शिशु शब्द रूप shishu shabd roop दोस्तों आपको हम शिशु के शब्द रूप के बारे मे बता रहे हैं। शिशु के शब्द रूप की नीचे लिस्ट दी गई है। आप इसको देख सकते हैं। और उम्मीद करते हैं कि आपको यह सब पसंद आएगा । और यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट मे पूछ सकते हैं।
shishu shabd roop शिशु शब्द रूप के बारे मे जानकारी
विभक्ति | एकवचन | द्विवचन | बहुवचन |
प्रथमा | शिशुः | शिशू | शिशवः |
द्वितीया | शिशुम् | शिशू | शिशून् |
तृतीया | शिशुना | शिशुभ्याम् | शिशुभिः |
चतुर्थी | शिशवे | शिशुभ्याम् | शिशुभ्यः |
पंचमी | शिशोः | शिशुभ्याम् | शिशुभ्यः |
षष्ठी | शिशोः | शिश्वोः | शिशूनाम् |
सप्तमी | शिशौ | शिश्वोः | शिशुषु |
सम्बोधन | हे शिशो ! | हे शिशू ! | हे शिशवः ! |
आपके बच्चे के जन्म से पहले उसके बारे में जानने के लिए बहुत सी बातें हैं। इस लेख में, हम आपको शिशुओं की कुछ सामान्य विशेषताओं और उनके विकास के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।
बच्चे छोटे, असहाय प्राणियों के रूप में शुरू होते हैं जिन्हें आपकी देखभाल और प्यार की आवश्यकता होती है। जैसे-जैसे वे बढ़ते और विकसित होते हैं, आप उनके बारे में बहुत कुछ सीखेंगे – जैसे कि जब वे पहली बार अपने हाथ और पैर हिलाना शुरू करते हैं, तो वे क्या आवाज़ निकालते हैं, और उन्हें बोलना सीखने में कितना समय लगेगा।
आपके बच्चे के विकास के बारे में जानने के लिए यहां कुछ सबसे महत्वपूर्ण बातों का सारांश दिया गया है:
गर्भधारण के समय आपके बच्चे का मस्तिष्क विकसित होना शुरू हो जाता है। यह प्रक्रिया निषेचित अंडे के दो कोशिकाओं में बंटने से शुरू होती है – एक भ्रूण बन जाता है, जबकि दूसरा मां का अंडा कोशिका बन जाता है।
दोस्तों शिशु के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। शिशु एक प्रकार का छोटा बच्चा होता है। दोस्तों आपको बतादें कि छोटे बच्चों का जीवन काफी मस्त होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । उनको किसी प्रकार की टेंशन नहीं होती है। बस कुछ किया कराया मिलता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । जब छोटे बच्चे की बात आती है तो हमको आज भी अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं।
जब कोई छोटा बच्चा होता है तो उसके बाद एक ही काम होता है वह होता है खेलना । और अधिकतर छोटे बच्चे बस खेलने पर ही ध्यान देते हैं और किसी भी चीज पर वह ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन जब कोई इंसान काफी बड़ा हो जाता है तो वैसे वैसे उसके पास अनेक समस्याएं पैदा हो जाती हैं आप इस बात को समझ सकते हैं।
और छोटा बच्चा जब 4 साल का होता है तो उसके बाद वह स्कूल के अंदर जाने लग जाता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और वहां पर वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करता है। यदि हम गांव की बात करें तो गांव के अंदर बच्चों पर इतना अधिक पढ़ाई पर जोर नहीं दिया जाता है।
हम यदि अपने दौर की बात करें तो हम आमतौर पर स्कूल के अंदर जाते थे और स्कूल के अंदर कभी भी ढंग से पढ़ाई नहीं करते थे । कई बार स्कूल से बंक भी मार लिया करते थे । हालांकि इसके बारे मे घरवालों को कभी भी नहीं बताते थे । इसका कारण यह था कि यदि घरवालों को इसके बारे मे पता चल जाता तो उसके बाद
वे हमारी पिटाई कर देते थे । इसकी वजह से हम किसी को भी इसके बारे मे नहीं बताते थे । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
दोस्तों इसके अलावा कुछ बच्चे काफी शरारती होते हैं। वे बचपन के अंदर ही गाली गलौच करना सीख जाते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते है। इस तरह के बच्चों का घर का माहौल ही काफी अधिक खराब होता है। जिसकी वजह से वे गलत चीजों को सीख जाते हैं।
और आपको पता ही है कि एक बच्चे को सही चीजों को सीखाना बहुत जरूरी होता है। यदि आप उसे कम उम्र के अंदर ही गलत चीजों को सीखा देते हैं तो उसके बाद काफी बड़ी समस्या होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
यदि आप भी अपने बच्चे को सही चीजों को नहीं सीखाते हैं तो बाद मे वह गलत रस्ता पकड़ लेगा और आपके लिए ही परेशानी का कारण बनेगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।
बच्चे को यदि सही चीजों को नहीं सिखाया जाता है तो उसके बाद वह आगे चलकर अपराध करने लग जाता है। इसतरह से आपको अपने बच्चे को सही चीजों को सीखाना सबसे अधिक जरूरी होता है आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।
दोस्तों यदि आपके यहां पर कोई बच्चा है तो उसे आपको हमेशा अच्छी चीजों को सीखाना चाहिए ताकि यदि आपका बच्चा काफी बड़ा हो जाता है तो उसके बाद यदि आपने उसको सही रस्ता दिखाया है तो किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी । लेकिन यदि आपने उसको सही रस्ता नहीं दिखाया है तो वह आपके लिए भी परेशानी पैदा करेगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। और सबसे बड़ी समस्या यह है कि भारत एक तरह से धर्म निरपेक्ष रह गया । यह सब नेहरू जैसे इंसानों की वजह से ।
जिसकी वजह से बच्चों को धर्म की शिक्षा नहीं दी जा रही है। और आपको पता ही है कि यदि किसी इंसान को धर्म की शिक्षा नहीं दी जाती है तो वह इंसान इंसान रहता ही नहीं है। देश के अंदर लूट का सबसे बड़ा कारण धर्म ही तो है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिएसही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा जीवन के अंदर काफी अच्छे तरीके से आगे बढ़े तो आपको अपने बच्चे को सदैव अच्छी चीजों को सीखाना होगा तभी आपके लिए काफी अधिक फायदा होगा वरना आपको नुकसान ही होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
यदि आपने बच्चे को सब कुछ सिखाया लेकिन उसके बाद भी यदि आपने उसको संस्कार ही नहीं दिया है तो फिर आपके ज्ञान का कोई भी फायदा नहीं होने वाला है। वह आपकी इज्जत को मिट्टी के अंदर मिला देगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।