trading ke fayde ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान के बारे मे हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।trading को बहुत से लोग एक तरह से जुआ के तौर पर देखते हैं , लेकिन आपको बतादें कि ट्रेडिंग कोई जुआ नहीं है। यह जुआ से पूरी तरह से अलग है। इसके अंदर या तो आप 100 फीसदी जीत जाते हैं या फिर आप 50 फीसदी हार जाते हैं। कहने का मतलब यही है , कि trading के अंदर आप अपने जोखिम को पूरी तरह से कंट्रोल तो नहीं कर सकते हैं। लेकिन कुछ हद तक आप उसे कंट्रोल कर सकते हैं। लेकिन आपको बतादें कि जुआ मे आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। और यही कारण है कि trading काफी बेस्ट हो जाता है। यदि आप सही रणनितियों के साथ काम करते हैं , तो आप पूरी तरह से जोखिम मुक्त हो जाते हैं। लेकिन काम आपको सही रणनिति के साथ करना चाहिए । तभी फायदेमंद चीजें हो सकती हैं।
trading करना भी कोई आसान काम नहीं है , आपको इसके अंदर काफी अधिक समय लगता है , यदि आप सही तरह से ट्रेडिंग सीख जाते हैं , तो फिर इसके अंदर पैसा ही पैसा है। मगर यदि आप ट्रेडिंग सही तरह से नहीं सीखते हैं , तो फिर इसके अंदर आपको नुकसान ही नुकसान होने वाला है।
trading के अंदर बड़ा लोस होने का सबसे बड़ा कारण यह होता है , कि वे आते ही एक बड़ा पैसा बनाने का सपना देखने लग जाते हैं , लेकिन आपको पता ही है कि यहां पर बड़ा पैसा तभी बनेगा , जब आप चीजों को सीखेंगे । और उनको समझने का प्रयास करेंगे । यदि आप चीजों को सीखेंगे नहीं , तो फिर आप कभी भी बड़ा पैसा नहीं बना सकते हैं।
यदि आप ट्रेडिंग को सीख रहे हैं , तो इसके अंदर आपको सभी रूल को अच्छी तरह से फोलो करना चाहिए । यदि आप सभी रूल को अच्छी तरह से फोलो करते हैं , तभी आपको फायदा मिलेगा । यदि आप एक भी रूल को मिस करते हैं , तो आपको बड़ा लोस का सामना करना पड़ सकता है।
Table of Contents
trading ke fayde आगे बढ़ने का पूरा मौका
दोस्तों यदि हम trading ke fayde के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि इसके अंदर आपके पास आगे बढ़ने का पूरा मौका होता है। आप जितनी अधिक मेहनत करते हैं , आप उतने ही अधिक आगे बढ़ते चले जाते हैं। आपको किसी बॉस पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपने माइंड सेट को सेट करना होता है। यदि आप अपने माइंड सेट को सही कर सकते हैं , तो उसके बाद आपको आसानी से आगे बढ़ने का मौका मिल जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
ट्रेडिंग के अलावा और यदि आप किसी भी काम के अंदर देखेंगे ,तो आपको यह पता चलेगा कि वहां पर आपको आगे बढ़ने का पूरा अवसर नहीं दिया जाता है। लेकिन आपको बतादें कि ट्रेडिंग मे ऐसा नहीं होता है। तो ट्रेडिंग का सबसे बड़ा और पहला फायदा यही है , कि आपको यहां पर मौका मिलता है।
trading मे कम्पीटिशन फायदेमंद होता है
दोस्तों आपने देखा होगा कि जब किसी जॉब को पाने वाले बहुत अधिक हो जाती हैं , तो वह जॉब मिलना ही बंद हो जाती है। लेकिन आपको बतादें कि trading के अंदर यह सब नहीं होता है। जितना अधिक कम्पीटिशन होगा या कहें कि लोग बढ़ेंगे उतना ही अच्छा इसके अंदर होता है। एक तरह से देखा जाए तो मार्केट के अंदर जितने लोग बढ़ेंगे उतना ही अधिक पैसा आएगा । तो खरीदने बेचने वाले बहुत अधिक हो जाएंगे । जोकि ट्रेडिंग को और अधिक आसान बना देता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। trading एक ऐसी जगह है , जंहा पर कितने भी लोग आ जाएं कोई फर्क नहीं पड़ता है। कुल मिलाकर यहां पर यह सबसे बड़ी चीज हमको लगती है।
trading मे आपको बेहतर रिटर्न मिलता है
दोस्तों यदि हम ट्रेडिंग की बात करें तो यह भी कई तरह की होती है। जैसे कि स्वींग ट्रेडिंग तो इसके अंदर क्या होता है , कि आपको कम समय के अंदर अच्छा रिटर्न मिलता है। जैसे कोई स्टॉक अपने उपरी वैल्यू से 20 परसेंट डाउन है। तो सबसे पहले उसके बाय कर लिया जाता है। और उसके बाद जब वह फिर से उपर जाता है , तो उसको सेल कर दिया जाता है। इस तरह से 20 फीसदी मुनाफा बन जाता है। स्वींग ट्रेडिंग बहुत से लोग करते हैं। और अधिकतर केस के अंदर यदि कंपनी फंडामेंटली अच्छी है , तो शेयर उपर जाएगा । इस दशा मे प्रोफिट बुक कर लिया जाता है। तो इस तरह से चीजों को आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
trading इसके अलावा भी और भी कई प्रकार की होती है। लेकिन हर ट्रेडिंग के अपने अपने नियम होते हैं। जैसे कि आप्सन को आप ले सकते हैं। जिसके अंदर आप काफी अच्छा कमा सकते हैं। लेकिन आप्सन बायर या सैलर बनने के लिए आपको पास अनुभव होना चाहिए ।
trading के बारे मे वैसे आपको अधिक बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सारे यूटुब विडियो ट्रेडिंग के प्रोफिट से भरे पड़े हैं , तो आप वहां पर देख सकते हैं।
trading के फायदे पार्ट टाइम जॉब के रूप मे प्रयोग
दोस्तों trading के अन्य फायदे के बारे मे यदि हम बात करें , तो आपको बतादें कि यह पार्ट टाइम जॉब के रूप मे भी प्रयोग कर सकते हैं। क्योंकि आप इसके अंदर बस थोड़े से समय काम करके पैसा कमा सकते हैं। हालांकि यह तभी होगा जब आप मेहनत करते हैं। यदि आप मेहनत नहीं करते हैं , तो कमाना तो दूर की बात है , आप पैसा और भी लगा सकते हैं। इसलिए मेहनत करना जरूरी है। जैसे कि आप रात को डयूटी करते हैं , तो कुछ समय के लिए आप स्वींग ट्रेडिंग कर सकते हैं। जिसके अंदर आप अच्छा खासा रिटर्न जनरेट कर सकते हैं।
और एक बार यदि आप चीजों को सीख जाते हैं , तो उसके बाद इसको अपने जॉब की तरह ले सकते हैं। लेकिन आपको तभी इसको अपनी जॉब की तरह लेना चाहिए ,जब आप एक प्रोफिटेबल ट्रेडर बन जाते हैं। हालांकि बहुत सारे लोग हैं , जोकि अन्य कोई जॉब वैगरह नहीं करते हैं , बस ट्रेडिंग ही करने का काम करते हैं।
ट्रेडिंग से बहुत अधिक कमाई हो सकती है ?
याद रखें ट्रेडिंग के अंदर कमाई देने की क्षमता काफी अधिक होती है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लें । लेकिन यह तभी संभव हो सकता है , जब आपको सही से ट्रेडिंग करना आता हो । यदि आपको सही से ट्रेडिंग करना नहीं आता है , तो फिर आप कुछ भी नहीं कमा सकते हैं। वरन आपको लोस ही होगा । आप इस बात को समझ लें । अक्सर आप प्रोफिटेबल ट्रेडरों को देखते होंंगे महिने के लाखों कमाते हैं , और ट्रेडिंग ने उनकी लाइफ को बदल दिया है। लेकिन आप इसे जितना आसान समझ रहे हैं , यह उतना आसान नहीं है।
लेकिन यदि आप इसको एक बार सीख जाते हैं , तो उसके बाद आपके लिए कोई भी समस्या नहीं होगी । और आप सफलता पर सफलता लेते चले जाएंगे । आपको यहां पर इतना अधिक पैसा मिल सकता है , जोकि आपकी सोच से भी परे हो सकता है।
trading ke fayde पूरी तरह से आपकी आजादी
दोस्तों trading के अंदर जो सबसे बड़ी चीज मुझे पसंद आती है , वह आजादी है। आप यदि कोई जॉब करते हैं , तो आपको वहां पर समय पर जाना होता है , और समय पर काम करना होता है। लेकिन ट्रेडिंग के अंदर आपको पूरी तरह से आजादी होती है। आप पहली दफा काफी अधिक मेहनत करते हैं , लेकिन उसके बाद आपको कोई खास मेहनत नहीं करनी पड़ती है। आप बस कुछ ही समय के अंदर अपना प्रोफिट बनाते हैं और फिर मार्केट से निकल जाते हैं। और उसके बाद कहीं पर भी घूम फिर सकते हैं। यही सबसे बड़ी चीज होती है।
जैसा कि आपने सफल ट्रेडर को देखा होगा । वे बस कुछ समय काम करते हैं , और उसके बाद मार्केट से निकल जाते हैं। सारे दिन कम्प्यूटर के चिपके नहीं रहते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं , तो आपको इस वर्क के अंदर काफी अधिक आजादी मिलती है। और तभी तो हर कोई ट्रेडर बनना चाहता है। क्योंकि इतनी अधिक आजादी और कहीं पर आपको नहीं मिलेगी ।
trading के फायदे आपकी पीढ़ियों का भला हो जाएगा
दोस्तों मुझे जो trading के अंदर सबसे बड़ा फायदा लगता है , वह फायदा यह है , कि इससे आपकी पीढ़ियों का भला हो जाएगा । अब आप पूछेंगे कि यह भला कैसे हो सकता है ? तो आपको बतादें कि trading एक ऐसी चीज है , जो वह कर सकती है , जोकि सरकारी नौकरी नहीं कर सकती । सरकारी नौकरी मे सिर्फ एक इंसान का भला होता है। लेकिन यदि आप trading करना सीख जाते हैं , तो आप किसी को भी सीखा सकते हैं। आपके घर परिवार के सारे सदस्य अपने आप ही प्रोफिट करने लग जाते हैं , जोकि trading की एक बहुत ही बड़ी बात होती है। लेकिन यदि एक इंसान सरकारी नौकरी कर रहा है , तो उसका बच्चा सरकारी नौकरी लग जाएगा , इसकी कोई गारंटी नहीं होती है।
trading करना इस वजह से काफी अधिक फायदेमंद होता है। यदि आप एक सफल ट्रेडर बन जाते हैं , तो फिर आपके बच्चों को सोचना नहीं पड़ेगा कि उनको क्या करना चाहिए ? और क्या नहीं करना चाहिए ।
trading के फायदे आपका अनुभव दूसरों की मदद करेगा
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि यदि कोई ट्रेडर मार्केट के अंदर सफल हो जाता है , तो उसके बाद वह दूसरों की काफी आसानी से मदद कर सकता है। जैसे कि अक्सर आपने देखा होगा कि हर सफल ट्रेडर का एक चैनल होता है , वे उस चैनल के उपर कई सारी चीजों के बारे मे बताते रहते हैं , जैसे कि किस तरह से ट्रेड लेना है ? और किस तरह से चीजों को करना है। एक तरह से देखा जाए तो वे लोग दूसरों की मदद करने का काम करते हैं। यदि आप एक सफल ट्रेडर बन जाते हैं ,तो हो सकता है , कि अन्य लोग भी आपसे कुछ सीख सकें । और कुछ पैसा बना सकें ।
trading मे बहुत पैसा है
दोस्तों कई बार आपने देखा होगा कि बड़े ट्रेडर यह कहते हैं , कि ट्रेडिंग के अंदर काफी अधिक पैसा है । और यह देखा जाए तो पूरी तरह से सच भी है , कि ट्रेडिंग के अंदर काफी अधिक पैसा है , इसके अंदर कोई शक नहीं है। जैसे कि हम अपने अनुभव को बताते हैं , हम कोई बड़े ट्रेडर नहीं हैं , छोटे मोटे ट्रेडर हैं , जब मार्केट 800 पाइंट गिर जाता है , तो हम जैसे लोग बस देखते रह जाते हैं , और जिनको अनुभव होता है वे इसकी मदद से मोटा पैसा छाप सकते हैं।
जैसे मार्केट गिर रहा है , और हमने gnfc के 50 शेयर को शोर्ट कर दिया । अब उस दिन मार्केट 800 पाइंट गिरा था । और एक शेयर के अंदर कम से कम 23 रूपये गिरे थे । यदि हम ने 20 रूपये के नीचे के भाव के उपर भी फिर से शेयर खरीदे तो मुनाफा 100 रूपये के आस पास हुआ । तो कम संख्या मे ट्रेड हम तभी करते हैं , जब हम अनुभव वाले नहीं होते हैं। जो अनुभवी होते हैं , वे आमतौर पर काफी बड़ी संख्या मे ट्रेड करते हैं।
trading के अंदर यदि आप बने रहते हैं , तो यह लगभग तय ही होता है , कि आपको इसके अंदर काफी बड़ी मात्रा मे प्रोफिट हो सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
trading से आपको निवेश के बारे मे जानकारी मिलती है
दोस्तों जब आप trading करते हैं , तो सिर्फ आप पैसा ही नहीं कमाते हैं , वरन आपको निवेश के बारे मे जानकारी मिलती है। जैसे कि आपको कहां पर निवेश करना चाहिए ? और आपको कंपनियों के बारे मे भी पता चलता है , कि कौनसी कंपनी अच्छी है , और कौनसी नहीं । तो ट्रेडिंग आपको लोंग टर्म पैसा कमाने मे काफी मदद करने का काम करता है। जब आप इस फिल्ड के अंदर उतरते हैं , तभी तो सब कुछ आप जानते हैं ।
trading मे अनुभव की वैल्यू है
दोस्तों बहुत सारे बिजनेस आपने इस तरह के देखें होंगे । जिनके अंदर अनुभव की कोई खास वैल्यू नहीं होती है। हम इस ब्लॉग पर लिख रहे हैं , तो इसके अंदर भी अनुभव की कोई खास वैल्यू नहीं है। इसका कारण यह है , कि यह सब कुछ गूगल पर निर्भर करता है। लेकिन ट्रेडिंग पूरा माइंट सेट का गेम होता है। और इसके अंदर आपके अनुभव की वैल्यू होती है। यदि आपको चीजों का अनुभव है , तो फिर आपको हराना इतना आसान नहीं है। लेकिन यदि आपको चीजों का अनुभव नहीं है , तो फिर क्या ही कहा जा सकता है । और होना भी ऐसा ही चाहिए । तो यदि आप चाहते हैं , कि आपके अनुभव की वैल्यू हो तो आपको trading के अंदर इंटर करना चाहिए ।
trading मे वर्क लोड काफी कम होता है
दोस्तों यदि हम बात करें ट्रेडिंग की तो इसके अंदर वर्क लोड़ काफी कम होता है। इसके अंदर जब आप सीख रहे हैं , तब तो आपको काफी काम करना पड़ता है। लेकिन यदि एक बार आप चीजों को सीख जाते हैं , तो उसके बाद आपको काम करने की कोई भी जरूरत नहीं होती है। मतलब काफी कम हो जाती है। और आप बस अपने फ्री समय के अंदर न्यूज वैगरह देखकर अपने कुछ निर्णय ले लेते हैं। जबकि देखा जाए तो अन्य वर्क के बारे मे बात करें , तो वहां पर वर्क लोड काफी अधिक होता है , जोकि आपको परेशान कर सकता है। trading का यह एक तरह से बहुत ही बड़ा फायदा हम इस चीज को कह सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
लोस से अब डर नहीं लगता है
दोस्तों ट्रेडिंग एक तरह से आपका माइंट सेट बिल्ड करती है। असल मे यदि हमे पहले 2 रूपये भी खो जाते थे , तो उसकी वजह से डर लगने लग जाता था । लेकिन जो इंसान ट्रेडिंग करते हैं उनको लोस से डर नहीं लगता है। मतलब वे लोस लेते ही रहते हैं। और उसके बाद भी ट्रेडिंग करते हैं। क्योंकि आप मार्केट के अंदर तभी ट्रेडिंग कर सकते हैं , जब आप लोस लेने के लिए तैयार हो । यदि आप लोस लेने के लिए तैयार ही नहीं हो , तो आप कभी भी ट्रेडिंग नहीं कर सकते है । जैसे कि आप 200 रूपये रोजाना कमाना चाहते हो , तो कम से कम आपको रोजाना 100 रूपये मार्केट को देने के लिए भी तैयार होना होगा , तभी आप पैसा कमा सकते हैं। नहीं तो कुछ भी नहीं हो पाएगा ।
ट्रेडिंग से रोजाना पैसा कमाओ
दोस्तों यदि आपको एक बार ट्रेडिंग करना आ गई , तो उसके बाद आप इसकी मदद से रोजाना पैसा छाप सकते हैं। लेकिन यह तभी हो सकता है , जब आपको यह सब करना आ जाती है। जब हम ट्रेडिंग के अंदर नए नए होते हैं , तो हमें इसके बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं होती है। लेकिन जब कोई इंसान ट्रेडिंग के अंदर काफी पुराना हो जाता है , तो फिर उसके बाद उसे चीजों के बारे मे अच्छी तरह से जानकारी हो जाती है।
उसके बाद वह ट्रेडिंग से रोजाना पैसा कमाने लग जाता है। तो आप इसकी मदद से रोजाना पैसा कमा सकते हैं । बहुत सारे स्टूडेंट आज भी ऐसे हैं , जोकि ट्रेडिंग की मदद से अपनी पॉकेट मनी कमाने का काम करते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।
आप अपने लॉस को कम कर सकते हैं
दोस्तों आजकल स्टॉप लास और सैल आर्डर जैसी चीजें मार्केट के अंदर आ चुकी हैं। तो स्टॉप लास एक ऐसी चीज होती है , जिसके अंदर क्या होता है , कि आप अपने लोस को आसानी से कम कर सकते हैं। और अब पहले की तरह नहीं रहा है , कि शेयर गिर गया तो आपका पूरा पैसा डूब जाएगा । असल मे अब सब कुछ अलग हो चुका है। अब आप अपने रिस्क और रिवार्ड को आसानी से मैनेज कर सकते हैं हर ट्रेडिंग एप्प के अंदर आपको अब यह फैसेलिटी मिलती है। आप इस बात को समझ सकते हैं। दूसरी बात आप अपने टारगेट को भी सेट कर सकते हैं। और जैसे ही शेयर उस टारगेट पर जाता है , आप उस आर्डर से एक्जीट हो जाते हैं।
हाई लिक्विडिटी आपको मिलती है
देखिए जब आप मार्केट के अंदर ट्रेड करते हैं , तो आपको हाई लिक्विडिटी की जरूरत होती है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि मार्केट के अंदर हाई लिक्विडिटी नहीं है , तो फिर आप पैसा नहीं बना पाएंगे । हाई लिक्विडिटी के अंदर शेयर का प्राइस जितना अधिक मूव करता है , उतना ही अच्छा रहता है। और मार्केट के अंदर हाई लिक्विडिटी तभी होती है , जब मार्केट के अंदर बहुत सारे लोग होते हैं। वरना मार्केट के अंदर हाई लिक्विडिटी नहीं होगी आप इस बात को समझ सकते हैं। लेकिन यदि हम बात करें बड़ी कंपनियों की तो वहां पर हाई लिक्विडिटी काफी अधिक होती है। आप चाहें तो उन कंपनियों के शेयरों को निवेश के लिए चुन सकते हैं।
ट्रेडिंग के फायदे सब कुछ आपके हाथ मे
दोस्तों ट्रेडिंग हमने ऐसी पहली चीज देखी है , कि इसके अंदर प्रोफिट और लोस लगभग आपके हाथ मे होता है। सब कुछ आपके माइंड सेट पर निर्भर करता है। यदि आपका माइंट सेट सही है , तो आपको लोस होने के चांस काफी कम हो जाते हैं। लेकिन यदि आपका माइंड सेट सही नहीं है , तो फिर आपको सिर्फ लोस ही होता है। बड़े बड़े ट्रेडर प्रोफिट मे इसलिए होते हैं , क्योंकि उनका माइंड सेट पहले से ही बिल्ड किया गया है।
trading के नुकसान
दोस्तों अब तक हमने trading के फायदे के बारे मे जाना । अब हम ट्रेडिंग के नुकसान के बारे मे भी जानने का प्रयास करते हैं। दोस्तों ऐसा नहीं है कि trading के अंदर सब फायदा ही फायदा होता है। असल मे ट्रेडिंग के अंदर नुकसान भी होता है। इसके अंदर कोई शक नहीं है। कई बार शेयर धारकों के करोड़ों डूब जाते हैं। मार्केट के अंदर यदि आप नियमों को फोलो नहीं करते हैं , तो आपको नुकसान होता है।
मार्केट किसी को माफ नहीं करता है
याद रखें । शेयर मार्केट के रूल बड़े सख्त होते हैं। आपने यदि ट्रेडिंग के कुछ रूल बनाएं हैं। अब यदि किसी भी तरह से आप उनको ब्रेक कर देते हैं , तो उसके बाद आपके लिए बड़ा डेंजर हो सकता है। याद रखें शेयर मार्केट किसी को माफ नहीं करता है। यदि आप गलती करते हैं , तो आपको गलती की सजा भी भुगतनी होगी । इसके अंदर कोई शक नहीं है। अपनी गलतियों की वजह से ही तो हमारा लोस होता है। वरना हमारे लोस होने के चांस उतने अधिक नहीं होते हैं। तो गलतियों को यहां पर सुधारना पड़ता है।
आपका लालच आपको बरबाद कर सकता है
ट्रेडिंग के अदंर लालच होना बहुत ही आम बात होती है। आप इस बात को समझ सकते हैं। बहुत से लोग क्या करते हैं , कि अपने लालच के चलते ट्रेड के अंदर बने रहते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए । यदि आप लालच के चलते लंबे समय तक ट्रेड मे बने रहते हैं , तो हो सकता है , कि इसकी वजह से आपको भयंकर नुकसान हो , तो आपको चीजों को सोच समझकर ही करना चाहिए ।
आप अपनी जमा पूंजी को खो सकते हैं
दोस्तों शेयर मार्केट को लोग जुआ कहते हैं। इसके पीछे का जो सबसे बड़ा कारण यह है , कि आप अपनी जमा पूंजी को पूरी तरह से खो सकते हैं। और बहुत सारे लोगों के साथ ऐसा होता भी है। वे अपनी जमा पूंजी को पूरी तरह से शेयर मार्केट के अंदर लगा देते हैं। और आपको पता ही है कि यहां पर यदि आपको अनुभव नहीं है ,तो फिर लोस होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं।
इसलिए यदि आप मार्केट के अंदर नए हैं , तो आपको अपनी पूरी जमा पूंजी को मार्केट के अंदर नहीं लगाना चाहिए । ऐसा करने से आप भारी नुकसान के अंदर फंस सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आपको पहले सीखने पर अधिक फोक्स करना होगा । बाद मे आप कुछ बड़ा कर सकते हैं।
10 मे से 9 रिटेल ट्रेडर लोस मे हैं
दोस्तों यदि हम ट्रेडिंग मे लोस की बात करें तो सेबी की जानकारी के अनुसार 10 मे से 9 रिटेल ट्रेडर लोस के अंदर हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । मतलब वो लोस मे चल रहे हैं। इसका मतलब यह है , कि यहां पर छोटे मोटे ट्रेडर को लोस काफी अधिक होता है । और जो बड़े ट्रेडर होते हैं , उनको लोस काफी कम होता है। तो आपको ट्रेडिंग के अंदर इंटर होना है , तो फिर सोच समझकर ही इंटर होना पड़ेगा ।
वैसे छोटे लोस की कोई बात नहीं है। लेकिन बड़े लोस यदि आप करते हैं , तो फिर आपके लिए नुकसानदायी होगा । और उनकी रिकवरी करना काफी अधिक कठिन हो जाएगा ।
ट्रेडिंग का चार्ज काफी हाई है
दोस्तों वैसे तो मार्केट के अंदर बहुत सारे ब्रोकर हैं , लेकिन अधिकतर ब्रोकर किसी काम के नहीं हैं। यदि आप एक छोटे मोटे ट्रेडर हैं , तो यह ब्रोकर किसी काम के नहीं है। कारण यह है कि आप जितना मुनाफा कमाएंगे , उससे अधिक तो आपका चार्ज ही कट जाएगा , तो मुनाफा क्या खाक कमा पाएंगे ।जैसे कि अधिकतर ब्रोकर इंटराडे के अंदर बाई और सैल का 40 रूपये चार्ज करते हैं , जोकि बहुत अधिक है। आपका चाहे लोस हो या फिर लोस ना हो आपको 80 रूपये दोनो साइड के देने ही होंगे । यदि आप इन सब चीजों से परेशान हैं , तो शून्य ट्रेडिंग एप्प आपके लिए सबसे अधिक बेस्ट हो सकता है। यहां पर आपको कुछ भी देने की जरूरत नहीं है। और यदि आप अभी ट्रेडिंग के अंदर नए हैं , तो फिर आपको शून्य एप्प से ही शूरू करना चाहिए । यही आपके लिए सही होगा । नहीं तो आप बड़ी समस्या के अंदर फंस सकते हैं। आपका अधिकतर पैसा तो चार्ज के अंदर ही चला जाएगा ।
रूल ब्रेक करने पर आपको पेनल्टी पड़ सकती है
दोस्तों शॉर्ट सेलिंग वैसे तो काफी अच्छी चीज होती है। लेकिन कई बार यह शॉर्ट सेलिंग भी काफी डेंजर हो जाती है। एक रियल घटना बता रहे हैं। एक बंदे ने 167 शेयर कंपनी के शार्ट कर दिया । और एक शेयर की प्राइस 799 रूपये थे । अब कंपनी के शेयर के अंदर लग गया अपर सर्किट उसके बाद क्या था । वह शेयर को बाई नहीं कर पाया और उसको पेनल्टी पड़ी । तो यह सब चीजें आपको ध्यान मे रखनी होगी । यदि आप शार्ट सैल कर रहे हैं , तो उसी कंपनी के शेयर को शार्ट करें जिसके बारे मे आपको पूरा पता हो कि इसका शेयर पड़ने वाला है। यदि गिर रहा है तो ही शार्ट करें । यदि शेयर पॉजिटिव चल रहा है , तो उसको शार्ट करने की गलती आपको नहीं करनी चाहिए ।
यदि आप एक बढ़े हुए शेयर को शॉर्ट करेंगे तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। कौनसा शेयर किस हिसाब से ट्रेंड कर रहा है , उस हिसाब से ही आपको काम करना चाहिए । नहीं तो आपको नुकसान होते हुए देर नहीं लगेगी । आप इस बात को समझ लें ।
यदि आपको अनुभव नहीं है , तो आप नहीं कमा सकते हैं
दोस्तों वैसे तो ट्रेडिंग के लिए अकाउंट बनाना काफी आसान होता है। और हर कोई बना भी लेता है। लेकिन ट्रेडिंग से पैसा हर कोई नहीं कमा सकता है। यदि आपको चीजों का अनुभव नहीं है ,तो फिर आप पैसा नहीं कमा सकते हैं। यदि आपको अनुभव है , तो ही आप पैसा कमा सकते हैं। इसलिए आपको काम करने के लिए पहले अनुभव हाशिल करना होगा । तभी काम बनेगा नहीं तो कुछ भी नहीं हो पाएगा ।
trading ke fayde और नुकसान लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे । और यह लेख आपको पैसा लगा आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। ताकि हमको भी मोटिवेशन मिल सके ।
- नगर पालिका क्या काम करती है नगर पालिका के कार्य के बारे मे जानकारी
- dil ki sune ya dimag ke दिल और दिमाग मे कौन सही है ?
- 10 Lines on Boat in Hindi कैसे लिख सकते हैं आप नाव पर वाक्य ?
- पिज्जा खाने के 14 फायदे और नुकसान के बारे मे जानकारी
- चिंतन क्या है और यह कितने प्रकार का होता है। type of thinking
- झूठ बोलने के 11 भयंकर नुकसान आप भी जान लें
- पारे जहर की जानकारी और पारे के प्रभाव mercury effect on body
- नगर पालिका क्या काम करती है नगर पालिका के कार्य के बारे मे जानकारी
- dil ki sune ya dimag ke दिल और दिमाग मे कौन सही है ?