‌‌‌अस्मद का शब्द रूप  asmad ka shabd roop in sanskrit

अस्मद् का शब्द रूप संस्कृत में , asmad ka shabd roop .अस्मद्  शब्द के अर्थ की जब हम बात करते हैं तो इसका मतलब होता है मैं हम आप लोग ।दोस्तों नीचे अस्मद् के शब्द रूप के बारे मे बताया गया है। आप देख सकते हैं। यदि आपको कोई सवाल है तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपको सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

‌‌‌अस्मद का शब्द रूप  asmad ka shabd roop in sanskrit

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाअहम्आवाम्वयम्
द्वितीयामाम्आवाम्अस्मान्
तृतीयामयाआवाभ्याम्अस्माभिः
चतुर्थीमह्यम्आवाभ्याम्अस्मभ्यम्
पंचमीमत्आवाभ्याम्अस्मत्
षष्ठीममआवयोःअस्माकम्
सप्तमीमयिआवयोःअस्मासु

‌‌‌अस्मद शब्द रूप हिंदी मे मतलब

विभक्तिएकवचन 1द्विवचन 2बहुवचन 3
प्रथमाअहम् (मैं)आवाम् (हम दो)वयम् (हम सब)
द्वितीयामाम् (मुझ को)आवाम् (हम दोनों को)अस्मान् (हम सब को)
तृतीयामया (मैंने/मेरे द्वारा)आवाभ्याम् (हम दोनों ने)अस्माभिः (हम सब ने)
चतुर्थीमह्यम् (मेरे लिए)आवाभ्याम् (हम दोनों के लिए)अस्मभ्यम् (हम सब के लिए)
पंचमीमत् (मुझ से)आवाभ्याम् (हम दोनों से)अस्मत् (हम सब से)
षष्ठीमम (मेरा)आवयोः (हम दोनों का)अस्माकम् (हम सब का)
सप्तमीमयि (मुझ में )आवयोः (हम दोनों से )अस्मासु (हम सब )

‌‌‌मैं की कहानी के बारे मे हम आपको बता देते हैं। दोस्तों मैं शब्द आमतौर पर अहंकार का सूचक होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और अहंकार किसी भी तरह का क्यों ना हो वह इंसान की बुरी गति ही करता है आप इस बात को समझ सकते हैं। इसलिए तो सदा ही यह कहा गया है कि इंसान को अहंकार का ‌‌‌ परित्याग करना चाहिए।  तभी कुछ फायदेमंद हो सकता है।

asmad ka shabd roop in sanskrit

‌‌‌प्राचीन काल की बात है सहदेव नामक एक राजा अपने राज्य के अंदर शासन करता था। वह एक अच्छा राजा नहीं था और प्रजा पर तरह तरह के अत्याचार करता था।  और प्रजा भी उससे परेशान थी। लेकिन क्योंकि वह राजा था तो उसके खिलाफ किसी के अंदर बोलने की हिम्मत नहीं थी । और कई बार राज्य के लोगों ने ‌‌‌उस राजा को हटाने के लिए विद्रोह भी किया लेकिन उसने विद्रोह को कुचल दिया। वह एकदम से अयाश किस्म का इंसान था। और उसकी सबसे बड़ी खास बात यह थी कि वह हमेशा ही नशे के अंदर रहता था। यदि उसे राज्य की कोई भी स्त्री पसंद आ जाती थी तो वह उसे उठा लेता था ।

 इस तरह से उसके हरम के अंदर कई हजार ‌‌‌ महिलाएं मौजूद थी। एक बार की बात है राजा शिकार खेलने के लिए जंगल के अंदर गया और उसके बाद वहां पर एक कुटिया के अंदर बहुत ही सुंदर कन्या को उसने देखा और राजा के मन मे काम के भाव जगे और उसने उस कन्या से विवाह करने की इच्छा जाहिर  की वह कन्या के पास गया और बोला …….मे सहदेव नरेश हूं और ‌‌‌आपसे विवाह करना चाहता हूं । लेकिन कन्या ने कहा कि वह अपने पिता की अनुमति के बिना विवाह नहीं कर सकती है तो राजा ने पूछा की उसका पिता कौन है तो कन्या ने बताया कि उसका पिता एक साधु है और वह पास के गांव के अंदर भिक्षा मांगने के लिए गए हैं ।

 लेकिन राजा ने कहा कि वह उसको सारी खुशियां ‌‌‌ दे सकता है लेकिन कन्या राजा से विवाह करने के लिए तैयार नहीं हुई तो राजा ने उस कन्या को जबरदस्ती वहां से उठा लिया । और जब वह साधु भिक्षा मांग कर आया तो उसे वह कन्या वहां पर नहीं मिली जोकि उसकी बेटी थी। किसी से उसको यह पता चला कि राजा उसकी कन्या को उठा कर ले गया है तो वह साधु राजमहल ‌‌‌के अंदर गया और कन्या को राजा को छोड़ देने के लिए कहा लेकिन राजा नहीं माना और बोला ………… हम आपकी कन्या से विवाह करना चाहते हैं इसके बदले मे आप जो चाहें मांग सकते हैं ?

……..नहीं आप मुझे अपनी कन्या ही दें । हम आप जैसे नीच इंसान से अपनी कन्या का विवाह नहीे करवा सकते हैं।

इतना सुनने ‌‌‌के बाद राजा के अहं को चोट लगी और वह बोला ………अरे नीच साधु तेरी इतनी हिम्मत की तू राजा का अपमान कर रहा है। सेनिकों इसको बंदी बना लो । और उसके बाद सेनिकों ने साधु को बंधी बना लिया । उसके बाद साधु बोला ………अरे नीचे तुझसे क्या डरना हम तो अमर हैं और तेरे जैसा पापी हमारा कुछ नहीं बिगाड ‌‌‌ सकता है । तेरे कुल का विनाश होगा आज मैं तुझे कहता हूं । और उसके बाद राजा ने हंसते हुए कहा  ………बहुत देखे हैं तेरे जैसे कुछ नहीं होने वाला । सेनिकों इस साधु को जेल के अंदर डाल दो । और उसके बाद साधु को जेल के अंदर डाल दिया गया और उसके बाद राजा की शादी की तैयारियां होने लग गई ।

‌‌‌उधर जब साधु के गुरू को यह पता चला कि उसका शिष्य संकट के अंदर है तो वह भी राजा के महल मे चला आया और राजा से बोला ……..हे राजन तुमने हमारे शिष्य के साथ बहुत अधिक गलत किया है उसकी कन्या को और उसको इसी वक्त छोड़ दो नहीं तो अनर्थ हो जाएगा ।

‌‌‌………..क्यों छोड़दें तू कौन होता है राजा को आदेश देने वाला । राजा गुस्से से बोला था। 

……….हम कहते हैं उसको छोड़ दो नहीं तो अनर्थ हो जाएगा । लेकिन राजा उसकी बात पर हंसने लगा तो साधु बोला ……हे नीच राजा तूने एक साधु को बंदी बनाकर सभी साधुओं का अपमान किया है। मैं तुझे श्राप देता हूं। ‌‌‌कि तू इसी वक्त अंधा हो जाए । और उसके बाद राजा अंधा हो गया । और उसे यह समझ नहीं आ रहा था कि यह सब कैसे हो गया और उसके बाद उसने अपने सेनिकों को आदेश दिया कि साधु को मार दिया जाए लेकिन उसी क्षण साधु गायब हो चुका था सेनिक कुछ नहीं कर सके आवाज आई ……….अरे मूर्ख राजा तू हमारी शक्ति को ‌‌‌ नहीं जानता है जल्दी ही आज के दो दिन बाद तेरा पतन हो जाएगा और जेल के अंदर तूने जितनी भी पराई स्त्री को बंदी बना कर रखा गया है वे भी मुक्त हो जाएंगी । और उसके दूसरे ही दिन जब पड़ोसी के राजा को यह पता चला कि दूसरा राज्य का राजा अंधा हो चुका है तो उसके बाद उसने उस राज्य के उपर आक्रमण कर ‌‌‌ दिया और राजा अंधा होने की वजह से कुछ भी नहीं कर सका । और राजा को बंदी बनाकर जेल मे डाल दिया गया । और जिनते भी लोग जेल के अंदर बंद थे उनको छोड़ दिया गया । और उसके बाद उस राज्य के राजा को मौत की सजा सुनाई गई ।

‌‌‌इस तरह से क्रूर राज का अंत हो गया । दोस्तों इस कहानी से यही सीख मिलती है कि हमें किसी का भी अपने अंह के चक्कर मे अपमान नहीं करना चाहिए । इस दुनिया के अंदर कोई भी छोटा नहीं होता है आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌और यदि आप बुरे कर्म करते हैं तो उसका फल भी आपको बुरा मिलता है  ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।