फेसबुक पर वीडियो वायरल कैसे करें facebook page par video viral kaise kare -फेसबुक पर यदि आप भी विडियो को अपलोड करते हैं , तो आप यह भी चाहते होंगे कि फेसबुक पर किसी भी तरह से हमारा विडियो वायरल हो जाए । लेकिन आपको पता ही है कि विडियो को वायरल करना इतना आसान काम नहीं होता है। और कोई विडियो यदि वायरल हो जाता है , तो उसके बाद इंसान की लाइफ सेट हो जाती है। विडियो को वायरल करने के लिए बहुत सारे लोग काफी प्रयास करते हैं। लेकिन आपको पता ही है कि हर किसी के लिए विडियो को वायरल करना इतना कोई आसान काम नहीं होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आप विडियो को वायरल करना चाहते हैं , तो हम आपको यहां पर यह बताने वाले हैं , कि किस तरह से आप विडियो को वायरल कर सकते हैं। और किस तरह से बहुत सारे व्यू पा सकते हैं। facebook पर यदि विडियो वायरल करना है , तो आपको कुछ टिप्स को फोलो करना होगा । तभी आपको विडियो वायरल होगा । या कहें कि बहुत सारे लोग उस विडियो को देख पाएंगे । तो आइए जानते हैं कि किस तरह से आप विडियो को वायरल कर सकते हैं।
Table of Contents
फेसबुक पर विडियो वायरल करने का तरीका लोग क्या देखना चाहते हैं ?
यदि आप फेसबुक पर विडियो को वायरल करना चाहते हैं , तो आपको सबसे पहले यह देखना होगा । कि लोग क्या देखना चाहते हैं ? अब आप यह कैसे जानेंगे कि लोग क्या देखना चाहते हैं ? तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसके बारे मे रिसर्च करना होगा कि लोग क्या देखना चाहते हैं । और रिसर्च करने के लिए आपको फेसबुक का ही इस्तेमाल करना है। आपको सबसे पहले टॉप उन 20 विडियो को चुन लेना है , जिसको सबसे अधिक देखा गया है। या आपकी नजर मे वो फेसबुक पर वायरल हो चुके हैं। और आपको यह देखना है , कि उन विडियो के अंदर ऐसा क्या है ? बस यदि आप इस चीज को समझने मे सफल हो गए , तो फिर आपका विडियो फेसबुक पर वायरल होने से कोई रोक नहीं सकता है। लेकिन आपको बतादें कि यह जितना दिखता है । उतना अधिक सरल नहीं है। आप इस बात को समझलें । क्योंकि बहुत से लोग समझ नहीं पाएंगे ।
अपने लिए बेस्ट विडियो का चुनाव करें
अब आपने मान लें 20 विडियो को चुन लिया और उसके बाद उन विडियो मे से कुछ ऐसे विडियो भी आपको चुनने होंगे , जोकि आपके अनुसार आप बेहतर तरीके से कर सकते हैं। मतलब आप उन विडियो को बना सकते हैं। वैसा कुछ कर सकते हैं। आपका चुनाव यदि सही तरह से हो जाता है। और आप अपना दिमाग लगाने मे सक्षम हो जाते हैं , तो आपके विडियो को वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता है। असल मे बहुत सारे लोग यही गलती करते हैं , उनको यह पता ही नहीं होता है , कि उनको किस टॉफिक के उपर विडियो को बनाना चाहिए । और इसी चक्कर के अंदर वे मार खा जाते हैं। और उनका विडियो कभी भी वायरल नहीं हो पाता है।
प्रयास करते रहो इससे बड़ी कोई चीज नहीं facebook page par video viral kaise kare
दोस्तों अब यदि आपने विडियो को चुन लिया आपको यह पता चल गया कि विडियो किस तरह के टॉफिक पर है , अब आपका काम शूरू होता है। अब आपको अभियास करना होगा । जो भी विडियो आपने चुना है। उसी तरह का नए आइडिया के साथ आपको विडियो को बनाना होगा । आप इसको किस तरह से बनाएंगे । इसके बारे मे बस आप खुद को ही रिसर्च करना होगा । कोई भी इसके बारे मे नहीं बता सकता है। बस आपको खुद को ही तय करना होगा । और यदि आप यह चीज कर पाते हैं , तो फिर आपका विडियो फेसबुक पर वायरल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है।
लेकिन आपको यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि यह सब करना इतना आसान कार्य नहीं है। आपको इसके लिए काफी अधिक मेहनत करनी होगी । तभी आप यह करने मे सक्षम हो पाएंगे।
नंबर मैटर नहीं करता है विडियो की क्वालिटी मैटर करती है
यदि आप यह सोच रहे हैं , कि आप रोजाना कोई ना कोई विडियो अपलोड कर देंगे और एक दिन वायरल हो जाएगा , तो इसके चांस हो सकते हैं। मगर उतने चांस नहीं हैं , जितने की आप समझ रहे हैं। आप जो भी विडियो फेसबुक पर अपलोड करें । उसको एक अच्छी क्वालिटी के साथ आपको अपलोड करना होगा । ऐसा विडियो होना चाहिए , जो हर किसी को पसंद आ जाए । तो ही आपका विडियो वायरल होगा । यदि आपके पास कोई घटिया क्वालिटी का कंटेंट है , तो लोग इस तरह के विडियो को देखना पसंद नहीं करेंगे।
जो लोगों के दिलों को छू जाए
यदि आप कोई भी विडियो बना रहे हैं , तो वह इस प्रकार का होना चाहिए , जोकि लोगों के दिलों को छू जाए । इस तरह का कोई भी विडियो आपको नहीं बनाना चाहिए , जोकि लोगों के दिलों को छूने की बजाय उनके उपर से निकल जाएं । अब आप इस तरह के विडियो के अंदर क्या देंगे ? इसके बारे मे तो आपको सोचना ही होगा । क्योंकि आपको कंटेंट का आइडिया हम नहीं दे सकते हैं। और यह सब कुछ तो आपको ही करना होगा । हम तो बस आपको कुछ टिप्स ही दे सकते हैं।
Trending Hashtag का इस्तेमाल करना अधिक बेहतर है
दोस्तों फेसबुक पर फिल्हाल क्या ट्रेंड कर रहा है ? यह बहुत अधिक मैटर करता है। यदि आप चाहते हैं , कि आपका विडियो बहुत ही जल्दी वायरल हो जाए तो आपको Trending Hashtag का इस्तेमाल करना होगा । आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि फिल्हाल फेसबुक पर क्या ट्रेंड है। बस आपको उन सभी टॉफिक को उठा लेना है। और उनके पर बेस्ट से बेस्ट विडियो बनाकर अपलोड कर देना है। यह बात सच है , कि सभी विडियो वायरल नहीं हो सकते हैं। लेकिन हो सकता है , कि कोई विडियो यूजर को पसंद आ जाए । और उसके बाद वह वायरल हो जाए । आपको यह लगातार प्रयास करना होगा । तभी यह संभव हो सकता है। वैसे भी जिस इंसान को विडियो बनाने का अनुभव नहीं है , उसके लिए यह सब करना आसान नहीं होगा । और वह पहली बार अच्छे विडियो भी नहीं बना पाएगा।
सही समय पर विडियो को अपलोड करें
दोस्तों यदि आप फेसबुक पर अपने विडियो को वायरल करना चाहते हैं , तो फिर आपको सही समय पर विडियो को अपलोड करना होगा। सही समय का मतलब यह है , कि जिस समय पर सबसे अधिक यूजर फेसबुक पर एक्टीव रहते हैं , बस आपको उसी वक्त अपने विडियो को अपलोड कर देना होगा। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपके विडियो के अधिक से अधिक लोगों के पास जाने के चांस काफी अधिक बढ़ जाएंगे। और यदि आपको नहीं पता है , कि कब फेसबुक पर सबसे अधिक लोग एक्टीव रहते हैं , तो इसको जानने का एक सरल तरीका है , कि आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं। जिससे कि आपको यह पता चल जाएगा।
Facebook page पर लाइक बढ़ाएं
Facebook page पर यदि आप भी विडियो को अपलोड करते हैं , तो आपको इसके लिए उस पेज के उपर लाइक को बढ़ाना होगा । यह बहुत ही जरूरी होता है। अब आपके दिमाग के अंदर यह आता होगा कि भला फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ा सकते हैं , तो आपको बतादें कि इसके लिए कई सारे तरीके हैं। जिसकी मदद से आप ऐसा करते हैं। कई आनलाइन सेवाएं ऐसी हैं , जोकि आपको फेसबुक पेज के लाइक देने का काम करती हैं। और उसके लिए आपको वहां पर अधिक पैसा देने की जरूरत नहीं है। बस आपको कम पैसा के अंदर ही बहुत सारे लाइक मिल जाएंगे । जिससे एक तो आपके फेसबुक पेज का अच्छा रिजेल्ट मिल जाएगा और देखने वाले लोगों को भी यह लगेगा कि यह पेज काफी अच्छा है। बहुत सारे लोग इसको पसंद करते हैं। वहीं यदि आप रियल तरीके से फेसबुक पेज के लाइक को बढ़ाने की कोशिश करेंगे , तो फिर आप इसके अंदर सफल नहीं हो पाएंगे ।क्योंकि रियल लाइक आने मे काफी अधिक समय लगता है।
फेसबुक एड चलाएं
यदि आपको यह लगता है , कि कोई विडियो लोगों को काफी अधिक पसंद आ रहा है , तो आप उस विडियो को फेसबुक एड की मदद से और अधिक प्रमोट कर सकते हैं। इसके लिए आपको फेसबुक को कुछ पैसा देना होगा । और उस पैसा के बल पर फेसबुक आपके एड को बहुत सारे लोगों तक पहुंचाने का काम करेगा । तो आप यह तरीका भी ट्राई कर सकते है। बहुत सारे लोग यह करते हैं। लेकिन अपने हर विडियो पर इस तरीके को अप्लाई ना करें । क्योंकि आपको भी पता है कि हर विडियो का वायरल होना संभव ही नहीं है। इसलिए बेहतर यही है , कि आपको जब भी लगे कि यह विडियो वायरल हो सकता है , बस थोड़े से सहारे की जरूरत है , तो फिर आप ट्राई कर सकते हैं। और यदि एक बार आपका विडियो वायरल हो जाता है , तो फिर आपके पास वह सब कुछ हो जाएगा । जिसको आप चाहते हैं।
अपनी गलतियों को खोजना कभी भी बंद ना करें
यदि आपको फेसबुक पर विडियो को वायरल करना है , तो आपको अपनी गलतियों को खोजना कभी भी बंद नहीं करना चाहिए । यह बहुत अधिक जरूरी हो जाता है। क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करेंगे , तो आप अपने विडियो को वायरल नहीं कर पाएंगे । क्योंकि आप एक ही गलती को बार बार करते रहेंगे , तो आपका विडियो कैसे वायरल हो जाएगा । इसलिए समय समय पर आपको अपनी गलतियों के उपर ध्यान देना होगा । यदि आपको कुछ भी गलती नजर आती है , तो उसके बाद आप ट्राई कर सकते हैं। और आप धीरे धीरे उनके अंदर सुधार करते हुए उपर की तरफ जा सकते हैं।
लगातार सुधार करते रहें
यदि आप खुद की गलतियों को पकड़ने मे सक्षम हो चुके हैं , तो उसके बाद आपको जरूरत है , लगातार खुद के अंदर सुधार करने की । आपको चाहिए कि आप अपने विडियो के अंदर सुधार करें। यदि आपको कुछ भी कमी नजर आती है ,तो उस कमी को दूर करते हुए चले जाएं । तभी आप अपने विडियो को वायरल कर सकते हैं। नहीं तो आपके लिए विडियो को वायरल करना संभव नहीं हो पाएगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
Unique Content को यूज करना बेस्ट है
यदि आप अपने विडियो को वायरल करना चाहते हैं , तो आपको Unique Content को यूज करना होगा । जोकि सबसे जरूरी है। यदि वहीं यदि आप वही पुराने घीसेंपेटे कंटेंट का यूज करते हैं ,तो अधिकतर लोगों को पसंद नहीं आएगा । क्योंकि लोग यह पहले से ही देख चुके हैं। आपको अपने खुद का दिमाग लगाना होगा । और उसके बाद एक नए तरह के कंटेंट को क्रियट करना होगा । तभी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। नहीं तो फिर आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है।
कचरा पोस्ट करना बंद करें
दोस्तों यदि आप यह सोच रहे हैं , कि आप फेसबुक पर कुछ भी पोस्ट करने के बाद वायरल कर देंगे , तो यह आपके लिए संभव नहीं होगा । क्योंकि आजकल हर यूजर हमेशा अच्छा की कंटेंट देखना पसंद करता है। यदि अच्छा कंटेंट आपके पास नहीं है , तो उसके बाद कोई भी आपके विडियो को नहीं देखेगा । इसलिए कचरा पोस्ट आपको नहीं करना चाहिए । वरन आपको हमेशा ही अच्छे कंटेंट पर ध्यान देना होगा । तभी आपके लिए फायदेमंद चीजें हो सकती हैं । नहीं तो आप बेकार मे मेहनत करते रह जाएंगे।
फेसबुक पर वीडियो वायरल कैसे करें facebook page par video viral kaise kare यह लेख आपको कैसा लगा ? उम्मीद करते हैं , कि आपको यह पसंद आएगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल को हल करने की कोशिश करेंगे।