patanjali dant kanti ke fayde और नुकसान के बारे मे जानेंगे।दांतों की समय समय पर देखभाल करना काफी अधिक जरूरी होता है। जिससे कि आपके दांतों की उम्र लंबी होती है। और दांत काफी चमकदार होते हैं। यदि आप अपने दांतों की समय पर देखभाल नहीं करते हैं , तो इसकी वजह से दांतों के अंदर अनेक रोग लग जाते हैं। दांतों की सफाई के लिए एक अच्छा और नैचुरल टुथपेस्ट का इस्तेमाल किया जाना काफी अधिक जरूरी होता है। आजकल वैसे तो बाजार मे बहुत सारी टुथपेस्ट आती हैं । मगर आयुर्वेदिक टुथपेस्ट का इस्तेमाल करनी चाहिए । इसके अंदर पतंजलि की दंतकांति आती है। यह काफी पोपुलर प्रोडक्ट है , जोकि कई सारे लोग इस्तेमाल करते हैं। और विदेशों तक के अंदर बेची जाती है। (dant kanti ke fayde) के बारे मे हम बात करेंगे । दंतकांति को यदि आप खरीदना चाहते हैं , तो यह आपको आसानी से किसी भी दुकान पर मिल जाएगी । क्योंकि यह काफी पोपुलर हो चुकी है। और यदि आपको नहीं मिलती है , तो आप आनलाइन भी खरीद सकते हैं। (patanjali dant kanti ke fayde) के बारे मे बात करें , तो इसके लिए एक लंबी लिस्ट है। मतलब इसके बहुत सारे फायदे हम आपको बताने वाले हैं। यदि आप भी इसी टुथपेस्ट का उपयोग करते हैं। तो यह लेख आपके लिए ही है।
Table of Contents
दंतकांति के फायदे मसूड़ों को मजबूत बनाती है patanjali dant kanti ke fayde
दंतकांति आपके मसूड़ों को मजबूत बनाने का काम करती है। यदि किसी तरह का संक्रमण उनके अंदर होता है। तो यह उसको दूर करने का काम करती है। मसूड़े यदि मजबूत रहेंगे , तो आपके दांत भी हिलेंगे नहीं । क्योंकि दांतों की मैन जड़ मसूड़े ही तो होते हैं।
हालांकि यदि आपके मसूड़ों के अंदर किसी भी तरह की बीमारी है , तो अपने डॉक्टर को परामर्श करना चाहिए । अकेले दंतकांति के भरोशे ही आपको नहीं रहना चाहिए । मसूड़ों की सूजन जैसी समस्या है , तो उसके अंदर भी दंतकांति काफी अधिक उपयोगी होती है। आप ट्राई कर सकते हैं। इसके अंदर कुछ ऐसे तत्व होते हैं , जोकि मसूड़ों के सूजन को कम करने मे उपयोगी होते हैं।
साफ और चमकदार दांत
पतंजलि दंतकांति का यूज करने से आपको चमदार दांत मिलते हैं। और दांत के उपर चिपका हुआ कचरा अच्छी तरह से साफ हो जाता है। यह आपके दांतों पर एक प्रकार की लेयर को क्रियट कर देता है। जिससे कि कुछ घंटों तक आपके दांतों की सुरक्षा होती है। आपको सुबह और शाम दो बार टुथपेस्ट करना चाहिए। जिससे कि आपके दांतों की और अधिक सुरक्षा होगी । आप चाहें तो शाम को भोजन करने के बाद टुथपेस्ट कर सकते हैं।
सांसों की दुर्गंध को दूर करता है
पतंजलि दंतकांति मुंह की दुर्गंध को दूर करने का काम करता है। आपने देखा होगा कि जब आप टुथपेस्ट नहीं करते हैं , तो उसकी वजह से आपके मुंह के अंदर दुर्गंध आने लग जाती हैं। और आपके पास बैठने वाले इंसान भी परेशान हो जाते हैं। तो इन सबसे बचने का एक ही तरीका है , कि आप रोजाना टुथपेस्ट करें । जिससे कि आपका मुंह साफ रहेगा । और आपको भी अच्छा महसूस होगा । इसमें शामिल बाबूल, पुदीना, नीम, पिपप्ली आदि का प्रयोग किया जाता है , जोकि आपके मुंह को काफी अधिक फ्रेस बनाते हैं। और दुर्गंध को दूर करके अच्छी गंध को भरने का काम करते हैं।
दांत दर्द से बचाने का काम करती है
पतंजलि की दंतकांति आपको दांत दर्द से बचाने का काम करती है। यदि किसी वजह से आपके दांत के अंदर दर्द रहता है , तो आपको चाहिए कि आप इस टूथपेस्ट का उपयोग करें । जैसे कि दांत का कोई हिस्सा टूटा हुआ है , और उसके अंदर दर्द होने लग जाता है , तो फिर आप आपको यह दंतकांति मदद करेगी । और कुछ समय के लिए दर्द शांत हो जाएगा ।
दांतों की सड़न को रोकता है
पतंजलि दांतों की सड़न को रोकने का काम करता है। यह उन सभी बैक्टिरिया को मार देता है , जोकि दांतों की सड़न पैदा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। दांतों की सड़न की यदि आपको समस्या है , तो आप इस टुथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको काफी अधिक आराम मिलेगा । आप समझ सकते हैं।
दंत कांती के फायदे (dant kanti ke fayde) केमिकल फ्री
दंत कांती के फायदे (dant kanti ke fayde) के अंदर यह भी आता है , कि यह केमिकल फ्री है। इसके अंदर सारे नैचुरल चीजों का प्रयोग किया जाता है। इसकी वजह से यह आपके शरीर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती है। यदि आप एक नैचुरल टुथपेस्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं , तो दंतकांति का यूज कर सकते हैं। वैसे केमिकल युक्त टुथपेस्ट का यूज करने से कुछ समय के लिए आपको फायदा दिख सकता है। मगर अंत मे नुकसान ही होता है। इसे बनाने में नीम, बबूल, पुदीना, लौंग, पिपप्ली, तोमर, अकरकरा आदि चीजों का इस्तेमाल किया जाता है , जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती हैं।
पायरिया में फायदेमंद
पतंजलि की दंतकांति पायरिया के अंदर भी काफी अधिक उपयोगी होती है। पायरिया एक प्रकार की मसूड़ों की बीमारी होती है। जिसके अंदर मसूड़ों मे से खून बहने लग जाता है। पायरिया जैसी समस्या से यदि आप पिड़ित हैं , तो दंतकांति का यूज कर सकते हैं। और अपने डॉक्टर से भी परामर्श करते रहना चाहिए ।क्योंकि पायरिया अकेले टुथपेस्ट से ही ठीक नहीं हो सकता है।
मुंह के छालों को ठीक करता है
दंतकांति के अंदर कुछ इस तरह के तत्व मिलाये जाते हैं , जोकि मुंह के छालों को ठीक करने का काम करते हैं। यदि आपके मुंह के अंदर भी छाले बने हुए हैं , तो इसका प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपको काफी अधिक आराम मिलेगा ।
एक अच्छा एहसास प्रदान करती है
दंतकांति आपको एक अच्छा एहसास प्रदान करने का काम करती है। जोकि पूरी तरह से नैचुरल लगता है। इसके अंदर लौंग वैगरह का यूज किया जाता है , जोकि आपको तरोताजा फील करवाने मे मदद करता है। जिसको हम ताजगी का एहसास कह सकते हैं।
आसानी से उपलब्धता
पतंजलि दंत कांति का एक फायदा यह भी है , कि इसकी उपलब्धता बहुत ही आसान है। पहले इसको लेने के लिए आपको किसी पतंजलि स्टोर के उपर जाना होता था , लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब आपको यह हर किसी स्टोर पर मिल जाएगी । और आप इसको खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं । आपको यह आनलाइन भी मिल जाएगी ।
पतंजलि दंत कांती इंग्रीडिएंट्स – Dant Kanti Ingredients in Hindi
patanjali dant kanti के अंदर कई सारे तत्व का प्रयोग किया जाता है। जिसके बारे मे भी आपको जानना चाहिए । यहां पर हम कुछ के बारे मे बता रहे हैं । जोकि इसके अंदर उपयोग किये जाते हैं।
- अकरकरा (Anacyclus Pyrethrum)
- तोमर (Xanthoxylum Alatum)
- नीम (Azadirachta India)
- बाकुल (Mimusops Elengi)
- विदांग (Embelia Ribes)
- हल्दी (Curcuma Longa)
- पिलू ( Mesvak) (Salvadora Persica)
- माजुफल (Quercus Infectoria)
- पुदीना (Mentha Spicata)
- बाबूल (Acacia Arabica)
- पिपप्ली (Piper Sylvaticum)
- लौंग (Syzygium Aromaticum)
- वज्रांति (Barleria Prionitis)
पतंजलि दंत कांति का प्रयोग किस तरह से करना चाहिए
दोस्तों पतंजलि दंतकांति का प्रयोग करना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए आप एक ब्रश लें और उसको सबसे पहले अच्छी तरह से धो लें । फिर कुछ पेस्ट उसके उपर लगाएं और अपने दांतों के उपर आराम से 2 मिनट या 5 मिनट तक रगड़ें । उसके बाद अपने मुंह को अच्छी तरह से साफ करलें । इस तरह से आप उसका प्रयोग कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है। आप चाहें तो दंतकांति का प्रयोग बिना ब्रश के भी कर सकते हैं।
दंतकांति का उपयोग करते समय कुछ सावधानियां
यदि आप दंतकांति का प्रयोग कर रहे हैं , तो आपको कुछ सावधानी बरतनी होगी । जैसे कि बच्चों के लिए दंत कांति का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए । इसलिए बच्चे इसका उपयोग ना करें । और बच्चों को इससे दूरी बनानी चाहिए ।
दूसरी बात यदि आपको इस पेस्ट से किसी भी तरह की एलर्जी है , तो आपको इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए । किसी दूसरे तरह के पेस्ट का प्रयोग आपको करना चाहिए ।
दंतकांति के नुकसान
वैसे तो पतंजलि दंतकांति के कोई नुकसान नहीं होता है। फिर भी कुछ ऐसी बातें हैं , जिनके बारे मे आपको जरूर ही जानना चाहिए ।
जैसे कि इसका प्रयोग करने के बाद यदि आप भोजन का सेवन करते हैं , तो आपके भोजन का पूरा स्वाद खराब हो सकता है। इसलिए इसको भोजन करने के काफी समय पहले उपयोग करना चाहिए ।
दूसरी बात यह है , कि यह अन्य टुथपेस्ट की तुलना मे महंगी आती है। जोकि हर किसी के लिए परेशानी का सबब हो सकती है।
यदि आपको इससे एलर्जी होती है , तो आपको इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए । क्योंकि इससे एलर्जी की समस्या और अधिक बढ़ सकती है। तो बेहतर यही होगा आपको चीजों को समझना चाहिए ।
इसके अलावा कई बार इसका मिलना भी कठिन होता है। यह अधिकतर पतंजलि की दुकान पर मिलती है। और यह दुकान हर जगहों पर मौजूद नहीं होती है। इसलिए आपको शहर जाना पड़ सकता है।
Patanjali Dant Kanti को कहां पर स्टोर करके रख सकते हैं
Patanjali Dant Kanti को आप अपने कमरे के अंदर स्टोर करके रख सकते हैं। यह कमरे के ताप पर खराब नहीं होती है। इसके अलावा आपको चाहिए कि आप इसको धूप मे ना रखें । धूप मे रखने से यह खराब हो सकती है। और फ्रीज के अंदर तो कम से कम आपको इसको नहीं रखना चाहिए । बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए ।
Patanjali Dant Kanti को एक्सपायरी के बाद क्या करें
Patanjali Dant Kanti को खोलने के बाद एक समय होता है। उसके अंदर ही आपको प्रयोग करना होता है। यदि इसकी डेट खलास हो जाती है। तो आपको उसको प्रयोग नहीं करना चाहिए । यह उतनी अधिक प्रभावी नहीं होती है। और इससे एलर्जी वैगरह होने के चांस काफी अधिक होते हैं। Patanjali Dant Kanti जोकि खराब हो चुकी है , उसको घर से बाहर फेंक देना चाहिए । उसी के अंदर सही होगा ।
patanjali dant kanti ke fayde लेख आपको पसंद आया होगा । आपको बतादें कि यह टुथपेस्ट और पाउडर दोनों के रूप मे उपलब्ध है। आप अपनी पसंद के अनुसार इसका प्रयोग कर सकते हैं। यह दोनों ही आपके दांतों के लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है।आप चाहें तो पतंजलि दांत मंजन का भी प्रयोग कर सकते हैं।