ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज आज के समय काफी तेजी से ग्रो कर रहा है। हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग के पीछे ही भाग रहा है। इसके वैसे तो आपको बहुत सारे फायदे के बारे मे बताया जाता है। मगर इसके बहुत सारे नुकसान भी होते हैं। वैसे हर किसी के पास आजकल समय की कमी होने की वजह से वह चाहता है , कि ऑनलाइन शॉपिंग करें । जिससे क्या होगा , कि उसका समय बच जाएगा । और जो भी खरीदना है , वह उसके घरों के अंदर आ जाएगा । ऑनलाइन शॉपिंग के अंदर आपको मेहनत नहीं करनी होती है। वेब पर बहुत सारे प्रोडेक्ट लिस्ट किया हुआ रहता है , उन प्रोडेक्ट को आप खरीद सकते हैं। और अपनी पसंद के अनुसार चुन भी सकते हैं। इसके अलावा रिव्यू भी दिया हुआ होता है , तो उसको पढ़कर भी आप निर्णय ले सकते हैं। यदि आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं , तो आपने भी इसके बारे मे कुछ ना कुछ बुरे अनुभव किये ही होंगे । हमने भी इसके बारे मे कुछ बुरे अनुभव किये हैं। जिनको हम आपको शेयर करने वाले हैं। हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग करना कोई पूरी तरह से गलत नहीं है। बस सावधानी से आपको चीजों को खरीदना चाहिए , ताकि आपको किसी तरह का नुकसान ना हो ।
Table of Contents
प्लानिंग मे अपने समय को नष्ट करना
ऑनलाइन शॉपिंग का यह बहुत ही बड़ा नुकसान हम कह सकते हैं। जैसे कि आपको भविष्य के अंदर कुछ खरीदना है। और आप क्या कर रहे हैं कि अभी से अनेक तरह की वेबसाइट पर जाकर चीजों को देख रहे हैं। ऐसा कुछ दिनों तक आप लगातार कर रहे हैं। इस तरह से देखा जाए तो आप अलग अलग वेब पेज को स्क्राल करके अपने समय को नष्ट कर रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग असल मे समय बहुत अधिक खर्च करता है। इसके अंदर आपको अलग अलग दुकान पर नहीं जाना होता है। इसलिए कितना समय खर्च हो जाता है , उसका भी आपको पता नहीं चल पाता है।
प्रोडेक्ट का बहुत अधिक महंगा होना
ऑनलाइन शॉपिंग के अंदर माना की कुछ सामान आपको सस्ता मिल सकता है। लेकिन अमेजन जैसी वेब पर आपको कोई भी सस्ता सामान नहीं मिलेगा । इसके अंदर टेक्स , डिलिवरी चार्ज और भी बहुत सारे चार्ज शामिल हो जाते हैं। जिससे कि यह सामान काफी महंगा हो जाता है। जैसे कि हमने एक यूपीएस के बारे मे पता किया तो ऑनलाइन शॉपिंग के अंदर वही यूपीएस 2500 का मिल रहा था , तो आफलाइन के अंदर वही 1900 का मिल रहा था । तो एक तरह से आप देख सकते हैं , कि यहां पर चीजें महंगी होती हैं। अनेक चीजों के लिए आपको अधिक पैसा चुकाना पड़ता है। यह एक अलग बात है , कि इसके अंदर आपको घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं होती है।
online shopping के नुकसान बेकार की चीजों की खरीददारी
online shopping के अंदर बेकार की चीजों की खरीददारी होने के चांस काफी अधिक होते हैं। क्योंकि यहां पर बहुत सारी फेंसी चीजें होती हैं। जिनको खरीद लेने का मन करता है। और ऐसी स्थिति के अंदर हमको लगता है , कि अमुक चीज बहुत काम आने वाली है। मगर रियल मे वह काम नहीं आती है। इस तरह से इसके अंदर आप बेकार मे बहुत सारा पैसा भी खर्च कर देते हैं। और होता कुछ है नहीं । कुछ लोग तो इस तरह के होते हैं कि उनको online shopping की लत लग जाती है। और वे बार बार online shopping करते रहते हैं , व्यर्थ के अंदर ही पैसा गवाते रहते हैं , यह भी एक बहुत ही बड़ा नुकसान कह सकते हैं।
फेक यूजर रिव्यू का होना
online shopping जब भी हम करने के लिए जाते हैं , तो कुछ लोग यूजर रिव्यू पर भरोशा करते हैं। मगर आपको बतादें कि कुछ प्रोडेक्ट के यूजर रिव्यू फेक हो सकते हैं। जो सैलर होते हैं , वे अपने ही प्रोडेक्ट के सेल को बढ़ाने के लिए नकली रिव्यू की मदद लेते हैं। अब यदि कोई खरीदने वाला देखता है , तो उसे लगता है , कि अच्छा प्रोडेक्ट है। और उसके बाद वह उसको खरीद लेता है। जबकि प्रोडेक्ट के अंदर दम नहीं होता है। यह सब उसको बाद मे पता चलता है। इसलिए यदि किसी प्रोडेक्ट के कुछ ही रिव्यू आएं हैं , तो यह संभव हो सकता है , कि रिव्यू फेक हो । हालांकि हजारों रिव्यू यदि आप चुके हैं , तो उसके फेक होने के चांस काफी कम हो जाते हैं।
online shopping मे प्रोडेक्ट की क्वालिटी को चेक करने का कोई तरीका नहीं
जब आप आफलाइन खरीदने जाते हैं , तो आप प्रोडेक्ट की क्वालिटी को चैक करते हैं , कि क्या हो सकता है ? क्या इसके अंदर कमी हो सकती है। वैगरह वैगरह । लेकिन यदि आप online shopping कर रहे हैं , तो आपको बस प्रोडेक्ट की इमेज ही देखने को मिलती है। उसके अंदर यह पता नहीं लगाया जा सकता है , कि प्रोडेक्ट की क्वालिटी क्या हो सकती है। कई बार ऐसा होता है , कि ईमेज के अंदर कुछ और होता है , और रियल मे कुछ और होता है। इस तरह से आप मात खा सकते हैं। इसलिए महंगे प्रोडेक्ट की आपको online shopping करने से बचना होगा ।
ऑनलाइन शॉपिंग के नुकसान वापसी की समस्या
ऑनलाइन शॉपिंग यदि आपने खरीदा और किसी वजह से वह आपको पसंद नहीं आया , तो फिर आपको उस सामान को वापस करना होगा । और इसके लिए कई सारी समस्याएं हैं। एक तो आपको खुद जाकर डिलिवरी वाले को देना होगा । और हो सकता है , कि वह इसके लिए अतिरिक्त चार्ज भी ले । और आपका खुद का समय भी नष्ट हो । और यदि आपको जल्दी सामान चाहिए , तो यह संभव नहीं हो पाएगा । कुछ प्रोडेक्ट तो इस तरह के होते हैं , कि उनको वापस ही नहीं लिया जाता है , ऐसी स्थिति के अंदर आपके पैसा यूं ही खर्च हो जाता है।
सामान की डिलिवरी मे समय लगता है
online shopping यदि आप कर रहे हैं , तो सामान की डिलिवरी के अंदर समय लगता है। सामान जैसे कि हम आज आर्डर कर रहे हैं तो हमारे पास उसको पहुंचने मे लगभग 8 दिन का समय लग जाता है। यदि आप दूर दराज इलाकों मे रहते हैं , तो आपको तुरंत सामान नहीं मिलेगा । यदि आपको तुरंत ही सामान चाहिए ,तो फिर आपको online shopping करने की बजाय आफलाइन दुकानों पर जाना ही होगा । और यदि आप इंतजार कर सकते हैं , तब तो यह ठीक हो सकता है।
आया हुआ सामान भी वापस चला जाना
यह online shopping का एक बहुत ही बड़ा नुकसान है। कुछ समय पहले हमने एक वेब से कुछ कपड़े आर्डर किया था । जिनकी हमें बहुत अधिक जरूरत थी। लेकिन वह हमारे शहर तक तो आ गया , लेकिन बाद मे डिलिवर नहीं किया गया और उसको वापस भेज दिया गया । फिर वही कपड़े हमें आफलाइन दुकान से खरीदने पड़े तो ऐसा भी होता है। जब आप सामान को मंगवाते हैं। मगर उसके बाद भी सामान आता नहीं है , और वापस चला जाता है , आप बस देखते ही रह जाते हैं।
online shopping के नुकसान बैंक डिटेल चोरी होने का डर
online shopping के लिए वैसे तो बहुत सारी अच्छी अच्छी वेब होती हैं। मगर इसके साथ ही कुछ घटिया क्वालिटी की वेब होती हैं। यदि आप एक नए बंदे हैं , तो आपके लिए यह पता लगाना कठिन हो सकता है , कि कौनसी online shopping की असली साइट है , और कौनसी नकली । जो स्कैमर होते हैं , वे भी अपनी एक नकली शॉपिंग वेब को बनाकर रखते हैं। और उसके उपर बहुत ही सस्ते के अंदर सामान को बेचा जाता है , जिससे कि हर कोई अट्रेक्ट हो जाता है ।और वहां पर यदि कोई अपनी बैंक के कार्ड आदि की डीटेल को डालता है , तो उसके लीक होने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है। और आपको पता ही है , कि एक बार यदि बैंक डिटेल चोरी हो जाती हैं , तो उसके बाद आपका सारा अकाउंट साफ किया जा सकता है।
रिटर्न और रिफंड की प्रक्रिया कठिन होती है
आनलाइन शॉंपिंग का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है , कि इसके अंदर जैसे कि आपको कोई प्रोडेक्ट पसंद नहीं आया । अब आप उस प्रोडेक्ट को वापस करना चाहते हैं ,तो वापस करने मे काफी समय लगेगा । जब अगले शैलर के पास वह प्रोडेक्ट जाएगा , तब आपका फंड रिटर्न हो जाएगा । इसके अंदर लगभग 2 से 3 सप्ताह का समय लग जाता है। यदि आपने कोई अधिक पैसा का सामान खरीदा है , तो इतने समय तक आप दूसरे सामान को नहीं खरीद पाएंगे । क्योंकि हो सकता है , कि आपके पास फंड ही नहीं हो ।
सवाल जवाब करने का कोई जरिया नहीं
आनलाइन शॉपिंग के अंदर एक समस्या यह भी देखने को मिलती है , कि यहां पर सवाल जवाब करने का कोई तरीका नहीं होता है। जिस तरह से फिजिकली हम दुकान पर जाते हैं। और वहां पर चीजों के बारे कई सारे सवाल जवाब करते हैं। क्योंकि बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं , जोकि मेंशन नहीं होती हैं। उनकी जानकारी के लिए शैलर से पूछना पड़ता है। हालांकि आनलाइन शॉंपिंग के अंदर सवाल जवाब का आप्सन आता है , मगर उसके अंदर रिप्लाई ही नहीं आती है। और यदि आती भी है , तो काफी समय निकलने के बाद ।
online shopping के नुकसान लत लगने का खतरा
अक्सर जिन लोगों के पास थोड़े पैसे होते हैं। उनको online shopping की लत लग सकती है। खास कर इसका शिकार महिलाएं होती हैं। जब कोई लगातार online shopping करता है , तो धीरे धीरे उसको इसकी लत लग जाती है। और उसके बाद मे उसके मन मे बार बार शॉपिंग करने की इच्छा होती रहती है। और उसे यह पता ही नहीं चल पाता है , कि उसके साथ क्या हो रहा है। कई बार तो वह अपने जरूरत के पैसे को भी online shopping के अंदर खर्च कर देता है। तो बेहतर यही होगा , कि आप खुद को कंट्रोल करें । अधिक online shopping करने से आपको बचना चाहिए ।
प्रोडेक्ट के डैमेज होने का खतरा
online shopping के अंदर यदि आप कोई टीवी या फिर कुछ ऐसा सामान खरीद रहे हैं , जोकि काफी सेंसेटीव है , तो उसके डैमेज होने का खतरा बना रहता है। और डैमेज होने के बाद कई बार सैलर भी उस सामान को लेने से इंकार कर देता है। इस तरह की चीजें असल मे आप यदि आफलाइन मे खरीदते हैं , तो समस्या नहीं होती है। क्योंकि सैलर आपको सही सलामत चीजों को पकड़ाता है। यदि आपके हाथों से डैमेज हो जाता है , तो यह आपकी गारंटी होती है।
प्राइवेसी नाम की कोई चीज नहीं
जैसे कि आप कोई प्रोडेक्ट आनलाइन खरीद रहे हैं। तो आपने घर का एड्रस दिया है , अब डिलिवरी वाला आपके घर मे आएगा । संभव है , कि आप उस वक्त घर मे ना हो , तो वह घर मे देकर चला जाएगा । आप कुछ ऐसी चीजें खरीद रहे हैं , जोकि प्राइवेट हो सकती हैं , तो घर के लोगों के हाथ लगने के बाद आपको पता ही होगा , कि क्या हो सकता है ? वहीं यदि आप आफलाइन खरीदते हैं , तो आप कहीं पर भी छुपाकर चीजें लेकर जा सकते हैं।
online shopping के नुकसान के बारे मे जाना यदि आपको यह लेख पसंद आया हो , तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे ।