kaise pata kare ki phone hack hai ya nahi कैसे जाने फोन हैक हैं या नहीं ।आजकल मोबाइल फोन जीवन का एक अंग हो चुका है। और इसके बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। यदि मोबाइल हमारे पास एक मिनट भी नहीं होता है , तो फिर हम काफी अधिक परेशान होने लग जाते हैं। और वैसे भी बिना मोबाइल के हम काफी अधिक परेशान हो जाते हैं। मोबाइल के अंदर ही हमारी पर्सनल जानकारी होती है। जैसे कि बैंक का एक्सेस और ओटीपी आदि । यदि किसी ने मोबाइल को हैक कर लिया है , तो वह पलभर के अंदर ही आपका पूरा बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। इसलिए यदि आप समय रहते सचेत हो जाते हैं , कि आपका फोन हैक हो चुका है , तो आप बच सकते हैं। इसके अलावा आज के लेख के अंदर हम आपको यह बताने वाले हैं , कि एक हैक फोन के क्या क्या लक्षण हो सकते हैं ? ताकि आप यह पहचान सकें । कि आपका फोन हैक हो चुका है। कई लोगों का फोन हैक हो चुका है। और इसके अंदर होता यह है कि उनका पूर बैंक अकाउंट को खाली कर दिया जाता है। इसकी वजह से काफी बड़ी समस्याएं हो सकती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
Table of Contents
मोबाइल का अपने आप चलना kaise pata kare ki phone hack hai ya nahi
यदि आपका फोन हैक हो चुका है , तो आप देखेंगे कि आपका मोबाइल अपने आप ही चलना शूरू कर देगा । और आपने जिन चीजों को देखा ही नहीं होगा । मोबाइल के अदंर वे अपने आप ही खुल जाएगी । आप अपने मोबाइल को ध्यान से देखें । यदि आपके मोबाइल के अंदर चीजें अपने आप ही चल रही हैं , तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका फोन हैक हो चुका है। और आपको जल्दी से जल्दी अपने फोन को सही करने की जरूरत हो सकती है। एक बार हमारा फोन भी अपने आप चलने लग गया था । उसके बाद हम काफी अधिक परेशान हो गए । और फिर फोन को फिर से रिसेट कर दिया ।
अपने आप एप्प का इंस्टॉल होना
यदि आपका फोन हैक हो चुका है , तो उसके अंदर अपने आप ही कोई ना कोई एप्प आपको इंस्टॉल होता हुआ मिलेगा । आप अपने फोन को ध्यान से देखें । और चैक करें कि क्या कोई ऐसा एप्प है , जिसको आपने इस्टॉल नहीं किया है , उसके बाद भी वह आपके फोन के अंदर इंस्टॉल हो चुका है। यह भी हमारे साथ हो चुका है। जब फोन हैक हो जाता है तो कोई भी स्पाइवैयर एप्प अपने आप फोन के अंदर आ जाता है , यह एप्प हैकर इंस्टॉल कर देते हैं , ताकि आपके पूरे फोन की कॉपी की जा सके । और उसकी मदद से पूरी डिटेल को चुराया जा सके । यदि आप अपने फोन के अंदर इस तरह का कोई भी एप्प को देखते हैं , तो आपको जल्दी से जल्दी उसको हटा देना चाहिए । नहीं तो आपकी बैंड बज जाएगी । सावधान रहना काफी अधिक जरूरी है।
अचानक से आपका फोन धीमा हो जाए
यदि आपका फोन हैक हो चुका है , तो उसके बैकग्राउंड के अंदर कई सारी प्रक्रियाएं होने लग जाती हैं। वे आपको सही सही आंखों से दिखाई नहीं देती हैं। एक तरह से फोन के प्रोसेसर पर काफी अधिक लोड़ बढ़ जाता है। यदि आपका फोन अचानक से धीमा हो रहा है , लोड होने मे समस्या हो रही है , तो फिर आप यह समझ सकते हैं , कि आपका फोन हैक हो चुका है। जल्दी से जल्दी आपको एक्सन लेने की जरूरत होती है। संभव है , कि यह हैकर के पास डेटा को ट्रांसफर कर रहा हो ।
फोन का अचानक से बहुत अधिक गर्म होना
यदि कोई फोन हैक हो चुका है , तो वह अधिक गर्म होना शूरू कर देगा । क्योंकि उस फोन के अंदर से बहुत सारा डेटा प्रोसेस होगा । यदि आपका फोन अपने आप ही पड़े पड़े गर्म हो रहा है , तो आपको यह समझना होगा कि आपके फोन मे गड़बड़ हो सकती है। हालांकि बैटरी वैगरह की समस्या की वजह से भी आपका फोन गर्म हो सकता है। हालांकि यह काफी रेयर होता है। मगर यदि आपका फोन हैक हो जाता है , तो भी यह गर्म होता है। तो इस तरह से भी आप यह पहचान सकते हैं , कि आपका फोन हैक हो चुका है।
अनवॉंटेड कॉल और मैसेज का आना
दोस्तों यदि आपका फोन हैक हो चुका है , तो इसकी वजह से आपके पास अनवांटेड कॉल और मैसेज आना शूरू हो सकते हैं। संभव है , कि यह कॉल किसी हैकर के हो सकते हैं। और हैकर आपसे कुछ मांगना चाहता हो । तो इस तरह के काल यदि अचानक से आपके फोन पर आ रहे हैं । खास कर विदेशी नंबर से तो आपको समझना होगा , कि आपका फोन हैक हो चुका है , और आपको जल्दी से जल्दी एक्सन लेने की जरूरत है। इसका कारण यह भी हो सकता है , कि हैकर आपको टारगेट कर रहा है , वह आपसे कुछ ना कुछ जानकारी निकलवाना चाहता है। जैसे कि आपके कार्ड नंबर या फिर बैंक अकाउंट के बारे मे जानकारी ।
असामान्य पॉप का दिखाई देना
यदि आपका फोन हैक हो चुका है , तो आपको अपने मोबाइल पर असामान्य पॉप भी दिखाई दे सकता है। यदि आपके मोबाइल फोन के स्क्रीन पर असामान्य रूप से विज्ञापन या कुछ दिखाई दे रहा है। जोकि पहले कभी दिखाई नहीं दिया होगा ।तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका फोन हैक हो चुका है। और आपको इसके लिए उचित उपाय करने की जरूरत हो सकती है। अचानक दिखने वाले मैसेज आपको सतर्क हो जाने के लिए संदेश देते हैं। यदि आप सतर्क नहीं होते हैं। तो यह आपके लिए परेशानी का सबब हो सकते हैं।
नकली एप्प का दिखाई देना
यदि आपका फोन हैक हो चुका है , तो आपके मोबाइल के अंदर आपको क्लोन एप्प भी दिखाई दे सकता है। जोकि आपके रियल एप्प की तरह दिख सकता है। मगर वह रियल नहीं होती है। इसको यदि आप खोलेंगे , तो आप इसका प्रयोग नहीं कर पाएंगे । नकली एप्प आपको भ्रमित करने के लिए होता है। , तो अपने फोन को आपको अच्छी तरह से चैक करना है। कि इस तरह का कोई एप्प तो उसके अंदर नहीं है।
अधिक बैटरी का यूज होना
यदि आपके फोन की बैटरी का प्रयोग पहले से अधिक हो रहा है , फोन यदि आप रख रहे हैं। उसके बाद भी यदि आपका फोन बैटरी खा रहा है। तो ऐसी स्थिति के अंदर यह भी हो सकता है , कि किसी ने आपके फोन को हैक कर लिया है। और इंटरनेट से डेटा के ट्रांसफर होने की वजह से आपका फोन अधिक बैटरी का यूज हो रहा है। एक बार आप यह चैक करके देखें कि कौनसा एप्प आपके फोन से अधिक बैटरी को ले रहा है। हालांकि यह खराब बैटरी की वजह से भी हो सकता है।
बैंक या सोसल मिडिया पर अनाधिकृत एक्सेस का ईमेल
यदि आपके फोन के मेल मे यदि आप को इस तरह का मेल आता है , जिसके अंदर यह लिखा है , कि आपके सोसल मिडिया या फिर बैंक अकाउंट को अनाधिकृत रूप से एक्सेस करने का प्रयास किया जा रहा है , तो उसके बाद आपको सावधान रहने की जरूरत हो सकती है। यह संभव हो सकता है , कि कोई आपके फोन से डिटेल को चुराने की कोशिश कर रहा है , तो आपको सावधान रहने का प्रयास करना चाहिए । यह एक तरह का सतर्कता संदेश होता है।
अचानक से सिम का बंद हो जाना
दोस्तों यदि आपके फोन की सिम अचानक से बंद हो जाती है , तो फिर भी आपको सतर्क हो जाना चाहिए । यह भी एक तरह का फ्राड को सकता है। जिसको सिम स्वैप के नाम से जाना जाता है। इसके अंदर हैकर आपके मैन सिम को बंद करवा देते हैं। और उसके स्थान पर खुद का नया सिम को एक्टीवेट करवा लेते हैं। उसके बाद आपके सारे बैंक अकाउंट का कंट्रोल उनके पास चला जाता है। तो यदि आपका बैंक से जुड़ा सिम कार्ड अचानक से बंद हो जाता है , तो आपको सावधान रहना चाहिए । और अपने खाते को ब्लॉक करने का प्रयास करना चाहिए । नहीं तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
एंटी वायरस का बंद हो जाना
यदि आपने अपने फोन के अंदर एंटिवायरस को इंस्टाल किया था । और आपको पूरी तरह से याद है , कि आपने उसको बंद नहीं किया था , उसके बाद भी वह आपको बंद मिलता है , तो फिर आपको समझना होगा कि हो सकता है , कि आपके मोबाइल फोन को हैक कर लिया गया है। और आपको एक बार अपने फोन को पूरी तरह से रिसेट करना पड़ सकता है। हालांकि कई बार हम खुद भी गलती से एंटिवायरस को बंद कर देते हैं। मगर हैकर का पहला टारगेट एंटिवायरस होता है। इसको यदि वे बंद कर देते हैं , तो उनको किसी भी डेटा को एक्सेस करने मे आसानी रहती है।
मोबाइल से कुछ delete ना होना या अपने आप delete हो जाना
अक्सर हैक हुए मोबाइल के अंदर कई सारी चीजें हो सकती हैं। कई बार क्या होता है , कि आपके मोबाइल के अंदर आप कुछ काटना चाहते हैं , तो वह कटता नहीं है। आप उसे काट नहीं सकते हैं। या यह भी हो सकता है , कि मोबाइल से कुछ चीजें अपने आप ही delete हो जाती है। और आपको पता भी नहीं चलता है। इस तरह के अनवांटेड बिहेवियर हो रहा है , तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका मोबाइल हैक हो चुका है।
बार बार मोबाइल कुछ परमिशन का मांगना
यदि आपका मोबाइल बार बार कुछ चीजों की परमिशन मांग रहा है , तो भी इस बात का संकेत हो सकता है , कि कोई हैकर आपके मोबाइल को हैक कर सकता है। आप इस बात को समझ लें । अक्सर कई बार जब मोबाइल कुछ परमिशन मांगता है , तो हम बिना देखे परमिशन देदेते हैं , तो उसकी वजह से हमारे मोबाइल से पैसा तक कट जाता है। बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। इसलिए कोई भी परमिशन देने से पहले आपको पढ़ना चाहिए कि क्या मांगा जा रहा है।
मोबाइल पर फर्जी लिंक का मैसेज और मेल का आना
किसी के पर्सनल मोबाइल को हैक करना इतना आसान कार्य नहीं है। मगर कुछ गलती आप से ही होती है। जैसे कि यदि हैकर आपका मोबाइल नंबर पता चल जाता है , तो उसके बाद हैकर आपके पास किसी तरह की फर्जी लिंक मैसेज कर सकता है। और बोल सकता है , कि आप इस लिंक पर क्लिक करो तो आपको एक लड़की से बात करने के लिए नंबर मिलेगा या फिर आपको पैसा मिलेगा । और इस तरह से आप उस लिंक पर लालच के अंदर आकर क्लिक कर देते हैं। उसके बाद आपके फोन के अंदर कोई मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है। उसके बाद आप कुछ कर नहीं सकते हैं। और आपको पता ही नहीं चलेगा कि कब आपका फोन हैक हो चुका है।
इसके अलावा कुछ हैकर नकली सोसल मिडिया साइट का लिंक बना लेते हैं। या फिर नकली बैंक की साइट को बना लेते हैं। उसकी लिंक को आपके यहां पर भेज देते हैं। जब आप बैंक की साइट के उपर जाकर पासवर्ड वैगरह इंटर करते हैं , तो आपका बैंक अकाउंट खाली कर दिया जाता है।
आपकी पर्सनल फोटो इंटरनेट पर दिखाई दे
यदि आपकी कोई भी पर्सनल फोटो आपको इंटरनेट पर दिखती हैं। जैसे कि पर्सनल चैट वैगरह तो आपको समझ जाना चाहिए कि किसी ने आपके मोबाइल को हैक कर लिया है। और उस मोबाइल से आपके पर्सनल विडियो आदि को चुरा लिया है। इसलिए जल्दी से जल्दी आपको अपने फोन को खाली करना होगा । और फोर्मेट मारना होगा । संभव है , कि आपका वाटसएप्प हैक हो चुका हो ।
फोन का बार बार हैंग होना
यदि सब कुछ पहले से ही सही चल रहा था ,लेकिन यदि अचानक से आपका फोन बार बार हैंग हो रहा है , तो यह किसी तकनीकी वजह से भी हो सकता है। मगर यह भी संभव है कि आपका मोबाइल हैक हो चुका है। क्योंकि यह संभव हो सकता है , कि आपके मोबाइल फोन के अंदर कुछ ऐसा एप्प इंस्टॉल कर दिया गया हो , जोकि आपके फोन के मैमोरी को बहुत अधिक उपयोग कर रहा हो , और इसके बारे मे आपको पता ही नहीं हो ।ऐसी स्थिति के अंदर आपको और अधिक सतर्क हो जाने की जरूरत हो सकती है। और अपने फोन को आपको रिसेट करना चाहिए ।
अनवांटेड वेब पेज का खुलना
यदि आपके फोन के अंदर कोई वेबपेजअपने आप खुल जाता है , जोकि अजीब हो सकता है , तो आपको तुरंत ही सतर्क हो जाने की जरूरत हो सकती है। संभव है , कि हैकर आपके फोन को हैक कर चुके हैं। जो फोन हैक हो जाते हैं , उनके अंदर एक अलग ही तरह का वेबपेज खुलेगा , यह पता नहीं है कि ऐसा क्यों होता है। मगर यह होता है।
अपने आप मैसेज और मेल का जाना कॉल लगना
यदि आपका फोन हैक हो जाता है , तो यह भी संभव हो सकता है , कि आपके फोन से अपने आप ही मैसेज जा सकता है। या मैल जा सकता है। आप अपने फोन के सेंट मैसेज को चैक करें । क्या कुछ ऐसा हुआ है , जिसके अंदर आपके फोन से अपने आप ही मैसेज चला गया है , तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत हो सकती है। यह फोन के हैक होने का संकेत हो सकता है।
बार बार मोबाइल पर ओटीपी का आना जो आपने नहीं किया हो
यदि आपके फोन पर कोई ऐसा ओटीपी आ रहा है , जोकि आपने किया ही नहीं है। तो यह संभव हो सकता है , कि आपके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है। संभव है , कि आपके बैंक अकाउंट या फिर किसी सोसल मिडिया का एक्सेस हैकर प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।
kaise pata kare ki phone hack hai ya nahi कैसे पता करें ? तो आपके पास बहुत सारे तरीके हैं , उसकी मदद से आप यह पता कर सकते हैं , कि आपका फोन हैक हुआ है या फिर नहीं हुआ है।