नहीं करते हैं , तो छोटे स्टॉक्स के साथ समस्या यह होती है , कि जब यह गिरना शूरू कर देते हैं , तो उसके बाद इनका रूकना कठिन हो सकता है। इस कंपनी के स्टॉक को यदि आप देखते हैं , तो आपको पता चलेगा कि यह 40 फीसदी तक गिर चुका है। जिस इंसान ने इस स्टॉक को 64 पर खरीदा था । उसको लोस हुआ होगा । और भारी लोस हुआ होगा । तो ऐसी स्थिति के अंदर होल्ड करना सही नहीं होता है। इंट्राडे आप कर सकते हैं लेकिन होल्ड करना गिरते हुए स्टॉक को कहीं खतरे से खाली नहीं होता है। आप खुद का ही नुकसान करवा सकते हैं।
Trident कंपनी का मालिक कौन है?
Trident कंपनी के मालिक के बारे मे आप जानना चाहते हैं , तो आपको बतादें कि राकेश गुप्ता इस कंपनी के मालिक हैं। यदि आप राकेश गुप्ता के बारे मे और अधिक सर्च करना चाहते हैं , तो कर सकते हैं। आपको जानकारी काफी आसानी से मिल जाएगी । इसके लिए गूगल कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
क्या Trident एक कर्ज मुक्त कंपनी है ?
क्या Trident एक कर्ज मुक्त कंपनी है ? यह सवाल बहुत सारे निवेशकों के मन मे आता है। आपको बतादें कि कंपनी अपने कर्ज को लगातार कम करने की दिशा मे काम कर रही है। और हो सकता है। कि आने वाले दिनों मे कंपनी अपने कर्ज को कम करने मे पूरी तरह से सफल हो जाए ।मार्च 2023 में ट्राइडेंट पर 13.7b का ऋण था, जो एक वर्ष पहले ₹15.7b से कम था। हालाँकि, इसके पास 3.65b नकद भी था, और इसलिए इसका शुद्ध ऋण 10.1b है
ट्राईडेंट कंपनी का शेयर क्यों गिर रहा है ?
तो दोस्तों बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल होगा कि ट्राईडेंट का शेयर क्यों गिर रहा है , तो इसका कारण कंपनी को होने वाला मुनाफा गिर रहा है , जिसकी वजह से कंपनी का शेयर भी काफी तेजी से गिर रहा है।
मार्च 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी के समेकित शुद्ध लाभ में 27.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 130.66 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज होने के बाद 9 फीसदी की गिरावट शेयर के अंदर हुई थी। तो कुछ हद तक इसका कारण यही है कि कंपनी का शेयर काफी तेजी से गिर रहा है।
हालांकि इसके अलावा भी और भी कई सारे कारण हो सकते हैं। जिसकी वजह से कंपनी का शेयर गिर सकता है। नए नए कारण वक्त के साथ सामने आ सकते हैं , तो आपको उन कारणों को देखना होगा । और समझना होगा । ताकि सब कुछ चीजें आपको आसानी से समझ मे आ जाए।
Trident Stock Split, Bonus, Dividend के बारे मे जानकारी
दोस्तों Trident Stock पहले काफी महंगा था । लेकिन बाद मे स्टॉक की संख्या बढ़ जाने की वजह से यह काफी कम प्राइस के अंदर मिलने लगा । जिन लोगों ने इस स्टॉक को 4 रूपये के अंदर खरीदा होगा । वो आज काफी उंचाई तक पहुंच ही गए होंगे । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आज भी इस शेयर का दाम 30 से उपर ही चल रहा है , तो आप समझ सकते हैं , कि यह शेयर काफी अच्छा रिटर्न उन लोगों को बनाकर दे चुका है। जिन्होंने कभी इस शेयर को खरीदा होगा ।
Trident Share क्या भविष्य मे अच्छी कमाई दे सकता है ?
देखिए इसके बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन अभी शेयर यदि गिर रहा है , तो आपको उसके गिरने का इंतजार करना चाहिए । जिस दिन एक दिन भी यह अपर सर्किट के अंदर आता है , तो उसके बाद इसके उपर आपको ट्राई करना चाहिए । जब कोई शेयर 6 महिनों से लगातार गिर रहा है , तो उस तरह के शेयर पर पैसा लगाने से कोई खास फायदा नहीं होगा । वरन आपका पैसा माइनस के अंदर ही जाने की उम्मीद होगी । तो यही बात इस शेयर पर लागू होती है। अब आप इसके बारे मे क्या सोचते हैं , कमेंट करके जरूर बताएं ।
जैसे कि यह शेयर कम से कम 25 के आस पास आ जाता है , तो उसके बाद हो सकता है उपर चला जाए । या फिर नीचे आए । लेकिन यह इसकी सबसे कम रेंज के तौर पर हम इसको देख सकते हैं। लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता है। बाकी आप अपने एक्सपर्ट से इस बारे मे बात करें और आपको जो निर्देश मिलता है ।उसका पालन करना चाहिए ।
Trident शेयर भविष्य के अंदर कितना जा सकता है ?
Trident शेयर भविष्य के बारे मे यदि हम बात करते हैं , तो आपको पता चलेगा कि यह आमतौर पर उपर जा सकता है। लेकिन इस बात पर निर्भर करता है , कि यदि कंपनी के लिए कोई गुड़ न्यूज निकल कर आती है , तो उसके बाद संभव हो सकता है , कि यह शेयर काफी उपर तक जा सकता है। लेकिन शेयर के अंदर आपको निवेश करने से पहले इसके बारे मे अच्छी तरह से रिसर्च कर लेना चाहिए और उसके बाद ही निवेश करना चाहिए । नहीं तो नुकसान ही होगा फायदा नहीं होगा ।
Trident शेयर मे पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए या फिर नहीं ?
देखिए किसी भी शेयर के अंदर पैसा इन्वेस्ट करना है या फिर नहीं करना है , इसके बारे मे आपको खुद ही सोचना होगा । यदि आप पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं , तो कर सकते हैं। नहीं तो फिर आपको पैसा इन्वेस्ट करने से पहले इसके बारे मे अच्छे से रिसर्च कर लेनी चाहिए । उसके बाद ही पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए । जब हम ठीक तरह से रिसर्च नहीं करते हैं , तो फिर नुकसान होने का डर रहता है।
और यदि आप किसी शेयर के अंदर पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं , तो फिर आपको पहले उस शेयर को अच्छे से देख परख लेना चाहिए । नहीं तो फिर समस्या होने का खतरा काफी अधिक बढ़ सकता है।
- कल्पना नाम की लड़कियां कैसी होती हैं , जान लें दिल लगाने से पहले
- लड़कों को अपना दीवाना बनाने के जबरदस्त 18 ट्रिक टिप्स
- सरकारी नौकरी के लिए कमाल के 36 उपाय एक बार जरूर पढ़ें
- handwriting को सुधारने के लिए यह कमसीन 21 टिप्स आपकी मदद करेंगे ।
- शादी करने से पहले लड़के जान लें यह 7 वचन अधिकतर लड़के इनकों नहीं जानते