kala gond ke fayde in hindi – काला गोंद का नाम तो आपने सुना ही होगा । और आपके घर के अंदर भी काले गोंद का सेवन किया जाता होगा । हालांकि मैंने खुद काला गोंद खाया है। यह खाने के अंदर तो जरा भी स्वादिष्ट नहीं होता है। मगर उसके बाद भी यह सेहत के लिए काफी अधिक अच्छा माना जाता है। इस गोंद को नीम , पीपल , बेर और अर्जुन के पेड़ से चीरा लगाकर प्राप्त किया जाता है। काले गोंद खाने के अंदर काफी बेकार स्वाद के साथ आता है , बस इसको किसी तरह से दवा की तरह निगलना होता है। अपना निगलने का अनुभव काफी बेकार है। यदि आप एक साथ अधिक निगलने का प्रयास करते हैं , तो आपको कंठ तक रूक सकते हैं। यह थोड़ा चिपकु किस्म का होता है। आपका अनुभव काले गोंद के साथ किस तरह का है ? आप हमें जरूर बताएं ।
यहां पर हम आपको बताने वाले हैं , कि काले गोंद को खाने से आपको क्या क्या फायदेमिल सकते हैं।ताकि आप भी इसके फायदे को उठा सकें और अपने जीवन को काफी हद तक सरल बना सकें ।
गोंद को दो प्रकार के अंदर बांटा जाता है , सबसे पहले हम इसके बारे मे बात कर लेते हैं। सबसे पहला खाने योग्य गोंद होता है। जिसका प्रयोग खाने के लिए किया जाता है। और दूसरा औधोगिक गोंद होता है , जिसका प्रयोग उधोग धंधे के अंदर किया जाता है।
- गोंद कतीरा (Tragacanth gum)
- गोंद अरबी (Arabic gum)
- गोंद खाने (Guaran gum)
- गोंद फ़िक्की (Gum arabic)
- गोंद खाने वाली (Gum tragacanth)
Table of Contents
दिल की बीमारियों को दूर करता है काला गोंद kala gond ke fayde in hindi
दोस्तों आपको बतादें कि काला गोंद दिल की बीमारियों को दूर करने का काम करता है। इसके अंदर कोलेस्ट्राल को कम करने के गुण होते हैं। इसलिए काला गोंद आपके दिल के दौरे की संभावना को कम करता है । और मांसपेशियों को मजबूत करता है। आजकल बेकार के खान पान की वजह से दिल की बीमारियों के अंदर काफी तेजी आ रही है। इन सब से बचने के लिए अधिक से अधिक नैचुरल खान पान आपको करना चाहिए । यही आपके लिए उपयोगी होगा ।
बाकी यदि आपको पहले से ही दिल की बीमारी है , तो आपको चाहिए कि आप अपने डॉक्टर से परामर्श करें । और उसके बाद ही गोंद का सेवन करें । बिना डॉक्टर के परामर्श करे , आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए ।
सर्दी जुकाम मे फायदेमंद है काला गोंद
दोस्तों यदि आपको बार बार सर्दी जुकाम होती है। तो इसके लिए भी काला गोंद काफी अधिक फायदेमंद होता है। यह आपको पुरानी खांसी की समस्या को दूर करने मे मदद करता है। इस गोंद के अंदर गर्माहट होती है , जोकि आपकी सर्दी जुकाम की समस्या को हल करने मे काफी हद तक मदद करने का काम करती है। यदि सर्दी जुकाम की समस्या है , तो आपको इस गोंद को भूनकर सेवन करना चाहिए । जिससे कि आपको बहुत अधिक लाभ देखने को मिल सकता है।सर्दी जुकाम के अंदर आप इस गोंद को एक तरह से औषधी के रूप मे प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है।
कब्ज की समस्या को दूर करता है
काले गोंद के अंदर काफी अच्छी मात्रा के अदंर फाइबर होता है। ऐसी स्थिति के अंदर काले गोंद को खाना चाहिए । क्योंकि कब्ज फाइबर की कमी की वजह से होती है। काले गोंद का सेवन करने की वजह से कब्ज की समस्या काफी हद तक दूर हो जाती है। कब्ज तक होती है , जब आप पानी का कम सेवन करते हैं। तो दिन मे कई बार पानी का सेवन करें । और सुबह उठने के बाद एक लौटा पानी पीयें । कब्ज की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी ।
पैट गैस की समस्या दूर होती है
दोस्तों यदि पैट के अंदर आपको गैस की समस्या है , तो काला गोंद आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। पैट गैस की समस्या होने की दशा मे काले गोंद का सेवन करें । ऐसा करने से आपके पेट गैस की समस्या दूर हो जाएगी । इसके अलावा आपको बतादें कि ऐसी चीजों का सेवन आपको नहीं करना चाहिए , जोकि पेट गैस की समस्या की वजह बनते हैं। जैसे की आलू आदि का सेवन ना करें । पेट के अंदर मरोड़ वैगरह की समस्या भी इसकी वजह से दूर होती है।
नींद की समस्या को दूर करता है काला गोंद
जिन महिलाओं को नींद की समस्या होती है , उनको काले गोंद का सेवन करना चाहिए । माना जाता है , कि इसको सेवन करने से नींद की समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिलता है। आप समझ सकते हैं। तो काले गोंद को ट्राई कर सकते हैं। यह आपको नींद की दवाओं की तुलना मे काफी कम नुकसान करेगा ।
हालांकि यदि आपको लंबे समय से नींद की समस्या है , तो एक बार अपने डॉक्टर से भी परामर्श कर सकते हैं। आपका डॉक्टर आपको दवाएं वैगरह दे सकता है। वे आपकी काफी हद तक मदद करने का काम करेंगी ।
तनाव और डिप्रेशन को कम करता है
दोस्तों यदि हम काले गोंद की बात करें , तो आपको बतादें कि यह तनाव और डिप्रेशन को कम करने का काम करता है। यदि आप तनाव मे रहते हैं , तो आपको काले गोंद का सेवन करना चाहिए । यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । यह आपके दिमाग को शांत करने मे मदद करेगा ।आजकल तनाव और डिप्रेशन काफी आम हो गया है।काला गोंद में एंटी.डिप्रेसेंट गुण पाए जाते हैं। जोंकि आपके तनाव और डिप्रेशन को कम करने मे बहुत अधिक मददगार हो सकता है।
गठिया के अंदर काला गोंद फायदेमंद होता है
दोस्तों गठिया एक प्रकार से जोड़ों की समस्या होती है। इसके अंदर होता यह है , कि जोड़ों के अंदर सूजन आ जाता है। और दर्द होने लग जाता है। यदि आपको भी गठिया की समस्या है , तो काले गोंद का सेवन करें । ऐसा करने से काफी आराम मिलेगा ।काला गोंद में एंटी.ऑक्सीडेंट एवं एंटी.इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं , जोकि आपको जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाने मे काफी हद तक मदद करने का काम करते हैं। जोड़ों के दर्द को कम करने मे यह उपयोगी है। यदि आपको यकीन नहीं आता है , तो ट्राई कर सकते हैं।
एंटी.एजिंग गुण
दोस्तों काले गोंद के अंदर एंटी.एजिंग गुण पाया जाता है। इसकी वजह से उम्र बढ़ने की प्रक्रिया काफी धीमी हो जाती है। यह आपकी त्वचा को लंबे समय तक जवां रखने का काम करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।यदि आप भी लंबे समय तक खुद को जवां रखना चाहते हैं , तो काले गोंद का सेवन करें । और उसके बाद इसके प्रभाव को देखें । खास कर जिन लोगों को जवानी अधिक समय तक चाहिए ।
उर्जा के स्तर को बढ़ाता है काला गोंद
आपको बतादें कि काला गोंद उर्जा के स्तर को बढ़ाने का काम करता है। काले गोंद में विटामिनए मिनरल और एमिनो एसिड्स होते हैं , जोकि आपके शरीर के लिए काफी उपयोगी होते हैं । आप इस बात को समझ सकते हैं।
संक्रमण से लड़ने मे मदद करता है काला गोंद
दोस्तों काला गोंद संक्रमण से लड़ने मे मदद करने का काम भी करता है। संक्रमण एक ऐसी स्थिति है जिसमें एक सूक्ष्मजीव ,जैसे कि बैक्टीरिया, वायरस, कवक या परजीवीए किसी अन्य जीव के शरीर में प्रवेश करके और बढ़कर बीमारी का कारण बनता है। यदि आपको भी किसी तरह का संक्रमण है , तो इसके लिए आपको गोंद का सेवन करना चाहिए । यह आपके लिए कुछ हद तक उपयोगी हो सकता है।
सांस की समस्याओं को दूर करता है
दोस्तों काले गोंद का सेवन करने से सांस की समस्याओं को दूर करने मे काफी हद तक आजादी मिलती है। यदि आपको भी गले की समस्या या फिर अस्थमा जैसा कुछ है , तो काले गोंद का सेवन करें । यह आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।
मधुमेह के अंदर होता है उपयोगी
यदि हम बात करें मधुमेह की तो इसके अंदर काला गोंद काफी अधिक उपयोगी होता है। मधुमेह के अंदर शुगर लेवल काफी अधिक हो जाता है। मगर यदि आप काले गोंद का सेवन करते हैं , तो उस शुगर लेवल को कम किया जा सकता है। हालांकि आपको यदि मधुमेह है , तो फिर आप एक बार अपने डॉक्टर से भी परामर्श करलें ।
घाव को ठीक करता है
काले गोंद घाव को ठीक करने मे भी प्रयोग किया जाता है। यदि आपकी त्वचा पर घाव को गया है , तो आप काले गोंद का पेस्ट बना सकते हैं। और उसके बाद आप उसको अपने घाव पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से घाव काफी जल्दी ही सूख जाता है।
मुहांसे की समस्याओं को दूर करता है
मुहांसे एक प्रकार की आम समस्या होती है। यदि मुहांसे आपके चेहरे पर हैं , तो इसकी वजह से आपका चेहरा काफी अधिक खराब लग सकता है। और आप कई तरीके अपने मुहांसों को दूर करने के लिए अपनाते भी होंगे ।काले गोंद के अंदर कुछ खास प्रकार के गुण होते हैं , जोकि आपके मुंहासों को दूर करने मे काफी उपयोगी होते हैं ।हालांकि मुंहासों की समस्याओं को दूर करने के लिए और भी बहुत सारी दवाएं आती हैं , यदि आप चाहें तो उनका भी प्रयोग कर सकती हैं।
मांसपेशियों का दर्द
यदि आपकी मांसपेशियों के अंदर दर्द रहता है , तो भी आपको काले गोंद का सेवन करना चाहिए । यह आपके मांसपेशियों के दर्द को कम करने मे काफी उपयोगी होता है। कुछ लोगों को अक्सर मांसपेशियों के दर्द का सामना करना पड़ता है। उनके लिए काला गोंद राम बाण हो सकता है। हालांकि हर किसी के लिए हो सकता है , कि यह काम ना करें । मगर अधिकतर लोगों के लिए काम करता है।
काले गोंद को किस तरह से सेवन करना चाहिए ?
यदि हम काले गोंद के सेवन करने के बारे मे बात करें , तो आप इसको कई सारे तरीकों की मदद से सेवन कर सकते हैं। आप इसको सीधा चूर्ण की तरह सेवन नहीं कर सकते हैं। नहीं तो यह समस्या पैदा करता है।
आप इसको दही के साथ मिलाकर सेवन कर सकते हैं।
या फिर आप काले गोंद का लडडू बनाकर भी सेवन कर सकते हैं।
और यदि आप चाहे तो दलिया बनाएं । और उसके उपर बुरकाकर इसका सेवन कर सकते हैं। कम मात्रा मे सेवन करें । जोकि आपके लिए उपयोगी होगा ।
काले गोंद को किस तरह से बनाया जाता है ?
दोस्तों यदि काले गोंद की बात करें , तो यह पेड़ों से प्राप्त किया जाता है। इसके लिए पहले परिपक्व पेड़ों पर चीरा लगाया जाता है। उसके बाद पेड़ के तने से एक चिपचिपा पदार्थ निकलता है। और उसके बाद वह धूप आदि के संपर्क मे आने के बाद काला हो जाता है। क्योंकि काले गोंद को आसानी से प्राप्त नहीं किया जाता है। इसकी वजह से यह बहुत अधिक महंगा होता है। काले गोंद के लिए बेर ,अर्जुन , पीपल आदि के पेड़ का इस्तेमाल किया जाता है।
काले गोंद को कहां से खरीद सकते हैं ?
काले गोंद को खरीदना काफी आसान है। आप किसी भी खाने पीने की दुकान जैसे कि पंसारी की दुकान पर जा सकते हैं। और वहां से आप इस गोंद को अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप आनलाइन भी इस गोंद को खरीद सकते हैं। यह आपको आसानी से मिल जाएगा । हालांकि यदि आप इसको आनलाइन खरीदते हैं , तो यह आपके लिए काफी महंगा पड़ सकता है।
काला गोंद के फायदे के बारे मे हमने इस लेख के अंदर जाना उम्मीद करते हैं , कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।